Bakwas News

झोला छाप चिकित्सक के यहां प्रसव के दौरान हुए जच्चा की मौत, बच्चा सुरक्षित

काराकाट थाना क्षेत्र के गोड़ारी में स्थित एक झोला छाप चिकित्सक के क्लीनिंक में प्रसव के दौरान जच्चा की मौत हो गई, जबकि बच्चा अभी सुरक्षित है। बताया जाता है कि सीएचसी काराकाट में प्रसव कराने आई जच्चा की स्थिति गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उन्हें सदर अस्पताल सासाराम रेफर किया। लेकिन परिजनों को बरगला कर जनता नर्सिंग होम, एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया। जहां प्रसव के ऑपरेशन के दौरान जच्चा की मौत हो गई, जबकि बच्चा सुरक्षित बच गया। मृतका, 26 वर्षीय संगीता देवी, जयश्री गांव की निवासी है। उनके पति विनोद प्रसाद हैं। मृतका के मौसी का बेटा राहुल कुमार ने बताया कि रविवार की रात करीब 10 बजे प्रसव के लिए सीएचसी काराकाट में भर्ती कराया गया था। स्थिति गंभीर होने पर रेफर किया गया। इसी दौरान एक आशा ने बेहतर प्रसव व इलाज का आश्वासन देकर उन्हें जनता नर्सिंग होम गोड़ारी में भर्ती करा दिया। डॉक्टर राजदेव कुमार सिंह ने जच्चा का ऑपरेशन किया, बच्चा सुरक्षित रहा। थोड़ी देर बाद डॉक्टर ने कहा कि जच्चा को दूसरी जगह इलाज के लिए ले जाइए। जब परिवार ने जच्चा को देखने के लिए गए, तो उनकी मौत हो चुकी थी। डॉक्टर ने कहा, “सीएचसी ले चलिए, हम आते हैं,” और इसके बाद वह फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष भगीरथ कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया। थानाध्यक्ष भागीरथ कुमार ने बताया कि मृतका के पति हैदराबाद में रहते हैं। अभी प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है, लेकिन प्राथमिकी के बाद लापरवाह डॉक्टर पर कार्रवाई की जाएगी।

तेलंगाना हादसे में मृत व घायल श्रमिकों के परिजनों से मिले भाजपा नेता, दी सांत्वना और सहयोग का भरोसा

तेलंगाना के संगारेड्डी जिला स्थित सिगाची केमिकल फैक्ट्री में हुए भीषण विस्फोट में काराकाट प्रखंड अंतर्गत अमरथा ग्राम व नासरीगंज प्रखंड के खिरियांव ग्राम निवासी तीन श्रमिकों की दर्दनाक मौत और एक के गंभीर रूप से घायल होने की घटना के बाद सोमवार को भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मदन प्रसाद वैश्य के नेतृत्व में भाजपा नेताओं का प्रतिनिधिमंडल पीड़ित परिवारों से मिलकर गहरी संवेदना व्यक्त की।प्रतिनिधिमंडल में भाजपा नेता नवीन चंद्र साह, कृष्ण कुमार तिवारी, अनिल कुमार सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि शामिल रहे । इन सभी ने दिवंगत श्रमिकों में दिलीप गोसाईं, दीपक पासवान, नागा पासवान के परिजनों और घायल डब्लू पासवान के परिवार से मिलकर उन्हें ढाढ़स बंधाया और हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया । इस मौके पर श्री वैश्य ने कहा कि यह हादसा अत्यंत पीड़ादायक है और ऐसे समय में पार्टी पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है । उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार के साथ-साथ श्रम विभाग से समन्वय स्थापित कर मुआवजा, बीमा, पेंशन तथा सरकारी सहायता राशि दिलाने का भरोसा दिया। भाजपा नेता श्री वैश्य ने व्यक्तिगत पहल करते हुए मृतक श्रमिकों के आश्रितों और घायल के परिवार को नगद सहायता राशि भी प्रदान की, जिससे मौके पर मौजूद परिजन भावुक हो उठे । इस दौरान ग्रामीणों ने सरकार से मांग की कि बाहर काम करने जाने वाले श्रमिकों के सुरक्षा मानकों पर विशेष ध्यान दिया जाय और ऐसे हादसों की पुनरावृत्ति रोकने हेतु ठोस कदम उठाए जाएं ।

जनसुराज ने किया बिहार बदलाव संवाद कार्यक्रम आयोजित

बिहार बदलाव संवाद कार्यक्रम का आयोजन जन सुराज पार्टी के द्वारा काराकाट प्रखंड में किया गया। जिसमें जन सुराज पार्टी की बिहार में जब सरकार होगी तब जनता के लिए क्या करेगी, बिहार सरकार क्या कर रही है इस पर विस्तार से चर्चा किया गया है। चर्चा के दौरान सभी वक्ताओं ने जनसुराज पार्टी को समर्थन देने की लोगों से अपील की। गांव गांव घूम घूम करके पार्टी का पोस्टर, हैंड बिल, कैलेंडर बांटा गया। संवाद कार्यक्रम के दौरान काराकाट गांव, काराकाट बाजार , मिश्रवलिया, जयश्री, मोथा, सातों परसिया, इटावा इत्यादि दर्जनों गांव कस्बों में एक एक सभा का आयोजन किया गया। मौके पर प्रदेश कार्य समिति महिला मोर्चा सदस्य रूबी सिंह, मिथलेश पाठक, सुधा देवी, संजय जयसवाल, प्रोफेसर सुरेश तिवारी, राकेश मिश्रा, बडक बाबा, बबलू ब्राह्मण, संजय तिवारी, अमित शेखर तिवारी, विकास पांडेय, गुड़िया देवी, सुनीता देवी सहित सैकड़ो लोगों ने कार्यक्रम को संबोधित किया।

12 साल बाद फिर हाई टेंशन तार के चपटे में आया राकेश, जख्मी

बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के शिवपुर में सोमवार की सुबह राकेश कुमार उर्फ रांगा पिता मोहन सिंह धारा प्रावहित हाईटेंशन तार के चपेट में आ गया। जिससे वह बूरी तरह से झूलस गया। परिजनों द्वारा उसे इलाज के लिए बिक्रमगंज शहर के करूणा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहाँ उसका इलाज चल रहा है। बताया जाता है कि 12 वर्ष पूर्व वह उसी स्थान पर उसी तार के चपेट में आया था। जिससे जख्मी हो गया था। वहीं दर्दनाक हादसा, शिवपुर के राकेश की ज़िन्दगी में दोहराया गया। वर्तमान में राकेश करुणा हॉस्पिटल में भर्ती हैं, जहां डॉ. कामेंद्र सिंह की देखरेख में इलाज चल रहा है। चिकित्सक के अनुसार इस बार हादसा इतना गंभीर है कि उनका दाहिना हाथ काटना पड़ेगा। पैर में भी कोई मूवमेंट नहीं है, जिससे उनकी हालत बेहद चिंताजनक बनी हुई है। इस घटना के बाद प्रशासन और बिजली विभाग की लापरवाही पर फिर से सवाल उठने लगे हैं। क्या एक ही व्यक्ति को दो बार ऐसी भयावह दुर्घटना का शिकार होना नियति है या व्यवस्था की विफलता ?

शारीरिक दक्षता प्रतियोगिता का किया गया आयोजन आयोजकों ने युवक और युवतियों का किया उत्साह वर्धन

बिहार पर्यावरण संरक्षण अभियान और युवा पर्यावरण संरक्षण क्लब के संयुक्त प्रयास से स्थानीय समुदाय को सशक्त बनाने के उद्देश्य से +2 उच्च विद्यालय अमरथा के खेल मैदान में एक दिवसीय शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन चंदन फिजिकल अकादमी के सहयोग किया गया जिसमें पुरुष व महिला वर्ग के युवाओं को आने वाली सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षा में शारीरिक दक्षता परीक्षा से संबंधित गतिविधि जैसे दौड़, लम्बी कुद, उच्ची कुद और गोला फेक कराया गया। प्रतियोगिता के अंत में सभी सफल प्रतिभागी को पुरस्कृत किया गया। मौके पे उपस्थित बिहार पर्यावरण संरक्षण अभियान के जिला समन्वयक सह युवा पर्यावरण संरक्षण क्लब गोडारी के अध्यक्ष शिवम कुमार ने बताया कि हम इस क्षेत्र में लगातार जागरूकता कार्यक्रम व अन्य गतिविधियों का आयोजन कर रहे जिससे यहां के स्थानीय समुदाय व युवा अपनी पर्यावरण संबंधी भागीदारी को सुश्चित करे, आज हमने अमरथा खेल मैदान में प्रतियोगिता का आयोजन किया जिससे यहां के युवाओं का उत्साह वर्धन हो जिससे वे आने वाले समय में विभिन्न क्षेत्र में अपना योगदान देकर देश सेवा करे। मौके पे उपस्थित प्रखण्ड काराकाट व राजपुर के लगभग सभी गांवों से प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमें पुरुष वर्ग, महिला वर्ग के प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर क्रमशः अंकित कुमार, छोटू कुमार, टपु टॉपर, प्रीति कुमारी, सिमी कुमारी, अंजू कुमारी तथा मुख्य अतिथि के रूप में अमरथा पंचायत पैक्स अध्यक्ष लाल मोहर सिंह, भावी जिला परिषद, प्रत्याशी जितेन्द्र सिंह, भावी मुखिया प्रत्याशी मनोज कुमार यादव, पंचायत समिति राजमुख कुमार, सरपंच परशुराम सिंह तथा सके ग्लोबल अकादमी के निर्देशक राजीव कुमार उपस्थित रहे।

पुलिस पर हमले में बालू तस्कर गिरफ्तार, गया जेल

काराकाट पुलिस पर हमला के मामले में एक बालू तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। बिहार के भोजपुर जिले के इमादपुर थाना क्षेत्र से रंजीत कुमार, जिसे आदित्य कुमार के नाम से भी जाना जाता है, को पकड़ा गया है। यह गिरफ्तारी उस घटना को लेकर हुई जब पुलिस ने अवैध बालू पकड़े जाने के बाद अभियुक्त पर कार्रवाई की। 25 मई 2024 को, पिपरा गांव के पास, रंजीत ने पुलिस पर हमला कर के उनका हथियार छीनने की कोशिश की थी। इस हमले में एक महिला कांस्टेबल के साथ अभद्र व्यवहार करने का मामला भी दर्ज किया गया था। पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर रंजीत को बिहटा गांव से गिरफ्तार किया। यह जानकारी काराकाट थाना के थानाध्यक्ष भागीरथ कुमार ने दी। गिरफ्तार अभियुक्त पर पूर्व में भी अपराधिक मामले दर्ज हैं। इमादपुर थाना में वर्ष 2021 में आर्म्स एक्ट के तहत भी मामला दर्ज किया गया था। इस गिरफ्तारी से यह स्पष्ट होता है कि कानून और व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस सख्त कदम उठाने को तैयार है।

शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मियों ने काला पटी बांध किया विरोध प्रदर्शन

वेतनमान एवं पेंशन के लिए बिहार राज्य संबद्ध डिग्री महाविद्यालय शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी महासंघ, पटना के निर्देश पर इंदु तपेश्वर सिंह महिला कालेज बिक्रमगंज रोहतास में शनिवार को शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों द्वारा काला पट्टी बांध कर विरोध प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन कारियों ने बताया कि 30 अप्रैल 2025 को पटना उच्च न्यायालय के निर्णय जिसमें अनुदानित तथा घाटा अनुदानित डिग्री कालेज को जो शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी 2007 के पहले विधिवत नियुक्त एवं कालेज सेवा आयोग या चयन समिति द्वारा चयनित शिक्षकों को वेतनमान एवं पेंशन देने का निर्णय दिया है। प्रदर्शनकारियों की मांग है कि न्यायालय के इस निर्णय को बिहार सरकार लागू कर शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों को वेतनमान एवं पेंशन दें। विरोध प्रदर्शन में प्राचार्य डॉ बिनोद कुमार सिंह, उपप्राचार्य डॉ उमेश्वर प्रसाद सिंह, डॉ रबिन्द्र कुमार, इतिहास विभाग सह प्रदेश सचिव, बिहार राज्य संबद्ध डिग्री कॉलेज शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी महासंघ, डॉ पुष्पा राणा रसिक, डॉ मनोज कुमार सिंह, डॉ पुष्पा कुमारी, डॉ बिपिन बिहारी सिंह, डॉ अरविन्द पाण्डेय, डॉ रेणु कुमारी,डॉ उमेश सिंह, डॉ संतोष कुमार, रामाकांत सिंह, सत्येन्द्र सिंह, असगर आलम, डॉ चितरंजन राय, प्रो तेज नारायण सिंह, प्रो बद्रीनारायण सिंह, डॉ उपेन्द्र प्रसाद सिंह, प्रो राकेश कुमार सिंह सहित कई लोग शामिल थे।

मुहर्रम के नवमी को नोनहर में निकला मातमी जुलूस

नवमी मुहर्रम के अवसर पर बिक्रमगंज प्रखंड के नोनहर सहित कई गांव व शहरों में पारंपरिक तरीके से मातमी जुलूस निकाला गया। ‘या अली, या हुसैन’ के नारों से पूरा इलाका गूंज उठा। इस दौरान मुस्लिम समुदाय के हजारों लोग लाठी-डंडों से लैस होकर श्रद्धा और अनुशासन के साथ जुलूस में शामिल हुए। मुख्य जुलूस चौक-चौराहे पर पहुंच कर युवाओं ने पारंपरिक हथियारों और करतबों के माध्यम से अपना हुनर दिखाया। जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग जुटे रहे। बच्चों ने भी पीछे नहीं रहते हुए उत्साह से करतबों में भाग लिया। हदीश अंसारी ने बताया कि यह जुलूस हर वर्ष नियमपूर्वक निकलता है और इस संबंध में प्रशासन को पूर्व में लिखित सूचना भी दी गई थी। उन्होंने कहा कि जुलूस का मुख्य आकर्षण विभिन्न चौक पर होने वाला खेल-तमाशा होता है। पूरे कार्यक्रम के दौरान पुलिस बल सतर्क दिखा और शांति व्यवस्था बनाए रखने में सक्रिय भूमिका निभाई। मोहर्रम का यह आयोजन आपसी सौहार्द, आस्था और परंपरा का प्रतीक बनकर सामने आया।

मुख्यमंत्री बिहार दर्शन योजना के तहत स्कूली छात्राओं को शैक्षणिक परिभ्रमण के लिए रवाना

रोहतास जिला के नगर पंचायत काराकाट अंतर्गत गोडारी से मुख्यमंत्री बिहार दर्शन योजना के तहत स्कूली बच्चीयों को शैक्षणिक परिभ्रमण के लिए रवाना किया गया। प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रोजेक्ट बालिका प्लस टू विद्यालय गोडारी के छात्राओं को बिहार दर्शन योजना के तहत वर्ग दसवीं से 18 बच्चियों को, वर्ग 12वीं से 13 बच्चियों को परिभ्रमण के लिए बस से बोध गया व राजगीर भेजा गया हैं, इस दल नपं मुख्य पार्षद राधिका कुमारी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जानकारी दे दिया जाए कि मुख्यमंत्री बिहार दर्शन योजना के अंतर्गत 20-20 हज़ार बिहार के प्रत्येक विद्यायल को छात्र-छात्राओं के शैक्षणिक परिभ्रमण हेतु वर्ष में बिहार सरकार द्वारा प्रदान की जाती है। जिससे की छात्र-छात्राए को परिभ्रमण से अनुभव मिले। इस दौरान गोडारी के प्रोजेक्ट बालिका प्लस टू विद्यालय आज शनिवार को रवाना हुई। जानकारी में बताया गया कि ये परिभ्रमण दल पर्यटन स्थल पहले बोद्ध गया फिर राजगीर तक जाएगी। जिसमें पांच शिक्षक व सदस्य विद्यालय की बच्चियों के साथ रवाना हुए है। प्रभारी प्रधानाध्यापक रंजीत कुमार, संतोष कुमार, दीपक कुमार, जुनैद, संजय सिंह और चंदन कुमार शिक्षकगण शैक्षणिक परिभ्रमण दल स्वीटी कुमारी, काजल, लक्ष्मी, शुप्रज्ञा, शिवानी, वर्षा, राधा, रोशनी, किरण, प्रिया, प्रीति, मुस्कान, अक्षरा, सलोनी अन्य छात्राओं के साथ होंगे।

निजी विद्यालय के प्रिंसिपल ने बच्चे को बेरहमी से पीटा, पिता ने कराई प्राथमिकी

बिक्रमगंज शहर के विन्यदा एकेडमी के प्राचार्य के विरुद्ध एक 10 वीं कक्षा के एक छात्र को बेरहमी से पीटने की प्राथमिकी हुई है। यह प्राथमिकी पीड़ित बालक के पिता मकसूद आलम खां के शिकायत पर प्राचार्य के के सिंह के विरुद्ध हुई है। प्राथमिकी में मकसूद आलम ने आरोप लगाया है कि गुरुवार की देर शाम जब वे अपनी दुकान बंद करके अपने घर लौटे तो उनका पुत्र 15 वर्षिय मबरूर आलम फफक फफक कर रोने लगा। उसने बताया कि उनकी कक्षा में जब अंग्रेजी शिक्षक आए तो बच्चे हल्ला करने लगे। उन्होंने प्राचार्य से इसकी शिकायत किया तो प्राचार्य आए और सभी लड़कों को ग्राउंड में लाकर फाइबर स्टीक से पीटने लगे। इसके बाद अपने चेम्बर में ले जाकर वहां भी मारपीट किया। घटना के दूसरे दिन भी बच्चे के शरीर पर कई जगह छड़ी के बड़े बड़े जख्म के निशान हैं। प्रिंसिपल ने बच्चों से एक कागज पर लिखवाया भी कि इसके बाद विद्यालय से निष्कासित कर देंगे और लाइफ खराब करने की धमकी दिए, जिससे बच्चा काफी सहमा हुआ है और भयभीत है। पुलिस ने बच्चे को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल भेजा है और जख्म प्रतिवेदन की मांग की है। वहीं इस संबंध में प्राचार्य के के सिंह ने बताया कि वे अभी अपनी बीमार पत्नी का इलाज कराने पटना आए हैं। उन्होंने बताया कि कुछ बच्चे अनावश्यक हल्ला कर रहे थे जिसके लिए उन्हें समझाने व डराने के दौरान कुछ चोट आई होगी। उनकी मंशा बच्चों को जख्म देना नहीं एक सभ्य नागरिक बनाने की रहती है। वे लौटकर अभिभावक से इस संबंध में बात करेंगे।