Bakwas News

फुटबॉलर के तेरहवीं पर किया गया श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट बिक्रमगंज अनुमंडल क्षेत्र के काराकाट प्रखंड के बुढ़वल ग्राम में फुटबॉलर स्वर्गीय रामचंद्र प्रसाद के तेरवीं पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। सभा उपस्थित काराकाट विधायक अरूण कुमार सिंह सहित सभी ने स्व. प्रसाद के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी तथा दो मिनट का मौन रख उनके आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। इस अवसर पर काराकाट विधायक ने उनकी व्यक्तित्व व कृतित्व की चर्चा की। लोकसभा के संयोजक नवीन चंद्र शाह तथा बड़ी संख्या में उनके सगे संबंधी व माता बहने उपस्थित थी।   इस अवसर पर दीन दुखी निर्मल अनाथ के बीच अंग वस्त्रों का वितरण भी किया गया। मौके पर गायत्री परिवार के राकेश शर्मा, रामाकांत तिवारी, रमेश कुमार गुप्ता, दिनेश कुमार, अविनाश कुमार, राजेश कुमार, राहुल, गुल्लू, सोनू, एकता, रूपा सहित कई लोग उपस्थित थे।कार्यक्रम का समापन शांति पाठ के साथ हुआ।

महागठबंधन के शिक्षा मंत्री भारत को नही मानते हिन्दू राष्ट्र : डॉ० मनीष

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट  भाजपा शिक्षा प्रकोष्ठ प्रदेश महामंत्री सह काराकाट विधानसभा के भावी प्रत्याशी डॉ० मनीष रंजन ने बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर प्रसाद द्वारा सनातन धर्म की पवित्र ग्रंथ रामचरित्र मानस को लेकर दिए बयान पर निशाना साधते हुए कहा कि लालू प्रसाद यादव की राष्ट्रीय जनता दल पार्टी और बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर प्रसाद को हिन्दू धर्म के विरोध में नफरत की दुकान चलाने वाला करार देना चाहिए। जिस मामलें में बैसाखी के सहारे चलने वाले बिहार के महागठबंधन सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर प्रसाद के प्रति अबतक कोई कार्रवाई न करते हुए चुप्पी साध रखा है। जिससे स्पष्ट होता है की महागठबंधन सरकार की राजद पार्टी ने नीतीश कुमार को अपने हाथ की कठपुतली बना कर रखा है। दूसरी तरफ जब ऐसे व्यक्ति के हाथों में बिहार की शिक्षा व्यवस्था सौंप दी गई है, जहां शिक्षा के क्षेत्र में शिक्षा मंत्री युवाओं के भविष्य को गर्त में पहुंचाने में कोई चूक नहीं करेंगे। साथ ही साथ भाजपा नेता डॉ. मनीष ने कहा कि उत्तरकांड में यह काकभुशुण्डी ” कौवा और गरुड़ , दोनों पक्षी मानव नही ” के बीच हुए संवाद का हिस्सा है। इसमें काकभुशुंडी गरुड से अपने गुरु और अपने बीच के प्रकरण का उल्लेख कर रहे हैं। वही बिहार के शिक्षा मंत्री ने देश के हिन्दू सनातन धर्म के प्रति अपने शर्मसार बयान के सहारे एक बार फिर से साबित कर दिया कि भले ही नाम में प्रोफेसर लगा हो लेकिन लाठीधारी पार्टी में जाते ही लोगों की बुद्धि कुंद पड़ जाती है। राजद विधायक चंद्रशेखर ने रामचरित मानस को नफरत फैलाने वाला ग्रंथ बताया था। ज्ञात हो कि पटना में नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में छात्रों को संबोधित करते हुए चंद्रशेखर ने रामचरित मानस को समाज को बांटने वाला ग्रंथ बताया था। जिन्होंने आधे-अधूरे ज्ञान के सहारे पूरे देश के हिन्दू समाज में दरार डालने का मंशा बना रहें हैं। जो सोचनीय विषय है कि जिस व्यक्ति के मन में हिन्दुओं के लिए इतना जहर भरा हो, जिसका ज्ञान इतना अल्प हो, वह राज्य की शिक्षा व्यवस्था को किस कदर जहरीला बना सकता है। समाज के ऐसे कलंकित व्यक्ति को महागठबंधन सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को तत्काल बिहार सहित भारत हित हिन्दू राष्ट्र का ख्याल रखते हुए शिक्षा मंत्री को हर हाल में बर्खास्त करना चाहिए।

समता नहीं समरसता की हो बात – संजय

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट  राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ नगर इकाई बिक्रमगंज के तत्वधान में नगर कार्यवाह संतोष भंडारी की अध्यक्षता में धारूपुर कुटिया पर रविवार को समरसता दिवस संपन्न हुआ। कार्यक्रम के लिए उपस्थित स्वयंसेवकों द्वारा भगवा ध्वज स्थापित कर शारीरिक एवं मानसिक गतिविधियों का संचालन किया गया। गतिविधियों का संचालन जिला एवं नगर शिक्षण प्रमुख अरुण तथा रंजय ने संयुक्त रूप से किया। इसके बाद बौद्धिककर्ता के रूप में उपस्थित जिला बौद्धिक शिक्षण प्रमुख संजय ने समरसता दिवस के संदर्भ में विषय वस्तु को रखा। इस दौरान उन्होंने कहा कि समाज में समता नहीं समरसता की बात करनी चाहिए। सजीवों में कभी क्षमता हो ही नहीं सकती। निर्जीवों के लिए क्षमता की बात की जा सकती है, परंतु सजीवों में तो समरसता की आवश्यकता है।   इसके आगे उन्होंने कहा कि षड्यंत्रकारियों के चंगुल में समाजशास्त्र चला जा रहा है। जिसे बचाने के लिए हम स्वयं सेवकों का दायित्व बनता है कि अपने भाइयों के बीच पहुंचे और समरसता की बात करें। बौद्धिक समापन के बाद प्रार्थना एवं ध्वज प्रणाम के बाद कार्यक्रम संपन्न हुआ। उपस्थित स्वयं सेवकों तथा सेवा बस्तियों से आए लोगों के बीच समरसता भोज किया गया। एक साथ बैठकर सभी ने भोजन ग्रहण किया। सभी के सहयोग से समरसता भोज बनाया गया था। इस आयोजन से लोगों में हर्ष का माहौल दिखा गया।   मौके पर प्रांत किसानी प्रमुख सुशील, जिला कार्यवाह संतोष, जिला व्यवस्था प्रमुख धीरेंद्र, नगर बौद्धिक प्रमुख वृशकेतु, नगर सेवा प्रमुख किसलय, नगर प्रचार प्रमुख अनिल, खंड कार्यवाह अंकित, खंड शारीरिक प्रमुख राजू एवं जिला पर्यावरण प्रमुख अखिलेश पांडे सहित दर्जनों स्वयंसेवक उपस्थित थे।

सात दिवसीय शीतकालीन कारा खेल महोत्सव संपन्न, एसडीएम ने किया पुरस्कृत

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट  उपकारा बिक्रमगंज में सात दिवसीय शीतकालीन कारा खेल महोत्सव रविवार को संपन्न हो गया। खेल में अव्वल कैदियों को एसडीएम ने पुरस्कृत किया। बिक्रमगंज कारा अधीक्षक किरण निधि ने बताया कि सात दिवसीय शीतकालीन खेल महोत्सव आयोजित किया गया था, जो रविवार को शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। खेल महोत्सव के मुख्य अतिथि अनुमंडल पदाधिकारी उपेंद्र कुमार पाल को कारा अधीक्षक श्रीमती निधि के द्वारा मोमेंटो एवं शॉल भेंटकर सम्मानित किया गया। एसडीएम ने खेल महोत्सव में भाग लिए बंदी प्रतिभागियों को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई दी।   साथ ही साथ दस प्रकार के खेल महोत्सव में भाग लिए सफल प्रतिभागियों को एसडीएम श्री पाल के द्वारा पुरस्कृत किया गया। मौके पर मुख्य अतिथि अनुमंडल पदाधिकारी उपेंद्र कुमार पाल, कारा अधीक्षक किरण निधि, सहायक अधीक्षक आरती कुमारी, उपाधीक्षक निर्मल कुमार, लिपिक विश्वजीत प्रताप सिंह सहित बंदी लोग उपस्थित थे।

वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने शराब के साथ दो युवकों को किया गिरफ्तार, मारुति कार जब्त

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट  पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान अंग्रेजी शराब के साथ दो युवकों को बिक्रमगंज के तेंदुनी चौक के पास से गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने मारुति कार को जब्त कर लिया है। थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि शहर के तेंदुनी चौक पर शनिवार की देर रात्र वाहन चेकिंग के दौरान आरा की ओर से आ रही एक कार को रोक कर तलाशी ली गई तो कार से 750 एमएल का ब्लैक डॉग कंपनी का 2 बोतल अंग्रेजी शराब एवं 13 पीस फ्रूटी पैक शराब बरामद किया गया।   साथ ही पुलिस ने कार को भी जब्त कर लिया गया और बिहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत विशनपुरा निवासी कोहिनूर एवं विजय को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने कहा कि दोनों युवकों के विरुद्ध मामला दर्ज करते हुए जांच के उपरांत जेल भेज दिया गया।

समरसता दिवस आज, स्वयंसेवकों ने सेवा बस्ती में किया संपर्क

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट  प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी रविवार को मकर सक्रांति के उपलक्ष्य पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ नगर इकाई बिक्रमगंज के तत्वावधान में समरसता दिवस मनाया जाएगा। आयोजित कार्यक्रम को लेकर शनिवार को नगर कार्यवाह संतोष भंडारी के नेतृत्व में स्वयंसेवकों ने सेवा बस्ती में संपर्क अभियान चलाया। नगर शारीरिक शिक्षण प्रमुख रंजय ने बताया कि इस वर्ष धारूपुर स्थित कुटिया पर समरसता दिवस कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसमें सभी वर्ग के लोग एक साथ बैठकर समरसता भोज ग्रहण करेंगे। अपराहन 1:30 बजे सभी स्वयंसेवक एवं बस्ती के लोग आयोजन स्थल पर एकत्रित होंगे। जिसके बाद गुरु भगवा ध्वज को नमस्कार कर निर्धारित गतिविधियों का संचालन किया जाएगा। गतिविधि संचालन के पश्चात बौद्धिककर्ता द्वारा आयोजन के संदर्भ में विषय वस्तु रखा जाएगा।   जिला शारीरिक शिक्षण प्रमुख अरुण ने बताया कि प्रत्येक वर्ष शहर के अलग-अलग सेवा बस्तियों में समरसता भोज का आयोजन होता रहा है। पिछले वर्ष नगर के धनगाई सेवा बस्ती में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमें उत्साह पूर्वक बस्ती के सैकड़ों लोग भाग लिए थे। नगर सह खंड प्रचारक विभास ने बताया कि आयोजित समरसता भोज में सैकड़ों लोग भाग लेंगे।

आत्मा सेवा संस्थान के कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आगजनी से सुरक्षा की दी जानकारी

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट अनुमंडल मुख्यालय बिक्रमगंज के तेंदुनी चौक के पास शुक्रवार को आत्मा सेवा संस्थान पटना के कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर लोगों को आगजनी की घटना से सुरक्षा की जानकारी दी। गया। इस मौके पर उपस्थित अनुमंडलीय अग्निशमन पदाधिकारी प्रेमचंद्र राम ने बताया कि जिला अग्निशमन पदाधिकारी रितेश पांडेय के निर्देशानुसार बिक्रमगंज अनुमंडल में आगजनी से होने वाली घटनाओं से बचाव के लिए नुक्कड़ नाटक आयोजित की गई है।   श्री राम ने बताया कि सूबे में आगजनी से होने वाले घटनाओं के मद्देनजर सुरक्षा के लिए नुक्कड़ नाटक के माध्यम से विभिन्न प्रकार के टिप्स दिए गए। उन्होंने बताया कि अनुमंडल क्षेत्र के सभी पंचायतों में आत्मा सेवा संस्थान पटना टीम के द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक करते हुए सुरक्षा की बातों को बताया जाएगा।   मौके पर अनुमंडलीय अग्निशमन दल के विकास कुमार, मुन्ना कुमार, महेंद्र तिवारी एवं आत्मा टीम की ओर से कलाकार आशुतोष सिंह, पवन कुमार, कुंदन कुमार, अमृता कुमारी, छोटी कुमारी, सुनिल कुमार उपस्थित थे ।

बकाया राशि रहने के कारण विद्युत कनेक्शन कटने के पश्चात जलाना पड़ा महंगा, विभाग ने लगाया 924453 का रुपये जुर्माना

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट प्रखंड बिक्रमगंज अंतर्गत गुप्त सूचना के आधार पर एसटीएफ के नेतृत्व में गठित जांच दल विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल बिक्रमगंज के बिक्रमगंज प्रशाखा के खैराभूधर, कुसुम्हरा, अमौना, सेमरा और इसरपुरा में छापेमारी कर 8 लोगों को बिजली की चोरी करते पकड़ा गया। इन सभी लोगों पर बिक्रमगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया गया है। विभाग द्वारा इन लोगों पर जुर्माना भी लगाया गया है।   गौरतलब हो कि बकायेदार उपभोक्ताओं का विद्युत विपत्र की राशि बकाया रहने के कारण विभाग द्वारा विशेष अभियान चलाकर विद्युत कनेक्शन काट रही है परंतु कुछ उपभोक्ताओं द्वारा बिना बकाया राशि एवं रिकनेक्शन शुल्क जमा किये अवैध रूप से तार जोड़कर विद्युत ऊर्जा की चोरी कर रहे थे, इसी बीच बिक्रमगंज प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों के उपभोक्ताओं का बकाया पर विद्युत कनेक्शन कटने के पश्चात अवैध रूप से तार जोड़कर जलाने को लेकर ग्राम-खैराभूधर के भीम राम पर 82243, दीनानाथ तिवारी पर 121802, ग्राम-कुसुमहरा के रविन्द्र चौधरी पर 93383, ग्राम-अमौना के भीम सिंह पर 30869, ग्राम-इसरपुरा के अर्जुन सिंह पर 33070 रुपये राजस्व की क्षति लगाई गई है। वहीं बिना कोई विद्युत संबंध लिए अवैध रूप से मील चलाने को लेकर ग्राम-सेमरा के रमेश पांडेय पर 514930 रुपये दंडित राशि लगाई गई है। साथ ही साथ ग्राम-इशरपुरा के श्याम बिहारी सिंह पर 14006, तथा दीनानाथ सिंह पर 34150 रुपये राजस्व की क्षति लगाई गई है।   सहायक विद्युत अभियंता, बिक्रमगंज राकेश प्रभाकर ने उपभोक्ताओं से आग्रह करते हुए कहा कि जिनका बकाया पर लाइन कटा हुआ है वो अपना बकाया राशि एवं रिकनेक्शन शुल्क जमा करने के पश्चात ही विद्युत ऊर्जा का उपभोग करें एवं अनावश्यक होने वाली परेशानियों से बचें। कनीय विद्युत अभियंता, बिक्रमगंज अमित कुमार ने कहा कि जो उपभोक्ता मीटर बाईपास कर विद्युत ऊर्जा की चोरी कर रहे हैं वह दुरुस्त कर लें तथा जो व्यक्ति बिजली का कनेक्शन नहीं लिए हैं वह कनेक्शन ले लें अन्यथा पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

दिव्यता के लिए गुरु का सानिध्य आवश्यक – संजय ‌

 रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट ‌ स्वामी विवेकानंद जयंती समारोह को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिला बौद्धिक शिक्षण प्रमुख संजय ने उपस्थित विद्यार्थियों से कहा कि दिव्यता के लिए गुरु का सानिध्य आवश्यक है। इसके लिए अपने आप को एक सच्चे शिष्य के रूप में गुरु के समक्ष समर्पित करना होगा। समर्पित व्यक्ति ही दिव्यता प्राप्त करने में सफल रहा है। इसके लिए उन्होंने स्वामी विवेकानंद एवं उनके गुरु रामकृष्ण परमहंस के जीवन वृत्त को रखा। प्रारंभिक काल से लेकर शिकागो सम्मेलन तक की वाक्या प्रस्तुत करते हुए छात्र- छात्राओं को प्रेरित किया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ नगर इकाई बिक्रमगंज के तत्वधान में शहर के डेहरी रोड स्थित आजाद हिंद क्लासेज में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लासेज के संचालक धनंजय सिंह एवं संचालन नगर कार्यवाह संतोष भंडारी ने किया। संचालन के दौरान नगर कार्यवाह ने भी समसामयिक घटनाक्रम को रखते हुए समाज में उत्पन्न विसंगतियों को दूर करने एवं उससे बचने की बातें कही।   वही नगर शारीरिक प्रमुख रंजय ने भी विद्यार्थियों को संकल्पित करते हुए माता- पिता की आदर करने तथा उनके परामर्श को मानने का संकल्प दिलाया। अपने अध्यक्षीय प्रबोधन में धनंजय ने ताकतवर बनने की बात बताते हुए धन्यवाद ज्ञापन किया। नगर सह खंड प्रचारक विभास ने विवेकानंद की जीवनी पर आधारित गीत प्रस्तुत कर शीतलहर की मौसम में विद्यार्थियों का जोशवर्धन किया। मौके पर जिला शारीरिक प्रमुख अरुण, शिक्षक निशांत एवं कृष्णा सहित सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

युवा दिवस के रूप में मनाया गया स्वामी विवेकानंद की जयंती

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट  ए एस कालेज के एन एस एस इकाई के तत्वावधान में कालेज परिसर में गुरुवार को स्वामी विवेकानंद की जयंती मनाई गई। जिसका उद्घाटन महाविद्यालय के प्रशासक दिलीप कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया। प्रशासक श्री कुमार ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि विवेकानंद पूरे विश्व में अपनी विचारधारा के लिए प्रसिद्ध हैं। आज उनके विचारों को पूरे विश्व में मान्यता दी जा रही। खासकर युवा पीढ़ी को उनके द्वारा बताये गये रास्ते पर आगे बढ़ने की जरूरत है। विवेकानंद जी का कहना था कि उठो जागो अपने लक्ष्य की प्राप्ति तक कभी भी रुको मत। बाधाएं आयेंगी मगर उनसे लड़कर ही सफ़लता प्राप्त की जा सकती है। कार्यक्रम में विन्यदा अकादमी के छात्रों भावनृत्य प्रस्तुत कर लोगों को मन्त्रमुग्ध कर दिया। वहां के छात्रों ने आज भी बेटा और बेटी में भेद को लेकर समाज में जो भावना कायम है उस पर एक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। उसे देखकर सबकी आंखें नम हो गईं। कॉलेज की छात्रा अंशु कुमारी ने भी गीत के माध्यम से विवेकानंद के विचारों को व्यक्त किया। प्रशासक ने विन्यदा अकादमी के छात्राओं को कालेज की तरफ से मोमेंटम प्रदान किया।   कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉक्टर चिंटू श और धन्यवाद ज्ञापन डॉक्टर कन्हैया सिंह ने किया। मौके पर डॉ. संतोष कुमार सिंह, डॉ. सुधांशु शेखर भाष्कर, डॉ. चिंटू, डॉ. कन्हैया सिंह, प्रो. परवेज अहमद, प्रो. सुकेश्वर सिंह, प्रो. विशाल कुमार, डॉ. सूफिया परवीन, प्रो. मुनमुन चौधरी, डॉ. अनिल कुमार, डॉ. संतोष कुमार, डॉ. रमेश कुमार, कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह, सचिव अक्षय कुमार प्यारे जी,सत्येंद्र पांडेय सहित अन्य सभी कर्मी मौजूद थे।