Bakwas News

भोजपुर : हर घर तिरंगा कार्यक्रम का हसन बाजार में हुआ शानदार आगाज

तरारी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पीरो प्रखंड के हसन बाजार मंडल में हर घर तिरंगा कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता हसन बाजार मण्डल अध्यक्ष विनोद सिंह ने किया। उक्त कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि तरारी विधानसभा के पूर्व भाजपा प्रत्याशी कौशल कुमार विधार्थी उर्फ कौशल विद्यार्थी एवम भाजपा प्रदेश प्रवक्ता संजय सिंह टाइगर उपस्थित थे। कार्यक्रम जिला उपाध्यक्ष सह तरारी विधानसभा प्रभारी आदित्य विजय प्रताप सिंह के अवलोकन में सफल हुआ। कार्यक्रम में प्रदेश प्रवक्ता संजय टाइगर ने कहा की सरकार एवम संगठन अमृत महोत्सव को पूरे देश में धूम धाम से मना रही है, भाजपा पूरे देश में हर घर तिरंगा कार्यक्रम के माध्यम से प्रत्येक घर में तिरंगा झंडा लगवाने का कार्यक्रम आयोजित की है। जिससे हमारे युवाओं में राष्ट्र चेतना एवम राष्ट्रभक्ति का संचार हो, हम अपने देश की स्वतंत्रता में शहीद हुए वीर जवानों की शहादत को याद करें एवम देश के गौरवशाली इतिहास से हमारी युवा पीढ़ी परिचित हो। वही तरारी विधानसभा पूर्व प्रत्याशी कौशल विद्यार्थी ने कहा की तिरंगा झंडा ही देश की पहचान है, इसे देख कर प्रत्येक भारतवासी को गर्व होता है, इस तिरंगे में तीनो रंग देश की यश, कृति,वीरता एवम मातृभूमि के गौरव को एक साथ संयोजित करके हमे प्रेरणा देती है। हम उस महान देश के नागरिक हैं, जो दुनिया को एक नई दिशा दे रही है। हमारे कार्यकर्ता तरारी विधानसभा के प्रत्येक गांव में तिरंगा लेकर जाएंगे एवम लोगों को अपने घर में तिरंगा लगाने के लिए प्रोत्साहित करेंगे। वही विधानसभा प्रभारी आदित्य विजय प्रताप सिंह ने कहा की 13,14, एवम 15 अगस्त को तीन दिनों तक तिरंगे को अपने घरों में लगाना है। इसके पूर्व 10 अगस्त प्रत्येक मण्डल में तिरंगा यात्रा निकाला जाएगा एवम पूरे विधानसभा में इस अमृत महोत्सव को धूम धाम से मनाया जाएगा। उक्त कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता कामेश्वर सिंह, जिला महामंत्री मदन स्नेही, हसन बाजार जिला पार्षद आशा देवी, तरारी मध्य जिला पार्षद गिरीश नंदन कुमार उर्फ राकेश सिंह, तरारी मंडल अध्यक्ष विद्यासागर पाण्डेय, सिकराहटा से रामानुज सिंह, सहार से केशव राय, पीरो नगर से रवि केशरी, सिकरहटा भाजयुमो अध्यक्ष निरंजन राय, युवा समाजसेवी सह जिला उपाध्यक्ष नवीन राय, अंकित चंद्रवंशी, श्रवण कुमार एवम अन्य लोग उपस्थित थे।  

भोजपुर : ईमादपुर के पूर्वी इंग्लिश पुल पर ट्रक और टेंपो की टक्कर में एक की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

तरारी प्रखण्ड के इमादपुर थाना क्षेत्र के पूर्वी इंग्लिश पुल पर विपरित दिशा सें आ रही बेलगाम ट्रक ने टेम्पू में जोरदार टक्कर मार दिया। जिसमें टेम्पु सवार बिहटा निवासी श्री भग्वान रजवार उर्फ डब्लू रजवार के 13 वर्षीय पुत्र भोला रजवार की मौके पर मौत हो गई। वही दुसरी ओर टेम्पू चालक सह टेम्पू मालिक 16 वर्षीय सजय चौधरी के पुत्र दिपक चौधरी जाँघ बुरी तरह घायल हो चुका है।   दोनो मृतक व जख्मी आपस में एक दुसरे के मित्र थे,दोनो अपने ही टेम्पू से सोमवरी को ले बुढवा महादेव के दर्शन हेतू कच्छवा जा रहे थे, इसी बीच पूर्वी इंग्लिश पुल पर सामने सें बेलगाम तेजगती से आ रही ट्रक ने टेम्पू में जोरदार टक्कर मार दी। जिसमे 13 वर्षीय भोला की मौत हो गई ,भोला आठवी क्लास का छात्र था ,भोला चार भाई बहनों में चौथे स्थान पर था। बडा भाई राजू रजवार,सोनू, बहन आरती उर्फ मुअनी और सबसे छोटा मृतक भोला था। वही बिहटा निवासी जख्मी दिपक कुमार बिहटा निवासी संजय चौधरी का इकलौता पुत्र था। दोनो के इस खबर मिलते ही गाँव में कोहराम मच गया व माँ कालावती देवी व बहन आरती कुमारी उर्फ मुअनी सहित पूरे का रो रोकर बुरा हाल है। ईमादपुर थाना की पुलिस के अनुसार ट्रक को जब्त कर लिया गया है। जब की चालक फरार हो गया। गुस्साये गामीणों द्वारा कुछ देर के लिए सडक जाम करने का प्रयास किया गया लेकिन उन्हे समझा बुझाकर कर मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु आरा भेजा गया। वही जख्मी दिपक का प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर ईलाज के लिए आरा भेजा गया।

भोजपुर : सिकरहटा पुलिस ने 10 लीटर शराब के साथ दो धंधेबाजो को किया गिरफ्तार, भेजा जेल

भोजपुर जिले के  सिकरहटा थानाध्यक्ष और विधि व्यवस्था प्रभारी के संयुक्त नेतृत्व में पुलिस ने सिकरहटा थाना क्षेत्र के फतेहपुर और पनवारी गाँव में छापेमारी की। छापामारी के दौरान फतेहपुर से 4 लीटर महुआ निर्मित शराब के साथ जितेन्द्र मुसहर को गिरफ्तार कर लिया गया। वही दूसरी तरफ पनवारी गाँव में 6 लीटर महुआ निर्मित शराब के साथ तेतर मुसहर को गिरफ्तार कर लिया।  गिरफ्तार दोनों धंधेबाजो को पीएचसी तरारी में मेडिकल जाँच के बाद संघन पूछताछ कर जेल भेज दिया गया

नागदेवता की आराधना से विश्व को मिलेगी शांति और धन की होगी बारिश – तांत्रिक आचार्य जयप्रकाश त्रिपाठी

हम सभी जानते हैं नाग पंचमी  का त्‍यौहार सावन (श्रावण) के महीने  में आता है। प्रचलित हिंदु मान्‍यता के अनुसार पृथ्वी शेषनाग के फन पर टिकी है और भगवान शिव जी भी सर्प माला को पहने रहते हैं इसलिये सर्प को देवता के रूप में पूजा जाता है। भारत में नागों की पूजा करने का एक वैज्ञानिक कारण भी है, खेतों में फसलों को नुकसान पहुॅचानें वाले चूहे आदि जीवों का सर्प नष्‍ट कर देता है, जिससे किसानों की फसल सुरक्षित रहती है। एक कहानी केे अनुसार एक सर्प ने भाई बनकर अपनी बहन की सुरक्षा की थी और भाई का फर्ज निभाया था, इसलिये इस दिन महिलायें नागों को दूध पिलाती हैं और उसमें प्रार्थना करती हैं उनकी और उनके परिवार की सुुरक्षा करें। सर्प ही धन की रक्षा के लिए तत्पर रहते हैं और इन्हें गुप्त, छुपे और गड़े धन की रक्षा करने वाला माना जाता है. नाग, मां लक्ष्मी की रक्षा करते हैं । जो हमारे धन की रक्षा में हमेशा तत्पर रहते हैं इसलिए धन-संपदा व समृद्धि की प्राप्ति के लिए नाग पंचमी मनाई जाती है। इस दिन श्रीया, नाग और ब्रह्म अर्थात शिवलिंग स्वरुप की आराधना से मनोवांछित फलों की प्राप्ति होती है और साधक को धनलक्ष्मी का आशिर्वाद मिलता है । हर साल सावन के शुक्ल पक्ष की पंचमी के दिन नागपंचमी का त्योहार मनाया जाता है. इस बार 02 अगस्त 2022 को देशभर में नागपंचमी मनाई जाएगी. इस दिन नाग देवता के 12 स्वरूपों की पूजा की जाती है। ऐसी मान्यता है कि नाग देवता की पूजा करने और रुद्राभिषेक करने से भगवान शंकर प्रसन्न होते हैं और मनचाहा वरदान देते हैं।  मान्यता यह भी है कि इस दिन सर्पों की पूजा करने से नाग देवता प्रसन्न होते हैं। प्राचीन धार्मिक ग्रंथों के मुताबिक, अगर किसी जातक की कुंडली में कालसर्प दोष हो तो उसे नागपंचमी के दिन भगवान शिव और नागदेवता की पूजा करनी चाहिए। कालसर्प योग यज्ञ का आरम्भ या समाप्ति पंचमी, अष्टमी, दशमी या चुतुर्दशी तिथिवार चाहें जो भी हो, भरणी, आद्र्रा, पुनर्वसु, पुष्य, आश्लेषा, उत्तराषाढ़ा, अभिजित एवं श्रवण नक्षत्र श्रेष्ठ माने जाते हैं। परन्तु जातक की राशि से ग्रह गणना का विचार करना परम आवश्यक होता है। यह हैं नाग पंचमी पूजा विधि नाग पंचमी  के दिन घर के सभी दरवाजों पर खड़िया (पाण्डु/सफेदे) से छोटी-छोटी चौकोर जगह की पुताई की जाती है और कोयले को दूध में घिसकर मुख्‍यत दरवारों बाहर दोनों तरफ, मंदिर के दरवाजे पर और पूजा घर  में नाग देवता के चिन्ह (फोटो) बनाये जाते हैं, आज-कल यह फोटो बाजारों में मिलते हैं, जिन्‍हें आप इस्‍तेमाल कर सकते हैं। नागों की पूजा गाय का दूध और धान की लावा  से की जाती हैं और इस दिन नागों को दूध पिलाने की परंपरा है। जिसके लिये खेतों में या किसी ऐसे स्‍थान पर जहॉ सर्प होने की संभावना हो वहॉ एक कटोरी में दूध और धान की लावा रखा जाता है।  ऐसे करें नागपंचमी की पूजन सबसे पहले प्रात: घर की सफाई कर स्नान कर लें। इसके बाद प्रसाद के लिए सेवई और चावल बना लें। इसके बाद एक लकड़ी के तख्त पर नया कपड़ा बिछाकर उस पर नागदेवता की मूर्ति या तस्वीर रख दें। फिर जल, सुगंधित फूल, चंदन से अर्ध्य दें।  नाग प्रतिमा का दूध, दही, घृ्त, मधु ओर शर्कर का पंचामृ्त बनाकर स्नान कराएं।  प्रतिमा पर चंदन, गंध से युक्त जल अर्पित करें।  नये वस्त्र, सौभाग्य सूत्र, चंदन, हरिद्रा, चूर्ण, कुमकुम, सिंदूर, बेलपत्र, आभूषण और पुष्प माला, सौभाग्य द्र्व्य, धूप दीप, नैवेद्ध, ऋतु फल, तांबूल चढ़ाएं…आरती करें… अगर काल सर्पदोष है तो इस मंत्र का जाप करें: ”ऊँ कुरुकुल्ये हुं फट स्वाहा” ऐसे करें कालसर्प पूजन… प्रातःकाल स्नान आदि से निवृत्त होकर पूजा के स्थान पर कुश का आसन स्थापित करके सर्व प्रथम हाथ में जल लेकर अपने ऊपर व पूजन सामग्री पर छिड़कें, फिर संकल्प लेकर कि मैं कालसर्प दोष शांति हेतु यह पूजा कर रहा हूं। अतः मेरे सभी कष्टों का निवारण कर मुझे कालसर्प दोष से मुक्त करें। तत्पश्चात् अपने सामने चौकी पर एक कलश स्थापित कर पूजा आरम्भ करें। कलश पर एक पात्र में सर्प-सर्पनी का यंत्र एवं कालसर्प यंत्र स्थापित करें। साथ ही कलश पर तीन तांबे के सिक्के एवं तीन कौड़ियां सर्प-सर्पनी के जोड़े के साथ रखें, उस पर केसर का तिलक लगायें, अक्षत चढ़ायें, पुष्प चढ़ायें तथा काले तिल, चावल व उड़द को पकाकर शक्कर मिश्रित कर उसका भोग लगायें, फिर घी का दीपक जला कर निम्न मंत्र का उच्चारण करें… ऊं नमोस्तु सर्पेभ्यो ये के च पृथिवीमनु। ये अंतरिक्षे ये दिवितेभ्यः सर्पेभ्यो नमः स्वाहा।। राहु का मंत्र – ऊं भ्रां भ्रीं भ्रौं सः राहवे नमः। इसके बाद सर्वप्रथम गणपति जी का  पूजन करें, नवग्रह पूजन करें, कलश पर रखी समस्त नाग-नागिन की प्रतिमा का पूजन करें व रूद्राक्ष माला से उपरोक्त कालसर्प शांति मंत्र अथवा राहू के मंत्र का उच्चारण एक माला जाप करें। उसके पश्चात् कलश में रखा जल शिवलिंग पर किसी मंदिर में चढ़ा दें। प्रसाद नंदी (बैल) को खिला दें, दान-दक्षिणा व नये वस्त्र ब्राह्मणों को दान करें। कालसर्प दोेष वाले जातक को इस दिन व्रत अवश्य करना चाहिए। तांत्रिक आचार्य जयप्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि अग्नि पुराण में लगभग 80 प्रकार के नाग कुलों का वर्णन मिलता है, जिसमें अनन्त, वासुकी, पदम, महापध, तक्षक, कुलिक, कर्कोटक और शंखपाल यह प्रमुख माने गये हैं।  स्कन्दपुराण, भविष्यपुराण तथा कर्मपुराण में भी इनका उल्लेख मिलता है। जानिए क्यों करवाएं नागपंचमी पर पूजन… यदि आपकी कुंडली में कालसर्प  योग (दोष), अंगारक दोष/यिग, या चाण्डाल दोष एवम ग्रहण दोष अथवा पित्र दोष है और उसके कारण आपके जीवन में (कई कामों में) विघ्न पड़ रहा है तो परेशान न हों।  नाग पंचमी का दिन कालसर्प योग(दोष), अंगारक दौड़, पितृदोष एवम ग्रहण दोष तथा चाण्डाल दोष जैसे दोषों की शांति के लिए बेहद फलदायी होता है। तांत्रिक आचार्य जयप्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि राहू के जन्म नक्षत्र ‘भरणी’ के देवता काल हैं एवं केतु के जन्म नक्षत्र ‘अश्लेषा’ के देवता सर्प हैं। अतः राहू-केतु के जन्म नक्षत्र देवताओं के नामों को जोड़कर “कालसर्प योग” कहा जाता है। राशि चक्र में 12 राशियां हैं, जन्म पत्रिका में 12 भाव हैं एवं 12 लग्न हैं। इस तरह कुल 144+144 = 288 कालसर्प … Read more

भोजपुर : चरपोखरी के कुम्हैला में आहर में डूबने से 3 वर्षीय मासूम की मौत

भोजपुर जिले के चरपोखरी थाना क्षेत्र अंतर्गत कुम्हैला गांव में खेत में जा रहे बच्चे की आहर में डूबने से मौत हो गई। घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि कुम्हैला  गांव निवासी विशाल यादव का तीन वर्षीय पुत्र ऋतु कुमार अपने दादा इंद्रदेव सिंह के पीछे-पीछे खेत की ओर जा रहा था कि अचानक गांव के समीप आहर में गिर गया और आहर में डूबने से मौत हो गई। बच्चे के घर नही पहुँचने पर परिजनों द्वारा जब बच्चे की खोजबीन की गई तो गांव के आहर से बच्चे का शव बरामद किया गया। बच्चे की अचानक मौत की सूचना के बाद परिजनों में चीख पुकार मच गई। मृतक की माँ का रो रोकर हाल बेहाल हो गया था।

भोजपुर : चरपोखरी पुलिस ने अलग – अलग मामले में 3 लोगो को किया गिरफ्तार, भेजा जेल

बकवास संवाददाता  पुलिस ने थानाध्यक्ष निकुंज भूषण के नेतृत्व में अलग – अलग टीम गठित कर ध्रुवडीहा और कसमरिया गाँव में गुप्त सुचना के आधार पर छापामारी की। ध्रुवडीहा गाँव से पुलिस ने 5 लीटर देशी शराब के  साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार धंधेबाज की पहचान ध्रुवडिहा निवासी वीरेंद्र पासवान पासवान के रूप में की गई। वही दुसरे तरफ कसमरिया में कोर्ट से जारी वारंट के अनुसार दो लोगो को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार वारंटी की पहचान सोनधारी राम और सुकुल राम के रूप में की गई । ध्रुवडीहा और कसमरिया  से गिरफ्तार तीनो लोगो को थाना लाये जाने के बाद सघन पूछताछ कर जेल भेज दिया गया।  

भोजपुर : चरपोखरी में पेयजल का संकट गहराया

प्रखंड के सियाडीह पंचायत के विभिन्न गांव में पेयजल की समस्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। बारिश नहीं होने से एवं गांव के आसपास पंप सेट के संचालन किए जाने से ग्रामीणों के बीच पेयजल का संकट बढ़ने लगा है। समस्या को लेकर  ग्रामीणों द्वारा स्थानीय अधिकारियों से समस्या का समाधान करने की गुहार लगाई जा रही है। इस संबंध में स्थानीय अधिकारियों ने पंचायत के मुखिया व वार्ड सदस्य के साथ समन्वय स्थापित कर पंपसेट चलाने वाले किसानों से पेयजल संकट उत्पन्न होने पर पंप सेट का संचालन बंद करने की अपील की।  प्रखंड विकास पदाधिकारी विभेष आनंद ने स्वयं सियाडीह गांव में जाकर रोपाई के लिए चलाने वाले पंपसेट को किसानों से पेयजल संकट की समस्या उत्पन्न होने के कारण पंपसेट नहीं चलाने की अपील की ।

भोजपुर : बिजली बिल सुधार को ले कोयल में लगाया जाएगा कैंप

बिजली बिल में गड़बड़ी को देखते हुए कनीय विद्युत अभियंता के द्वारा कोयल पंचायत के कोयल गांव में कैंप का आयोजन किया गया है। कनीय विद्युत अभियंता अमित कुमार के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को कोयल गांव में बिजली बिल बकाया जमा करने तथा गलत बिजली बिल के सुधार के लिए कोयल गांव में कैंप का आयोजन किया गया है।

राष्ट्रपति पद की द्रौपदी मुर्मू ने ली शपथ, कहा : आज मैं खुद को भारत का नेतृत्व करते हुए गौरवान्वित महसूस कर रही हूं

शपथ ग्रहण समारोह के मौके पर द्रौपदी मुर्मू ने कहा, ‘आज मैं खुद को भारत का नेतृत्व करते हुए गौरवान्वित महसूस कर रही हूं। मैं आज देश की महिलाओं और युवाओं को याद दिलाती हूं कि मेरे लिए उनके हित सर्वोपरि हैं। मेरे सामने राष्ट्रपति पद की ऐसी महान विरासत है, जिसने दुनिया में भारत के लोकतंत्र की प्रतिष्ठा को मजबूत किया है। संविधान के आलोक में मैं पूरी निष्ठा से अपने कर्तव्य का निर्वहन करूंगी। मेरे लिए लोकतांत्रिक आदर्श और समस्त देशवासी ऊर्जा का स्रोत रहेंगे।’ उन्होंने इस दौरान कारगिल विजय दिवस की अग्रिम शुभकामनाएं भी दीं। बता दे कि द्रौपदी मुर्मू ने देश की पहली महिला आदिवासी के तौर पर राष्ट्रपति पद की शपथ ले ली है। चीफ जस्टिस एनवी रमना ने उन्हें शपथ दिलवाई। इस दौरान द्रौपदी मुर्मू ने अपने संबोधन में कहा कि मेरे लिए महिलाओं के हित सर्वोपरि होंगे। इसके साथ ही दलितों, पिछड़ों और गरीबों के हितों के लिए भी काम करने की बात कही। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की शक्ति ने मुझे यहां तक पहुंचाया। देश के गरीब आदिवासी, दलित और पिछड़े मुझमें अपना प्रतिबिंब देख सकते हैं। मेरे इस निर्वाचन में पुरानी लीक से हटकर आज के दौर में आगे बढ़ने वाले युवाओं का भी योगदान शामिल हैं। द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि मैं देश की ऐसी पहली राष्ट्रपति भी हूँ जिसका जन्म आज़ाद भारत में हुआ है।

भोजपुर में कोचिंग सेंटरों के आस पास घुमने वाले लफंगों पर प्रशासन की रहेगी पैनी नजर, एसपी ने दी जानकारी

भोजपुर एसपी के निर्देश जारी होते ही प्रशासन एक्टिव मोड में आ गई। भोजपुर एसपी के अनुसार कोचिंग सेंटरों के आस पास घुमने वाले लफंगों पर प्रशासन पैनी नजर नजर रखेगी। इस व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए और लफंगो पर विशेष नजर रखने के लिए कोचिंग संचालको और प्रशासन के बीच के वाट्सऐप ग्रुप बनाया गया है। आरा महिला थानाध्यक्ष नीतू प्रिया ने भोजपुर जिले के दर्जनों  कोचिंग सेंटरों के ईद-गिर्द के माहौल की निगरानी की। छात्राओं से बातचीत  कर उनसे जानकारी लेने का प्रयास किया। अब कोचिंग सेंटरों के ईद-गिर्द अब लफंगों की सक्रियता बढ़ने की शिकायत के बाद पुलिस सक्रिय हो गई है।  एजेंसी रोड, स्टेशन रोड, जज कोठी, कतिरा, पकड़ी गैस, व जैन कालेज-कतिरा आदि इलाके में कई कोचिंग सेंटर संचालित है, जहां पर प्रतिदिन छात्राएं पढ़ने के लिए आती है। ऐसे में लफंगों की करतूतों के चलते उनसे परेशानी भी उठानी पड़ती है। ऐसे में महिला पुलिस ने भी गश्त लगाना शुरू कर दिया है।