Bakwas News

मेनू Close
Close

झारखंड की 1 किलो 50 ग्राम हेरोईन गाजीपुर में हुई बरामद 

गाज़ीपुर। गाजीपुर पुलिस ने आज अंतरराज्यीय हेरोईन तस्करों से 1 किलो 50 ग्राम हेरोइन बरामद की है जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत 1 करोड़ रुपये है। इनके पास से पुलिस ने 2 लाख 7 हजार रुपया नकद भी बरामद किया है , सीओ सिटी गौरव कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है । सदर कोतवाली क्षेत्र के सुखदेवपुर चौराहे से ये गिरफ्तारी की गयी । गिरफ्तार अभियुक्त प्रमोद कुमार दागी झारखंड का रहने वाला है जबकि मंटू चौहान और हरिशंकर मिश्र बिहार के बक्सर के रहने वाले हैं । एसपी रोहन पी बोत्रे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि ये तीनो अंतरराज्यीय तस्कर हैं और झारखंड से हेरोइन लेकर यहां बेचते हैं । इनके तार छत्तीसगढ़ के छतरा जिले से जुड़े हुए हैं जहां से ये हेरोइन लाते हैं। इनके ऊपर के लोगो पर भी सख्ती से कार्रवाई की जायेगी । एसपी ने इनको गिरफ्तार करने वाली टीम को 20 हजार रुपये नकद इनाम की भी घोषणा की है ।

गंगा में नहाते समय चाचा भतीजा डूबे, मौत, छठ पूजा की बनाने गए थे बेदी

गाजीपुर। करण्डा थाना क्षेत्र के गोशंदेपुर गांव स्थित गंगा घाट पर न‌हाते समय चाचा व भतीजा डूब गए, जिससे उनकी मौत हो गई। वह दोनों घाट पर छठ पूजा के लिए बेदी बनाने गए थे। इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जाता है कि स्थानीय गांव निवासी 14 वर्षीय ओम गिरी और 27 वर्षीय सुजीत गिरी गोशंदेपुर गांव स्थित गंगा घाट पर छठ पूजा की बेदी बनाने गए थे। इसके बाद दोनों गंगा में स्नान करने लगे, इस बीच डूब गए। जानकारी होते ही थोड़ी देर में वहां भीड़ जुट गई। सूचना पर पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई। जहां गोताखोरों की मदद से दोनों के शव को बरामद कर बाहर निकाला गया। रोते बिलखते परिजन भी वहां पहुंच गए। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सीओ और एसडीएम ने भी वहां पहुंचकर मौका मुआयना किया और परिजनों का ढांढस बंधाया।

मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को समर्पित रही भगवान श्री चित्रगुप्त शोभायात्रा

गाजीपुर। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के तत्वावधान में उर्दू बाजार स्थित अजय कुमार श्रीवास्तव के आवास से भगवान श्री चित्रगुप्त पूजनोत्सव के अवसर पर भगवान श्री चित्रगुप्त की‌ शोभायात्रा महासभा के जिलाध्यक्ष अरुण कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में विधिवत पूजन अर्चन के पश्चात निकाली गयी। गाजे-बाजे, हाथी, घोड़े, ध्वज पताकाओं से सुसज्जित शोभायात्रा में भगवान श्री चित्रगुप्त जी के अलावा भारत माता, समाज के महापुरुष डॉ राजेंद्र प्रसाद, लाल बहादुर शास्त्री, डॉ सुभाष चन्द्र बोस, लोकनायक जयप्रकाश नारायण, मुंशी प्रेमचंद, महादेवी वर्मा, शहीद खुदीराम बोस, गणेश शंकर विद्यार्थी, डॉ सम्पूर्णानंद, स्वामी विवेकानंद, मेगा स्टार अमिताभ बच्चन, फिल्म अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा, महान प्ले बैक सिंगर मुकेश कुमार, महाकवि गोपाल दास नीरज, हरिवंश राय बच्चन आदि की झांकी भी शामिल की गई थी।   इस शोभायात्रा में समाज के नौजवान जय चित्रांश का झंडा लेकर बड़े उत्साह के साथ भगवान श्री चित्रगुप्त जी का जयकारा लगाते चल रहे थे। साथ में खूब आतिशबाजी कर रहे थे। इस शोभा यात्रा को देखने के लिए सड़कों पर जनसमूह उमड़ा रहा। महिलाएं, बच्चे और पुरुष सभी भगवान श्री चित्रगुप्त जी पर पुष्प वर्षा कर नमन करते रहे। लगातार 20 वर्षों से निकाली जा रही यह शोभायात्रा शहर में आकर्षण का केन्द्र बिनी रही। यह शोभायात्रा इस वर्ष हाल ही में दिवंगत हुए मशहूर कामेडियन राजू श्रीवास्तव को समर्पित थी। इस शोभायात्रा में सबसे आगे कामेडियन स्व. राजू श्रीवास्तव की बड़ी तस्वीर लगी थी, जिसपर लोग पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे थे। इससे पूर्व शोभायात्रा उर्दू बाजार से आरंभ होकर चित्तनाथ, टाउन हॉल, लाल दरवाजा, मिश्रबाजार, महुआबाग होते हुए चित्रगुप्त मंदिर ददरीघाट पर पहुंच कर समाप्त हुई। शोभायात्रा आरंभ होने के पूर्व इस शोभायात्रा में शामिल बतौर मुख्य अतिथि सदर विधायक  जैकिशन साहू, समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष रामधारी यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश कुशवाहा को स्मृति चिन्ह, अंगवस्त्रम व कलम लेकर सम्मानित किया गया।   शोभायात्रा में मुख्य रूप से महासभा के प्रान्तीय उपाध्यक्ष मुक्तेश्वर प्रसाद श्रीवास्तव, अजय कुमार श्रीवास्तव, सुरेशचंद्र श्रीवास्तव, शैल श्रीवास्तव, चन्द्रप्रकाश श्रीवास्तव, अरुण सहाय, पीयूष श्रीवास्तव, चन्द्रप्रकाश श्रीवास्तव, सत्यप्रकाश श्रीवास्तव, रविन्द्र श्रीवास्तव, अजय कुमार श्रीवास्तव, परमानन्द श्रीवास्तव, अमरनाथ श्रीवास्तव, विपिन बिहारी वर्मा, अमर सिंह राठौर, राजेश कुमार श्रीवास्तव, विधान परिषद सदस्य आशुतोष सिन्हा के प्रतिनिधि पप्पू लाल श्रीवास्तव, प्रवीण श्रीवास्तव, पंकज श्रीवास्तव, अजय सहाय, संदीप श्रीवास्तव, आनन्द श्रीवास्तव, सुशील श्रीवास्तव, मोहनलाल श्रीवास्तव, सुशील श्रीवास्तव, आन्नद श्रीवास्तव, विपिन कुमार डब्बू, गौरव श्रीवास्तव, कमल प्रकाश श्रीवास्तव, सन्तोष श्रीवास्तव, लाल श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव, विवेक श्रीवास्तवअश्वनी श्रीवास्तव, प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, नवीन श्रीवास्तव, प्रमोद श्रीवास्तव, ओम प्रकाश श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव, अरुण सहाय, नितेश श्रीवास्तव, दीपक श्रीवास्तव, प्रशान्त श्रीवास्तव, सुभांषु श्रीवास्तव, हिमांशु श्रीवास्तव, हर्ष श्रीवास्तव, प्रियांशु श्रीवास्तव, आर्यन श्रीवास्तव, आनन्द श्रीवास्तव, गुड्डू श्रीवास्तव, राजन श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे। इस शोभायात्रा के संयोजक अजय कुमार श्रीवास्तव ने शोभायात्रा में शामिल सभी अतिथियों एवं चित्रांश बन्धुओं के प्रति आभार जताया।

अधिशासी अभियंता के भेदभाव को लेकर धरना की चेतावनी

गाजीपुर। सिंचाई संघ उत्तर प्रदेश जनपद शाखा नलकूप प्रखण्ड द्वितीय के कार्यकारिणी की बैठक खजुरिया तिराहा स्थित राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के कार्यालय पर संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेंद्र प्रताप नारायण की अध्यक्षता में हुई। इसमें अधिशासी अभियंता के भेदभाव पूर्ण नीतियों, नलकूप चालक, सींच पर्यवेक्षक, जिलेदार संवर्ग के साथ भेदभाव पूर्ण व्यवहार व अपने खास लोगों को विशेष लाभ पहुंचाने का आरोप लगाते हुए नवंबर के प्रथम सप्ताह में जमाबंदी कार्य का बहिष्कार, धरना-प्रदर्शन की चेतावनी दी गई। संघ के मंडल अध्यक्ष सुभाष सिंह ने कहा कि विभाग में नलकूपों पर विद्युत मीटर लगाने एवं विद्युत बीजक में भारी गोलमाल कर विभाग द्वारा नलकूप चालकों को बलि का बकरा बनाने का प्रयास विभाग के जेई, एई की मिलीभगत से किया जा रहा है। इसकी जांच अति आवश्यक है। संघ के जिलाध्यक्ष जमुना यादव ने आरोप लगाया कि बंद पड़े नलकूपों से भी फर्जी रकबा व घंटा दर्ज करने को कहा जाता है।  ऐसा न करने वाले कर्मचारियों को नौकरी से निलंबित करने की धमकी दी जाती है। सिंचाई संघ के संरक्षक एवं राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष अम्बिका दुबे ने नलकूप प्रखंड द्वितीय के समस्त क्रिया-कलाप की जिला स्तरीय गैर विभागीय टीम से उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है। संघ के सुचारू रूप से संचालन के लिए खंड के उपखंडीय पदाधिकारियों को मनोनीत किया गया है। इसमें उपखंड तृतीय इंद्र कुमार यादव अध्यक्ष, बृजेश कुमार मंत्री, उपखंड चतुर्थ में कैश अहमद अध्यक्ष, अमित वर्मा को मंत्री व सूर्यकांत कुमार को सिंचाई संघ का मीडिया प्रभारी मनोनीत किया गया है। इस दौरान बृजेश यादव, शैलेश कुशवाहा, शिव मूरत बिंद, दिनेश कुशवाहा, उत्कर्ष गुप्ता, अमरेंद्र यादव, अजय यादव, संदीप कुमार, सुनील कुशवाहा, राहुल कुमार गोंड, अनुराग मिश्रा, मनीष यादव, श्रवण कुमार, शिव कुमार तिवारी, महेंद्र शर्मा, मंगला यादव, मुन्नी लाल, रजनीकांत पांडेय, जय प्रकाश सिंह, नंदलाल राम, देवनाथ यादव, नरेंद्र सिंह, रामाधीन यादव, सत्य प्रकाश सहित समस्त उपखंडों के सदस्य उपस्थित थे। संचालन मंडल अध्यक्ष सुभाष सिंह ने किया। अंत में प्रमुख उपाध्यक्ष बृजेश यादव ने समस्त सदस्यों के प्रति आभार जताया।

छठ पूजा को लेकर चलेंगी स्पेशल ट्रेन

गाजीपुर। रेलवे प्रशासन की ओर से छठ पूजा को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए छपरा-पनवेल-छपरा के मध्य छठ पूजा स्पेशल ट्रेन नंबर 09193/09194 का संचालन किया जा रहा है। ट्रेन नंबर 09193 छपरा से मंगलवार 01 नवम्बर को व ट्रेन नंबर 09194 पनवेल से बुधवार, 02 नवम्बर को एक ट्रिप में चलाई जाएगी। ट्रेन नंबर 09193 छपरा–पनवेल का संचलन मंगलवार 01 नवम्बर को छपरा से 15:20 बजे, बलिया से 16:50 बजे, गाजीपुर सिटी से 18:05 बजे,  वाराणसी जं. से 19:50 बजे, बनारस से 20:05, प्रयागराज जं. से 22:40 बजे, दूसरे दिन सतना से 02:20 बजे, कटनी से 03:35 बजे, जबलपुर से 05:00 बजे,  इटारसी 08:55 बजे,  भुसावल से 13:25 बजे, नासिक रोड से 17:00 बजे, कल्याण से 19:50 बजे छुटकर 21:00 बजे पनवेल पहुंचेगी। वापसी यात्रा में गाड़ी सं- 09194 पनवेल–छपरा का संचालन बुधवार, 02 नवम्बर को पनवेल से 22:50 बजे प्रस्थान कर कल्याण से 23:43 बजे दूसरे दिन नासिक रोड से 02:35 बजे, भुसावल से 06:05 बजे, इटारसी से 11:35 बजे, जबलपुर से 16:20 बजे, कटनी से 17:45 बजे, सतना से 19:05 बजे तीसरे दिन प्रयागराज जं. से 02:05 बजे, बनारस से 04:00 बजे,  वाराणसी जं. 04:25 बजे, गाजीपुर सिटी से 06:00 बजे, बलिया से 07:05 बजे छुटकर 08:50 बजे छपरा जं. पहुंचेगी। इसमें द्वितीय श्रेणी की 02, शयनयान श्रेणी के 03, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी 14,  वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी 01 व पावर कार 02 कोचों सहित कुल 22 कोच लगी रहेंगी।

उत्साह के साथ मना भैया दूज व गोवर्धन पूजन का त्योहार

बलिया। जिले भर में बुधवार की सुबह महिलाएं अपने भाई के दीर्घायु जीवन के लिए श्रद्धा व विश्वास के साथ भैया दूज का त्योहार मनाया। महिलाओं ने गाय के गोबर का गोवर्धन के प्रतीक (गोधन) बनाकर उनकी प पूजा की। वहीं, भाई के दीर्घायु जीवन की कामना के साथ ही गोवंश के संवर्धन के साथ पूरे परिवार को धन-धान्य से परिपूर्ण करने की प्रार्थना की। मुंह से परंपरागत रूप में उनके मृत्यु के लिए अपशब्द निकालने वाली जिह्वा में रेगनी का कांटा चुभोकर उसे दण्डित करने का सामुहिक उपक्रम किया। उनका दीर्घायु जीवन बनाये रखने की कामना की।   फिर उस गोधन को मूशल के कुटकर उन्हें विसर्जित किया। उस पूजित गोधन से केराव का दाना (बजरी) निकाल सबो ने अपने भाईयों को प्रसाद के रूप में खिलाकर बज्र के समान शरीर को निरोग और आरोग्य प्राप्ति के लिए आशीर्वाद दिया। महिलाएं आपस में लंबा टिका लगाकर उनके पति के दीर्घायु जीवन की कामना की और अन्न उपज के लिए खेतों में भी पूजा किया। इस पूजन को लेकर बाजार में जगह-जगह पूजन की सामग्री की दुकानें सजी रहीं, श्रद्धालुओं ने खूब खरीदारी भी की। पूजन उपरांत घरों में तरह-तरह के व्यंजन भी पकाए गए। जिले भर में यह त्यौहार उत्साह एवं श्रद्धा विश्वास के साथ मनाया गया।

विधायक शोएब अंसारी के गनर राकेश पर अपराधियों ने किया हमला, घायल

गाजीपुर। अब विधायक के गनर भी सुरक्षित नहीं रह गए हैं। उन पर भी हमल कर उनके हथियार तक छीन लिया जा रहे हैं। यह दुस्साहसिक घटना उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर के पास की है। मुहम्मदाबाद के विधायक शोएब अंसारी के गनर राकेश कुमार चौधरी की सुल्तानपुर के पास बदमाशों ने श्रमजीवी एक्सप्रेस में धारदार हथियार से हमला कर करवाईंन और मैगज़ीन छीनी, घायल गनर को जीआरपी सुल्तानपुर ने हॉस्पिटल में एडमिट कराया। शोएब अंसारी (सपा, विधायक) ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया है कि जीआरपी और एसओजी के लोगो का फोन आया था, मैं इस वक्त श्रीनगर से दिल्ली पंहुचा हूँ, लखनऊ देर रात तक पहुँचूँगा। फिलहाल उन्होंने फोन पर् इस घटना पर् अफसोस ज़ाहिर करते हुए, अपने सरकारी गनर के शीघ्र स्वास्थ लाभ की कामना करते हुए हमलावरों के गिरफ्तारी की भी मांग की है। कल शोएब लखनऊ रहेंगे। उन्होंने बताया कि मुझे देर रात लखनऊ पहुचना था और वो मुझे लेने ही आ रहा था।

बलिया में हुए दुष्कर्म की घटना की सीबीआई से जांच की मांग

गाजीपुर। बलिया जनपद के थाना नगरा में 14 अक्टूबर को हुए नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना को लेकर ब्राह्मण समाज अत्यंत दुःखी है। इस घटना का निष्पक्ष पर्दाफाश करने के लिए ब्राम्हण रक्षा दल ने मुख्यमंत्री से मांग कर पीड़ित परिवार को सुरक्षा प्रदान करने व 20 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दिए जाने के साथ ही अपराधियों के खिलाफ सघन अभियान चलाकर समुचित न्याय व पूर्ण सुरक्षा प्रदान किए जाने की मांग की है। जहां इसे लेकर जिलाधिकारी आर्यका अखौरी को पत्रक सौंपा गया है।बता दें कि पीड़िता मेला देखने गांव में ही गयी थी। उसी दौरान घात लगाए बैठे अपराधियों ने अपहरण कर लिया व अमानवीय कृत्य करते रहे। जब उन्हें यह विश्वास हो गया कि अब इसकी मौत हो गयी है, तब पुलिया के करीब खेत में फेंक दिया। ब्राम्हण रक्षा दल इस घटना की सीबीआई से जांच कराये जाने और पीड़िता परिजन को न्याय दिलाने की मांग की है। पत्रक सौंपने वाले प्रतिनिधिमण्डल में बासूदेव पाण्डेय, वरिष्ठ नेत्री कुमुम तिवारी, कृष्णानन्द उपाध्याय, सोनू पाण्डेय, मनोज उपाध्याय, शशांक उपाध्याय, दीपक पाण्डेय एडवोकेट, दीपक उपाध्याय, अभिषेक द्विवेद्वी, शिवम उपाध्याय, रूद्रमणि त्रिपाठी, अतुल तिवार, अतुल पाण्डेय, बबिता, गोल्डेन पंडित, मृत्युन्जय मिश्रा, जनार्दन दूबे सहित अन्य लोरूद्रमणि त्रिपाठी, अतुल तिवारई आदि शामिल रहे।

फरार मुख़्तार अंसारी के बेटा अब्बास अंसारी ने कोर्ट में किया आत्मसमर्पण

यूपी के मऊ सदर विधानसभा सीट से सुभासपा के विधायक अब्‍बास अंसारी ने शुक्रवार को जिला न्‍यायालय में स्थित एमपी एमएलए की अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया। वह भड़काऊ भाषण देने के मामले में वांछित हैं।  गिरोहबंद कानून के तहत जेल में बंद माफिया सरगना मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी ने आत्‍मसमर्पण कर दिया। उन्होंने एमपी एमएलए कोर्ट की विशेष न्यायाधीश श्वेता चौधरी के समक्ष पेश हुए। लंबे समय से पुलिस को अब्बास अंसारी की तलाश थी। अब्बास अंसारी के साथ ही मंसूर और उमर अंसारी ने भी न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया है। यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान मऊ सदर सीट पर बतौर सुभासपा प्रत्याशी, अब्बास सहित तीन अन्य पर प्रचार के दौरान भड़काऊ भाषण देने का आरोप है। तीनों आरोपियों की आत्म समर्पण एवं जमानत अर्जी पर सुनवाई करते हुए एमपी एमएलए कोर्ट की मजिस्ट्रेट ने उन्हें न्यायिक हिरासत में लेने के बाद उन्हें जमानत व मुचलके पर रिहा करने का आदेश दिया। इस मामले में पुलिस इन तीनों के विरुद्ध अदालत में आरोप पत्र दाखिल कर चुकी है।

भारत में चीन के अनैतिक कब्जों पर जताई गई चिंता 

गाजीपुर। भारत देश पर चीन की ओर से किए गए अवैध कब्जे की साठवीं बर्षी पर गुरुवार को भारत, तिब्बत सहयोग मंच (काशी प्रांत) के तत्वाधान में गाजीपुर के ददरीघाट पर विचार गोष्ठी की गई। इसकी वरिष्ठ कार्यकत्री कनकलता ने देश पर हो रहे अनैतिक कब्जे के विरुद्ध नाराजगी जताते हुए चीनी सामानों का बहिष्कार करने पर जोर दिया। इसम प्रांत कार्यकारिणी के गाजीपुर और वाराणसी जिले के प्रभारी अमित राय व काशी प्रांत के उपाध्यक्ष वासुदेव पांडेय, युवा अध्यक्ष अरुण मिश्रा महामंत्री सुनील सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे l बैठक में चीन की विस्तारवादी नीति एवं तिब्बत की आजादी और कैलाश मानसरोवर सहित तिब्बत पर अनैतिक कब्जे को लेकर मंच की गतिविधियों, वैचारिक दृष्टिकोण, उद्देश्यों को जन-जन तक पहुंचाने पर विचार किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ लोक गीत गायक रामउग्रह कुमार के देश भक्ति गीत से किया गया। बैठक में चीनी सामान के बहिस्कार पर विशेष रूप से चर्चा की गई। साथ ही महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, जिसमें रंजना राय, प्रमिला महरोत्रा, गोल्डी सिंह, ममता सिंह, शैलेश गुप्ता, कुसुम राय, शालिनी राय, खुशी यादव, सोनी, सीता रावत, पूनम सिंह, अजय कुशवाहा, रणजीत, शिवानंद, अभिषेक राय, अखिलेश राय, राकेश कुमार, उपेंद्र, वीरेंद्र कुमार बिंद, मनोज कुमार श्रीवास्तव, विनय चौहान, अस्तित्व पुजारी, शिवम रावत आदि मौजूद रहे।