गाजीपुर। रेलवे प्रशासन की ओर से छठ पूजा को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए छपरा-पनवेल-छपरा के मध्य छठ पूजा स्पेशल ट्रेन नंबर 09193/09194 का संचालन किया जा रहा है। ट्रेन नंबर 09193 छपरा से मंगलवार 01 नवम्बर को व ट्रेन नंबर 09194 पनवेल से बुधवार, 02 नवम्बर को एक ट्रिप में चलाई जाएगी। ट्रेन नंबर 09193 छपरा–पनवेल का संचलन मंगलवार 01 नवम्बर को छपरा से 15:20 बजे, बलिया से 16:50 बजे, गाजीपुर सिटी से 18:05 बजे, वाराणसी जं. से 19:50 बजे, बनारस से 20:05, प्रयागराज जं. से 22:40 बजे, दूसरे दिन सतना से 02:20 बजे, कटनी से 03:35 बजे, जबलपुर से 05:00 बजे, इटारसी 08:55 बजे, भुसावल से 13:25 बजे, नासिक रोड से 17:00 बजे, कल्याण से 19:50 बजे छुटकर 21:00 बजे पनवेल पहुंचेगी।
वापसी यात्रा में गाड़ी सं- 09194 पनवेल–छपरा का संचालन बुधवार, 02 नवम्बर को पनवेल से 22:50 बजे प्रस्थान कर कल्याण से 23:43 बजे दूसरे दिन नासिक रोड से 02:35 बजे, भुसावल से 06:05 बजे, इटारसी से 11:35 बजे, जबलपुर से 16:20 बजे, कटनी से 17:45 बजे, सतना से 19:05 बजे तीसरे दिन प्रयागराज जं. से 02:05 बजे, बनारस से 04:00 बजे, वाराणसी जं. 04:25 बजे, गाजीपुर सिटी से 06:00 बजे, बलिया से 07:05 बजे छुटकर 08:50 बजे छपरा जं. पहुंचेगी। इसमें द्वितीय श्रेणी की 02, शयनयान श्रेणी के 03, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी 14, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी 01 व पावर कार 02 कोचों सहित कुल 22 कोच लगी रहेंगी।