गाजीपुर। बलिया जनपद के थाना नगरा में 14 अक्टूबर को हुए नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना को लेकर ब्राह्मण समाज अत्यंत दुःखी है। इस घटना का निष्पक्ष पर्दाफाश करने के लिए ब्राम्हण रक्षा दल ने मुख्यमंत्री से मांग कर पीड़ित परिवार को सुरक्षा प्रदान करने व 20 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दिए जाने के साथ ही अपराधियों के खिलाफ सघन अभियान चलाकर समुचित न्याय व पूर्ण सुरक्षा प्रदान किए जाने की मांग की है। जहां इसे लेकर जिलाधिकारी आर्यका अखौरी को पत्रक सौंपा गया है।बता दें कि पीड़िता मेला देखने गांव में ही गयी थी। उसी दौरान घात लगाए बैठे अपराधियों ने अपहरण कर लिया व अमानवीय कृत्य करते रहे। जब उन्हें यह विश्वास हो गया कि अब इसकी मौत हो गयी है, तब पुलिया के करीब खेत में फेंक दिया।
ब्राम्हण रक्षा दल इस घटना की सीबीआई से जांच कराये जाने और पीड़िता परिजन को न्याय दिलाने की मांग की है। पत्रक सौंपने वाले प्रतिनिधिमण्डल में बासूदेव पाण्डेय, वरिष्ठ नेत्री कुमुम तिवारी, कृष्णानन्द उपाध्याय, सोनू पाण्डेय, मनोज उपाध्याय, शशांक उपाध्याय, दीपक पाण्डेय एडवोकेट, दीपक उपाध्याय, अभिषेक द्विवेद्वी, शिवम उपाध्याय, रूद्रमणि त्रिपाठी, अतुल तिवार, अतुल पाण्डेय, बबिता, गोल्डेन पंडित, मृत्युन्जय मिश्रा, जनार्दन दूबे सहित अन्य लोरूद्रमणि त्रिपाठी, अतुल तिवारई आदि शामिल रहे।