Bakwas News

बिक्रमगंज में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में 569 मामले का हुआ निष्पादन, 4 करोड़ बैंक ऋण का हुआ सेटेलमेंट

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चन्द्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट व्यवहार न्यायालय बिक्रमगंज में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में 569 मामले का आन द स्पाट निष्पादन किया गया तथा विभिन्न बैंकों के 480 मामले में 4 करोड़ रुपए का सेटेलमेंट किया गया। लोक अदालत का उद्घाटन एसडीएम उपेन्द्र कुमार पाल ने दीप प्रज्वलित कर किया। मौके पर एसडीजेएम राजीव कुमार, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी अंजली नाग, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी सुधीर कुमार, न्यायिक दंडाधिकारी अविनाश चंद्र, न्यायिक दंडाधिकारी आदित्य कुमार शर्मा, अधिवक्ता श्याम सुंदर मिश्र, कुमार विनय प्रताप सिंह, अभय कुमार पांडेय, रामनरेश पांडेय सहित संबंधित पक्षकार उपस्थित थे। अनुमंडलीय विधिक सेवा प्राधिकार के कार्यालय प्रभारी देवेन्द्र कुमार ने बताया कि लोक अदालत में कुल 569 मामले का निष्पादन हुआ। विभिन्न बैंकों से संबंधित आये 480 मामले का निष्पादन कर दिया गया। इसमें 4 करोड़ रुपए का सेटेलमेंट हुआ। इसके अलावे 200 क्रिमिनल मुकदमे में 71 का निष्पादन किया गया। बिजली बील के सात मामले निष्पादित किये गए। जिसमें ₹ 68, 684 सेटेलमेंट किया गया। माप-तौल के 40 मामले में 11 निष्पादित हुए, जिसमे ₹ 55 हजार सेटेलमेंट हुआ। उन्होंने बताया कि लोक अदालत में पांच बेंच का गठन किया गया था। प्रथम बेंच में एसडीजेएम राजीव कुमार, अधिवक्ता श्याम सुंदर मिश्र, द्वितीय बेंच में न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी अंजली नाग, अधिवक्ता कुमार विनय प्रताप सिंह, तीसरे बेंच में न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी सुधीर कुमार, अधिवक्ता अभय कुमार पांडेय, चौथे बेंच में न्यायिक दंडाधिकारी अविनाश चंद्र, अधिवक्ता रामनरेश सिंह, पांचवें बेंच में न्यायिक दंडाधिकारी आदित्य कुमार शर्मा, अधिवक्ता रबिंद्र कुमार और कर्मी थे।

नगर परिषद बिक्रमगंज के वार्ड 11 में एक वृद्ध महिला ने नारियल फोड़कर नाली-गली निर्माण के कार्य का किया शुभारंभ

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चन्द्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट   नगर परिषद बिक्रमगंज के वार्ड 11 में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत नाली गली के निर्माण कार्य का शुभारंभ 95 वर्षीय महिला कपील मुनी कुंवर ने नारियल फोड़कर किया। गौरतलब हो कि वार्ड 11 में मो. सेराज खां के घर से दिवाकर पांडेय के घर तक, कस्तूरबा गांधी विद्यालय के पिछले दिवार से गंगा राम के घर होते हुए शारदा देवी के घर तक, आरा-सासाराम मुख्य पथ पर स्थित शिवमंदिर के पास से मुंद्रिका साह के घर तक नाली एवं पेपर ब्लॉक पथ तथा पथ निर्माण विभाग के कार्यालय के पीछे से दिवाकर पांडेय के घर के पीछे एवं नल्कु साह के घर से काव नदी तक नाली निर्माण का कार्य मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के अंतर्गत स्वीकृत है। 10 लाख 25 हजार 307 रुपये लागत से बनने वाले नाली-गली के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर वार्ड पार्षद परबीन बानो, संवेदक चितरंजन सिंह, शिवनाथ गुप्ता, मतीन फारूकी, राजू गुप्ता, आजाद फारूकी, रामजी प्रसाद, शमशेर हजाम, शारदा देवी, शकील फारूकी, वृजबिहारी राम, वरीय शिक्षक शमशाद अली, सहित कई लोग उपस्थित थे। इस नाली-गली के निर्माण कार्य के प्रारंभ होने से मोहल्ले के लोगों में काफी खुशी देखी जा रही है।

विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल संझौली व दावथ में प्रशाखा में दस लोगों पर दर्ज हुई प्राथमिकी, लगाया जुर्माना

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चन्द्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट  विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल बिक्रमगंज के प्रशाखा संझौली व दावथ अंतर्गत एसटीएफ टीम के नेतृत्व में विभिन्न गांवों में अवैध रूप से विद्युत ऊर्जा चोरी करने को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। अधीक्षण अभियंता प्रवीण कुमार ने बताया कि गुप्ता सूचना के आधार पर चतरा के मील संचालक बिट्टू कुमार पर 129094, केदार चौरी के रामकेश्वर राम पर 3824, बभनौल के प्रेमचन्द चौधरी पर 51980, तिकलपुरा के नरेंद्र सिंह पर 54017, केदार चौरी के उमाशंकर सिंह पर 25216, चतरा के ललन सिंह पर 32124, न्यू एरिया संझौली के रामाकांत चौधरी पर 80232, चरपुरवा के शशिकांत सिंह पर 4396 रुपये, संझौली पुराना थाना निवासी ललित राम पर 52599 तथा गणेश राम पर 47000 रुपये राजस्व क्षति को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। सहायक विद्युत अभियंता बिक्रमगंज रविशंकर कुमार ने बताया कि बिजली चोरी के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसमे उपभोक्ताओं के परिसर में लगे सर्विस तार, मीटर, बिलिंग एवं बिल के ससमय भुगतान की सघन जांच की जा रही है। क्षेत्र में जांच के दौरान मीटर की सील टूटी हुई, टेम्परिंग या बाईपास पाए जाने पर तत्काल प्राथमिकी दर्ज कराया जा रहा है। साथ ही साथ बकायेदार उपभोक्ता का मौके पर ही बिजली कनेक्शन काटा जा रहा है। ऊक्त जांच दल में मो. परवेज आलम सहायक विद्युत अभियंता (एसटीएफ) एवं अन्य क्षेत्रीय मिस्त्री उपस्थित थें। उन्होंने बताया कि विद्युत आपूर्ति अवर प्रमण्डल बिक्रमगंज में चालू माह में अब तक 24 व्यक्तियों पर विद्युत ऊर्जा चोरी को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

अधिकारियों ने किया नोनहर में कचरा निस्तारण केंद्र के निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट  ग्राम स्वच्छता अभियान के तहत प्रखंड के नोनहर पंचायत में बन रहे कचरा निस्तारण केंद्र के भवन का निरीक्षण मनरेगा के अधिकारियों ने किया। इस दौरान वहां उपस्थित संवेदक व मुखिया प्रतिनिधि मिक्की राज मेहता को केंद्र के अंदर एक शौचालय और बाहर बोर्ड लगाने सहित कई आवश्यक निर्देश दिया। गौरतलब हो कि गांव को कचरा मुक्त बनाने के लिए प्रखंड के तीन पंचायतों नोनहर, जमोढ़ी और घुसियां खुर्द पंचायत का चयन किया गया है।   जहां डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन का कार्य शुरू कर दिया गया है। कचरा से जैविक उर्वरक बनाने के लिए कचरा निस्तारण केंद्र की स्थापना करना है, इसके लिए भवन का निर्माण किया जा रहा है। नोनहर पंचायत में बन रहे भवन का निरीक्षण मनरेगा के जेई रंजीत कुमार, बीएफटी राकेश कुमार ने निरीक्षण किया। जेई ने बताया कि नोनहर पंचायत में बन रहे निस्तारण केंद्र शीघ्र तैयार हो जाएगा। निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। दिसंबर मास में जैविक उर्वरक तैयार होने लगेगा।

कृषि विज्ञान केंद्र बिक्रमगंज में किसानों को दिया गया प्राकृतिक खेती का प्रशिक्षण

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट  कृषि विज्ञान केंद्र बिक्रमगंज रोहतास के द्वारा आज प्राकृतिक खेती पर प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण के माध्यम से किसानों को बिना उर्वरक एवं रसायनिक दवाओं के इस्तेमाल से खेती करने के तरीकों के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। कार्यक्रम का उद्घाटन वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान श्री आर के जलज ने किया। उन्होंने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रक्षेत्र में प्राकृतिक खेती द्वारा धान की खेती 1 एकड़ क्षेत्रफल में की गई है। इसी को आज इस कार्यक्रम के द्वारा प्रदर्शित किया जाएगा एवं इसकी उपज का आकलन किया जाएगा। जिले के 8 कृषकों को कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा प्राकृतिक खेती मॉडल विकसित किया जाएगा। इस खेती हेतु उन्हें प्रशिक्षण केंद्र के द्वारा मुहैया कराई जाएगी। प्राकृतिक खेती करने के लिए कृषि विज्ञान केंद्र बिक्रमगंज में प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं। डॉक्टर रामाकांत सिंह मृदा वैज्ञानिक ने प्रशिक्षण के दौरान घन जीवामृत, अमृतजल और जीवामृत साथ में बीजामृत और कीटनाशक की 16 तरह दवा देसी गाय के गोमूत्र, गोबर, बेसन केला और गुड़ के सहयोग से बनाया। इन सभी सामग्रियों को क्रमबद्ध उपयोग करके प्राकृतिक खेती से सभी तरह की फसलों का उत्पादन किया जाता है। इस खेती के माध्यम से कृषि विज्ञान केंद्र को 45 क्विंटल प्रति हेक्टेयर की धान उत्पादन प्राप्त हुई। इस कार्यक्रम में प्रवीण कुमार नवीन कुमार इत्यादि उपस्थित थे। जिले के 40 कृषकों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। किसान श्री धर्मेंद्र कुमार, सयनंदन सुमन, लंलतेश्वर सिंह, बिहारी सिंह, भिखारी राय सुरेंद्र राम मुन्ना सिंह सुनील सिंह चंद्रमणि सिंह इत्यादि लोग शामिल हुए।

पुण्यतिथि पर महाविद्यालय संस्थापक को दी गई श्रद्धांजलि

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट अनजबित सिंह महाविद्यालय के दाता सह संस्थापक स्व. नेपाल सिंह की पुण्यतिथि पर महाविद्यालय परिवार के लोगों ने महाविद्यालय परिसर में स्थित उनके प्रतीमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि देने वालों में महाविद्यालय के प्रशासक दिलीप कुमार ने स्व नेपाल सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए उनकी जीवनी की चर्चा की। उन्होने कहा कि एक किसान परिवार में जन्मे और खुद किसान होते हुए भी नेपाल सिंह ने कालेज खोलने का काम उस ज़माने में किया, यह अपने आप में एक इतिहास है। ऐसे लोग बिरले ही होते हैं। ऐसे महापुरुष की पुण्यतिथि हर साल मनाई जानी चाहिए।   कार्यक्रम में डॉ. अनिल कुमार, डॉ. संतोष कुमार, दाता परिवार के सदस्य और कॉलेज कर्मचारी संघ अध्यक्ष अरूण कुमार सिंह, सचिव अक्षय कुमार प्यारे, बिन्देश्वरी सिंह, हरेंद्र सिंह, संतोष पांडेय, कुमार दिनेश, कामेंद्र सिंह, मिक्कू, सतीश, कृष्णा कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।

अवैध रूप से विद्युत ऊर्जा चोरी को लेकर दो मील चालक एवं तीन व्यवसायिक परिसर पर प्राथमिकी दर्ज, लगा ₹4,49,486 जुर्माना

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट प्रखंड बिक्रमगंज के अंतर्गत एसटीएफ टीम ने विभिन्न गांवों में छापेमारी कर पांच लोगों को बिजली चोरी करते पकड़ा। इन सभी लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराया गया है। साथ हीं सभी अभियुक्तों पर 4 लाख 49 हजार 486 रुपये जुर्माना लगाया गया है। निरीक्षण दल का नेतृत्व सहायक विद्युत अभियंता (एसटीएफ) सासाराम निरज प्रभाकर ने किया। निरीक्षण दल मे सहायक विद्युत अभियंता बिक्रमगंज रविशंकर कुमार, कनीय विद्युत अभियंता बिक्रमगंज अमित कुमार एवं क्षेत्रीय मिस्री सोनू कुमार आदि शामिल थे। निरीक्षण के क्रम में जांच दल ने निवासी पवन कुमार पर 36213, धावा निवासी अमित कुमार पर 40352 खैरा भूधर निवासी सुनील शर्मा पर 10886 रुपये नोनहर निवासी संतोष कुमार पर 227468 शिवपुर निवासी मनोज कुमार पर 134567 रुपये आर्थिक दंड लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।   कनीय विद्युत अभियंता, बिक्रमगंज अमित कुमार ने बताया कि शीर्ष कंपनी के निर्देशानुसार विद्युत ऊर्जा चोरी को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जो भी उपभोक्ता मीटर बाईपास कर विद्युत का उपयोग कर रहे हैं वह दुरुस्त कर लें साथ ही साथ जो व्यक्ति विद्युत संबंध नहीं लिए हैं वह अपना विद्युत संबंध ले लें तथा जिनका बकाया पर विद्युत कनेक्शन काटा जा चुका है वे बकाया राशि और रिकनेक्शन शुल्क जमा करने के पश्चात हीं विद्युत ऊर्जा का उपयोग करें अन्यथा पकड़े जाने पर आर्थिक जुर्माना के साथ विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। अवर प्रमण्डल बिक्रमगंज में इस माह में अब तक 14 व्यक्तियों पर अवैध रूप से बिजली चोरी को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

शाहाबाद महोत्सव की तैयारी को लेकर बिक्रमगंज में बैठक आयोजित

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट। वीर कुवंर सिंह की धरती जगदीश पुर में 12 व 13 नवंबर को आयोजित शाहाबाद महोत्सव की तैयारी को लेकर नागेंद्र झा महिला महाविद्यालय बिक्रमगंज में एक बैठक की गई। जिसकी अध्यक्षता नागेंद्र झा महिला महाविद्यालय के प्राचार्य डा अमरेंद्र मिश्र, संचालन इंदू तपेश्वर महिला महाविद्यालय के प्रो. रबिंद्र सिंह ने किया। आयोजन समिति के संयोजक अखिलेश सिंह ने शाहाबाद महोत्सव के महत्व के संबंध में विस्तार से बताया। बैठक में मुकेश कुमार सिंह, अरबिंद सिंह, दीपक सिंह उर्फ दीपू सिंह, पूर्व मुखिया बिनोद सिंह, बिनोद राय, शिक्षक सुनिल दुबे, नुर मोहम्मद कुरैशी, अनिल कुमार सिंह, प्रो. रामचंद्र नट, प्रो अफजल आलम, प्रेमकुमार पांडेय, कुमारी अनिता, अनुपमा कुमारी, अनुष्का कुमारी, शकुंतला कुमारी, केदारनाथ तिवारी, आलोक कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे।

नोनहर गांव में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया सरदार पटेल की जयंती

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता संवाददाता चन्द्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट  बिक्रमगंज प्रखंड क्षेत्र के नोनहर गांव में सरदार वल्लभ भाई पटे की 147 वीं जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया। पटेल सेवा संघ नोनहर के तत्वावधान में आयोजित जयंती समारोह में उपस्थित लोगों ने सरदार पटेल के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी तथा उनकी जीवनी की चर्चा करते हुए उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया। लोगों ने कहा कि सरदार पटेल भारत के सभी रियासतों को एक करते हुए देश को अखंड बनाने का काम किया। जयंती समारोह की अध्यक्षता पटेल सेवा संघ नोनहर के अध्यक्ष रबिंद्र कुमार पटेल उर्फ रवि पटेल ने किया। इस मौके पर उन्होंने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि आजादी के बाद जब हमारा देश रियासतों में बिखरा था तो देश के प्रथम गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल ने अपनी सूझबूझ और दूरदर्शिता से हैदराबाद, जूनागढ़, कश्मीर सहित सभी रियासतों को एक साथ जोड़कर अखंड भारत बनाया। जयंती समारोह में पूर्व पैक्स अध्यक्ष जगनारायण चौधरी, संघ के कानून मंत्री सुरेश चौधरी, मीडिया प्रभारी अरूण चौधरी, कृषि मंत्री सुरेंद्र चौधरी, नोनहर पंचायत के उपमुखिया विजय कुमार पटेल, अयोध्या चौधरी, श्रीराम चौधरी, मणिलाल चौधरी, ह्रदया पासवान, लालजी राम, प्रेमप्रकाश पटेल, पप्पू चौधरी, बसंत चौधरी, मुकुंद राज, अभिमन्यु पटेल, राहुल पटेल, संदीप चंद्रकांत, धर्मवीर पटेल, देवानंद पटेल, प्रमोद पटेल सहित कई लोगों ने सरदार पटेल को श्रद्धांजलि दी।तछ त्र

जिला स्तरीय एथेलेटिक्स प्रतियोगिता में द डीपीएस बिक्रमगंज के बच्चों ने मचाया धमाल, राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए 7 बच्चे हुए चयनित

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चन्द्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट  रोहतास जिला एथेलेटिक्स एसोसिएशन के बैनर तले आयोजित जिला एथेलेटिक्स मीट में द डिवाइन पब्लिक स्कूल बिक्रमगंज के छात्र-छात्राओं ने अपने प्रदर्शन से धमाल मचा दिया। 7 बच्चे राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए। द डीपीएस की टीम पूरे रोहतास जिले में उपविजेता रही। विगत 16 अक्टूबर को आयोजित अनुमंडल स्तरीय प्रतिस्पर्धा में द डीपीएस के कुल 15 विद्यार्थी जिला स्तर की प्रतिस्पर्धा के लिए चयनित हुए थे। उन्हीं विद्यार्थियों की टीम 22 अक्टूबर को सासाराम में आयोजित जिला स्तरीय प्रतियोगिता में विभिन्न खेल विधाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए उपविजेता बनी।अंडर-14 आयुवर्ग के शॉटपुट मुकाबले में शुभम ने प्रथम तथा शिवम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कमलेश कुमार ने 60 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया। अंडर-16 आयुवर्ग के लड़कियों के समूह में आशी कुमारी ने 100 मीटर दौड़ में प्रथम तथा लंबी कूद मुकाबले में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। साक्षी ने शॉटपुट मुकाबले में द्वितीय तथा अनुष्का ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।लड़कों के अंडर-16 आयुवर्ग के जेवलिन थ्रो मुकाबले में शुभम कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। दीपावली की छुट्टियों के बाद विद्यालय के पहले दिन प्रातः कालीन सभा में विद्यालय के सह निदेशक अखिलेश कुमार ने सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया।अपने संबोधन में उन्होंने बताया कि कठिन परिश्रम के बूते हम कोई भी सफलता प्राप्त कर सकते हैं। विद्यार्थियों को अपने माता-पिता की आज्ञा का पालन करते हुए उनके सपनों को पूरा करने के लिए संकल्पित होना चाहिए। सभी विजेताओं के सफल जीवन की कामना करते हुए उन्होंने विद्यालय की पीटीआई श्वेता सिंह को भी साधुवाद दिया।