बिक्रमगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत मोहनी के इंद्रार्थ खुर्द गांव वार्ड संख्या 7 के बधार में बिजली के तार टूटकर गिरने से खेत में लगी आग में लगभग 6 बीघे का गेहूं का फसल जलकर राख हो गया है। घटना शुक्रवार की दोपहर है। घटना की जानकारी देते हुए इंद्रार्थ खुर्द गांव के रहने वाले मूल निवासी डॉ नागेंद्र झा महिला महाविद्यालय बिक्रमगंज के प्राचार्य डॉ अमरेंद्र मिश्रा, मोहिनी पंचायत के मुखिया नियू देवी ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर अचानक 11 हजार वोल्ट बिजली का तार टूट कर गेहूं के खेत में गिर गया। जिससे खेत में आग लग गई। खेत से आग की लपटे न उठते देख लोग खेत की ओर दौड़े, बोरिंग और अन्य माध्यमों से आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिये। इसी बीच पंचायत के मुखिया नियू देवी ने अग्निशमन दल को इस घटना की सूचना दी।
अग्निशमन दल और ग्रामीणों के प्रयास से किसी तरह से आग पर काबू पाया जा सका। मुखिया प्रतिनिधि विश्वजीत कुमार ने बताया कि आग पर काबू नहीं पाया जाता तो आसपास के पचास-साठ बीघे में लगे गेहूं के फसल इस चपेट में आ सकता था। उन्होंने कहा कि जैसे ही यह घटना घटी, इसकी सूचना बिजली विभाग के अधिकारियों को दूरभाष के माध्यम से देकर कनेक्शन को कटवाया गया।
उन्होने बताया कि उक्त घटना में शिवजी राम, लक्ष्मण सिंह, केशो शर्मा, शंभू साह एवं पूर्णमासी राम के लगभग 6 बीघे का खेत में लगे फसल जलकर राख हो गया। इसकी सूचना दूरभाष के माध्यम से मुखिया ने बिक्रमगंज सीओ को जानकारी दी है।