Bakwas News

फलमंडी में शार्ट सर्किट से लगी आग, एक स्कार्पियो सहित लाखों रुपए की संपत्ति जला

बिक्रमगंज शहर के डुमरांव रोड स्थित फल मंडी में शुक्रवार की रात बिजली के शार्ट सर्किट से आग लग गई। जिसमें काफी मात्रा में फल, चालीस ठेला, पंद्रह हजार से अधिक फल के कैरेट, 1800 वर्ग फीट में लगा कराकट का शेड जल गया। पास में खड़ी एक स्कार्पियो में भी आग पकड़ लिया। जिससे उसका एक हिस्सा जल गया। आग की लपटे उठते देख लोग दौड़े, तथा आग पर काबू पाने का प्रयास किये। सफलता नहीं मिलने पर अग्निशमन दस्ता को इसकी सूचना दी गई।

 

अग्निशमन दस्ता ने किसी तरह से आग पर काबू पाने में सफल हो गयी। इस बीच थाना चौक बिक्रमगंज निवासी मो जाहिद खान और उनके भाई सबीर खान उर्फ फुसहाली का काफी मात्रा में फल, चालीस ठेला, पंद्रह हजार से अधिक फल के कैरेट जल गया। पास हीं में खड़ी एक स्कार्पियो में भी आग पकड़ ली। जिससे उसका एक हिस्सा जल गया। एक युवक ने दिलेरी का प्रदर्शन करते हुए धधकती आग के बीच से स्कार्पियो गाड़ी को निकाल लिया। जिससे गाड़ी बच गई, नहीं तो स्कार्पियो पूरी तरह से जल जाती।

 

इस घटना में आठ लाख रुपए से अधिक की क्षति बताई जा रही है। पीड़ित दुकानदार ने बताया कि इस संबंध में सीओ और थानाध्यक्ष बिक्रमगंज को सूचना दी गई है।

Leave a Comment