Bakwas News

बिना कनेक्शन लिए बिजली जलाना पड़ा महंगा, विभाग ने लगाया तीन लोगों पर जुर्माना

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल बिक्रमगंज के दिनारा प्रशाखा में सहायक विद्युत अभियंता रविशंकर कुमार और दिनारा प्रशाखा के कनीय अभियंता विकास कुमार वर्मा के नेतृत्व में सघन छापेमारी अभियान चलाया गया। जिसमें बिना कोई वैध कनेक्शन लिए विद्युत उर्जा को लेकर गिरधरियां निवासी लालबहादुर सिंह पर 16, 662 रुपया, बढ़ारी कला निवासी शैलेन्द्र कुमार पर 17,662 रुपये व मरूआ निवासी रामाशंकर सिंह पर 14,072 रुपया दंडित राशि लगाई गई है। सहायक अभियंता ने बताया कि विद्युत उर्जा चोरी को लेकर विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल बिक्रमगंज में अब तक 37 व्यक्तियों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जिसमे 13, 54, 395 रुपया दंडित राशि लगाई गई है।

बिजली चोरी को लेकर भानस में पांच लोगों पर लगाया ₹ 2,17,590 जुर्माना

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल बिक्रमगंज के दिनारा प्रशाखा अंतर्गत भानस में विद्युत उर्जा चोरी को लेकर पांच लोगों पर 2 लाख 17 हजार 590 रुपया राजस्व क्षति से संबंधित भानस थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। सहायक अभियंता विद्युत रविशंकर कुमार ने बताया कि दिनारा प्रशाखा जेई के नेतृत्व में गुप्त सूचना के अधार पर भानस में छापेमारी की गई। जिसमें कलावती देवी पर 35,618 रुपये, श्रीकांत दुबे पर 41, 516 रुपये, गुंजन देवी पर 23, 338 रुपये, श्रीकांत साह पर 79,486 रुपये तथा गुप्तेश्वर साह पर 37, 632 रुपये राजस्व क्षति लगाई गई है। जांच दल ने जितेंद्र शर्मा, खालिद खान, श्रीभगवान सिंह, राजेश कुमार सिंह शामिल थे।

8 लाख रुपये के लागत से बने भुईं गांव में पीसीसी पथ का किया गया उद्घाटन

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चन्द्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट  दिनारा प्रखंड के भुईं पंचायत के भुईं गांव में पीसीसी ढलाई पथ का उद्घाटन पंचायत के मुखिया चुन्नू राय ने फीता काटकर उद्घाटन किया। इसको लेकर ग्रामीणों में खुशी देखी जा रही है। गौरतलब हो कि आजादी के सात दशक बाद भी गांव के काली मंदिर तक जाने के लिए पक्का पथ नहीं था, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। ग्रामीणों के आग्रह पर मुखिया ने भुईं पथ से काली मंदिर होते हुए सुदर्शन पाठक के घर तक 8 लाख रुपये की लागत से 8 सौ फीट पीसीसी ढलाई पथ का निर्माण कराया। जिसका उद्घाटन मुखिया ने किया। मौके पर मुखिया प्रतिनिधि धनजी राय, सुदर्शन पाठक, जनार्दन पाठक, सुशील पाठक, शिशुपाल उपाध्याय, रामचंद्र सिंह, दशरथ सिंह, गोपाल सिंह, पूर्व सरपंच ललन सिंह, भुअर राम, पप्पू ठाकुर ने प्रसंन्नता व्यक्त करते हुए बताया कि इस पथ के निर्माण से ग्रामीणों को मंदिर तक आने-जाने में काफी सहुलियत होगी। इसके पूर्व मंदिर तक आने जाने में भारी परेशानी होती थी। मौके पर खखड़ही निवासी रामसुरेश राय, सेमरी निवासी मोहन राय सहित पंचायत के विभिन्न गांवों के कई लोग उपस्थित थे।

पांच घंटे तक बंद रहेगी नोनहर फीडर में विद्युत की आपूर्ति

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट विद्युुुत आपूर्ति प्रशाखा बिक्रमगंज के नोनहर फीडर में बुधवार को पांच बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। लगातार पांचवें दिन आपूर्ति बंद होने से उपभोक्ताओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। सहायक अभियंता रविशंकर कुमार ने बताया कि विद्युत आपूर्ति प्रशाखा बिक्रमगंज अंतर्गत 132 केवी डुमरांव-बिक्रमगंज ट्रांसमिशन लाईन में कार्य को लेकर ट्रांसमिशन द्वारा शट डाउन लिया जाएगा। जिसको लेकर बुधवार को 33 केवी नोनहर फीडर का लाईन बंद रहेगा, और नोनहर विद्युत शक्ति उपकेंद्र से निर्गत सभी 11 कजवी लाईन साढ़े दस बजे सुबह से साढ़े तीन बजे तक अर्थात पांच घंटे आपूर्ति बंद रहेगा।   गौरतलब हो कि बिक्रमगंज-डिहरी ट्रांसमिशन में तकनीकी गड़बड़ी दूर करने को लेकर 12 नवंबर से हीं नोनहर फीबर की आपूर्ति सुबह साढ़े दस बजे से ढाई बजे तक अर्थात चार घंटे तक बंद रह रहा है। पांचवें दिन यानि बुधवार को भी आपूर्ति बंद होने से उपभोक्ताओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। विद्युत आपूर्ति प्रशाखा बिक्रमगंज के कनीय अभियंता अमित कुमार ने उपभोक्ताओं से विद्युत आपूर्ति बंद होने से पूर्व बिजली संबंधित अपना सभी कार्य पूरा कर लेने की अपील की है।

अधिवक्ता अशोक कुमार के असामयिक निधन पर बिक्रमगंज न्यायालय परिसर में शोक सभा का किया गया आयोजन

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट  व्यवहार न्यायालय बिक्रमगंज के अधिवक्ता अशोक कुमार के असामयिक निधन पर व्यवहार न्यायालय और अनुमंडल न्यायालय परिसर में अलग-अलग शोक सभा का आयोजन किया गया। व्यवहार न्यायालय में आयोजित शोक सभा की अध्यक्षता बार एसोसिएशन के अध्यक्ष केदारनाथ सिंह जबकि अनुमंडल न्यायालय में आयोजित शोक सभा की अध्यक्षता अधिवक्ता उदय कुमार सिंह ने किया। इस मौके पर लोगों ने दो मिनट का मौन रह कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। शोक सभा के उपरांत अधिवक्ताओं ने अपने आप को न्ययालय कार्य से अलग रखा।   व्यवहार न्यायालय में आयोजित शोक सभा में एसडीजेएम राजीव कुमार, एडीजेएम प्रथम मुकेश कुमार मिश्र, एडीजेएम द्वितीय सुजीत कुमार, बार एसोसिएशन के महासचिव दिनेश कुमार सिंह, अधिवक्ता बबलु उपाध्याय, सुधीर कुमार, चितरंजन सिंह, अशोक कुमार, संतोष श्रीवास्तव, रमेश कुमार सहित सभी अधिवक्ता, अधिवक्ता लिपिक उपस्थित थे। जबकि अनुमंडल न्यायालय में अधिवक्ता मदन सिंह, संजीव राय, मनोज चौधरी, मधूसूदन तिवारी, कमता प्रसाद, ओम प्रकाश, विजय आजाद, शशिकांत तिवारी, त्रिपुरारी दत्त तिवारी, कमल किशोर, सीमा कुमारी, रघुराज चौबे, अरूण सिंह शामिल थे। गौरतलब हो कि अधिवक्ता अशोक कुमार का निधन सोमवार को बिक्रमगंज के एक निजी क्लिनिक में हाईड्रोसिल के आपरेशन के दौरान हो गया था।

मोटरसाइकिल के आमने सामने की टक्कर में एक युवक की मौत, दो जख्मी

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट  बिक्रमगंज-डिहरी मुख्य पथ पर काराकाट थाना क्षेत्र के जोन्ही मोड़ के पास दो बाइक के आमने सामने की टक्कर में एक की मौत हो गई जबकि दो लोग जख्मी हो गए है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के धारूपुर निवासी संजय सिंह के 25 वर्षीय पुत्र मोहित सिंह बाईक से अपने गांव से काराकाट थाना क्षेत्र के जयश्री चुरा कुटवाने के लिए जा रहा था।   इसी बीच विपरीत दिशा से आ रही एक बाईक काराकाट थाना क्षेत्र के जोन्ही मोड़ के पास टक्करा गई। जिससें तीन लोग जख्मी हो गए। तीनों को इलाज के लिए बिक्रमगंज के एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया। जहां स्थिति को गंभीर देखते हुए, मोहित सिंह को चिकित्सकों ने रेफर कर दिया। जिसकी मौत रास्ते में हीं अस्पताल ले जाने के क्रम में हो गई।   बाकी बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के डिहरा निवासी हजारी सिंह के 17 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार और भोजपुर जिला के पीरो थाना क्षेत्र के पचरूखिया निवासी मदन सिंह के 16 वर्षीय पुत्र कन्हैया सिंह का इलाज बिक्रमगंज के एक निजी क्लिनिक में चल रहा है। काराकाट थानाध्यक्ष ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि इस संबंध में कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

नारायणपुर ग्रिड में होगा रिकंडक्टिंग, तीन दिन तक रहेगी दो घण्टे बिजली की आपूर्ति बाधित

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट  अनुमंडल क्षेत्र के नारायणपुर ग्रिड में तकनीकी गड़बड़ी दूर करने के लिए 15 नवंबर तक दो घंटे के लिए बिजली की आपूर्ति बंद रहेगी। इसकी जानकारी देते हुए सहायक अभियंता रविशंकर कुमार ने बताया तकनीकी गड़बड़ी सुधारने को लेकर रिकंडक्टिंग कार्य 15 नवम्बर तक होगा। जिसके कारण 33 के वी बिक्रमगंज, नोनहर, संझौली, नटवार, काराकाट, सूर्यपुरा, कोआथ, सकला, तरारी फीडर की बिजली 10:30 बजे से 12:30 बजे तक बन्द रहेगी।   इससे लगभग बिक्रमगंज अनुमंडल क्षेत्र सभी जगहों की बिजली की आपूर्ति दो घंटे के लिए पूर्णतः बाधित रहेगी। सहायक कार्यपालक अभियंता, ग्रिड अवर प्रमण्डल, बिक्रमगंज उपेंद्र सिंह ने बताया कि 132 के वी डेहरी से बिक्रमगंज ट्रांसमिशन लाइन में अनिवार्य तकनीकी गड़बड़ी सुधारने को लेकर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। सहायक विद्युत अभियंता ने कहा है कि सभी उपभोक्ता विद्युत आपूर्ति बंद होने से पहले ही बिजली संबंधित अपनी जरूरी काम निपटा लें जिससे परेशानी कम हो। बिजली आपूर्ति बाधित होने की टाइमिंग से सबसे अधिक परेशानी व्यवसायियों को होगी। बिजली की आपूर्ति में सुधार के साथ ही व्यवसायी जेनरेटर वगैरह हटा चुके हैं। पिछले एक साल से बिजली की आपूर्ति अब दिन में भी जो व्यवसाय के लिए पिक समय होता है बाधित होते रहती है। अब शनिवार से प्रतिदिन नियमित दो घंटे बिजली की आपूर्ति मंगलवार तक बाधित रहेगी। इस बाबत पूछे जाने पर सहायक अभियंता ने बताया कि इसके लिए दुकानदार वैकल्पिक व्यवस्था कर लें जिससे परेशानी नहीं हो।

दिनारा प्रखंड कार्यालय में मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष ने किया प्रतिनिधि भवन का उद्घाटन

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट  बिक्रमगंज अनुमंडल क्षेत्र के दिनारा प्रखंड कार्यालय परिसर में विधान पार्षद संतोष कुमार के विकास मद से नवनिर्मित प्रतिनिधि भवन का उद्घाटन प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष रंजन कुमार सिंह ने फीता काटकर किया। मौके पर प्रखंड मुखिया संघ के उपाध्यक्ष सह बीसीकला पंचायत के मुखिया उमेश पासवान, भुईं पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि धनजी राय, करहसी पंचायत के मुखिया धनंजय कुमार सिंह, अकोड़ा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मनु कुमार, गुमसेज पंचायत के मुखिया मुरली धर दुबे, भानपुर पंचायत के मुखिया शिवजी साह, सहित कई मुखिया और मुखिया प्रतिनिधि उपस्थित थे।   धनजी राय ने बताया कि प्रखंड कार्यालय में किसी कार्य से जाने पर सुरक्षित स्थान नहीं हो ने के कारण इधर उधर भटकना पड़ता था। इस समस्या को लेकर एम एल सी संतोष सिंह से आग्रह किया गया। एम एल सी ने इसे गंभीरता से लेते हुए प्रतिनिधि भवन के लिए अपने विकास मद से 14 लाख रुपया राशि स्वीकृत किया। जिससे प्रतिनिधि भवन का निर्माण किया गया है। जिसका उद्घाटन मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष ने किया।

उत्पाद विभाग ने 25 शराबियों और चार धंधेबाजों को किया गिरफ्तार

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट अनुमंडल क्षेत्र के बिक्रमगंज, काराकाट, सूर्यपुरा एवं संझौली प्रखंड के विभिन्न चौक चौराहा तथा गांव में उत्पाद विभाग की कार्यवाई के दौरान शनिवार की शाम 25 शराबी एवं चार धंधेबाजों को गिरफ्तार किया गया। एक्साइज इंस्पेक्टर बिक्रमगंज डीपी श्रीवास्तव के नेतृत्व में एसआई जूही राज एएसआई रंजीत कुमार सिंह एवं मनोज कुमार सिंह द्वारा चेकिंग अभियान का संचालन किया गया। इस अभियान में 25 लोगों का अल्कोहल स्तर पॉजिटिव पाया गया।   जबकि 4 विक्रेताओं को भी इस अभियान में एक्साइज विभाग के कर्मियों ने धर दबोचा। अधिकारी ने बताया कि यह अभियान निरंतर चलता रहेगा। शराब सेवन एवं बेचने वालों की कहीं गुंजाइश नहीं है। बिहार में पूर्ण रूप से शराब प्रतिबंधित है। जिसका सेवन एवं विक्री दंडनीय अपराध है। सभी गिरफ्तार व्यक्तियों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। जिन पर न्यायालय द्वारा दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

विद्युत विपत्र सुधार हेतु किया गया कैम्प का आयोजन

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चन्द्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट  महाप्रबंधक (राजस्व) अरविंद कुमार के निर्देश पर शनिवार को उपभोक्ताओं के विद्युत विपत्र सुधार के लिए आपूर्ति अवर प्रमण्डल, बिक्रमगंज के सभी प्रशाखा में कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्यतः गलत रीडिंग, एकमुश्त रीडिंग, गलत औसत, खराब मीटर एवं अन्य कारणों से संबंधित विद्युत विपत्र सुधार कराने हेतु उपभोक्ता पहुंचे। सहायक विद्युत अभियंता, बिक्रमगंज रविशंकर कुमार के द्वारा बताया गया कि कुछ उपभोक्ताओं का बिजली बिल ऑनस्पॉट सुधार कर दिया गया। जिनके विपत्र में ऑनस्पॉट सुधार संभव नहीं थे उनका आवेदन पत्र ले लिया गया तथा सात कार्यदिवस में सुधार कर दिया जाएगा। खबर लिखने तक बिक्रमगंज सेक्शन में 7 आवेदन, दावथ सेक्शन में 8 आवेदन, संझौली सेक्शन में 6 आवेदन, दिनारा सेक्शन में 10 आवेदन, सूर्यपुरा सेक्शन में 7 आवेदन आये तथा 21 आवेदन का ऑन स्पॉट निष्पादन किया गया। विद्युत विपत्र सुधार शिविर में जेई राजस्व बिक्रमगंज प्रकाश चंद्र कुमार, आईटी मैनेजर चंदन कुमार, कार्यपालक सहायक आदिल खान, लाइनमैन दीनानाथ चौधरी, मकसूद खान के साथ साथ सभी प्रशाखा में जेई उपस्थित थे।