Bakwas News

अग्नि सुरक्षा जनजागरूकता एलईडी भान को एसडीएम ने हरी झंडी दिखा किया रवाना

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चन्द्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट  आग लगी से बचाव के लिए अग्निशमन विभाग द्वारा चलाए जा रहे एल ई डी भान को एसडीएम बिक्रमगंज उपेंद्र कुमार पाल ने अपने कार्यालय कैंपस से हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। मौके पर भूमि उपसमाहर्ता अविनाश कुमार, अग्नि शमन पदाधिकारी प्रेमचंद राम, अग्नि शमन विभाग के हवलदार रामाकांत सिंह, कर्मी मंटू कुमार, गंगा सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे। अग्निशमन पदाधिकारी ने बताया कि यह एल ई डी भान अनुमंडल के सभी प्रखंड के गांव व चट्टी-बाजारों पर पहुंच कर लोगों को आगलगी से बचाव के सभी उपायों की जानकारी देते हुए एहतियात बरतने के संबंध में विस्तार से बताया जाएगा। यह अभियान 29 नवंबर तक चलेगा।

नशा मुक्ति अभियान को सफल बनाने को ले शिवपुर में जीविका दीदियो ने निकाली जागरूकता रैली

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चन्द्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट  नशामुक्ति अभियान के तहत प्रखंड क्षेत्र के  प्रगति जीविका महिला संकुल स्तरीय संघ शिवपुर के द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई। रैली शिवपुर से चलकर शिवपुर गांव, शिवपुर टोला सहित विभिन्न गांवों का भ्रमण कर धावां पुल होते हुए दुर्गाडीह पहुंचा। जहां आंगनबाड़ी सेविका रेखा देवी ने स्वागत किया। रैली में जीविका दीदी विभिन्न स्लोगन लिखे तख्ती लेकर अपने परिवार पर दो ध्यान, नशा मुक्त समाज का करो सम्मान। घर घर खुशहाली लानी है, नशामुक्त समाज बनानी है। बिहार की महिला करे पुकार, नशा मुक्त हो अपना बिहार आदि नारे लगाते चल रही थी। रैली में जीविका दीदी के अलावा कई जीविका कर्मी भी शामिल थे।

बिक्रमगंज में सेवानिवृत्त प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के विदाई पर सम्मान समारोह आयोजित

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चन्द्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट  बिक्रमगंज प्रखंड की सेवानिवृत्त प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रेणु कुमारी के सम्मान में शनिवार को कन्या मध्य विद्यालय परिसर में विदाई समारोह का आयोजन हुआ। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित एसडीएम उपेंद्र कुमार पाल ने कहा कि जो नॉकरी में आएगा वह सेवानिवृत्त होगा। उन्होंने सेवानिवृत्त बीईओ को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अभी आप काफी सक्रिय हैं और अपनी सक्रियता का लाभ आप जहां भी रहें लोगों तक पहुंचाएं। उन्होंने उपस्थित शिक्षकों को कहा कि आपसे निजी विद्यालय के शिक्षक अधिक जानकर नहीं हैं, लेकिन वे जितना जानते हैं उतना बच्चों को सिखाते बताते हैं। उन्होंने शिक्षकों से कहा कि आप भले ही सबकुछ नहीं जानते हों लेकिन जितना जानते हैं उसे शतप्रतिशत बच्चों को दें। शिक्षा को बांटने से शिक्षा का विकास होता है।   जिला शिक्षा पदाधिकारी संजीव कुमार ने रेणु कुमारी को कुशल पदाधिकारी बताते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में कभी कोई शिकायत बिक्रमगंज से नहीं मिली। उन्होंने जीवन की अगली पारी के लिए शुभकामनाएं दिया। इस अवसर पर लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी दिलीप कुमार, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार गौड़, प्रमुख राकेश कुमार लाली, बीडीओ अमित प्रताप सिंह, बीईओ सच्चिदानंद सिंह सहित प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, शिक्षक उपस्थित थे जिन्होंने सेवानिवृत्त बीईओ को आगे की जीवन के लिए शुभकामनाएं दिया।   कार्यक्रम की अध्यक्षता बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के सचिव व पूर्व प्रधानाध्यापक श्रीनाथ सिंह और संचालन जितेंद्र कुमार सिंह ने किया। सेवानिवृत्त बीईओ रेणु कुमारी ने कहा कि बिक्रमगंज के शिक्षक काफी सहयोगी और अच्छे हैं। इनलोगों के अच्छे कार्य के कारण उनका मान सम्मान बढ़ा। उन्होंने शिक्षकों से बच्चों को अच्छी शिक्षा के साथ अच्छा संस्कार देने और अपना अच्छा आचरण प्रस्तुत करने का आह्वान किया। बता दें कि रेणु कुमारी 30 नवम्बर को ही सेवानिवृत्त हुई थी। अपने इस अवसर उपस्थित शिक्षकों ने सेवानिवृत्त बीईओ को फुलमला, बुके और उपहार देकर बोझिल मन से विदाई किया। वक्ता शिक्षक उनके कार्यकाल की सराहना करते हुए भावुक हो गए।

संविधान दिवस पर एएस कालेज के एन एस एस इकाई ने किया श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चन्द्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट  संविधान दिवस के अवसर पर महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की तरफ से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन महाविद्यालय के प्रशासक दिलीप कुमार जी ने दीप प्रज्वलित कर किया। संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की कार्यक्रम पदाधिकारी डा. चिंटू ने की। सभा में लोगों ने संविधान की महता, निर्माण आदि पर विस्तार से चर्चा की। कार्यक्रम के अंत में छात्रों के बीच भाषण प्रतियोगिता, क्विज प्रतियोगिता और पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। प्रशासक दिलीप कुमार ने खुद संविधान से जुड़े कई सवाल पूछे। जिसका जवाब छात्रों ने दिया। कई छात्रों ने भाषण प्रतियोगिता में भाग लिया और दो मिनट संक्षिप्त रूप में अपनी बात रखी।   इसके बाद निर्णायक मंडल के सदस्यों प्रो. विशाल कुमार, प्रो. सुकेश्वर सिंह के अनुशंसा पर प्रत्येक कोटि से तीन तीन छात्रों को प्रशासक दिलीप कुमार जी ने प्रशस्ति पत्र और मेडल प्रदान किया। अंत उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुइ संविधान दिवस पर अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि संविधान से ही हमारे देश का शासन और प्रशासन चलता है। हमारे देश में जाति और धर्म के नाम पर किसी तरह का भेदभाव नहीं है। यह संविधान की ही देश देन है। अंत में प्रशासक दिलीप कुमार ने उपस्थित छात्रों को खड़े होकर शपथ दिलाई कि वे प्रतिदिन वर्ग संचलन में हिसा लेंगे और नियमित रूप से क्लास करेंगे और अपने साथियों को भी प्रोत्साहित करेंगे कि वे वर्ग में उपस्थित हो। धन्यवाद ज्ञापन प्रो. प्रभात कुमार ने किया। इस अवसर पर डॉ अनिल कुमार, डॉ रमेश कुमार, श्री अरुण कुमार सिंह, अक्षय कुमार प्यारे जी, मनोज कुमार, रवि भूषण सिंह, बिंदेश्वरी सिंह, कामेंद्र कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

स्नातकोत्तर संबंधन हेतु महाविद्यालय पहुंची विश्वविद्यालय जांच टीम, वीर कुंवर सिंह में पी०जी० की पढ़ाई होने से छात्रों को होगी सुविधा : डॉ. मनीष

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट शहर स्थित वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय धारूपुर में शुक्रवार स्नातकोत्तर के पांच विषयों अर्थशास्त्र, इतिहास, भूगोल, भौतिकी और गणित के संबंधन हेतु विश्वविद्यालय के द्वारा बनाई गई जांच टीम ने महाविद्यालय का निरीक्षण किया। इस मौके पर वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय जांच टीम का भव्य स्वागत वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा सीनेट सदस्य डॉ. मनीष रंजन के नेतृत्व में कर्मियों ने किया। जबकि सीनेट सदस्य ने उन्हें फूल-माला पहना बुके व अंगवस्त्र देकर समानित किया।   जिसके संयोजक प्रो. डॉ. अनवर इमाम, परीक्षा नियंत्रक, वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा तथा प्रो. डॉ. कृष्णकांत सिंह पूर्व छात्र कल्याण अध्यक्ष वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा एवं प्रो. डॉ. नरेन्द्र प्रताप पालित विभागाध्यक्ष भूगोल विभाग महाराजा कॉलेज आरा ने वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय धारूपुर का निरीक्षण किया। साथ ही साथ कहा कि ऐसा संबद्ध महाविद्यालय समस्त शाहाबाद जिले में दूसरा नहीं है। महाविद्यालय के भवन एवं प्रयोगशाला तथा कक्षाओं का निरीक्षण करते हुए बताया कि यह महाविद्यालय सभी मापदंडों पर खरा उतर रहा है। दूसरी तरफ वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा के सीनेट सदस्य एवं भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश महामंत्री डॉ. मनीष रंजन ने कहा कि हमारा महाविद्यालय स्नातकोत्तर के संबंधन हेतु सभी मापदंडों पर खरा उतर रहा है। जांच कमिटी के रिपोर्ट जमा करने के उपरांत वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय में स्नातकोत्तर के विषयों की पढ़ाई जल्द शुरू कर दी जाएगी। मौके पर प्राचार्य डॉ. सुरेंद्र कुमार सिंह, प्रो. बीर बहादुर सिंह, प्रो उमाशंकर सिंह, प्रो. शिवकुमार सिंह, प्रो. अखिलेश सिंह, प्रो. विजय सिंह, प्रो. डॉ. अरविंद कुमार, प्रो पवन उपाध्याय, प्रो. ज्ञान प्रकाश सिन्हा, प्रो ब्रजकिशोर सिंह, प्रो. अनील सिंह, प्रो. अजय सिंह, प्रो दिनेश कुमार, प्रो. कुमार विवेक, अभय कुमार सिंह, रोहित कुमार तिवारी, अजय मिश्रा, राजेश्वर सिंह,मंटू कुमार चौधरी, रवि प्रकाश, विवेक कुमार, परवेज खान सहित अन्य महाविद्यालय कर्मी मौजूद थे।

खाद के लिए बिस्कोमान भवन में उमड़ी किसानों की भीड़, महिला और अपंग कृषक परेशान

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चन्द्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट  बिस्कोमान भवन बिक्रमगंज एवं बिस्कोमान कृषक सेवा केंद्र काराकाट में खाद लेने के लिए किसानों का जन – सैलाब उमड़ पड़ा। किसानों की भीड़ देख बिस्कोमान के कर्मियों और तैनात कृषि विभाग के कर्मियों के हांथ पांव फूलने लगे । किसानो ने रोष व्यक्त करते हुए विसकोमन प्रबंधक पर आरोप लगाया की दवंग व्यक्ति को खाद मनमानी खाद देते है और गरीब, लचार, महिला, बुजुर्ग की बातो अनदेखी करते है । किसान महेंद्र पाण्डेय ने कहा की एन पी के खाद 1470 रुपया में दिया जाता है , मगर एक आधार कार्ड पर दो बोरा और उसमे भी एक शर्त के साथ की नैनो 240 रुपया का लेना हीं होगा । ये तो किसान को परेशान करने वाला नियम है । कृषक अशोक कुमार पासवान ने कहा की ग़रीबी के दौर से किसान गुजर रहे है धान की कटाई व रवि फसल की बुआई हो रही है। उसमे एस्ट्रा पैसा की बोझ कहा से उठा पायेगा किसान की नैनो खरीदेगा जब की मजदूरी छोड़ कर के खाद के लिए आना पड़ता है और दो दो दिन लग जाता है विस्कोमान से खाद लेने में जन प्रतिनिधि मनमानी पर ध्यान नहीं देते और अफसर सही पर जब तक लगाम नहीं लगेगा तब तक किसान मजदूर परेशन होते रहेंगे और किसान मजदूर पर दमन होते रहेगा।   कहीं ऐसा न हो की किसान मजदूर खेती छोड़ आंदोलन के लिए सड़क पर उत्तर कर अफसर साही के दमन पूर्ण रवैया के खिलाफ लड़ाई की बिगुल फुकना पड़े जिसकी सारी जिम्मेवारी सरकार और अधिकारी पर होगी । अंततः पुलिस ने कमान संभाला इसके बाद खाद का वितरण शुरू हुआ । स्थानीय बिस्कोमान के प्रबंधक देवेश कुमार और बिस्कोमान कृषक सेवा केंद्र काराकाट के प्रबंधक आलोक कुमार सिन्हा ने बताया कि खाद का वितरण कृषि विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति में किया जा रहा है । बिस्कोमान कृषक सेवा केंद्र काराकाट के प्रबंधक श्री सिन्हा ने बताया कि बुधवार को 306 किसानो को खाद वितरण किया गया । खबर लिखे जाने तक गुरुवार को समय 11 बजे तक 101 किसानों को खाद वितरण किया गया था । साथ ही खाद वितरण करने की प्रक्रिया चल रही थी । श्री सिन्हा ने कहा कि एनपीके इफको खाद सभी किसानों को 1470 रुपये के हिसाब से प्रति बैग दिया जा रहा है ।

अवैध रूप से बिजली जलाना पड़ा महंगा, विभाग ने 5 लोगों पर लगाया जुर्माना

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट  कनीय विद्युत अभियंता दिनारा, विकास कुमार शर्मा ने गुप्त सूचना के आधार पर एक जांच दल का गठन कर नदौआ में विद्युत ऊर्जा चोरी को लेकर छापेमारी की। गई। जिसमें पांच लोगों को मीटर बाईपास कर अवैध रूप से विद्युत ऊर्जा की चोरी करते पकड़ा गया। विद्युत उर्जा चोरी को लेकर पुष्पेंद्र पांडेय पर 4409, रामानुज पांडेय पर 22050, मधुबाला कुंवर पर 8789, सचिदानंद पांडेय पर 23256 रुपये जुर्माना लगाया गया है। वहीं उमाशंकर पांडेय द्वारा विभाग के एल.टी. लाइन से टोंका फंसाकर 2 एच.पी. का सिंगल फेज मोटर चलाकर गेहूं की पिसाई की जा रही थी। जिससे कि शीर्ष कंपनी को 136447 रुपये राजस्व की क्षति हुई है। सभी अभियुक्तों के खिलाफ नटवार थाना में विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। सहायक विद्युत अभियंता, बिक्रमगंज रविशंकर कुमार ने कहा कि बिजली चोरी के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसमे उपभोक्ताओं के परिसर में लगे सर्विस तार, मीटर, बिलिंग एवं बिल के ससमय भुगतान की सघन जांच की जा रही है। कनीय विद्युत अभियंता, दिनारा विकास कुमार शर्मा ने बताया कि क्षेत्र में जांच के दौरान मीटर की सील टूटी हुई, टेम्परिंग या बाईपास पाए जाने पर तत्काल प्राथमिकी दर्ज कराया जा रहा है साथ ही साथ बकायेदार उपभोक्ता का मौके पर ही बिजली कनेक्शन काटा जा रहा है। जांच दल में क्षेत्रीय मानवबल मिस्त्री जितेंद्र शर्मा, राजेन्द्र राम, सौरभ कुमार, राकेश प्रजापति आदि उपस्थित थें।

कनीय विद्युत अभियंता (राजस्व) बिक्रमगंज को स्थानांतरण के पश्चात की गयी विदाई

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चन्द्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट  विद्युत आपूर्ति अवर प्रमण्डल, बिक्रमगंज में अपनी सेवा दे चुके कनीय विद्युत अभियंता (राजस्व) बिक्रमगंज के रूप में प्रकाश चंद्र कुमार  को स्थानांतरण के पश्चात विदाई दी गई। श्री कुमार के द्वारा बताया गया कि मैं बिक्रमगंज से जा रहा हूँ लेकिन बिक्रमगंज के सभी कर्मियों एवं पदाधिकारियों के साथ व्यतीत की गयी यादें हमेशा याद रहेगी तथा अपने संबोधन में बताया गया कि मैंने बिक्रमगंज में टीम की तरह कार्य किया कब समय बीत गया पता ही नहीं चला। आगे बताते चले कि नए कनीय विद्युत अभियंता (राजस्व) बिक्रमगंज के रूप में गजेंद्र कुमार का स्थानांतरण बिक्रमगंज में हुई है। अवर प्रमण्डल, बिक्रमगंज के कर्मियों एवं कनीय विद्युत अभियंताओं के द्वारा प्रकाश चंद्र कुमार के कार्यों का काफी सराहना ही गयी। सहायक विद्युत अभियंता, रविशंकर कुमार के द्वारा अपने संबोधन में बताया गया कि प्रकाश चंद्र कुमार का कनीय विद्युत अभियंता (राजस्व) के रूप में कार्यकाल बहुत ही सराहनीय रहा है। उक्त विदाई सह सम्मान समारोह में सभी जेई अमित कुमार, प्रदीप प्रजापति, विकाश कुमार शर्मा, दीपक कुमार, कौशलेंद्र कुमार, चंदन कुमार के साथ साथ उपस्थित कर्मी सेराज खान, आदिल खान, अनिल सिंह, जितेंद्र चौधरी आदि उपस्थित थे।

भुईं पंचायत में ग्राम सभा का आयोजन कर की गई कई विकास योजनाओं की चर्चा

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चन्द्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट  दिनारा प्रखंड के भुईं पंचायत में खखड़ही मध्य विद्यालय के प्रांगण में ग्राम सभा का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता मुखिया चुन्नू राय ने किया। ग्राम सभा में जीपीडीपी ग्राम विकास योजना के तहत हर घर तक पक्की सड़क, नाली-गली का निर्माण, नदी-नालों, तालाब व मंदिरों आदि के जीर्णोद्धार, हर घर नल के जल, गांव को स्वच्छ रखने आदि सरकार की योजनाओं पर विस्तार से चर्चा किया गया। मुखिया ने बताया कि सरकार की सभी योजना भुईं पंचायत में शत् प्रतिशत उतरे यह हमारी प्रयास होगी। उन्होंने बताया कि पंचायत के सभी गांवों का विकास हो इसके लिए सदैव तत्पर रहती हूं। गरीबों व वंचितों को हर तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराने, बच्चों को बेहतर शिक्षा देने की व्यवस्था करने के अपने संकल्प को दुहराया। ग्राम सभा में मुखिया प्रतिनिधि धनजी राय, जनार्दन पाठक, सुरेंद्र पाठक, शीशूपाल उपाध्याय, पंचायत सेवक, रोजगार सेवक, कार्यपालक सहायक सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

नोनहर पंचायत सरकार भवन में विशेष ग्राम सभा आयोजित कर 21 लोगों को दिया गया कबीर अंत्येष्टि योजना की राशि

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट  प्रखंड क्षेत्र के नोनहर पंचायत के पंचायत सरकार भवन में मुखिया आभा देवी के अध्यक्षता में विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया। ग्राम सभा में 21 लोगों को कबीर अंत्येष्टि योजना की राशि दी गई। पंचायत सचिव अफताब अंसारी ने ग्राम सभा को संबोधित करते हुए कबीर अंत्येष्टि सहित विभिन्न लाभकारी योजनाओं के संबंध में लोगों को बताया।   इसके उपरांत रौशन आरा, राजकुमारी देवी, धनजी शर्मा, बुधिया देवी, लालमुन्ना देवी, मुन्ना राम, मंजू देवी, संतोष राम, कलेंद्र चौधरी, रामवचन शर्मा, राधिका देवी, शिमला देवी, सीटी देवी सहित 21 लोगों को कबीर अंत्येष्टि योजना के तीन-तीन हजार रुपये की राशि दी गई। मौके पर उपमुखिया विजय कुमार पटेल, मिक्की राज मेहता, रबिंद्र कुमार पटेल उर्फ रवी पटेल सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।