Bakwas News

दो मोटरसाइकिल के आमने-सामने के टक्कर में दो की मौत, तीन जख्मी, जख्मी में एक की हालत गंभीर

बिक्रमगंज – डुमरांव मुख्य पथ पर थाना क्षेत्र के बसगीतिया गांव पास दो बाइक के आमने सामने की जोर की टक्कर हुआ। इस भीषण हादसा में दो की मौत हो गयी और तीन लोग जख्मी हो गए। घायलों की स्थिति भी गंभीर है और उनका इलाज बिक्रमगंज के एक निजी अस्पताल में हो रहा है।

 

घटना के संबंध में बताया जाता है कि बुधवार को दोपहर में करीब 12 बजे दावथ थाना क्षेत्र के जमसोना निवासी विजय शर्मा का 22 वर्षीय पुत्र गोलू कुमार अपने गांव के ही एक अन्य युवक ओम प्रकाश के साथ बाइक से बिक्रमगंज की ओर आ रहा था, जबकि दावथ थाना क्षेत्र के ही बिठवां निवासी मनहाज खां का 20 वर्षीय पुत्र आमीर खां अपने गांव के सुरजीत कुमार और दावथ के राजीव कुमार के साथ बिक्रमगंज से लौट रहे थे।

 

इसी बीच किसी बड़े वाहन के ओवरटेक करने के दौरान दोनों बाइक के बीच जोर की टक्कर हो गयी। इस हादसे में गोलू और आमिर खां की मौत हो गयी जबकि अन्य तीन गंभीर रूप से घायल हैं। घटना की सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी को बिक्रमगंज के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया।

 

जहां चिकित्सक ने गोलू को मृत घोषित कर दिया। जबकि कुछ ही देर बाद आमीर खां की मृत्यु हो गयी। घायलों की भी स्थिति गंभीर है। दावथ निवासी राजीव कुमार की स्थिति गंभीर बताते हुए चिकित्सक ने उसे बनारस रेफर कर दिया है। थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि दोनों मृतकों के शव को अंत्यपरीक्षण के लिए सासाराम भेजा दिया गया है।

CHANDRAMOHAN CHOUDHARY
Author: CHANDRAMOHAN CHOUDHARY

Bio*

Leave a Comment