आंगनबाड़ी सेविकाओं के द्वारा बिक्रमगंज के पूराने प्रखंड कार्यालय परिसर में अनुमंडल स्तरीय पोषण मेले का आयोजन किया गया। जिसका उदघाटन बिक्रमगंज एसडीएम उपेन्द्र कुमार पाल और डीसीएलआर अबिनाश कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दिप जलाकर किया। इस मेले में सेविकाओं के द्वारा विभिन्न प्रकार की रेसिपी तैयार कर स्टॉल लगाया गया था, जिसे बारी-बारी से एसडीएम व डीसीएलआर ने सभी स्टॉल पर घूमते हुए सभी प्रकार की रेसिपी के बारे में जानकारी लिया और उन सभी रेसिपी से होने वाले फायदे के बारे में बताया।
वही बिक्रमगंज प्रखंड के एक आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों ने खेल कूद के माध्यम से लोगो का मन मोह लिया। सेविकाओं के द्वारा तैयार किए गए रेसिपी को खाकर अधिकारियों ने सेविकाओं का काफी सराहना किया।
अंत मे एसडीएम के द्वारा सेविका, और महिला पर्यवेक्षिका को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया, तो वही सीडीपीओ व सेविकाओं के द्वारा भी एसडीएम उपेन्द्र कुमार पाल को पौधे व अन्य वस्तुएं देकर सम्मानित किया गया।