Bakwas News

विद्युत प्रवाहित तार के चपेट में आने से युवक की हुई मौत

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट  बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के बलुआही गांव के बधार में गेहूं की फसल की सिंचाई के लिए बिजली मोटर चलाने के लिए टोका फंसा रहा था कि धारा प्रवाहित तार उसके शरीर से स्पर्श कर गया। जिससे वह बुरी तरह से झूलस गया। इसके तुरंत बाद उसे बिक्रमगंज अनुमंडल अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।   घटना के संबंध में बताया जाता है कि बलुआही निवासी जयराम राम का 25 वर्षीय पुत्र गणेश राम शुक्रवार की सुबह अपने गेहूं के फसल की सिंचाई के लिए बिजली मोटर चलाना चाहता था, इस क्रम में वह टोका फंसा रहा था कि धारा प्रवाहित तार उसके शरीर से स्पर्श कर गया। जिससे वह बुरी तरह से झूलस गया। सूचना मिलते ही युवक के घर वाले वहां पहुंचे और आननफानन में उसे अनुमंडल अस्पताल लाया जहां चिकिसक ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए सासाराम भेज दिया। थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद उनके परिजनों को सौप दिया गया है।

बकाया वसूली को लेकर सेंट्रल कापरेटिव बैंक का आज लगेगा कैंप

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट  दी सासाराम-भभुआं सेंट्रल कापरेटिव बैंक की बिक्रमगंज शाखा की एक बैठक की गई। बैठक में उपस्थित प्रबंध निदेशक संजीव कुमार सिंह ने पैक्स अध्यक्षों से धान की अधिप्राप्ति के संबंध में जानकारी ली। बैक प्रबंधक को किसानों से अच्छा व्यवहार करने तथा उन्हें किसी प्रकार की परेशानी न हो इसका ध्यान रखने को कहा।। उन्होंने बताया कि बकाया वसूली के लिए 10 फरवरी को मेगा कैंप लगेगा।   इसमें बकायादारों को एक मुस्त जमा करने पर 90 फीसदी तक ब्याज में छूट दी जाएगी। उन्होंने बताया कि रोहतास और कैमूर में 35 सौ खाते एनपीए है। इसमें करीब 53.26 करोड़ रुपये बकाया है।जिससे बैंक की स्थिति खराब हो गई है। इसे पटरी पर लाना है, और इसमें बैंक प्रबंधकों का सहयोग करना होगा। पैक्स अध्यक्षों से बकाया वसूली में सहयोग करने की अपील की। बैठक शाखा प्रबंधक दुर्गेश कुमारी, सीए रविकुमार, पैक्स अध्यक्ष विजय कुमार, ओमप्रकाश सिंह, मदन सिंह, सुनिल यादव, मंटू यादव, मृत्युंजय दुबे, रंजीत सिंह, सुनिल सिंह, बबन पांडेय, दिनेश सिंह, अमरेंद्र कुमार पांडय, सत्येन्द्र सिंह सहित कई उपस्थित थे।

व्यापार मंडल अध्यक्ष ने मां के पुण्यतिथि पर किया कंबल वितरण

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट  व्यापार मंडल अध्यक्ष सह नगर परिषद बिक्रमगंज के पूर्व अध्यक्ष सिद्धनाथ उर्फ जवाहर सिंह ने अपनी मां की दूसरी पुण्यतिथि पर गरीबों के बीच कंबल का वितरण किया। इस अवसर पर उन्होंने बिक्रमगंज नगर परिषद के सभी 27 वार्ड क्षेत्रों में घूम-घूम कर सैकड़ों असहाय गरीब, बुजुर्ग महिला व पुरुष को कंबल दिया।   इस अवसर पर व्यापार मंडल अध्यक्ष ने असहाय गरीब लोगों के बीच में कहा कि वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय धारूपुर संस्थापक सचिव स्व० राज बहादुर सिंह की स्व० पार्वती देवी धर्मपत्नी सहित मेरी पूजनीय मां भी थी। अपने जीवनकाल में असहाय गरीब लोगों का हमेशा मदद किया। उन्होंने कहा कि अपनी मां पार्वती के मार्गदर्शन पर चल उनके सपनों को पूरा करते हुए असहाय व गरीबों के दुःख-सुख का हमेशा हमदर्द बनूं। वीरकुंवर सिंह विश्विद्यालय आरा सीनेट सदस्य सह भाजपा शिक्षा प्रकोष्ठ प्रदेश महामंत्री डॉ० मनीष रंजन ने अपनी स्व० दादी पार्वती देवी को भावुक हो याद करते हुए बताया कि उनकी दादी आजादी काल से ही गरीबों के हक की लड़ाई लड़ती थी। जिनकी कमी आज भी समाज के लोगों के बीच खलती है। जिन्हें भुलाना मुमकिन नहीं।   इस मौके पर प्राचार्य डॉ. सुरेंद्र कुमार सिंह, वार्ड ललन चौरसिया, हरेंद्र यादव, ताहिर हुसैन, महेश पासी, नागा पंडित, मनोज सिंह, रवि प्रकाश, परवेज खां, विवेक कुमार, कुमार सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थें।

समाधान यात्रा पर किसान की समस्या का समाधान हो मुख्यमंत्री जी : प्रो.बलिराम मिश्रा

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट  बिक्रमगंज अनुमंडल के नोनहर गाँव में 11 फरवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आगमन होना है। जिला प्रशासन रात-दिन गाँव को दुल्हन की तरह सजाने में लगा हुआ है। कहीं कोई कमी न रह जाय, इसको लेकर अधिकारियों में भय भी देखा जा रहा है। अधिकारियों को आम-आवाम और किसानों से भी भय है कि कहीं उर्वरक की किल्ल्त और किसानों के धान क्रय में धांधली का पोल न खुल जाय।   बहरहाल जो हो, लेकिन मुख्यमंत्री के आगमन के पूर्व ही बिहार भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य तथा शाहाबाद के समाजसेवी एवं किसान नेता प्रो0 बलराम मिश्र ने नीतीश कुमार को एक पत्र लिखकर कहा है की समाधान-यात्रा में रोहतास में आपका आना तभी सार्थक माना जायेगा जब यहाँ किसानों को उचित मूल्य पर उर्वरक, पैक्स को दिये गये धान का उचित समर्थन मूल्य तथा रवि फसल के लिए नहरों में पर्याप्त पानी मिल सकेगा।   प्रो. मिश्र ने अपने पत्र में साफ साफ लिखा है कि रोहतास के किसानों को न तो नहरों से पर्याप्त पानी मिल रहा है न उर्वरक और न ही उनका समर्थन मूल्य। उन्होंने यह भी लिखा है कि सरकार द्वारा निर्धारित धान के समर्थन मूल्य 2040/-रू0 के बदले किसानों को 1700/-रू0 ही प्रति क्विंटल मात्र मिल रहा है। इसमें प्रशासनिक पदाधिकारियों की मिलीभगत का भी आरोप लगाया गया है। प्रो. मिश्र ने अपने पत्र में यह भी कहा है कि जिले के कदवन जलाशय परियोजना का डीपीआर मुख्यमंत्री जी आप ही की सरकार में बना था, लेकिन अभी तक उसमें कोई भी काम शुरू नहीं हुआ है। यदि आपकी सरकार इसे मूर्त रूप दे दे तो पूरे शाहाबाद के साथ औरंगाबाद, अरवल, जहानाबाद सहित अन्य जिलों के किसानों को खेतों में पानी मिलना शुरू हो जायेगा। साथ ही इससे पर्याप्त बिजली का भी उत्पादन यहाँ आरंभ हो जायेगा। प्रो. मिश्र ने कुल मिलाकर यह कहना चाहा है कि रोहतास में आपकी समाधान-यात्रा यदि इन सारे बिंदुओं का समाधान कर सके तो ठीक है और नहीं तो यह समाधान-यात्रा नहीं बल्कि हवा-हवाई-यात्रा मानी जायेगी। केवल छालावा यात्रा माना जायेगा |

युवक को चाकू मारकर किया जख्मी, मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरा आरोपी फरार

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट  बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के मोरौना गांव में सोमवार की देर संध्या लगभग 6:30 से 7 बजे के आसपास एक युवक को चाकू मारकर जख्मी कर देने का मामला सामने आया है । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जख्मी युवक थाना क्षेत्र के मोरौना निवासी मंगरु पांडेय उर्फ नंद किशोर पांडेय के 28 वर्षीय पुत्र राजू पांडेय को चाकू से मार कर जख्मी कर दिया गया है । आनन- फानन की स्थिति में जख्मी के परिजनों ने जख्मी श्री पांडेय को प्राथमिक इलाज के लिए शहर के डुमरांव रोड में अवस्थित रीता मेमोरियल हॉस्पिटल में भर्ती कराया ।   जहां पर अस्पताल के निदेशक सह चिकित्सक डॉ अरुण कुमार के द्वारा जख्मी युवक का प्राथमिक इलाज कर बेहतर उपचार के लिए सासाराम सदर हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया । चिकित्सक के अनुसार जख्मी श्री पांडेय के बाएं साइड के बांह , छाती व कमर पर जख्म का निशान मिला । जिनका प्राथमिक इलाज कर बेहतर इलाज के लिए सासाराम सदर अस्पताल रेफर कर दिया । घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस अस्पताल पहुंच जायजा लेते हुए जख्मी युवक से मामले के बारे में गहन पूछताछ की । उसके उपरांत पुलिस ने जख्मी युवक के फर्द बयान के आधार पर उक्त गांव के ही रहने वाले बमबम कुमार यादव उर्फ बमबम कुमार एवं रंजन यादव के विरुद्ध कांड दर्ज की । जख्मी के द्वारा बताया गया कि इन्ही लोगों के द्वारा पूर्व में भी मेरे ऊपर हमला किया गया था । जिस मामले को लेकर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया गया था , लेकिन पुनः दुबारा सोमवार की देर संध्या मेरे ऊपर चाकू से हमला कर दिया गया ।   इस बाबत पूछे जाने पर थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि घटित घटना की सूचना प्राप्त हुई है । जिस मामले में जख्मी युवक के फर्द बयान के आधार पर कांड दर्ज कर मामले को काफी गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई करते हुए उसके संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर मामले में संलिप्त नामजद प्राथमिकी अभियुक्त बमबम कुमार यादव उर्फ बमबम कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया । लेकिन दूसरा नामजद आरोपी पुलिस की गिरफ्त से भाग निकला । उन्होंने कहा कि फरार आरोपी को भी बहुत जल्द से जल्द सलाखों के अंदर डाल दिया जाएगा । किसी भी सूरत पर दोषी को नही बख्शा जाएगा ।

एएस कालेज के पूर्ववर्ती छात्र बने उच्च न्यायालय पटना के कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश, खुशी

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट शहर के ए एस कालेज के पूर्ववर्ती छात्र चक्रधारी शरण सिंह के पटना उच्च न्यायालय का कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश बनाए जाने पर ए एस कालेज बिक्रमगंज के प्रशासक दिलीप कुमार और सभी शिक्षक और कर्मचारियों ने खुशी व्यक्त की है। ज्ञातव्य हो कि श्री सिंह सत्र 1979-81 में कालेज में इन्टर विज्ञान के छात्र रहे हैं। उनके पिता श्री वैदेही शरण सिंह उस समय बिक्रमगंज में आरक्षी उपाधीक्षक थे। वे एक ईमानदार और कर्तव्य निष्ठ के रूप में याद किए जाते हैं।   प्रशासक दिलीप कुमार ने बताया कि इस महाविद्यालय के छात्र का उच्च न्यायालय पटना का मुख्य न्यायाधीश बनना महाविद्यालय के लिए गर्व की बात है। महाविद्यालय परिवार इस उपलब्धि पर गौरवांवित महसूस कर रहा है। महाविद्यालय परिवार उनको हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता है। ग्रामीण क्षेत्र बसे इस महाविद्यालय में शिक्षा ग्रहण करने के बाद इतने बड़े पद पर पहुंचना यह साबित कर्ता है कि प्रतिभा को उचित स्थान मिलने के संस्था का बड़े शहर में होना कोई जरूरी नहीं। बहुत से लोग ऐसे हैं जिन्होंने अपनी प्रतिभा के बल ग्रामीण क्षेत्र में भी पढ़कर उच्च पदों पर पंहुचे हैं। प्रशासक ने महाविद्यालय में पढ़ रहे छात्रों से अपील की कि माननीय मुख्य न्यायाधीश चक्र धारी शरण सिंह जी से प्रेरणा लेकर अपनी मेहनत और लगन से पढ़ाई करें। सफ़लता आपके पास होगी।   बधाई देने वालों में उनके साथ शिक्षा ग्रहण करने वाले और आज इसी महाविद्यालय में नौकरी करने वाले श्री अरुण कुमार सिंह, कर्मचारी संघ के सचिव अक्षय कुमार प्यारे, प्रधान सहायक सत्येंद्र पांडेय, मनोज कुमार, प्राध्यापक डॉ. संतोष कुमार सिंह सहित तमाम कर्मी और शिक्षक शामिल हैं। महाविद्यालय के आईक्यूएसी सेल के समन्वयक डॉक्टर अख़लाक़ अहमद ने कहा कि माननीय मुख्य न्यायाधीश की यह उपलब्धि महाविद्यालय को नैक से मान्यता प्राप्त करने मे सोने पे सुहागा का काम करेगा।

परिश्रम का कोई विकल्प नहीं-संतोष भंडारी

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट  परिश्रम सफलता की कुंजी है, इसका कोई दूसरा विकल्प नहीं है। परिश्रम करने वाला व्यक्ति सफल होता है और इससे मुंह मोड़ने वाला अपने जीवन काल में दुख का भागी होता है। उक्त बातें मुख्य अतिथि वरीय पत्रकार संतोष भंडारी ने सफल प्रतिभागियों के लिए आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए शहर के डेहरी रोड स्थित आजाद हिंद क्लासेज में कहा। सफलता का मंत्र बताते हुए उन्होंने कहा कि पढ़ो, सोचो और लिखो। किसी भी विषय वस्तु को पढ़ने के बाद उस पर अपनी सोच विकसित कर लिखने वाला विद्यार्थी हमेशा अव्वल अंक प्राप्त करता है। न्यूटन गति नियम को उदाहरण के रूप में प्रस्तुत करते हुए उन्होंने कहा कि क्रिया के विपरीत प्रतिक्रिया होती है। किसी वस्तु पर जितने बल के साथ हाथ से प्रहार किया जाता है उसके विपरीत उसी बल से हाथ को चोट महसूस होता है। इसलिए जो जितना कठिन परिश्रम करेगा उसे उतनी ही बड़ी सफलता अर्जित होगी।   संस्थान के संचालक धनंजय सिंह ने भी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि कम अंक प्राप्त होने पर हताश नहीं होनी चाहिए। बल्कि अपना परिश्रम बढ़ा देना चाहिए। मंच का संचालन कृष्णा ने किया। मौके पर फिजिक्स शिक्षक निशांत सहित दर्जनों छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय प्रतिभागियों को मेडल एवं ट्रॉफी देकर प्रबंधन की ओर से सम्मानित किया गया। 4 से 15 वां तक स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को मेडल के रूप में सांत्वना पुरस्कार दिया गया।

नोनहर में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर डीएम ने अधिकारियों के साथ की बैठक

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट  समाधान यात्रा के दौरान रोहतास जिला के नोनहर में आयोजित मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर डीएम रोहतास धर्मेंद्र कुमार ने पंचायत सरकार भवन नोनहर में अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में कार्यक्रम की तैयारी का जाएजा लिया। साथ हीं नोनहर पंचायत में किये गये विकास कार्यों की समीक्षा किये। बैठक में उपस्थित सभी विभाग के अधिकारियों से पंचायत क्षेत्र में किये गये विकास कार्यों की जानकारी लेते हुए, शेष कार्यों को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया।   बैठक के उपरांत उपस्वास्थ्य केंद्र, निर्माणाधीन अमृतसरोबर और हेलीपैड स्थल का निरीक्षण किया। बैठक में पीजीआरओ दिलीप कुमार, भूमि सुधार उपसमाहर्ता अविनाश कुमार, बिक्रमगंज नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सूर्यानंद सिंह सभी प्रखंड के बीडीओ, सीओ और सभी विभाग के वरीय अधिकारी उपस्थित थे।   गौरतलब हो कि समाधान यात्रा को लेकर 11 फरवरी को रोहतास जिले में मुख्यमंत्री के आने का कार्यक्रम है। इस दौरान वे नोनहर पंचायत के नोनहर गांव का भ्रमण करेंगे। इस क्रम में नोनहर में निर्माणाधीन अमृतसरोबर और कचरा निस्तारण केंद्र का उद्घाटन करेंगे। इसको लेकर तैयारी जोरों पर है। जिला के सभी अधिकारी नोनहर गांव में कैंप कर रहे है।

बिहार को बेहतर नेतृत्व की आवश्यकता – चिराग

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट  बिक्रमगंज शहर के तेंदुल चौक पहुंचे लोक जनशक्ति पार्टी के सुप्रीमो चिराग पासवान का स्थानीय कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने हाथ जोड़कर कार्यकर्ताओं का अभिवादन भी किया। अल्प समय के संवाद में चिराग ने कहा कि बिहार में बेहतर नेतृत्व की आवश्यकता है। स्थिति काफी बिगड़ चुकी है। अपने स्वार्थ के लिए चंद लोगों ने बिहार के विकास को अवरुद्ध कर रखा है। बिहार को बचाने के लिए युवाओं को एकजुट होने की आवश्यकता है।   गौरवशाली इस प्रदेश को लोगों ने एक बीमारू राज्य बना कर छोड़ दिया है। इससे बचने के लिए युवाओं की एकजुटता एवं आंदोलन आवश्यक हो गया है। स्वागत में खड़े युवाओं से परिवर्तन राह पर चलने का आह्वान किया। साथ पहुंचे जनशक्ति पार्टी संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष हुलास पांडे का भी लोगों ने स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार में युवा आंदोलन की आवश्यकता है। आंदोलन ही परिवर्तन का मुख्य सूत्रधार होता है। इसके अभाव में कभी किसी राज्य अथवा देश की संपन्नता वापस नहीं लौटी है। इतिहास साक्षी है क्रूरता का दमन युवाओं ने हीं किया है।   स्वागत करने वालों में सोनू पांडे, अमन कुमार, राजेश, मनीष कुमार, सदानंद एवं अनमोल गुप्ता सहित अन्य लोग शामिल थे। बताते चलें कि रोहतास जिला मुख्यालय सासाराम से सटे शिवसागर में आयोजित प्रतिमा अनावरण समारोह से संध्या समय में सड़क मार्ग से चिराग पासवान पटना जा रहे थे। इस दौरान लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया।

7 वर्ष पूर्व बने माध्यमिक और उच्च माध्यमिक में एक भी शिक्षक या लिपिक नहीं, मुख्यमंत्री को झासा देने के लिए आनन फानन में 22 दिनों के लिए की गई 19 शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट  बिक्रमगंज प्रखंड का नोनहर गांव को 11 फरवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संभावित कार्यक्रम है। नोनहर गांव निःसंदेह एक विकसित गांव की पहचान रखता है। शायद यही कारण भी होगा मुख्यमंत्री के समाधान यात्रा के लिए प्रशासन को चयन करने में आसानी हुई होगी। जिला के विभिन्न विभागों की टीम दिन रात एक करके नोनहर की तस्वीर बदलने में जुटी है। मुख्यमंत्री के आगमन से इस गांव की तस्वीर में निखार और अधिक आएगी। ग्रामीणों की तकदीर बदलने की कवायद होती तो ग्रामीणों को अधिक लाभ होता। लेकिन अधिकारी केवल तस्वीर बदलने में अपनी सारी उर्जा लगा रहे है।   इसका ताजा उदाहरण है कि पिछले सात वर्षों से बने यहां माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में एक भी शिक्षक नहीं है और मुख्यमंत्री को साझा देने के लिए आनन-फानन में 19 शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति केवल 22 दिनों के लिए कर दिया गया है। ताकि विद्यालय में शिक्षकों के नहीं रहने का सवाल कोई नहीं कर सके। आपको बता दे कि 7 वर्ष पूर्व बने इस गांव के उच्च माध्यमिक विद्यालय और उच्चतर विद्यालय में अब तक शिक्षक की बात तो दूर एक लिपिक भी नहीं है। जबकि यहां बच्चे नामांकित हैं और प्रतिवर्ष बोर्ड की परीक्षा में शामिल होते हैं और रिजल्ट भी आता है। मध्य विद्यालय के ही एक शिक्षक यहां प्रतिदिन जाकर कार्यालय कार्य करते हैं।   लेकिन मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर आनन फानन में उच्चतर विद्यालय बिक्रमगंज से माध्यमिक के लिए 11 और उच्च माध्यमिक यानी इंटर के लिए 8 शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गई है वह भी सिर्फ 22 फरवरी यानी मैट्रिक और इंटर की परीक्षा तक के लिए। परीक्षा सम्पन्न होते ही या यूं कहें कि मुख्यमंत्री के जाने के साथ ही यह माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालय अपनी पुरानी तस्वीर में दिखेगी। वही मध्य विद्यालय के शिक्षक यहां के छात्रों के तकदीर संवारेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारी में जुटी प्रशासन की टीम की उपस्थिति ने गांव की रौनक बढ़ा दी है।   मुख्यमंत्री को दिखाने के लिए कहीं पार्क का निर्माण तो कहीं पेंटिग – पोचारा, गांव में जगह जगह सोखता, अमृत सरोवर के कार्य पूरी करने की कवायद, तलाब के किनारे सोलिंग, हेलीपैड निर्माण, जर्जर बिजली तार को बदलना, केबल तार लगाना, सामुदायिक भवन की चहारदीवारी, स्वास्थ्य उपकेंद्र भवन का जीर्णोद्धार, पार्क व जिम का निर्माण क्या क्या नहीं हो रहा है। जेसीबी से लेकर तार बदलने की मशीन के साथ कई सरकारी चमचमाती प्रशासन की गाड़ियां सैकड़ों विभिन्न विभाग के कर्मी अधिकारी की यहां तैनाती दिख रही है। सभी को अपने अपने कार्यों की जिम्मेदारी सौपी गयी है। संभावित सभास्थल के समीप धोबीघाट स्थान पर पार्क और जिम का निर्माण तेजी के साथ युद्ध स्तर पर हो रहा है। गांव में भी खुशी का माहौल है। पंचायत भवन के छत पर यहां तैनात अधिकारियों और कर्मियों के लिए मेष चल रहा है। अब यहां सरकार के आगमन की प्रतीक्षा यहां के लोगों की है। इस मार्ग से आने जाने वाले लोग बस यहां की सजावट को निहारते हुए यहीं कहते होंगे कि काश एक दिन मेरे गांव भी मुख्यमंत्री जी पधारते।