Bakwas News

स्वतंत्र भारत का पहला अमृतकाल बजट हुआ पेश : डॉ० मनीष रंजन

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट  स्वतंत्र भारत का पहला अमृतकाल बजट 1 फरवरी को पेश होते देश की जनता में खुशी की लहर देखने को मिली। वही भाजपा विरोधी पार्टी दल इस पारित बजट को देख परास्त हो गए। इस पर खुशी जाहिर करते हुए काराकाट विधानसभा क्षेत्र के भावी प्रत्याशी भाजपा नेता सह अर्थशास्त्री प्रो० डॉ० मनीष रंजन ने भारत सरकार वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन को केंद्रीय बजट 2023 का संसद में पेश करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित एफएम सीतारमण का आभार व्यक्त किया।   साथ ही साथ उन्होंने प्रतिक्रिया देते हुए अर्थशास्त्री डॉ० मनीष रंजन ने कहा कि आजादी के बाद से लेकर अब तक का यह स्वर्णिम बजट पेश हुआ है। जो अब तक का देश का ऐतिहासिक बजट पेश हुआ है। जो एक भारतीय नारी ने भारतीय परिधान पहन कर देश का स्वर्णिम बजट पेश करने का गौरव प्राप्त किया है। जिस बजट में देश के सभी वर्ग की जनता का ख्याल रखा गया है। जिससे देश के सभी वर्ग के लोग लाभान्वित होंगे। डॉ० रंजन ने कहा कि गरीब खाद्यान्न योजना एक साल के लिए बढ़ाई गई है। वित्त मंत्री ने इस बीच बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि 7 लाख की आय तक अब कोई टैक्स नहीं लगेगा। उन्होंने नए टैक्स स्लैब की भी घोषणा की। बजट भाषण में वित्त मंत्री ने कहा कि पैन अब राष्ट्रीय पहचान पत्र के रूप में जाना जाएगा। बजट में घोषणा की गई कि इलेक्ट्रिक वाहन, ऑटोमोबाइल, खिलौने और देसी मोबाइल सस्ते होंगे। वहीं, चिमनी, कुछ मोबाइल फोन और कैमरे के लेंस, सिगरेट सोना, चांदी, प्लैटिनम महंगा होगा।   वित्त मंत्री ने आगे कहा कि 2014 से सरकार के प्रयासों ने सभी नागरिकों के जीवन को बेहतर बनाया है। प्रति व्यक्ति आय दोगुनी से अधिक बढ़कर 1 लाख 97 रुपये हो गई है। इन 9 वर्षों में भारतीय अर्थव्यवस्था आकार में 10 से 5वें स्थान पर पहुंच गई है। वित्त मंत्री ने घोषणा की कि युवा उद्यमियों द्वारा कृषि-स्टार्टअप को प्रोत्साहित करने के लिए कृषि कोष बनाया जाएगा। वहीं, पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मिशन मोड पर काम किया जाएगा। डॉ रंजन ने कहा की जब दुनिया मुश्किलों से जूझ रही है तो भारत एक उज्ज्वल स्थान पर है। रेलवे के लिए 2 करोड़ 41 हजार रुपये आवंटित किए गए हैं। जो भारत भविष्य के सशक्त भारत की बुनियाद रखने वाला बजट है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों पर चलते हुए भारतीय अर्थव्यस्था के आकार में पिछले नौ वर्षों में एतिहासिक वृद्धि हुई है। भारत दुनिया की 10वीं अर्थव्यवस्था से बढ़कर दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है। बजट बढ़ते भारत की प्रगति की गति को और तेज करने वाला है। दूसरी तरफ भाजपा विरोधी पार्टी दल ऐतिहासिक बजट पेश होते ही परास्त हो चूकें है।

घुसियां कला में युवक की बेरहमी से पीट कर की हत्या

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट  थाना क्षेत्र के घुसियां कला गांव में बुधवार की रात अपराधियों ने लाठी, डंडा और रॉड से मारकर एक युवक की हत्या कर दी। घटना देर रात की है। युवक को घायल अवस्था मे इलाज के लिए एक निजी क्लिनिक में गंभीर स्थिति में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम भेज दिया है।   घटना के संबंध में बताया जाता है कि घुसियां कला निवासी व शिक्षक वकील अहमद के पुत्र मोहम्मद इरफान अहमद को अपराधियों ने लाठी डंडा तथा रॉड से मारपीट कर जख्मी कर गांव की सड़क पर फेंक दिया था । जिसे उसके परिजनों ने जख्मी हालत में एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया। उसकी गंभीर स्थिति देख चिकित्सक ने रेफर कर दिया । इसी दौरान उसकी मौत हो गई। घटना के घंटों बाद भी घटना के कारण का खुलासा नहीं होने से अलग अलग चर्चा है।   थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि पुलिस घटना की जांच व अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत है। बुधवार की शाम चार बजे तक कोई आवेदन नहीं मिलने के कारण प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है। पुलिस कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

द डिवाइन पब्लिक स्कूल धावां बिक्रमगंज में नन्हे वैज्ञानिकों ने अपनी प्रतिभा से किया सभी को हैरान

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट द डिवाइन पब्लिक स्कूल के प्रांगण में विज्ञान और कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। नन्हें वैज्ञानिकों ने अपनी प्रतिभा से सबको हैरत में डाल दिया। कार्यक्रम का उद्घाटन भाजपा के प्रख्यात नेता और पूर्व प्रत्याशी दिनारा विधानसभा राजेन्द्र सिंह ने गुब्बारे उड़ाकर किया।   इस अवसर राजेन्द्र सिंह के साथ सामाजिक और राजनीतिक कार्यकर्ता बिंदु सिंह, द डीपीएस के सह निदेशक अखिलेश कुमार, आईआईटीएन अमितेश्वर आनंद एवं रिबेल स्पोकन इंग्लिश के संचालक आलोक कुमार ने मंच साझा किया। अपने संबोधन में राजेन्द्र सिंह ने सभी प्रतिभागियों के कौशल की खूब सराहना की। उन्होंने विज्ञान की महत्ता बताते हुए विद्यालय प्रबंधन को साधुवाद दिया।   कहा कि इस प्रकार के आयोजन से बालकों के अंदर वैज्ञानिकता को बढ़ावा देने का अवसर प्राप्त हो रहा है। वैसे तो सभी प्रतिभागियों ने एक से बढ़कर एक प्रोजेक्ट बनाया था फिर भी कुछ प्रोजेक्ट को प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान की प्राप्ति हुई। “एवोल्यूशन ऑफ ह्यूमन बिनग्स” प्रोजेक्ट को सर्वश्रेष्ठ चुना गया।खुशी, कशिश, अंजलि, सलोनी सोनाक्षी संजना इत्यादि छात्राओं ने इस प्रोजेक्ट को तैयार किया। “ओरिजिन ऑफ अर्थ” जो कि कृष पांडेय और उनके ग्रुप द्वारा तैयार किया गया था। उसे द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। सुहानी वर्मा और टीम के द्वारा बनाए गए टेलिस्कोप को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। इनके अलावा कुछ और प्रोजेक्ट ने लोगों का ध्यान आकृष्ट किया। संजीव रंजन के इलेक्ट्रिक मॉल रमेश कुमार के वायरलेस इलेक्ट्रिक लाइट सिस्टम शिवांगी और प्रियांशी के सोलर सिस्टम, शिवानी कुमारी के वाशिंग मशीन प्रियांशु राज के ड्रिप इरीगेशन सिस्टम आएशा सिंह एंड सना फातिमा के ह्यूमन बॉडी मॉडल तथा आयुषी राज और अनमोल कुमार द्वारा बनाई गई भगवान गणेश जी की तस्वीर ने खूब तालियां बटोरी।   विद्यालय के सह निदेशक अखिलेश कुमार ने बताया कि आज जो बच्चे अपनी प्रतिभा की चमक बिखेर रहे हैं। इन्हीं में से कोई भविष्य में महान आइंस्टीन या अब्दुल कलाम बनेगा। छात्रों के अंदर वैज्ञानिक चिंतन को बढ़ावा देने के लिए इस प्रकार का आयोजन किया जाता है। आशा है आज के कार्यक्रम से छात्र लाभान्वित होंगे।

गैस एजेंसी कर्मी से लगभग 90 हजार की लूट, प्राथमिकी दर्ज, जांच में जुटी पुलिस, 1 महीने के अंदर गैस एजेंसी कर्मी से तीसरी लूट

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट  कछवां थाना क्षेत्र के बेलाड़ी मोड़ से आगे जिराती नाला के समीप शनिवार की देर शाम सशस्त्र अपराधियों ने हथियार का भय दिखा गैस एजेंसी कर्मी से लगभग 90 हजार लूट लिए । पुलिस इस मामले को दबाने का दो दिनों से प्रयास करती रही तथा एजेंसी कर्मी को मामले का उद्भेदन और अपराधियों को धर दबोचने का आश्वासन देती रही ।   गौरतलब हो कि क्षेत्र में गैस एजेंसी कर्मी से लूट की 1 महीने के अंदर यह तीसरी घटना है । जानकारी के अनुसार काराकाट स्थित मैसर्स इंडियन का कर्मी राजू कुमार और चालक प्रिंस कुमार गैस रिफिल बेचकर तथा तगादा का कुछ पैसा लेकर वापस लौट रहे थे । घटनास्थल के समीप एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन नकाबपोश हथियार बंद अपराधियों ने एजेंसी कर्मी से हथियार का भय दिखा लगभग 87 हजार 400 रुपए लूट लिए । विदित हो कि उक्त घटना क्षेत्र के आसपास की हैं ।   कुछ दिनों पूर्व गोराड़ी स्थित गैस एजेंसी के कर्मी से ₹31 हजार की लूट अपराधियों ने की थी तथा भोजपुर जिला के तरारी स्थित एजेंसी कर्मी से भी एक पखवाड़े के अंदर घटना स्थल के इर्द-गर्द रुपए लूट लिए गए थे । काराकाट स्थित मैसर्स इंडियन गैस एजेंसी के संचालक अजय कुमार सिंह ने बताया कि घटना घटित होने के उपरांत अविलंब पुलिस को सूचना दी गई , लेकिन पुलिस दो दिनों तक अपराधियों को धर दबोचने का आश्वासन देती रही , जबकि हकीकत में कामयाबी का नतीजा बिल्कुल शून्य रहा । इस संबंध में पूछे जाने पर कछवां थानाध्यक्ष विरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि घटना घटित होने के उपरांत मौके पर पहुंची पुलिस ने अपराधियों की धरपकड़ के लिए कई स्थानों पर छापेमारी की , उन्होंने कहा कि मामले का उद्भेदन जल्द ही कर लिया जाएगा । एजेंसी कर्मी द्वारा बताए गए घटना के विस्तृत विवरण के आधार पर ग्रामीणों का कथन है कि सभी घटना में एक ही बाइक पर तीन नकाबपोश अपराधी सवार होकर आ रहे हैं और घटना को अंजाम दे आराम से फरार हो जा रहे हैं ।

आरएसएस का तीन दिवसीय शीत शिविर बौद्धिक सत्र के उपरांत हुआ  संपन्न

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट  दक्षिण बिहार प्रांतीय अधिकारियों के दिशा निर्देश पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिला इकाई बिक्रमगंज द्वारा आयोजित तीन दिवसीय शिविर रविवार को बौद्धिक सत्र के पश्चात संपन्न हुआ। आयोजित शिविर में सामाजिक, बौद्धिक, शारीरिक, शैक्षणिक व्यवस्था एवं संगठनात्मक जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर स्वयंसेवकों को प्रशिक्षित किया गया।   शुक्रवार को बिक्रमगंज कांव नगर स्थित श्री भगवान सिंह आईटीआई के सभागार में संध्या बेला के दौरान विभाग प्रचारक सुरेंद्र ने शिविर का उद्घाटन मां भारती एवं संघ संस्थापक डॉ केशव प्रसाद हेडगेवार तथा द्वितीय संघ संचालक गुरुजी के तैल चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ पुष्प अर्पित कर किया। जिला संघचालक डॉ विश्वनाथ के गरिमामय उपस्थिति में शिविर का संपूर्ण संचालन किया गया।   शनिवार को प्रातः काल संघ स्थान पर मुख्य शिक्षक जिला शारीरिक प्रमुख अरुण द्वारा शारीरिक गतिविधियों का संचालन कराया गया। तदुपरांत बौद्धिक मंडप में संगठनात्मक एवं राष्ट्रीयता से संबंधित विषयों को जिला कार्यवाह द्वारा रखा गया। वही रविवार को समापन सत्र के दौरान जिला बौद्धिक प्रमुख संजय ने राष्ट्रहित में चिंतन एवं मनन के संदर्भ में समसामयिक क्रियाकलापों से अवगत कराया। शिविर का नेतृत्व नगर कार्यवाह संतोष भंडारी ने किया।

विद्यालय के वार्षिकोत्सव पर द डान बास्को प्ले स्कूल के छात्राओं ने गीत संगीत प्रस्तुत कर लोगों का किया मंत्रमुंग्ध

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट  स्थानीय शहर के एएस कालेज रोड में स्थित द डान बास्को प्ले स्कूल का वार्षिकोत्सव रविवार को मनाया गया। इस मौके पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय के निदेशक सीएम चौधरी और प्राचार्य लक्ष्मीकांत ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। तत्पश्चात कार्यक्रम के प्रारम्भ में ही मंच संचालक अंजली सिन्हा ने दर्शकों के दिलों में उत्साह भर दिया।   कार्यक्रम में छात्रा निशा भारती, अंकिता कुमारी, रौशनी कुमारी, निकिता कुमारी, दुर्गा कुमारी, सोनम कुमारी, नंदनी कुमारी, रिया कुमारी, निशा कुमारी, लवली कुमारी, आलिया प्रवीन, सत्या कुमारी, आशिया, नाव्या, अनन्या, माही ने जहां गीत, संगीत और भाव नृत्य से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया वहीं मृत्युंजय कुमार, अवनीश कुमार, सुरज कुमार, शुभम कुमार, आयुष कुमार, शिवम कुमार, अनिल कुमार, सौम्यजीत कुमार, आयुष कुमार, प्रियम कुमार, वाहिद अली ने गीत-संगीत और हास्य नाटक प्रस्तुत कर लोगों का भरपूर मनोरंजन किया।इस पूरी व्यवस्था में विद्यालय के शिक्षक प्रकाश कुमार, निरज कुमार, सीमा सिंह, अनिता गुप्ता, रेखा कुमारी, शोभा सिंह, चंचल कुमारी की भूमिका सराहनीय रही।   मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक – शिक्षिका छात्र-छात्रा और काफी अभिभावक उपस्थित थे। अंत में धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के शिक्षक प्रकाश कुमार ने किया। उन्होंने आए हुए अतिथियों के साथ-साथ विद्यालय के सभी शिक्षिकों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों को कार्यक्रम में सहयोग एवं सफल बनाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया ।

आर्म्स एक्ट व मारपीट करने के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार , पुलिस ने एक देशी कट्टा व चार जिंदा कारतूस किया बरामद

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट  काराकाट पुलिस ने आर्म्स एक्ट एवं मारपीट करने के मामले में तीन आरोपी को किया गिरफ्तार , पुलिस ने आरोपी के घर से एक देसी कट्टा एवं चार जिंदा कारतूस किया बरामद । काराकाट थानाध्यक्ष आदित्य कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के पड़सर निवासी छठु यादव एवं प्रमोद रजवार के बीच आपसी विवाद को लेकर मारपीट हुई । जिस मामले में दोनों पक्षों की ओर से एक दूसरे के विरुद्ध आरोप-प्रत्यारोप लगाते हुए स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया गया है । जिस आलोक में पुलिस ने एक पक्ष से छठु यादव एवं दूसरे पक्ष से प्रमोद रजवार एवं उनके पुत्र मोथा रजवार उर्फ उमलेश रजवार को गिरफ्तार कर लिया ।   थानाध्यक्ष श्री कुमार ने बताया कि गिरफ्तारी के दौरान छठु यादव के पास से एक देसी कट्टा एवं चार जिंदा कारतूस बरामद किया गया । जिस आलोक में स्थानीय थाना में कांड संख्या 17/23 के आलोक में आर्म्स एक्ट एवं मारपीट करने का मामला दर्ज किया गया है । उन्होंने कहा कि उक्त मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जांच के उपरांत जेल भेज दिया गया ।

शहर के एएस कालेज में आयोजित सम्मान सह विदाई समारोह में अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सह प्रशासक दिलीप कुमार ने सेवानिवृत्त कर्मियों को दी विदाई

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट  एएस कालेज बिक्रमगंज में सेवानिवृत हुए कर्मियों का सम्मान सह विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह और धन्यवाद ज्ञापन संघ के सचिव अक्षय कुमार प्यारे ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सह प्रशासक दिलीप कुमार ने कहा कि सेवानिवृत्त होना एक प्रक्रिया है और एक न एक दिन सबको इस प्रक्रिया से गुजरना होता है। लेकिन सेवा अवधि में आपके द्वारा किए गए कार्यों को हमेशा याद रखा जाता है। विदाई समारोह एक भावनात्मक पल होता है। सभी अपनी भावनायें व्यक्त करते हैं। अगर किसी बात को लेकर एक दूसरे से मतभेद भी होता है तो ऐसे वक़्त पर भूल जाते हैं और भूलना चाहिए।   प्रशासक ने इस आयोजन के संघ के अध्यक्ष और सचिव के साथ ही सभी कर्मी को बधाई दी और कहा कि वर्षों से बंद रहे इस तरह का आयोजन करने के लिए सबकी सराहना की। समारोह में सभी शिक्षक और कर्मचारी उपस्थित थे। विदाई सह सम्मान समारोह में करिया राम, बिंदेश्वरी सिंह, अब्दुल क्यूम खान, अर्यमा कुमार और दिनेश कुमार सिंह शामिल है। प्रशासक ने कहा कर्मियों की संख्या स्वीकृत पद के अनुरूप काफी कम है। एक साथ पांच कर्मियों के सेवा निवृत होने के कारण यह संख्या और कम हो जाएगी। इसलिए जो कर्मी अनुबंध पर कार्य करने के लिए आवेदन देंगे तो वे विश्विद्यालय की अनुमति से उनकी सेवा लेंगे। शेष बचे कर्मियों से उन्होंने कहा कि आप पर काम का बोझ और बढ़ेगा। लेकिन हमे मालूम है आप कार्यकुशल हैं और मेहनत से काम कर सकते हैं।

भाकपा माले के जिला कमिटी की दो दिवसीय बैठक हुआ संपन्न

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट  भाकपा माले के जिला कमिटी का प्रखंड क्षेत्र के नोनहर में आयोजित दो दिवस बैठक शुक्रवार को संपन्न हो गया बैठक में पटना कृष्ण मेमोरियल हॉल में 15-20 फरवरी 2023 तक होने वाले 11वें राष्ट्रीय पार्टी महाधिवेशन और 15 फरवरी 2023 को पटना के गांधी मैदान में “लोकतंत्र बचाओ, देश बचाओ” नारे के तहत होने वाले ऐतिहासिक रैली की तैयारी पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में भाकपा माले के केंद्रीय कमेटी सदस्य व काराकाट विधायक अरुण सिंह, जिला सचिव नंदकिशोर पासवान, रविशंकर राम, जवाहरलाल यादव, कैसर नेहाल सहित जिला कमेटी के सभी सदस्यों की उपस्थिति थे। विधायक ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि – पार्टी महाधिवेशन में पड़ोसी देशों सहित दुनिया के दर्जन भर देशों के अतिथि के बतौर प्रतिनिधि शामिल होंगे। वहीं साम्प्रदायिक फासीवादी ख़तरों के खिलफ 18 फरवरी 2023 को राष्ट्रीय कन्वेंशन होगा। इस कन्वेंशन में मुख्यमंत्री नितीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद हिटलर को अपना आदर्श मारने वाले फासीवादी संगठन आर एस एस व भाजपा को खुलकर खेलने का मौका मिल गया है। मनुस्मृति को देश का संविधान बना देने का खतरा अब वास्तविक बन गया है। तमाम लोकतांत्रिक संस्थाओं को कमजोर या खत्म किया जा रहा है और जनता के हासिल अधिकारों को कुचला जा रहा है। संविधान और लोकतंत्र पर तीखा हमला और राज्य समर्थित आतंक, उत्पीड़न, दबंगता मोदी सरकार की चारित्रिक विशेषता बन गई है। उनकी चरम कारपोरेट परस्ती ने लोगों की जिंदगी को गहरे संकट में डाल रखा है। लगभग सभी संस्थाओं को मैनेज करके व नियम कानूनों को ठेंगा दिखाकर कुछ मुट्ठी भर कारपोरेट घरानों के हाथों में सारी संपत्ति है। खदानों, रेलवे, बीमा, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि सौंपी जा रही है। नौजवानों, मजदूरों से छिनता रोजगार, आरक्षण, खाद्य पदार्थों, पाठ्य सामग्रियों पर जीएसटी, कमरतोड़ महंगाई आज के भारत का सच है। बेरोजगारी कारपोरेट लूट का चरम काल है। इस खतरे को पूरा देश समझता है। तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का ऐतिहासिक संघर्ष मोदी सरकार को पीछे हटने पर मजबूर होने और सत्ता से बेदखल कर बिहार देश के भाजपा विरोधी संघर्ष को नई ताकत दी है। मोदी सरकार को देश अब और बर्दाश्त नहीं करेगा। भाजपा को संपूर्ण समाज से बेदखल कर देना समय की मांग है। जिला सचिव नंदकिशोर पासवान ने बताया कि पूरे जिले में महाधिवेशन व रैली की तैयारी के लिए बड़े पैमाने पर दिवाल लेखन, पोस्टर लगाने, फेस्टून टांगने, जनता की ग्रामीण बैठकें किया जा रहा है। 1 से 7 फरवरी को पैदल प्रचार जत्था निकालने का फैसला लिया गया। व्यापक प्रचार के माध्यम से भाजपा, आर एस एस के साम्प्रदायिक फासीवाद और देश में बढ़ रहे महंगाई, बेरोजगारी का भंडाफोड़ करने का फैसला लिया गया।रोहतास से रैली में दस हजार जनता की भागीदारी होगी।

डिवाइन पब्लिक स्कूल में “परीक्षा पर चर्चा” कार्यक्रम का सीधा प्रसारण विद्यार्थियों ने देखा

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट  बोर्ड के परीक्षार्थियों में परीक्षा को लेकर डर एवं कई शंकाएं होती हैं। प्रतिवर्ष शिक्षा मंत्रालय प्रधानमंत्री कार्यालय तथा अन्य सोशल मीडिया साधनों द्वारा परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम का प्रसारण किया जाता है। जिसमें प्रधानमंत्री छात्रों से सीधे संवाद करते हैं। इस कार्यक्रम के 6 ठे संस्करण का इस वर्ष प्रसारण हुआ। जिसे द डिवाइन पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों को दिखाया गया। प्रसारण में प्रधानमंत्री ने कहा कि माता-पिता के सामाजिक स्तर का दबाव छात्रों पर पड़ता है। अभिभावक चाहते हैं कि बच्चे के रिजल्ट के कारण उन्हें समाज में शर्मिंदगी न उठानी पड़े। इस कारण बच्चों पर दबाव रहता है। प्रधानमंत्री ने विद्यार्थियों को स्व मूल्यांकन की सलाह दी। समय प्रबंधन को परीक्षार्थियों के लिए आवश्यक बताया। सभी विषयों पर समान रूप से समय देना आवश्यक होता है। कुछ विद्यार्थी अपने पसंदीदा विषयों पर ज्यादा समय देते हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि विद्यार्थियों को सभी विषयों पर क्रमवार 20-20 समय देने का एक स्लैब बनाना चाहिए। उन्होंने यह भी बताया कि समय का प्रबंधन यदि सीखना हो तो माँ से सीखें जो दिन भर व्यस्त रहने के बाद भी सारे कार्य समय पर करती है। नकल की प्रवृति और परंपरा पर एक छात्र के सवाल का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री ने बताया कि जीवन में कदम-कदम पर परीक्षा है। आप एक दो एग्जाम नकल करके पास हो सकते हैं लेकिन एक सुखमय जीवन के लिए ऐसा माहौल बनाएं कि नकल की जरूरत ही न पड़े।जितनी क्रिएटिविटी नकल के लिए दिखाते हैं उतनी पढ़ाई में दिखाएं तो नकल की जरूरत ही नहीं पड़ेगी। कार्यक्रम को द डीपीएस के छात्र-छात्राओं ने भी पूरे मनोयोग से सुना और लाभ उठाया। कक्षा दशवीं के छात्र मनीष ने इस प्रकार के मंच के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया और कहा कि मेरे मन में भी परीक्षा को लेकर बहुत तरह के प्रश्न थे। जिनका समाधान इस चर्चा के माध्यम से हो गया है। इसके लिए मैं प्रधानमंत्री का कोटि-कोटि आभार प्रकट करता हूँ। विद्यालय के सह निदेशक अखिलेश कुमार ने भी इस कार्यक्रम को विद्यार्थियों के हित में बताया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम से एक ही समय में करोड़ों विद्यार्थी लाभान्वित हो रहे हैं।प्रधानमंत्री की दूरदर्शिता और विद्यार्थियों के प्रति संवेदनशीलता के प्रति आभार प्रकट करता हूँ। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक उपेंद्र कुमार, अजित मिश्रा, आर एन पांडेय शिक्षिका प्रीति ओझा संगीता सिन्हा इत्यादि ने भी कार्यक्रम का लाभ उठाया।