Bakwas News

डा. अनिल कुमार के लिखित पुस्तक का किया गया विमोचन

बिक्रमगंज शहर के एएस कालेज के गणित के विभागाध्यक्ष डा.अनिल कुमार द्वारा लिखित पुस्तक बेसिक ग्रूप थ्यूरी का विमोचन कालेज प्रशासक सह भूमि उपसमाहर्ता अविनाश कुमार सिंह ने विमोचन किया।

 

डा.अनिल कुमार ने बताया कि यह पुस्तक राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर आधारित सीबीएसई कोर्स के अनुसार गणित प्रतिष्ठा के विद्यार्थियों के लिए मेजर कोर्स -6 और विज्ञान के अन्य प्रतिष्ठा के विद्यार्थियों के लिए माइनर कोर्स -6 पर आधारित है।

 

यह पुस्तक गणित के प्रमुख प्रतियोगिता परीक्षा जैसे एनबीएचएम, आईआईटी जैम, गेट, नेट, बीपीएससी के लिए सामान्य रूप से उपयोगी है। यह पुस्तक फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध हो गयी है।

 

इस कार्यक्रम में कालेज के सभी विभागाध्यक्ष, अतिथि शिक्षक, कर्मचारी और काफी संख्या में छात्र-छात्रा उपस्थित थे।

Leave a Comment