Bakwas News

प्रखंड स्तरीय दक्ष वार्षिक खेल प्रतियोगिता में अव्वल प्रतिभागी किये गये पुरस्कृत 

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट  रोहतास जिला के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिक्रमगंज के क्रीड़ा मैदान में आयोजित दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय दक्ष वार्षिक खेल प्रतियोगिता मंगलवार को देर शाम संपन्न हो गया। सभी प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।   दक्ष खेल प्रतियोगिता में अंडर 14 ,17 एवं अंडर 19 के बालक बालिका शामिल हुए। दक्ष खेल में एथलेटिक्स, फुटबॉल, बॉलीबॉल, कबड्डी, खो खो, बैडमिंटन, कुश्ती, ताइक्वांडो, बुशू, हैंडबॉल, रग्बी, शतरंज, भारोत्तोलन, हॉकी, बास्केटबॉल, बॉक्सिंग की प्रतियोगिता हुई। इस प्रतियोगिता में प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न सरकारी और निजी विद्यालय के बच्चे शामिल हुए। सोमवार को एकल व मंगलवार को सामूहिक खेल हुआ। जिसमें कबड्डी, फुटबॉल, बॉलीबॉल, खो खो आदि आयोजित किए गए।   मंच संचालन मो यूसुफ अफ़रीदी एवं शमशाद अली ने संयुक्त रूप से किया। बालक और बालिका का अलग अलग खेल हुआ। अंडर 14 वर्ष 100 मीटर दौड़ में गुलाम मोहम्मद, तान्या मिश्रा, 200 मीटर में कमलेश कुमार, नीतू कुमारी, 400 मीटर में रंजन कुमार, सियाजी, 600 मीटर में शिव कुमार गिरी, सुषमा कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। ऊंची कूद में रवि रंजन पाल, ऋषि कुमारी, लंबी कूद बालक में अंकित कुमार, बालिका में तान्या मिश्रा, शॉट पुट में शुभम कुमार, माही मिश्रा, डिस्क थ्रो में शुभम, तनुजा ताइक्वांडो में हर्ष राज, आंचल कुश्ती में गोलू, शतरंज में आदर्श, बैडमिंटन सिंगल में नंदन, चांदनी, बैडमिंटन डबल बालक में आकाश, सागर, बालिका में अंजलि, किशोरी, बालक कबड्डी, वालीबॉल बालक एवं बालक खो-खो में संत ग्लोबल पब्लिक स्कूल बिक्रमगंज, बालिका में डीएवी पब्लिक स्कूल बिक्रमगंज, बालिका कबड्डी एवं बालिका खो-खो में डीएवी पब्लिक स्कूल बिक्रमगंज तथा फुटबॉल बालक बालिका दोनों में मध्य विद्यालय गोटपा को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ।   कार्यक्रम में बतौर अतिथि प्रखंड प्रमुख राकेश कुमार लाली, बीडीओ अमित प्रताप सिंह थे जिन्होंने अव्वल प्रतिभागियों को मेडल व ट्राफी दिया। इस अवसर पर जयप्रकाश, श्री पति सिंह, अजित सिंह, भास्कर सिंह,अभिमन्यु भाई पटेल , आशीष पाठक, नीरज राय, अभय सिंह, राजू कुमार, राजेश कुमार सिंह, विश्वनाथ मौआर,धर्मराज सिंह, हिमीराज  जितेन्द्र सिंह , इमरान खान, असलम आलम, मनोज कुमार, आनंद कुमार,  अर्चना कुमारी सिंह,, पिंकी सिंह, सुनीता, पिंकी कुमारी,सीमा पाठक, बिनोद कुमार, फुटबॉल टीम के रेफ़री अब्दुल मन्नान कुरैशी ,अब्दुल रशीद, विजय प्रसाद सिंह एवं सभी शारीरिक शिक्षक एवं बच्चे उपस्थित थे।

एलेक्ट्रो होमियो पैथ के अविष्कारक डॉ काउंट सीजर मैट्री का मनाया गया जन्मोत्सव

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट  उत्तम एलेक्ट्रो होमियो मेडिकल कॉलेज एन्ड हॉस्पिटल बिक्रमगंज के परिसर में एलेक्ट्रो होमियो पैथ के अविष्कारक डॉ काउंट सीजर मैट्री का जन्मोत्सव धूमधाम से हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उक्त कॉलेज के प्राचार्य डॉ जनार्दन प्रसाद ने किया। जिसका उद्घाटन बैधराज बिनोद व उक्त कॉलेज के अध्यक्ष सह अधिवक्ता शिव कुमार प्रसाद ने संयुक्त रूप से फीता काटने के बाद द्वीप प्रज्वलित कर किया।   इस दौरान कॉलेज के छात्र छात्राओं ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी। जिसका लोगो ने खूब लुप्त उठाया। कार्यक्रम का शुरुआत स्वागत गान कॉलेज मे करीला… अनु, प्रीति, तनु, करिश्मा, अमृता के शानदार प्रस्तुति से हुई। वही दहेज़ प्रथा व नशा मुक्त अभियान पर आधारित गीत प्रस्तुति से लोगो कि आँखे नम हो गईं तो छात्रों ने इहे ह मेहरारू नाटक कि प्रदर्शन उपस्थित लोगो को खूब गुदगुदाया। इस दौरान डॉ काउंट सीजर मैट्री के तैलीय चित्र पर उक्त कालेज के प्राचार्य समेत छात्र छात्राओं व आँगनतुको ने माल्यार्पण करते हुए पुष्पांजलि अर्पित की।   मौके पर प्राचार्य डॉ जनार्दन प्रसाद ने कहा कि इलेक्ट्रो होम्योपैथी एक वैज्ञानिक एवं पूर्ण चिकित्सा पद्धति है। इसके प्रभाव स्वरूप स्वयं इसकी औषधियां हैं, जो कि हानिरहित वनौषधि जगत से वैज्ञानिक विधि से ही औषधिकृत/निर्मित होने के बाद अस्वस्थ मानव पर प्रयोग कर आरोग्य प्रदान करती हैं। मौके पर डॉ नीरज कुमार,डॉ रामबाबू सिंह ,डॉ जय प्रकाश, डॉ दुर्गा प्रसाद, डॉ काशीनाथ सिंह टुनटुन कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे।

खाद को लेकर किसानों की उमड़ी भीड़

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट  बिक्रमगंज अनुमंडल क्षेत्र के काराकाट प्रखंड किसान को खाद को लेकर बिस्कोमान पर किसानों की भीड़ उमड़ पड़ी। अहले सुबह में हीं किसान खाद के लिए लाइन में लग गये है। जितना बैग खाद आया है, कहीं उससे दोगुने से भी अधिक किसानों की संख्या है। धान के कटोरा कहे जाने वाली शाहाबाद क्षेत्र के खेतिहर किसान आज लाचार दिख रहे हैं। किसानों से पूछने पर आक्रोश भरे लहजे में बताया कि सरकार और अधिकारी के मिलीभगत से खाद की किल्लत है। बताया जाता है कि रोहतास जिला में 14 रेक लगने लगने की आदेश हुई थी। मगर मात्र 3 रेक ही केवल आई है। बाकी रेक की क्या हुआ यह दक्ष प्रश्न बनी हुई है। सरकार ने दावा की थी कि यूरिया की ब्लैक मेलिंग बंद हो जाएगी और नियम को टर्न होने के बाद भी अगर यूरिया नहीं मिलती है तो कहीं ना कहीं कुछ दाल में काला है और कुछ ही दाल में काला नहीं बल्कि पूरी दाल ही काला है, ऐसा किसानों ने आरोप लगाया। किसानों ने एक स्वर में कहा कि हमारे वोट से जीतने वाले जनप्रतिनिधि भी किसानों का सुनने वाला नहीं है। किसानों ने बताया कि काराकाट बिस्कोमान में पंद्रह सौ बोरा यूरिया आया है। 20 पंचायत वाले काराकाट क्षेत्र में 15 बैग यूरिया से क्या होने वाला है। इसलिए अभिलंब अतिरिक्त खाद की व्यवस्था किया जाए ताकि किसानों की जो साल भर की खेती है वह बर्बाद ना हो। उसके लिए अतिरिक्त यूरिया की व्यवस्था तत्काल कराई जाए। किसानों ने आरोप लगाते हुए कहा कि अधिकारियों की मिलीभगत के चलते दुकानदार मनमानी दर पर खाद दे रहे हैं। सैकड़ों किसानों ने एक स्वर में कहा कि 500 से लेकर के 530 सौ ₹600 बोरा यूरिया खाद मार्केट में दुकानदार बेच रहे हैं। जिस कारण से किसान सुबह 3:00 बजे से हीं लाइन लगाकर के खड़े है। बिना खाए पीये किसान सुबह 3:00 बजे से लेकर के शाम 4:00 बजे तक खड़े रहे। इसके बाद भी अधिकतर किसानों को खाद नहीं मिला। किसानों ने जिला समाहर्ता से मांग किया है कि आवश्यकता के अनुसार किसानों को खाद मुहैया कराई जाए तथा कालाबाजारी से किसानों को बचाया जाए।

सहायक विद्युत अभियंता, बिक्रमगंज को स्थानांतरण के पश्चात की गयी विदाई

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट  विद्युत आपूर्ति अवर प्रमण्डल, बिक्रमगंज में सहायक विद्युत अभियंता, बिक्रमगंज के रूप में अपनी सेवा दे चुके रविशंकर कुमार का मंगलवार को स्थानांतरण के पश्चात विदाई दी गई। श्री कुमार ने कहा कि मैं बिक्रमगंज से जा रहा हूँ लेकिन बिक्रमगंज के सभी कर्मियों एवं पदाधिकारियों के साथ व्यतीत की गयी यादें हमेशा याद रहेगी। मैंने बिक्रमगंज में टीम की तरह कार्य किया। कब समय बीत गया पता ही नहीं चला। आगे बताते चले कि डेहरी स्टोर के सहायक विद्युत अभियंता राकेश कुमार प्रभाकर को बिक्रमगंज का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।   विद्युत आपूर्ति अवर प्रमण्डल, बिक्रमगंज के कर्मियों एवं कनीय विद्युत अभियंताओं के द्वारा रविशंकर कुमार के कार्यों का काफी सराहना की गयी। उक्त विदाई सह सम्मान समारोह में सभी जेई अमित कुमार, प्रदीप प्रजापति, विकाश कुमार शर्मा, दीपक कुमार, गजेंद्र कुमार, चंदन कुमार के साथ साथ उपस्थित कर्मी सेराज खान, आदिल खान, विकाश कुमार, प्रभात जितेंद्र चौधरी, सियाराम सिंह आदि उपस्थित थे।

प्रखंड स्तरीय दक्ष वार्षिक खेल प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट  प्रखंड स्तरीय दक्ष वार्षिक खेल प्रतियोगिता का आयोजन सोमवार को उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिक्रमगंज के क्रीड़ा मैदान में प्रखंड संसाधन केन्द्र बिक्रमगंज के द्वारा किया गया l जिसका उद्घाटन बीडीओ अमित प्रताप सिंह नगर परिषद बिक्रमगंज के सभापति गुप्तेश्वर प्रसाद गुप्ता, शिवपुर पंचायत के मुखिया सह खेल प्रशिक्षक श्वेता सिंह ने संयुक्त रूप से किया गया।   दक्ष खेल प्रतियोगिता में अंडर 14 ,17 एवं अंडर 19 के बालक बालिकाओं के बीच एथलेटिक्स, फुटबॉल, बॉलीबॉल, कबड्डी, खो खो, बैडमिंटन, कुश्ती, ताइक्वांडो, बुशू, हैंडबॉल, रग्बी, शतरंज, भारोत्तोलन, हॉकी, बास्केटबॉल, बॉक्सिंग में प्रतियोगिता कराया जाएगा। पहले दिन एकल खेल एथलेटिक्स, ऊँची कूद, लंबी कूद, शॉट पुट, डिस्कस थ्रो प्रतियोगिता आयोजित किये गएl   कार्यक्रम का संचालन शिक्षक मो. यूसुफ अफ़रीदी एवं शिक्षक शमशाद अली ने संयुक्त रूप से कियाl इस अवसर पर जयप्रकाश, श्रीपति सिंह, अजित सिंह, भास्कर सिंह, अभिमन्यु भाई पटेल, आशीष पाठक, नीरज राय, अभय सिंह, राजू कुमार, राजेश कुमार सिंह, विश्वनाथ मौआर, धर्मराज सिंह, प्रतिमा चौधरी, जितेन्द्र सिंह, इमरान खान, असलम आलम, मनोज कुमार, आनंद कुमार, गोयल जी, अर्चना कुमारी सिंह, पिंकी सिंह, सुनीता, पिंकी कुमारी, सीमा पाठक, सरोज शर्मा सहित सभी संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक व शारीरिक शिक्षक और काफी संख्या में बच्चे उपस्थित थेl

14 जनवरी को होगा मकर संक्रांति मेला महोत्सव का आयोजन, भोजपुरी कलाकारों का लगेगा जमावड़ा

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट  14 जनवरी मकर संक्रांति के अवसर पर काराकाट प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत कुरूर बाजार दुबे कॉन्प्लेक्स के समीप मकर संक्रांति मेला महोत्सव का आयोजन किया जाएगा । जिस कार्यक्रम में भोजपुरी जगत के कई कलाकारों का लगेगा जमावड़ा । जिस कार्यक्रम का उद्घाटन मुखिया संघ जिलाध्यक्ष , काराकाट मुखिया सह मेला संयोजक योगेंद्र सिंह के कर कमलों द्वारा किया जाएगा ।   इस कार्यक्रम के अवसर पर भोजपुरी जगत के चर्चित गायिका अनुपमा यादव , भोजपुरी गायक मुन्ना बाबा व ब्रजेश सिंह समेत अन्य भोजपुरी कलाकार शिरकत करेंगे । जिसका व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार मेला महोत्सव के कार्यकर्ताओं के द्वारा की जा रही है ।   मौके पर मेला व्यवस्थापक राजेश सिंह , मेला उप व्यवस्थापक रजनीकांत पांडेय, जासीम, धर्मेन्द्र कुमार, मुन्ना सिंह, दीपक साह, गोविन्द कुमार पप्पू यादव मुख़्तार, सोनू लाल, जीतू लाल, दीपन यादव, बबन साह, सतोष महतो, सरोज कुशवाहा, मनोज सिंह, सुरेश सिंह, गुडू बाबा, बलवंत सिँह,गीतकार बूटन बाबा समेत कुरूर गांव के समस्त ग्रामीण जनता मौजूद थे ।

प्रकृतिक खेती पर मसोना में आयोजित किया गया प्रशिक्षण

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट  कृषि विज्ञान केंद्र, बिक्रमगंज, रोहतास के द्वारा शनिवार को मसोना में प्राकृतिक खेती पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र के प्रधान आर के जलज ने बताया कि बिना उर्वरक एवं रसायनिक दवाओं के इस्तेमाल से प्रकृतिक खेती हो सकती है। उन्होंने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि प्राकृतिक खेती द्वारा किसान अपने मिट्टी को सुक्ष्म जीवाणुओं के माध्यम से शक्तिशाली बना सकते है।   उन्होंने किसानों से अनुरोध किया की इस खेती के लिए अपने पास देसी गाय के दूध, गोमूत्र, गोबर का प्रयोग कर जीवामृत घन जीवामृत इत्यादि बनाएं। अपने मिट्टी में बिना किसी रसायनिक उर्वरकों एवं दवाओं के अधिकतम उपज प्राप्त इससे कर सकते है। इस अवसर पर कृषि विज्ञान बिक्रमगंज के मृदा वैज्ञानिक डॉक्टर रामाकांत सिंह ने किसानों से घन जीवामृत, जीवामृत, ब्रह्मास्त्र, अग्नियास्त्र इत्यादि बनाने एवं उपयोग की विधियों पर विस्तृत जानकारी दी। कहा कि फसल लगाने से लेकर फसल के फलन की अवस्था तक इनसे पोषक तत्वों की आपूर्ति के साथ-साथ कीड़े और रोग के नियंत्रण हेतु इन दवाओं का प्रयोग किया जा सकता है।   प्रकृति में हो रहे रसायनिक दुष्परिणामों से बचा जा सकता है। डॉ सिंह ने घन जीवामृत बनाने हेतु 100 किलो गोबर, 20 लीटर गोमूत्र, 2 किलो गुड़, 2 किलो बेसन इत्यादि के मिश्रण को तैयार कर 7 दिन के अंदर अपने खेतों में प्रयोग करने की बात कही। कीट एवं रोगों के नियंत्रण के लिए अग्नियास्त्र ब्रह्मास्त्र नीमस्त्र इत्यादि दवाओं का निर्माण की प्रक्रिया पर विस्तृत जानकारी दी। उसके उपयोग करने की विधि बताई। इस अवसर पर किसान पूनम देवी, मंजू देवी, अर्जुन सिंह के अलावा सैकड़ों किसान उपस्थित थे।

बकाया के कारण विद्युत कनेक्शन कटने के बाद बिजली जलाना पड़ा महंगा, विभाग ने लगाया जुर्माना

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट बिजली चोरी के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल बिक्रमगंज के दिनारा प्रशाखा के नगर पंचायत दिनारा अंतर्गत गुप्त सूचना के अधार छापेमारी की गई। जिसमें दिनारा नगर क्षेत्र के उपभोक्ताओं का बकाया पर विद्युत कनेक्शन कटने के पश्चात अवैध रूप से तार जोड़कर बिजली जलाने को लेकर राजेश्वर प्रसाद पर 45637, प्रेम कुमार केशरी पर 35813 रुपये जुर्माना लगाया गया है। वहीं मीटर बाईपास कर विद्युत ऊर्जा चोरी करने को लेकर बिंदु देवी पर 13698 तथा कृष्णा सिंह पर 15068 रुपये जुर्माना लगाया गया है। इन सभी आरोपियों के विरूद्ध दिनारा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।   सहायक विद्युत अभियंता बिक्रमगंज रविशंकर कुमार ने कहा कि जिनका बकाया पर लाइन कटा हुआ है वो अपना बकाया राशि एवं रिकनेक्शन शुल्क जमा करने के पश्चात ही विद्युत ऊर्जा का उपभोग करें एवं अनावश्यक होने वाली परेशानियों से बचें। कनीय विद्युत अभियंता, दिनारा विकाश कुमार शर्मा ने कहा कि उपभोक्ता मीटर बाईपास कर विद्युत ऊर्जा की चोरी कर रहे हैं वह दुरुस्त कर लें तथा जो व्यक्ति बिजली का कनेक्शन नहीं लिए हैं वह कनेक्शन ले लें अन्यथा पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।   उन्होंने बताया कि सभी अभियुक्तों के खिलाफ विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 के तहत दिनारा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। उन्होंने बताया कि विद्युत आपूर्ति अवर प्रमण्डल, बिक्रमगंज अंतर्गत गत माह में विद्युत ऊर्जा चोरी को लेकर 56 व्यक्तियों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है तथा ₹27, 55,173 जुर्माना लगाया गया है।

साइंस ओलंपियाड में बिक्रमगंज के बच्चों ने लहराया परचम, प्रथम चरण में 6 विद्यार्थियों ने सफलता हासिल कर द्वितीय चरण के लिए किया क्वालीफाई, सफल प्रतिभागियों को विद्यालय में किया गया सम्मानित

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट  साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन द्वारा जारी साइंस ओलंपियाड के परीक्षा में द डिवाइन पब्लिक स्कूल बिक्रमगंज के विद्यार्थियों ने परचम लहराया। 6 विद्यार्थियों ने प्रथम चरण की परीक्षा में सफलता हासिल कर, दूसरे चरण के किया क्वालीफाई। जिसमें एक विद्यार्थी ने जोनल रैंक में दूसरा और नेशनल रैंक में चौथा रैंक प्राप्त कर न केवल विद्यालय का बल्कि पूरे रोहतास जिला का नाम रौशन किया है। इन सभी सफल विद्यार्थियों को शनिवार को विद्यालय में पुरस्कृत किया गया।   विदित हो कि साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन प्रतिवर्ष पूरे विश्व में साइंस, मैथ, इंग्लिश, जीके और कंप्यूटर ओलंपियाड की परीक्षा आयोजित करता है। जिसमें द डिवाइन पब्लिक स्कूल धावां बिक्रमगंज के अलग-अलग कक्षाओं से 6 विद्यार्थी आश्विन कुमार, अनन्या सिंह, अनुष्का कुमारी, सत्यम गौरव, प्रांजल कुमार, अश्विन और खुशी ने प्रथम चरण में सफलता प्राप्त कर द्वितीय चरण के लिए क्वालीफाई किया है। इन सभी विद्यार्थियों के दूसरे चरण की परीक्षा गया में आयोजित की जाएगी। सभी सफल प्रतिभागियों को विद्यालय में शनिवार को सम्मानित किया गया।   विद्यालय के सह निदेशक अखिलेश कुमार ने सभी सफल विद्यार्थियोंको बधाई देते हुए संकल्पित होकर अगले चरण की तैयारी में जुट जाने की सलाह दी। उन्होंने सभी विजेताओं को साधुवाद और आशीर्वाद दिया। विशेष रूप से कक्षा आठवीं के छात्र सत्यम गौरव और नवीं के छात्र प्रांजल के परिणाम को उनके लिए एक सुनहरा अवसर बताया और इंटरनेशनल लेवल तक अपना परचम लहराने की कामना की। विदित हो कि इन दोनों छात्रों का जोनल और इंटरनेशनल रैंक गौरवान्वित करने वाला है। सत्यम गौरव ने जहाँ जोनल स्तर पर में दूसरा रैंक और नेशनल स्तर पर चौथा रैंक प्राप्त किया है, वहीं प्रांजल को जोनल में 16वां तथा इंटरनेशनल रैंक 40वां प्राप्त किया है। इस अवसर पर विद्यालय की प्रशासिका कुमारी अर्चना सिंह प्राचार्य अभिषेक कुमार, शिक्षक कमलेश कुमार, आनंद कुमार, राहुल सिंह इत्यादि मौजूद थे।

शहर के सासाराम रोड में थाना चौक के पास एक दुकान में लगी आग, 70 हजार रुपया नगदी सहित 7 लाख रुपये की सामग्री जला

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट स्थानीय शहर के सासाराम रोड में थाना चौक के पास स्थित नुरी इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान में गुरुवार को अचानक आग लगने से 70 हजार रुपये नगदी सहित लगभग 7 लाख रुपये की संपत्ति जल गई। इस संबंध में दुकानदार द्वारा पुलिस एवं सीओ बिक्रमगंज को सूचना दी गई है।   घटना के संबंध में बताया जाता है कि सासाराम रोड में स्थित नुरी इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान में गुरुवार की रात शौर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई। दुकान से निकलते आग की लपट देख मकान मालिक ने हो-हल्ला किया तथा इसकी सूचना दुकानदार वार्ड 27 निवासी रासिद आलम को मोबाइल से सूचना दिया। घटना की जानकारी होने पर लोग दुकान के पास पहुंच कर आग पर काबु पाने का प्रयास किये। सफलता नहीं मिलने पर घटना की सूचना अग्निशमन दल को दिया गया। सूचना मिलने पर अग्निशमन दल वहां पहुंच किसी तरह आग पर काबु पाया। इस बीच दुकान की सारी सामग्री जलकर नष्ट हो गई थी। दुकानदार रासिद आलम ने बताया कि दुकान में 70 हजार रुपया नगदी सहित लगभग 7 लाख रुपये की सामग्री जलकर नष्ट हो गई है। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन की तरह मैं पांच बजे शाम में दुकान बंद कर वार्ड 27 में स्थित अपने घर चला गया था। करीब 8:45 बजे रात में मकान मालिक ने मोबाइल पर सूचना दी कि आपके दुकान में आग लगी है। सूचना मिलते हीं मैं दुकान पर पहुंचा तो देखा कि आसपास के लोग आग बुझाने का प्रयास कर रहे है।   उन्होंने बताया कि इस संबंध में थानाध्यक्ष और सीओ बिक्रमगंज को सूचना दे दी गई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की सूचना मिली है। उधर सीओ ने बताया कि आग लगी की घटना में हुए नुकसान का रिपोर्ट तैयार कर उसे वरीय अधिकारियों को भेजा जाएगा ताकि दुकानदार को उचित मुआवना मिल सके।