Bakwas News

खाद को लेकर किसानों की उमड़ी भीड़

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट 

बिक्रमगंज अनुमंडल क्षेत्र के काराकाट प्रखंड किसान को खाद को लेकर बिस्कोमान पर किसानों की भीड़ उमड़ पड़ी। अहले सुबह में हीं किसान खाद के लिए लाइन में लग गये है। जितना बैग खाद आया है, कहीं उससे दोगुने से भी अधिक किसानों की संख्या है। धान के कटोरा कहे जाने वाली शाहाबाद क्षेत्र के खेतिहर किसान आज लाचार दिख रहे हैं। किसानों से पूछने पर आक्रोश भरे लहजे में बताया कि सरकार और अधिकारी के मिलीभगत से खाद की किल्लत है। बताया जाता है कि रोहतास जिला में 14 रेक लगने लगने की आदेश हुई थी। मगर मात्र 3 रेक ही केवल आई है। बाकी रेक की क्या हुआ यह दक्ष प्रश्न बनी हुई है। सरकार ने दावा की थी कि यूरिया की ब्लैक मेलिंग बंद हो जाएगी और नियम को टर्न होने के बाद भी अगर यूरिया नहीं मिलती है तो कहीं ना कहीं कुछ दाल में काला है और कुछ ही दाल में काला नहीं बल्कि पूरी दाल ही काला है, ऐसा किसानों ने आरोप लगाया। किसानों ने एक स्वर में कहा कि हमारे वोट से जीतने वाले जनप्रतिनिधि भी किसानों का सुनने वाला नहीं है। किसानों ने बताया कि काराकाट बिस्कोमान में पंद्रह सौ बोरा यूरिया आया है। 20 पंचायत वाले काराकाट क्षेत्र में 15 बैग यूरिया से क्या होने वाला है। इसलिए अभिलंब अतिरिक्त खाद की व्यवस्था किया जाए ताकि किसानों की जो साल भर की खेती है वह बर्बाद ना हो। उसके लिए अतिरिक्त यूरिया की व्यवस्था तत्काल कराई जाए।

किसानों ने आरोप लगाते हुए कहा कि अधिकारियों की मिलीभगत के चलते दुकानदार मनमानी दर पर खाद दे रहे हैं। सैकड़ों किसानों ने एक स्वर में कहा कि 500 से लेकर के 530 सौ ₹600 बोरा यूरिया खाद मार्केट में दुकानदार बेच रहे हैं। जिस कारण से किसान सुबह 3:00 बजे से हीं लाइन लगाकर के खड़े है। बिना खाए पीये किसान सुबह 3:00 बजे से लेकर के शाम 4:00 बजे तक खड़े रहे। इसके बाद भी अधिकतर किसानों को खाद नहीं मिला। किसानों ने जिला समाहर्ता से मांग किया है कि आवश्यकता के अनुसार किसानों को खाद मुहैया कराई जाए तथा कालाबाजारी से किसानों को बचाया जाए।

Bakwas News
Author: Bakwas News

Leave a Comment