आम आदमी पार्टी के मंत्री सत्येंद्र जैन पर 10 करोड़ रुपये वसूली का आरोप लगा है और इसको लेकर दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना के सामने शिकायत दर्ज करायी गयी है. सत्येंद्र जैन पर आरोप मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर ने लगाया है. सुकेश ने दिल्ली के एलजी को एक चिट्ठी भी लिखी है.सुकेश चंद्रशेखर ने जेल से एलजी को चिट्ठी लिखी और मंत्री सत्येंद्र जैन पर गंभीर आरोप लगाया. सुकेश ने अपनी चिट्ठी में सत्येंद्र जैन पर आरोप लगाते हुए कहा, प्रोटेक्शन मनी के तौर पर उन्होंने मंत्री को 10 करोड़ रुपये दिये. सुकेश ने एलजी से इस मामले में जांच कराने की मांग की.
