पंजाब के अमृतसर में पेट्रोल पंप लूटने पहुंचे दो लुटेरों में एक को पेट्रोल पंप के गार्ड ने गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरा लुटेरा फरार हो गया। घटना रविवार देर रात की है। लिस ने मृतक के कब्जे से पिस्तौल भी बरामद की है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पूरा मामला सीसीटीवी में कैद हो गया है। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर मुख्तियार सिंह ने बताया कि वारदात के बाद दूसरा लुटेरा घटना स्थल से फरार हो गया। पुलिस ने मृतक के कब्जे से पिस्तौल भी बरामद की है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
जालंधर-अमृतसर जीटी रोड पर मनप्रीत सिंह का पेट्रोल पंप है। मनप्रीत ने बताया कि रविवार की रात को गार्ड हीरा सिंह के साथ उनका अन्य स्टाफ भी पंप पर मौजूद था। तभी बाइक पर सवार दो युवक पहुंचे। एक लुटेरा बाइक से उतरा और वहां पेट्रोल भरवा रहे युवक को गन प्वाइंट पर लेकर उससे पैसे लूट लिए। जैसे ही आरोपित पिस्तौल लेकर दूसरे ग्राहक के पास लूटने के लिए जा रहा था, तो पंप के गार्ड ने अपनी रायफल से उसे गोली मार दी।