Bakwas News

रोहतास के अजीत बने जद यू के प्रदेश प्रवक्ता

सत्ता रूढ़ दल ने संगठन के मजबूती को ले अपने नये प्रदेश प्रवक्ताओं की सूची जारी कर दी है। सूची प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा द्वारा जारी किया गया है। जिसमे रोहतास जिले के संझौली निवासी अजीत कुमार को प्रदेश प्रवक्ता के लिए मनोयन किया गया है। इसके साथ ही श्रीमति पूजा शर्मा, किशोर कुणाल, डॉ. मधुरेन्द्र पांडे, महेश दास व मो.अकबर अली को मीडिया पैनल के लिए प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में पार्टी के नीतियों व सिद्धान्तों को रखने के लिए अधिकृत किया गया है। प्रदेश अध्यक्ष द्वारा प्रवक्ताओं की सूची जारी होने के बाद एनडीए कार्यकर्ताओ में हर्ष व्याप्त है। हर्ष व्याप्त करने वालो में जद यू चिकित्सा प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. रवि रंजन, प्रदेश सचिव सह पूर्व नगर उपाध्यक्ष विकास कुमार सिंह उर्फ सरसठ सिंह,अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव मो.मोइनुद्दीन, प्रखण्ड अध्यक्ष संझौली राजेश कुमार, बिक्रमगंज संजय वर्मा, विजय चौधरी, भाजपा के लव कुमार मिश्र, प्रखण्ड अध्यक्ष सत्येंद्र पाठक, हम के मनोज कुमार, रालोजपा के धनबसन्त चौधरी, उमेश कुशवाहा, अमित कुमार, श्यामसुंदर कुशवाहा, सन्तोष कुमार, मुबारक हुसैन, हाफिज इदरीसी, गुडू मियां, पपु पटेल, गुडू कुमार, आशपूजन कुमार सिंह, गिरजा सिंह, भूतपूर्व शिक्षक बंशीधर सिंह, प्रीतम पटेल, रामबाबु यादव आदि सैकड़ो लोगों ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि अजीत के मनोयन से संगठन को मजबूती के साथ सरकार विरोधी झूठे प्रचार करने वाले विपक्षियों के हौसले पस्त होंगे। फोटो कैप्शन—अजीत कुमार प्रदेश प्रवक्ता जद यू (फाइल फोटो)

संझौली प्रखंड के गावों में पहुंचा ज्योति कलश यात्रा रथ

संझौली प्रखंड के विभिन्न गांव में अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में ज्योति कलश यात्रा को बड़े ही धूमधाम से स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। जिस गांव में ज्योति कलश यात्रा पहुंची नर एवं नारियों ने जोश खरोश के साथ उद्घोष लगाते हुए स्वागत एवं अभिनंदन किए। गायत्री माता की जय वंदे वेद मातरम देश की रक्षा कौन करेगा हम करेंगे हम करेंगे। अन्न जहां का हमने खाया हुआ है प्यारा देश हमारा। देश की रक्षा कौन करेगा हम करेंगे हम करेंगे जागेगी भाई जागेगी नारी शक्ति जागेगी। हम बदलेंगे जग बदलेगा हम सुधरेंगे जब सुधरेगा इत्यादि उद्घोष लगाए गए। अखंड ज्योति की स्थापना वर्ष 1926 में की गई थी इसका शताब्दी वर्ष समारोह अश्वमेध यज्ञ के साथ जाएगी। इसकी जन जागरूकता हेतु ज्योति कलश भारतवर्ष के गांव-गांव में भ्रमण कर रहा है। ईश्वरीय सत्ता से सबके लिए सद्बुद्धि एवं सबकी उज्जवल भविष्य की कामना की प्रार्थना की जा रही है। जिन ग्रामों में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ उनमें अमेठी मसोना बासोरा मथुरापुर पकनाहिया सुसरी समोटा उदयपुर सुदर्शन ओला कोनी लक्ष्मीपुर करमैनी अमादो गंगाजल मठ सोनी। इत्यादि। ज्योति कलश यात्रा में जिन परिजन ने अपनी अहम भूमिका निभाई उनमें सर्व श्री राकेश शर्मा मदन मोहन वर्मा शिक्षक आदित्य कुमार भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष ओबीसी मोर्चा श्री नवीन चंद्र शाह गायत्री मिशन के उमेश कुमार पुष्पा पटेल वैजयंती देवी माधुरी देवी हीरामणि देवी जी कालो देवी श्रीनिवास श्री मनोज जी सुजीत जी सच्चिदानंद जी विद्याभूषण शर्मा सागर कुमार सुजीत कुमार इत्यादि। सझौली मंदिर में दीप जग्या के साथ आज का कार्यक्रम संपन्न होगा। कल 8 मार्च को महिला दिवस के शुभ अवसर पर रथ काराकाट प्रखंड में भ्रमण करेगा।

वेतन भुगतान की मांग को लेकर दिया धरना

वेतन भुगतान की मांग को लेकर एएस कालेज बिक्रमगंज में शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मियों ने संयुक्त रूप से धरना दिया। ज्ञातव्य हो कि चार माह से वेतन भुगतान नहीं हुआ है। जिसके कारण इनके समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न होने नौबत आ गई है। होली जैसे त्योहार के अवसर पर भी इनको वेतन भुगतान नहीं हो रहा है। एक तरफ सरकार और विश्विद्यालय की तरफ से प्रतिदिन वर्ग संचालन और बायोमेट्रिक उपस्थिति का प्रतिवेदन रोज मांग की जाती है और भेजा भी जाता है। वहीं दूसरी तरफ वेतन भुगतान समय में चार चार माह तक विलंब किया जाता है। इसका मानसिक असर शिक्षक और कर्मचारी के कार्य पर पड़ता है। सभी मायूस और उदास महसूस करते हैं। कई महीनों से सरकार और विश्विद्यालय के बीच आपसी खींचतान का परिणाम इनको भुगतना पड़ रहा है। यह धरना विश्विद्यालय मुख्यालय में चल रहे धरना के समर्थन में दिया गया और वेतन भुगतान नहीं होने पर आगे भी जारी रहेगा। धरना में सभी शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मचारी उपस्थित रहे।

द डिवाइन पब्लिक स्कूल के बच्चों ने हिंदी ओलंपियड में लहराया परचम

साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन के तहत आयोजित हिंदी ओलंपियाड की परीक्षा में द डिवाइन पब्लिक स्कूल  बिक्रमगंज के विद्यार्थियों ने अभूतपूर्व कीर्तिमान स्थापित किया है। कक्षा सातवीं के छात्र पंकज केशरी ने हिंदी ओलंपियाड की परीक्षा में 100 प्रतिशत अंक लाकर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहला स्थान प्राप्त किया। पंकज के साथ ही कक्षा सातवीं के ही छात्र आदित्य कुमार ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस प्रकार विगत कई वर्षों से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहला स्थान लाने का सपना साकार हुआ।कुल 48 विद्यार्थियों ने 90 या 90 से ज्यादा प्रतिशत अंक प्राप्त किए। इंटरनेशनल लेवल पर टॉप 10 में जगह बनाने वाले अन्य विद्यार्थियों में कक्षा सातवीं के छात्र सत्यम कुमार पांडेय (रैंक 5) कक्षा आठ की छात्रा यशोदा कुमारी (रैंक 6) कक्षा तीन की वैष्णवी सिंह (रैंक 7) कक्षा 4 के प्रिंस कुमार (रैंक 7) कक्षा 4 की नैंसी सिन्हा (रैंक 7) कक्षा 7 के सार्थक सिंह और नेहा कुमारी (रैंक 8) कक्षा 8 की रुचि कुमारी(रैंक 8)तथा अंजली कुमारी (रैंक 9) कक्षा 4 से नंदिनी कुमारी, श्रेया मिश्रा तथा सुग्रीव कुमार ने (रैंक 10) प्राप्त किया। सभी सफल विद्यार्थियों को विद्यालय की प्रातःकालीन सभा में सम्मानित किया गया।अपने संबोधन में द डिवाइन के सह निदेशक अखिलेश कुमार ने कहा कि सत्र 2012-13 से हमलोग लगातार ओलंपियाड का फॉर्म भरवा रहे हैं। इस परीक्षा के कारण विद्यार्थियों की प्रतिभा में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है। आज पंकज केशरी ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहला स्थान लाकर विद्यालय के सपने को साकार किया है।पंकज के जीवन के संघर्ष और पढ़ाई के प्रति उसके जुनून को भी उन्होंने साझा किया। विदित हो कि पंकज वह बालक है जिसने दुर्भाग्यवश माँ की कोख में रहते हुए पिता को खो दिया तथा जन्म लेते ही माता ने त्याग दिया। बाद में डिवाइन के सह निदेशक अखिलेश कुमार ने अनाथों को निःशुल्क शिक्षित करने की अपनी मुहिम के तहत पंकज का नामांकन अपने विद्यालय में करवाया। आज पंकज अपनी प्रतिभा से सबकों चकित कर रहा है। विद्यालय परिसर में उत्साहपूर्ण माहौल रहा।

होली पर्व को ले शांति समिति की बैठक

बिक्रमगंज प्रखंड क्षेत्र के नोनहर पंचायत भवन पर होली का त्योहार शांतिपूर्ण मनाने को ले प्रखण्ड विकास पदाधिकारी बिक्रमगंज की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित किया गया। आगामी होली, रामनवमी एवं ईद उल-फितर पर्व 2025 शांतिमय एवं शौहार्दपूर्ण वातावरण – में सम्पन कराने तथा क्षेत्र में भ्रमण कर लोगों में आपसी भाईचारा बनाये रखने के सम्बन्ध में प्रखण्ड विकाश पदाधिकारी के अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आहूत की गई। बैठक में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी बिक्रमगंज, अंचलाधिकारी बिक्रमगंज, प्रखण्ड पंचायत राज पदाधिकारी, थानाध्यक्ष सूर्यपूरा मुखिया आभा कुमारी, सहकारिता पदाधिकारी, प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी, प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी, प्रखण्ड कल्याण पदाधिकारी, प्रखण्ड श्रम पवर्तन पदाधिकारी सहित ग्रामीण जनता उपस्थित थे। अधिकारियों ने जानकारी दी कि होलिका दहन के लिए पूर्व से निर्धारित स्थल अमृत सरोवर के बगल में है चिन्हित हैं। उपस्थिती लोगों द्वारा बताया गया कि पूर्व में होली पर्व में कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है। मुस्लिम पक्ष द्वारा बताया गया कि गाँव के मस्जिद में शांतिपूर्ण नमाज अदा की जाती है। पदाधिकारी ने ग्रामीण जनता को निर्देशित किया कि डीजे बजा पर पूर्णरूप से प्रतिबंधित रहेगा। मुखिया ने अंचलाधिकारी को आश्वस्त किया कि होली मिलन समारोह में सौहार्दपूर्ण वातावरण के साथ ग्रामीण जनता मनायेंगे।

करुणा अस्पताल के वार्षिकोत्सव में कलाकारों और गायकों ने श्रोताओं को झूमने को किया विवश

बिक्रमगंज शहर के करुणा अस्पताल का वार्षिकोत्सव सोमवार की शाम कर्ण विद्या विहार में धूमधाम से मनाया गया। भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी डॉ राकेश पाण्डेय ने इस समारोह का उद्घाटन किया। असम निवासी डॉ राकेश पाण्डेय ने बताया कि वे मूल रूप से बिहार के छपरा जिला के ही निवासी हैं। उनके पिता यहां से असम में जाकर बस गए थे। उन्हें बिहार की होली खूब पसंद है। उन्होंने होली गीत सुना और खूब आनंद उठाया। इस अवसर पर अस्पताल के मुख्य चिकित्सक और सर्जन डॉ कामेंद्र सिंह आगंतुकों को पगड़ी बांधकर उनका स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन चर्चित उद्घोषक और भोजपुरी सिनेमा के अभिनेता रविरंजन ने किया और खूब तालियां बटोरी। उनकी सराहना श्रोताओं ने बहुत किया। इस अवसर पर रमन डिहरा, महुअरी और खेलड़िया गांव की टीम ने एक स्व बढ़कर एक पारंपरिक होली गीत प्रस्तुत किया। गायक सोनू पाण्डेय, प्रियंका सिंह भास्कर, प्रीति तराना, मनीष शर्मा, राहुल रंजन, सन्नी मिश्रा आदि ने कई होली गीत गाया। इसमें भोला खेले फाग, धन्य भइले काशी नगरी, घरवा आइब ना ए जान सीमा वा पर मचल बाटे होली, पनिया लाले लाल पनिया लाले लाल ए गौरा हमरो के चाहीं आदि होली गीत ने खूब लोगों को आनंदित किया। वही पीरो की टी आर्मी ने मसान की होली और शिव तांडव की प्रस्तुति झांकी सहित प्रस्तुत किया। इस अवसर पर अतिथियों के अलावा शहर के गई गणमान्य लोग थे।

युवक की गोली मारकर किया हत्या

बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के डुमरांव नहर के किनारे करियवाबाल – धारूपुर के समीप एक 26 वर्षिय युवक की गोली मारकर अपराधियों ने हत्या कर दी। युवक बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के बरना निवासी राम सिंहासन सिंह का पुत्र दीपक कुमार है। सोमवार को वे बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के नुआंव गांव में अपने बहन के घर गए थे। मंगलवार की सुबह उनका शव मिला है। घटनास्थल पर पहुंचे एसडीपीओ कुमार संजय ने बताया कि घटनास्थल को देखकर ऐसा लग रहा है कि उनकी हत्या यहीं हुई है। वे बालू और रुपये लेन देन का काम करते थे। अभी उनके स्वजन कुछ बता नहीं रहे हैं। एफएसीएल की टीम को बुलाया गया है। घटनास्थल पर स्थानीय पुलिस पहुंच गई है।

डबल इंजन की सरकार में पेश बजट विकसित बिहार का है नया सवेरा : डॉ. मनीष

बिहार सरकार की बजट पेश पर एनडीए समर्थित भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ प्रदेश महामंत्री सह सीनेट सदस्य वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय, आरा डॉ. मनीष रंजन ने हर्ष व्यक्त करते हुए बजट का जमकर तारीफ की। साथ ही प्रदेश महामंत्री ने कहा कि बिहार सरकार को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार की तरफ से विकास के लिए हर संभव मदद मिल रही है। जो आने वाले निकट समय में विभिन्न योजनाओं से बिहार की जनता लाभान्वित हो सकेंगे। बिहार में विकास की जो धारा बह रही है वह निरंतर आगे बढ़ती रहेगी। बिहार के उप मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने सोमवार को विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट पेश किया। जिसमें सम्राट चौधरी ने 3 लाख 17 हजार करोड़ का बजट पेश किया। जिसमें बिहार के विकास को लेकर कई योजनाओं का ऐलान हुआ। उन्होंने कहा कि राज्य के पेश बजट में विकसित बिहार बनाने का ‘विजन’ सहित ‘विश्वास’ दोनों झलक रहा है। डॉ. मनीष ने बताया कि करीब 3 लाख 17 हजार करोड़ के बजट आकार के साथ इस बार के बजट में पिछले साल की तुलना में 38 हजार 100 करोड़ से ज्यादा की वृद्धि हुई है। जो 2005 में जब पहली बार एनडीए की सरकार बनी थी, उस समय की अपेक्षा इस बार राज्य के बजट में 11 गुना की अभूतपूर्व वृद्धि हुई है। जो बजट आज बिहार में सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा, नल-जल, प्रशासन, महिला सशक्तिकरण, व्यापार सहित हर क्षेत्र में विकास पुरुष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में विकास की नयी गाथा लिख रहा है।

बिक्रमगंज के बरना में नवनिर्मित कर्ण विद्या विहार विद्यालय का हुआ उद्घाटन

बिक्रमगंज प्रखंड के बरना में सोमवार को नवनिर्मित कर्ण विद्या विहार विद्यालय का भव्य उद्घाटन समारोह हुआ। समारोह में बिक्रमगंज से बैंड बाजे, घोड़ों के साथ दर्जनों वाहन के काफिले के साथ समारोह के मुख्य अतिथि आईएफएस अधिकारी डॉ राकेश पाण्डेय सहित कई चिकित्सक व अधिकारी पहुंचे। समारोह स्थल पर पहुंचते ही धिरेन्द्र कुमार सिंह उर्फ दीपू सिंह के नेतृत्व में अतिथियों का भव्य स्वागत हुआ। समारोह में भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी सहित कई चिकित्सक शामिल हुए। उद्घाटन के उपरांत एक सभा डॉ कामेंद्र सिंह की अध्यक्षता में हुई। मुख्य अतिथि डॉ राकेश पाण्डेय ने कहा कि डॉ कामेंद्र सिंह उनके मेडिकल कॉलेज लाइफ के मित्र हैं और उसी समय से ये सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर भाग लेते थे। मुझे पूरा विश्वास है कि इस विद्यालय की पहचान यहां की क्वालिटी एडुकेशन होगी। क्योंकि जो ये ठान लेते हैं, उसे अंजाम तक पहुंचाने के लिए जाने जाते हैं। विद्यालय के संरक्षक डॉ कामेंद्र सिंह और प्रशासिका डॉ सोनम सिंह ने आगंतुकों का स्वागत फूलमाला, बुके व अंगवस्त्र देकर किया। धिरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि समारोह देर शाम तक चलेगा और रात में करुणा अस्पताल का वार्षिकोत्सव होगा, जिसमें कई नामी गिरामी क्षेत्रीय कलाकार शामिल होंगे। उद्घाटन समारोह में बतौर विशिष्ट अतिथि डॉ पारुल पाण्डेय, कार्डियोलोजिस्ट डॉ सिद्धनाथ सिंह, बीएचयू के मनोचिकित्सक डॉ महेश्वर नाथ त्रिपाठी, केयर हॉस्पिटल वाराणसी के संचालक डॉ अवनीश राय, मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज प्रयागराज के न्यूरो सर्जन डॉ सत्यदेव पाण्डेय, सिटीवीएस सर्जन डॉ आदित्य कुमार, इंडोक्रिनोलॉजिस्ट डॉ नेहा राय, पूर्व जिला पार्षद मनोज कुमार सहित कई नामी गिरामी लोग शामिल हुए। विद्यालय की प्रशासिका डॉ सोनम सिंह ने कहा कि यह विद्यालय बड़े शहरों के बड़े विद्यालयों की तरह बच्चों को सुविधा देकर बच्चों और उनके सपनों को साकार करेगा।

बिक्रमगंज में निकाला गया ज्योति कलश यात्रा

बिक्रमगंज प्रखंड के विभिन्न गांव में अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वधान में बड़े ही धूमधाम से ज्योति कलश यात्रा निकाला गया। लोगों ने बताया कि पंडित आचार्य श्रीराम शर्मा ने 1926 ईस्वी में अखंड दीप प्रज्वलित की थी जो आज भी प्रज्वलित है। जिसका100 वहां वर्ष 2026 में होने वाला है। मां भगवती का जन्म शताब्दी समारोह भी है। अखंड दीप एवं मां भगवती का जन्म शताब्दी समारोह 2026 में अश्वमेध यज्ञ के साथ संपन्न होगा। अखंड सिद्ध ज्योति कलश के दर्शन पूजन मंत्र से मनोकामना पूर्ण होगी एवं जीवन के सारे दुख कलेश दूर भाग जाते हैं। जिन गांवों में आज यह कार्यक्रम संपन्न हुए उनमें भोपतपुर चवरिया बेन सागर लक्ष्मणपुर घुसिया खुर्द थाना चौक धनगाई बलुआही नोनहर सलेमपुर गोटपा इत्यादि। इन सभी गांव में मां बहन ऑन एवं परिजनों ने स्वागत एवं अभिनंदन किया। सभी जगह आरती एवं प्रार्थना किए गए। उद्घोष भी लगाए गए भारत माता की जय बंदे वेद मातरम हम बदलेंगे युग बदलेगा हम सुधरेंगे युग सुधरेगा। इस कार्यक्रम में अपनी पूर्ण सहभागिता निभाई उनमें सर्व श्री हरिद्वार उपाध्याय राकेश शर्मा राम बदन साह नवीन चंद्र शाह जयप्रकाश सिंह चितरंजन सिंह श्रीनाथ सिंह श्रीमती कौशल्या देवी सुशीला देवी विमलेश गुप्ता सुदर्शन प्रसाद वैश्य संजीव कुमार जिला प्रभारी मनोज कुमार विश्वनाथ चौधरी धर्मशिला देवी इंद्रदेव चौधरी इत्यादि। आज का कार्यक्रम धारूपुर में दीप यज्ञ एवं आरती प्रार्थना के साथ संपन्न होगा।