Bakwas News

झोला छाप चिकित्सक के यहां प्रसव के दौरान हुए जच्चा की मौत, बच्चा सुरक्षित

काराकाट थाना क्षेत्र के गोड़ारी में स्थित एक झोला छाप चिकित्सक के क्लीनिंक में प्रसव के दौरान जच्चा की मौत हो गई, जबकि बच्चा अभी सुरक्षित है। बताया जाता है कि सीएचसी काराकाट में प्रसव कराने आई जच्चा की स्थिति गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उन्हें सदर अस्पताल सासाराम रेफर किया। लेकिन परिजनों को बरगला कर जनता नर्सिंग होम, एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया। जहां प्रसव के ऑपरेशन के दौरान जच्चा की मौत हो गई, जबकि बच्चा सुरक्षित बच गया। मृतका, 26 वर्षीय संगीता देवी, जयश्री गांव की निवासी है। उनके पति विनोद प्रसाद हैं। मृतका के मौसी का बेटा राहुल कुमार ने बताया कि रविवार की रात करीब 10 बजे प्रसव के लिए सीएचसी काराकाट में भर्ती कराया गया था। स्थिति गंभीर होने पर रेफर किया गया। इसी दौरान एक आशा ने बेहतर प्रसव व इलाज का आश्वासन देकर उन्हें जनता नर्सिंग होम गोड़ारी में भर्ती करा दिया। डॉक्टर राजदेव कुमार सिंह ने जच्चा का ऑपरेशन किया, बच्चा सुरक्षित रहा। थोड़ी देर बाद डॉक्टर ने कहा कि जच्चा को दूसरी जगह इलाज के लिए ले जाइए। जब परिवार ने जच्चा को देखने के लिए गए, तो उनकी मौत हो चुकी थी। डॉक्टर ने कहा, “सीएचसी ले चलिए, हम आते हैं,” और इसके बाद वह फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष भगीरथ कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया। थानाध्यक्ष भागीरथ कुमार ने बताया कि मृतका के पति हैदराबाद में रहते हैं। अभी प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है, लेकिन प्राथमिकी के बाद लापरवाह डॉक्टर पर कार्रवाई की जाएगी।

CHANDRAMOHAN CHOUDHARY
Author: CHANDRAMOHAN CHOUDHARY

Bio*

Leave a Comment