इंडिया गठबंधन द्वारा मतदाता पुनरीक्षण और ट्रेड यूनियन हड़ताल के समर्थन में बिहार बंद का बिक्रमगंज में मिलाजुला असर दिखा। गठबंधन के कार्यकर्त्ता शहर के तेंदुनी चौक जाम कर लगभग तीन घंटा आवागमन बाधित रखा। जबकि दुकानें और कार्यालय पूर्व की तरह खुले रहे। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस की तैनाती रही। तेंदुनी चौक पर एक सभा की गई। सभा को संबोधित करते हुए विधायक अरूण सिंह ने इस दौरान अपने संबोधन में केंद्र और राज्य सरकार को घेरा तथा बिहार चुनाव से पहले मतदाता पुनरीक्षण को घातक बताया। उन्होंने चिराग पासवान पर निशाना साधते हुए उनसे सावधान रहने की बात कही। उन्होंने कहा कि राजग नेता इस बार के चुनाव में अपनी हार को देखते हुए मतदाता पुनरीक्षण के बहाने इंडिया गठबंधन के मतदाताओं को कतरना चाहती है। उनके इस साजिश को पूरा नहीं होने दिया जाएगा। सभा को राजद नेता डॉ श्रीनिवास सिंह, अशोक सिंह यादव, डॉ. अरूण सिंह, रामचंद्र नट, कमलेश सिंह, कांग्रेस नेता बैद्यनाथ चौबे सहित कई लोगों ने संबोधित किया।