Bakwas News

*अनुमंडल में शिक्षा की अलख जगाने वाले व्यक्तित्व थे राजबहादुर सिंह-डॉ मनीष रंजन

  स्थानीय वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय धारूपुर में महाविद्यालय के संस्थापक सचिव स्व० राज बहादुर सिंह की 21 वीं पुण्यतिथि पर गरीबों के बीच कंबल का वितरण किया गया। इस अवसर पर बिक्रमगंज नगर परिषद् के पहले अध्यक्ष तथा व्यापार मंडल के चेयरमैन भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रो०सिद्धनाथ सिंह उर्फ जवाहर सिंह ने कहा कि स्वर्गीय सिंह को बिक्रमगंज अनुमंडल क्षेत्र में उच्च शिक्षा की अलख जगाने वाले व्यक्तित्व के रूप में जाना जाता है। उन्होंने वीर कुंवर सिंह डिग्री महाविद्यालय एवं वीर कुंवर राज बहादुर सिंह इंटर महाविद्यालय की स्थापना क्रमशः 1978 एवं 1984 में कि, जो आज वित्त संपोषित महाविद्यालय हैं। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के सीनेट सदस्य एवं भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश महामंत्री डॉ मनीष रंजन ने कहा कि स्वर्गीय सिंह के जैसा व्यक्ति आज तक कोई हमारे अनुमंडल में दूसरा नहीं हुआ। ऐसे व्यक्ति सदियों में कभी कभी पैदा होते हैं और ऐसा कार्य कर जाते हैं जिससे लोग उन्हें युग युगांतर तक याद रखते हैं। इस समारोह में महाविद्यालय के सचिव लाल बिहारी सिंह, प्राचार्य प्रो सुरेंद्र कुमार सिंह, वार्ड पार्षद ललन चौरसिया, जितेन्द्र सिंह, अरूण सिंह, नगर परिषद् के पूर्व उपाध्यक्ष विकास सिंह उर्फ सरसठ सिंह, सरोज सिंह, प्रेमरंजन सिंह, चंदन सिंह, रिंकू सिंह, आशुतोष सिंह, अमृत, अनूप, गोलू, सुनील सिंह, हरेंद्र सिंह हरियाली, मनमोहन तिवारी, नंदा पांडेय, भीम पांडेय, दिनेश सिंह, प्रो वीर बहादुर सिंह, प्रो उमाशंकर सिंह, प्रो अखिलेश सिंह, प्रो ज्ञान प्रकाश सिन्हा, प्रो विजय कुमार सिंह, प्रोअनिल सिंह, प्रो कुमार विवेक, प्रो दिनेश पाठक, प्रो बलवंत सिंह, प्रो दिनेश कुमार, प्रो अजय यादव, प्रियतम कुमार, अभय कुमार सिंह, बृजेश सिंह, अजय कुमार मिश्रा, राजेश्वर सिंह, रोहित कुमार तिवारी, मंटू कुमार चौधरी, आलोक राम, श्याम बिहारी आदि सभी लोग उपस्थित थे

जिला स्तरीय सम्मेलन को लेकरबिक्रमगंज में बैठक

जदयू कार्यकर्ताओं की एक बैठक सोमवार को बिक्रमगंज शहर के अरूण मार्केट के सभागार में की गई। जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष संजय वर्मा ने की। बैठक में आगामी 7 दिसंबर को सासाराम में होने वाले जिला स्तरीय सम्मेलन को सफल बनाने पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में उपस्थित काराकाट विधानसभा प्रभारी अंजनी कुमार सिंह को कार्यकर्ताओं ने फूलों का माला देकर स्वागत किया। प्रदेश महासचिव अरूणा देवी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहीं कि काराकाट विधानसभा क्षेत्र से अधिक से अधिक संख्या में कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेंगे। सम्मेलन को लेकर कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है। विधानसभा प्रभारी ने बिहार सरकार की उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाने की अपील कार्यकर्ताओं से अपील की। बैठक में विजय कुमार चौधरी, इरशाद खां, मिंटू राज, कलू खां, प्रमोद कुमार चौधरी, बृज बिहारी सिंह, अलाउद्दीन अंसारी सहित काफी संख्या में कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

भाजपा कार्यकर्ताओं ने की विधानसभा स्तरीय बैठक आयोजित 

भारतीय जनता पार्टी काराकाट विधानसभा स्तरीय बूथ कमिटी बनाने को लेकर पार्टी कार्यालय काराकाट में बैठक की गई। जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष ललित मोहन सिंह ने किया। बैठक में युद्ध स्तर पर सभी बूथ और सभी पंचायत में जल्द से जल्द कमेटी बनाने का निर्माण लिया गया। काराकाट विधानसभा के प्रभारी सत्येंद्र सिंह ने आए हुए सभी भाजपा के पदाधिकारियों को 30 नवंबर तक कमेटी बनाने के लिए काम करने की अपील की। मौके पर भारतीय जनता पार्टी के वरीय नेता अखिलेश पाण्डेय, दिव्यांग प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मुन्ना पांडेय, महामंत्री रजनी कान्त पाण्डेय,किसान मोर्चा के प्रखंड संयोजक अनिल सिंह सहित सैकड़ो कार्यकर्ता भाग लिया।

कृषि कार्य हेतु सुविधा एप्प के माध्यम से कृषक कर सकते हैं आवेदन : ईईई

विद्युत आपूर्ति प्रमंडल सासाराम अंतर्गत सभी कृषकों को कृषि कार्य यथा पटवन हेतु विद्युत सम्बन्ध लेना आसान हो गया है उन्हें कार्यालय आने की आवश्यकता नहीं है तथा घर बैठे सुविधा एप्प के माध्यम से आवेदन समर्पित कर सकते हैं। कृषि कनेक्शन पर राज्य सरकार द्वारा मिलने वाले अनुदान के कारण किसानों को पटवन कार्य के लिए बिजली केवल 55 पैसे प्रति यूनिट पर उपलब्ध कराई जा रही है। मुख्यमंत्री कृषि विद्युत संबंध योजना का लाभ उठाने के लिए किसान सुविधा ऐप के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं। विद्युत कार्यपालक अभियंता, सासाराम ब्राविम के द्वारा सभी कृषकों से आग्रह किया गया है की कृषि कार्य हेतु नया विद्युत कनेक्शन लेने के पश्चात ही विद्युत ऊर्जा का उपभोग करें एवं अनावश्यक होने वाली परेशानियों से बचें अन्यथा जाँच के दौरान अवैध रूप से विद्युत ऊर्जा चोरी करते पाए जाने पर आर्थिक जुर्माना के साथ प्राथमिकी दर्ज कराई जा सकती है।

प्रशासनिक अधिकारी बनी रिया को गांव पहुंचने पर किया गया सम्मानित

बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 69वीं परीक्षा में 107वां स्थान हासिल कर वित्त प्रशासनिक अधिकारी बनीं नोनहर गांव की बेटी रिया वर्मा का गांव पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। रिया के पैतृक घर में आयोजित इस अभिनंदन समारोह में क्षेत्र के कई गणमान्य लोग शामिल हुए। रिया का स्वागत करने पहुंचे बिक्रमगंज के बीडीओ अमित प्रताप सिंह, सीओ रजत वर्णवाल, जिला पार्षद प्रभाषचंद्र सिंह उर्फ मंटू सिंह, नगर सभापति पद के प्रत्याशी रहे घनश्याम सिंह, सूर्यपुरा के मुखिया प्रमोद चंद्रवंशी, नोनहर के पूर्व मुखिया भागीरथी सिंह, जदयू नेता सुरेश चौधरी, पिंटू सिंह, लक्ष्मण चंद्रवंशी, रमाकांत प्रसाद, मध्य विद्यालय नोनहर के प्रधानाध्यापक शशिभूषण लाल, बबन तिवारी, रमन शर्मा, संजय कुशवाहा, अयूब खान, जसीम बाबा और मंटू राय समेत कई अन्य लोग मौजूद रहे। सभी ने रिया को अंगवस्त्र, फूलमाला और बुके देकर सम्मानित किया। रिया की सफलता की कहानी इस अवसर पर रिया ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए बेहतर प्रदर्शन के लिए आशीर्वाद मांगा। उन्होंने कहा, “मेरे भाई और चाचा पत्रकार हैं। उनके सानिध्य में अधिकारियों को करीब से देखने और समझने का मौका मिला। अधिकारियों की जीवनशैली ने मुझे प्रेरित किया और वही प्रेरणा मेरी सफलता की वजह बनी।” रिया ने बताया कि उन्हें डीएसपी पद का विकल्प मिल रहा था, लेकिन उन्होंने वित्त विभाग को चुना क्योंकि उन्होंने इसी क्षेत्र में स्नातक किया है। उन्होंने कहा, “वित्त प्रशासनिक अधिकारी बनने का यह मौका मेरे लिए खास है। मैं आगे भी और बेहतर करने की कोशिश जारी रखूंगी।” परिवार और गांव का गर्व रिया नोनहर गांव निवासी योगेंद्र प्रसाद सिंह की बेटी हैं, जो वर्तमान में झारखंड के डाल्टनगंज में कार्यरत हैं। गांव में उनके चाचा संतोष चंद्रकांत के साथ उनका पूरा परिवार रहता है। रिया की इस सफलता ने गांव और परिवार दोनों को गौरवान्वित किया है। रिया के स्वागत के दौरान गांववासियों ने उनकी उपलब्धि पर खुशी जाहिर की। नोनहर की इस बेटी की सफलता ने पूरे क्षेत्र को गर्व करने का अवसर दिया है।

कड़ी सुरक्षा के बीच बिक्रमगंज में संपन्न हुआ पैक्स चुनाव का मतगणना

बुधवार बिक्रमगंज को प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत 11 पंचायतों में हुए पैक्स चुनाव का मतगणना गुरुवार को देर रात कड़ी सुरक्षा के बीच अंजबित सिंह महाविद्यालय परिसर स्थित मतगणना हॉल में शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। मतगणना हॉल में कुल 11 टेबल बनाए गए थे । जहां देर रात 11 बजे मतगणना संपन्न हुई। इसकी वजह से प्रत्याशियों व उनके समर्थकों का देर रात तक मतगणना स्थल अंजबित सिंह महाविद्यालय के बाहर जमावड़ा लगा रहा। मतगणना स्थल पर पहुंच एसडीएम बिक्रमगंज अनिल बसाक ने जायजा लिया । उन्होंने कहा कि कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना का कार्य चल रहा है। बताते चलें कि प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कुल 11 पंचायतों में खैरा भूधर पंचायत से अध्यक्ष पद हेतु सुनील कुमार सिंह दूसरी बार जीत हासिल कर विजयी रहे, वहीं कुसुम्हरा पंचायत से मृत्युंजय पांडेय तीसरी बार जीत हासिल की, जबकि घुसियां कला पंचायत से मदन लाल सिंह तीसरी बार घुसियां खुर्द पंचायत से उज्ज्वल कुमार तीसरी बार जीत हासिल की। जोन्ही से अरूण दूबे, मानी से इमरान खान अपनी कुर्सी बचाने में कामयाब रहे। मानपुर पैक्स से रेनू देवी, मोहनी से राधेश्याम यादव, नोनहर से अमन राज पहली बार जीत दर्ज की है। आरओ सह बीडीओ बिक्रमगंज अमित प्रताप सिंह ने सभी निर्वाचित सभी प्रत्याशियों को जीत का प्रमाणपत्र दिया। प्रमाणपत्र देने के दौरान बिक्रमगंज सीओ रजत कुमार वर्णवाल, डीसीएलआर संतोष कुमार सिंह मौजूद थे। आपको बताते चले कि मतगणना स्थल के अंदर और बाहर बिक्रमगंज थानाध्यक्ष ललन कुमार विधि व्यवस्था का जायजा स्वयं लेते हुए दिखाई दिए । मतगणना स्थल के बाहर और अंदर पुलिस प्रशासन की मुकम्मल व्यवस्था की गई थी । विजयी प्रत्याशियों के समर्थक जमकर रंग गुलाल उड़ाये व एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत की शुभकामना देते हुए बधाई दी।

कड़ी सुरक्षा के बीच बिक्रमगंज में शुरू हुआ पैक्स चुनाव का मतगणना

बिक्रमगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत 11 पंचायतों में हुए पैक्स चुनाव का मतगणना गुरुवार को कड़ी सुरक्षा के बीच अंजबित सिंह महाविद्यालय परिसर स्थित मतगणना हॉल में शांतिपूर्ण माहौल में शुरू हुआ। मतगणना हॉल में कुल 11 टेबल बनाए गए थे । जहां पर सुबह आठ बजे से मतगणना की प्रक्रिया शुरू हुई । इसकी वजह से प्रत्याशियों व उनके समर्थकों का दिन भर मतगणना स्थल अंजबित सिंह महाविद्यालय के बाहर जमावड़ा लगा रहा । मतगणना स्थल पर पहुंच एसडीएम बिक्रमगंज अनिल बसाक ने जायजा लिया । उन्होंने कहा कि कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना का कार्य चल रहा है । बताते चलें कि प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कुल 11 पंचायतों में खैरा भूधर पंचायत से अध्यक्ष पद हेतु सुनील कुमार सिंह दूसरी बार 511 मत से जीत हासिल कर विजयी रहे, वहीं कुसुम्हरा पंचायत से मृत्युंजय पांडेय तीसरी बार 746 मत से जीत हासिल की ,जबकि घुसियां कला पंचायत से मदन लाल सिंह तीसरी बार 365 मत से जीत हासिल की,वहीं घुसियां खुर्द पंचायत से उज्ज्वल कुमार तीसरी बार 114 मत से जीत हासिल की । मतगणना स्थल से प्राप्त जानकारी के अनुसार बाकी सात पंचायतों के पैक्स चुनाव का मतगणना अभी चल रहा है । मतगणना का कार्य देर शाम तक चलने की संभावना बताई जा रही है । आरओ सह बीडीओ बिक्रमगंज अमित प्रताप सिंह ने खैरा भूधर, कुसुम्हरा,घुसियां कला एवं घुसियां खुर्द पंचायत से पैक्स चुनाव जीते हुए चारों प्रत्याशियों को जीत का प्रमाणपत्र दिया । प्रमाणपत्र देने के दौरान बिक्रमगंज सीओ रजत कुमार वर्णवाल , डीसीएलआर संतोष कुमार सिंह मौजूद थे । आपको बताते चले कि मतगणना स्थल के अंदर और बाहर बिक्रमगंज थानाध्यक्ष ललन कुमार विधि व्यवस्था का जायजा स्वयं लेते हुए दिखाई दिए । मतगणना स्थल के बाहर और अंदर पुलिस प्रशासन की मुकम्मल व्यवस्था की गई थी । देर शाम तक अपने चहेते प्रत्याशियों की जीत के लिए समर्थक मतगणना स्थल के बाहर डटे हुए थे ।विजयी प्रत्याशियों के समर्थक जमकर रंग गुलाल उड़ाये व एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत की शुभकामना देते हुए बधाई दी ।

नोनहर की बेटी बनी जिला कोषागार पदाधिकारी , बीपीएससी में 107 वीं रैंक हासिल कर किया गांव का नाम रौशन

बिक्रमगंज प्रखंड के नोनहर निवासी योगेंद्र प्रसाद सिंह की पुत्री रिया वर्मा ने बीपीएससी 69 वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा में ओवरऑल 107वीं रैंक हासिल कर गांव का नाम रौशन किया है। रिया अब जिला कोषागार अधिकारी बनेंगी. रिया के चाचा संतोष चंद्रकांत ने बताया कि वह अपने माता-पिता के साथ डाल्टेनगंज में रहती हैं। उन्होंने डीएवी स्कूल से 10 वीं और 12 वीं तक की पढ़ाई पूरी कर नीलांबर पीताम्बर यूनिवर्सिटी से अकाउंट्स ऑनर्स में स्नातक की डिग्री ली। इसके बाद पटना में रहकर बिहार प्रशासनिक सेवा के लिए तैयारी शुरू की। पिछले वर्ष कुछ अंकों के अंतर से सफलता से चूकने के बावजूद रिया ने अपने हौसले बुलंद रखे और इस बार 69 वीं परीक्षा में शानदार सफलता पाई। उनकी इस उपलब्धि ने गांव व परिवार को गौरवान्वित कर दिया है। रिया बताती है कि उसे कविता लेखन, वाचन और मंडल चित्रकला का शौक है। खेलों में बैडमिंटन उनकी पसंदीदा गतिविधि है। उनकी सफलता पर परिवार में जश्न का माहौल है।पिता योगेंद्र प्रसाद सिंह,भाई अमित वर्मा, संदीप चंद्रकांत, मिथलेश चंद्रकांत, बिनोद सिंह, अनिल सिंह, प्रदीप सिंह, इंजीनियर कुमार चंद्रकांत, अनीश चंद्रकांत, शनि कुमार और सिंटू चंद्रकांत सहित सभी परिजनों का उत्साह देखते ही बनता है। वहीं गांव के गणमान्य लोगों ने भी रिया और परिवार को बधाई दी है। अब पूरे गांव को उनकी घर वापसी का इंतजार है.परिवार ने उनके स्वागत के लिए भव्य आयोजन की तैयारी शुरू कर दी है। रिया वर्मा की इस उपलब्धि ने साबित कर दिया है कि कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प से हर लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। नोनहर की यह बेटी आज पूरे क्षेत्र के लिए प्रेरणा बन गई है।

शिव गुरु महोत्सव को लेकर शिव शिष्यों ने की बैठक

बिक्रमगंज अनुमंडल क्षेत्र शिव शिष्यों ने रविवार को बिक्रमगंज काशी घाट पर होने वाले विराट शिव गुरु महोत्सव की सफलता की तैयारी को लेकर डुमरांव रोड बिक्रमगंज कन्या प्रोजेक्ट विद्यालय के प्रांगण में एक बैठक की। विराट शिव गुरु महोत्सव में गुरु भ्राता श्री हरिद्रानंद जी का द्वितीय पुत्र अभिनव आनंद उर्फ मनु भैया एवं निहारिका दीदी का शुभ आगमन होने जा रहा है। इस बैठक में इस कार्यक्रम की रूपरेखा पर गहन रूप से विचार मंथन करते हुए अपने शिष्यों के बीच कार्यों का विभाजन किया गया। सहयोग राशि हेतु रसीद का वितरण भी किया गया। इस इस आध्यात्मिक आयोजन में सभी की सहभागिता के लिए निमंत्रण पत्र वितरण करने की जिम्मेदारी शिव शिष्यों को दी गई। इस बैठक में अध्यक्ष प्रेम कुमार उसे भोला जी सचिव अनिल जी सुनीता दीदी मीरा दीदी उपाध्यक्ष शीला दीदी विजय जी चिंता रेनू कोषाध्यक्ष भवन की रेखा बहन संयोजक श्रवण जी के साथ-साथ बिहार सरकार के 20 सूत्री सदस्य रोहतास श्री नवीन चंद्र शाह उपस्थित थे। सभी ने इसकी पूर्ण सफलता हेतु प्रत्येक रविवार को समीक्षात्मक बैठक करने की योजना बनाई।

पराली नहीं जालाने को लेकर प्रबंधन समिति ने मानी में निकाली जागरूकता रैली

जैव विविधता प्रबंधन समिति मानी की तरफ से रविवार की सुबह मानी गांव मेंं जागरूकता रैली निकाली गई। किसानों को पराली नहीं जलाने के प्रति जागरूक किया गया। उन्हें बताया गया कि पराली जलाने से किस तरह से मिट्टी की पोषक तत्वों की क्षति होते जा रही है तथा पर्यावरण प्रदूषित होने से स्वास्थ पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। जिला प्रशासन प्राथिमकी दर्ज कराकर दंडात्मक कार्रवाई करके किसानों को मिलने वाली सुविधाओं से वंचित कर रही है। जागरूकता रैली में बड़ी संख्या में किसानों और युवाओं ने भाग लिया। गांव की गलियों में पर्यावरण संरक्षण के नारे गूंज उठी। कृषि विभाग के फसल अवशेष प्रबंधन का पंपलेट भी वितरण किया गया। स्वच्छता-पर्यावरण मांगे जनभागीदारी, पराली नहीं जलाएंगे, गांव को प्रदूषण से बचाएंगे। ग्रीन मानी क्लीन मानी आदि नारे के साथ लोग पूरे गांव का भ्रमण कर दुर्गा स्थान पर आकर सभा में तब्दील हो गयाी। जैव विविधता प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मृत्युंजय मानी ने कहा कि पराली नहीं जलाने का आदर्श स्थापित करके राज्य में मानी पंचायत के किसान अग्रणी भूमिका निभाएं। मशीनिकरण के दौर में पराली जलाने की समस्या देशव्यापी बन गई। पुआल का हमलोग दूसरे रूप में इस्तेमाल करें और पराली न जलाकर मिट्टी के पोषक तत्वों को बचाना होगा। यह सब जनभागीदारी से ही संभव है। इस अवसर पर जैव विविधता प्रबंधन समिति के किसान क्लब के अध्यक्ष जर्नादन सिंह ने कहा कि हम सभी किसान सजग हैं। हमलोगों को राज्य सरकार विकल्प उपलब्ध कराए। किसान चंद्रमा साह ने कहा कि सरकार प्रचार-प्रसार तेजी से कर रही है। किसान करें तो क्या करें। सरकार को विकल्प देना होगा। किसान गोपाल चौधरी ने कहा कि सरकार किसानों पर दंडात्मक कार्रवाई के बदले समाधान दें। प्रयास होगा कि पराली न जले। किसान अशोक सिंह ने कहा कि हम अपने खेत में पराली नहीं जलाएंगे। पराली जलाने पर आने वाली पीढ़ी हमलोगों को माफ नहीं करेगी तथा भूमि बंजर हो जाएगी। सरपंच अनील कुमार चंचल ने कहा कि जैव विविधता प्रबंधन समिति के इस प्रयास की जीतनी सराहना की जाए कम होगी। जैव विविधता युवा क्लब के अध्यक्ष बादल सिंह ने कहा कि हम सभी युवा पराली नहीं जलाने देंगे। प्रभात फेरी में जैव विविधता भूतपूर्व सैनिक के अध्यक्ष दीपक सिंह, किसान हरेराम सिंह, प्रवींदर चौधरी, राजू सिंह, अजीत सिंह, मो. फुल खां, मकुनी पांडे, गुड्डू चौधरी, अनुज कुमार, राधेश्याम, उज्जवल, सुधाकर सिंह, संजय चौधरी, राहुल बैठा, भोला रविदास, दीनानाथ साह आदि ने भाग लिया तथा पराली नहीं जालाने का संकल्प लिया। जागरूकता रैली की पूर्व संध्या पर शनिवार को मानी गांव में किसानों के बीच परिचर्चा का आयोजन किया गया। उसमें किसानों को पराली जलाने से होने वाली क्षति के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। किसानों ने पराली खेत से हटाने की व्यवस्था नहीं होने के बाद भी नहीं जलाने के विषय पर गंभीरता से मंथन किया। किसानों ने धान की फसल खेत में गिर जाने से कटाई में होने वाली परेशानियों पर चिंता प्रकट किया। किसानों ने सवाल उठाया कि धान की फसल की कटाई के लिए श्रमिक नहीं मिल रहे हैं। मशीन पर निर्भरता है। इसमें फसल बड़े पैमाने पर क्षति हो सकती है। परिचर्चा की अध्यक्षता जैव विविधता प्रबंधन समिति के किसान क्लब के अध्यक्ष जर्नादन सिंह ने किया।