Bakwas News

एसडीएम और एसडीपीओ ने शहर के एक दर्जन होटल में मारा छापा, मचा हड़कंप

शिवहर।  दीपावली व छठ पर्व को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट दिख रही है. आज शाम होते ही डीएम पंकज कुमार के निर्देश पर एसडीएम अफाक अहमद व एसडीपीओ अनिल कुमार ने शहर के एक दर्जन होटलों में अचानक छापा मारा है. अचानक छापामारी में शहर के अन्य दुकानों में हड़कंप मच गया. एसडीएम अफाक अहमद ने बताया की उन्हें सूचना मिली थी की शहर में नकली मिठाई का कारोबार हो रहा है।   जहां एसडीएम व एसडीपीओ ने तुरन्त एक टीम बनाकर शहर के सड़क पर उतकर शहर के एक दर्जन होटलों में छापा मारा है. जिस गोदाम से मिठाई का निर्माण होता है उस गोदाम के अंदर पहुँचकर छापा मारा गया है. विभिन्न होटलों में पहुँचकर सभी प्रकार के मिठाई का सेम्पल लिया गया है. सेम्पल को लेकर जांच के लिए लेब भेज दिया गया है।   एसडीएम ने बताया है की कल शाम तक सभी का रिपोर्ट आएगी और जिस होटल का नकली मिठाई जांच में पाया जाता है तो तुंरत उस होटल को शील कर कानूनी कार्रवाई किया जाएगा।   एसडीएम ने सभी होटल संचालक को सख्त चेतावनी दिया है की दीपावली व छठ पर्व तक कोई भी होटल संचालक अगर नकली मिठाई बेचते है तो सख्त कार्रवाई किया जाएगा।   वही एसडीएम अफाक अहमद व एसडीपीओ ने कई पटाखा के दुकान पर पहुचकर छापामारी अभियान चलाया है. जहां सभी दुकान का लाइसेंस चेक किया है जो सभी सही पाया गया है।

मानपुर पंचायत में जन कल्याण शिविर में ग्रामीणों से रूबरू हुए अधिकारी

बिक्रमगंज प्रखंड के मानपुर पंचायत सरकार भवन में गुरुवार को जन कल्याण शिविर का आयोजन हुआ। इसमें जिला और प्रखंड स्तर के उपस्थित कई अधिकारी ग्रामीणों से रूबरू हुए और उनकी समस्याएं सुनी। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुखिया अनिता देवी और उद्घाटन जिला परियोजना पदाधिकारी शिक्षा विभाग के विकास कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।   इस शिविर में ग्रामीणों से आवेदन प्राप्त किया गया और किसी भी समस्या या आवेदन का निराकरण ऑन द स्पॉट नहीं हुआ। आवेदन देने वालों को आश्वासन जरूर मिला। शिविर राशन कार्ड, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत विभिन्न आवेदन, बिजली, प्रधानमंत्री आवास योजना से संबंधित ग्रामीणों ने समस्याएं के बारे में अधिकारियों को अवगत कराया व आवेदन दिए।   शिविर में बीडीओ अमित कुमार ने सभी आवेदकों के आवेदन योग्य पाए जाने पर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।   शिविर में राजस्व पदाधिकारी कुमारी पल्लवी, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी सोनाली चतुर्वेदी, मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी अलताफ हुसैन, बिजली विभाग के कनीय अभियंता नवदीप गोयल, पशु चिकित्सक डॉ आकाश दीप, पूर्व मुखिया वैजनाथ चौबे सामाजिक कार्यकर्ता चुन्नू पाण्डेय सहित पंचायत सचिव, आवास सहायक, पंचायत रोजगार सेवक आदि थे।

महागठबंधन सरकार में देश की मां-बहन का सम्मान भूल गए नीतीश – डॉ० मनीष

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा महिलाओं के प्रति बोली गई अभद्र व अमर्यादित भाषा को लेकर पूरे देश की जनता उग्र है। जिसको लेकर अब पूरे भारत में सियासत एक बार फिर से गरमा गई है।   इस पर रोष व्यक्त करते हुए बिहार प्रदेश शिक्षक प्रकोष्ठ महामंत्री भाजपा नेता डॉ० मनीष रंजन ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार महागठबंधन सरकार में आते ही अपने माता-पिता के दिए हुए संस्कार सहित प्रदेश व देश की मां और बहनों का सम्मान करना भूल गए है।   विगत दिन 7 नवंबर को विधानसभा में जनसंख्या नियंत्रण पर अभद्र बयान के बाद से ही पूरे देश में उनकी तीव्र आलोचना हो रही है। जो जान बुझ कर गलती कर अब माफी मांगने का ढोंगी वाला नाटक कर रहें है। लेकिन उनके असली रूप को देश की सभी मां-बहन अब समझ चुकीं है। जिसका जवाब आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव में देंगी।   दूसरी तरफ यह सोचनीय बात है कि अगर कोई मुख्यमंत्री लोकतंत्र में खुलेआम महिलाओं के प्रति ऐसे बयान दे रहें तो आप कल्पना कर सकते हैं कि राज्य में महिलाओं की क्या स्थिति होगी ? जो मुख्यमंत्री के बयान का प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ता घोर निंदा करते हुए उनके इस्तीफे की मांग पर अड़ी है।

बिहार में अल्पसंख्यक का काम तेजी से हो रहा है अध्यक्ष अल्पसंख्यक आयोग

अरवल:  बिहार अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष मो. रियाज उल हक राजू, उपाध्यक्ष पूर्व मंत्री नौशाद आलम आयोग के सदस्य अफरोजा खातून, मुजफ्फर हुसैन राही, और महताब आलम ने संयुक्त रूप से जिला अतिथि गृह में संबंघदाताओं को प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए बताया के बिहार सरकार के द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों का कार्य जिला में तेजी लाने के लिए विभिन्न जिला में दौरा करके अल्पसंख्यकों का काम किया जा रहा है ।   जिसके कारण अल्पसंख्यकों का विकास तेजी से हो रहा है मैं पूरे बिहार का भ्रमण करके सभी विभाग में अल्पसंख्यक के कार्यों का समीक्षा कर रहा हूं अल्पसंख्यक सामुदायिक से पूछ पूछ कर कार्य करने का प्रयास कर रहा हूं यही कारण है कि जिस जिस जिला का दौरा कर रहा हूं उसे जिला में अल्पसंख्यक का लंबित कम तेजी से पूरा किया जा रहा है।   संवाददाता के द्वारा पूछे गए उत्तर में कहा के अरवल में जल्द से जल्द अल्पसंख्यक छात्रावास अल्पसंख्यक विद्यालय का निर्माण कर जाएगा अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी प्रियंका कुमारी के द्वारा अल्पसंख्यक का कार्य नहीं करने के संबंध में संवाददाताओं ने सवाल किया तो सवाल का उत्तर देते हुए अध्यक्ष में कहां के काम में लापरवाही बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

नि:शुल्क चिकित्सा जांच शिविर में 250 लोगों की जांच कर दवा दी गई

कुर्था,अरवल। स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के कुर्था बीच बाजार स्थित पंजाब नेशनल बैंक ने डॉ बिमल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से शाखा परिसर में चिकित्सा जांच व स्वास्थ्य जागरूकता संबंधी शिविर लगाया। जिसकी देखरेख शाखा प्रबंधक संतोष कुमार सिंह ने की। जिसमे डॉ. विजय कुमार की टीम ने ब्लड प्रेशर, शुगर,ईसीजी,हेपेटाइटिस जोड़ों व घुटनों में दर्द व अन्य बीमारियों से संबंधित मरीजों की नि:शुल्क जांच कर आवश्यक परामर्श दिया ।   शिविर में 250 के करीब लोगों ने पहुंचकर स्वास्थ्य जांच शिविर का लाभ उठाया जिसमें लोगों को दवा भी दी गई । इस अवसर पर डॉ.विजय कुमार ने कहा की लोग नियमित व्यायाम करें और संतुलित खान-पान का ख्याल रखें जो सेहत के लिए लाभदायक है उन्होंने कहा कि जिस तरह से पर्यावरण और वातावरण प्रदूषित होते जा रहे हैं, लोगों में बीमारियों का खतरा भी बढ़ता जा रहा है। इनसे बचने के लिए सभी लोगों को हर छह महीने में अपने शरीर की सभी जांचें करानी चाहिए। इस मौके पर पीएनबी शाखा प्रबंधक संतोष कुमार सिंह,पब्लिक रिलेशन शिप ऑफिसर पीआर गुप्ता के अलावे नर्सिंग स्टाफ ने भी चिकित्सा जांच शिविर में बैंक में आने जाने वालों ग्राहकों को जांच कराने में सहयोग किया।

थाना परिसर में शांति समिति की बैठक का हुआ आयोजन

कुर्था,अरवल। स्थानीय थाना परिसर में गुरुवार को दीपावली एवं आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में शांति समिति के सदस्यों के अलावा बड़ी संख्या में प्रखंड क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोग शामिल हुए।   बैठक के दौरान लोगों ने पूजा के दौरान होने वाली कई समस्याओं से पदाधिकारी को अवगत कराया। वहीं कुर्था बाजार में अतिक्रमित नाली एवं सड़क व छठ घाटों की साफ-सफाई बैरिकेडिंग एवं मनचले युवकों पर नकेल कसने का भी मुद्दा उठाया गया।   बैठक में मौजूद समिति सदस्यों ने लक्ष्मी पूजा एवं महापर्व छठ पूजा को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में भी प्रशासनिक व्यवस्था के लिए ध्यान आकृष्ट कराया। लोगों को संबोधित करते हुए पुलिस इंस्पेक्टर उमाशंकर सिंह ने कहा कि शांति समिति की बैठक में गणमान्य लोग संजीदगी से अपनी समस्या को रखते हैं और प्रशासन उसे समाधान करने का पूरा प्रयास करती है। उन्होंने कहा कि दीपावली और आस्था का महापर्व छठ पूजा भाई चारे के साथ मनाएं।   कोई ऐसा कार्य नहीं करें कि किसी की भावना को ठेस पहुंचे उस तरह के असामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी।वहीं थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार ने कहा कि दीपावली,गोवर्धन पूजा एवं आस्था का महापर्व छठ को लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है किसी भी प्रकार का कोताही नहीं बरता जाएगा। उन्होंने लोगों से कहा कि आपके द्वारा दिये गए सुझाव को पॉइंट आउट किया गया है और भी किसी भी प्रकार की मांग हो या सुझाव हो तो बेहिचक बताने का काम करें उसे वरीय पदाधिकारी को अवगत कराई जाएगी। वहीं सभी गणमान्य लोगों सहित पूरे थानाक्षेत्र के लोगों को आने वाले दीपावली, गोवर्धन पूजा एवं छठ पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दी।   इस मौके पर जिला परिषद सदस्य रंजन यादव,महेश यादव,भाजपा मंडल अध्यक्ष सुधीर शर्मा,जिला संयोजक सुरेन्द्र सिंह, पूर्व मुखिया जमालुद्दीन अंसारी,युवा राजद प्रदेश महासचिव सुनील यादव, राजद के वरिष्ठ नेता रामदीप यादव,नगर पंचायत उपाध्यक्ष रविन्द्र कुमार उर्फ छोटू,भाजपा जिला महामंत्री रामाशीष दास,जिला मंत्री राहुल वत्स,वरिष्ठ नेता खालिक अंसारी,रामसिंहासन सिंह,राजद प्रखंड अध्यक्ष डोमन दास,वार्ड पार्षद नगीना राम,वार्ड पार्षद प्रतिनिधि चितरंजन रजक,भाजपा अल्पसंख्यक मंडल अध्यक्ष मोहम्मद मेराजुद्दीन,सामाजिक कार्यकर्ता अनिल शौण्डिक,विजय विद्यार्थी,घमौल पंचायत के मुखिया कामता प्रसाद यादव,कुर्था सूर्यमंदिर कमिटी के अध्यक्ष अशोक कुमार चौरसिया, कोषाध्यक्ष उपेन्द्र कुमार,सदस्य अशोक कुमार गुप्ता सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी का तबादला जरूरी है: अल्पसंख्यक समाज

अरवल । बिहार अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष मो. रियाज उल हक राजू, उपाध्यक्ष पूर्व मंत्री नौशाद आलम आयोग के मेंबर अफरोजा खातून, मुजफ्फर हुसैन राही, और महताब आलम ने संयुक्त रूप से जिला अतिथि गृह में जिले भर से आये अल्पसंख्यक समाज के साथ एक मीटिंग की, मीटिंग में जिले भर के जुटे हुए लोगों ने अपनी अपनी समस्याओं से आयोग को अवगत कराया जिसमें नरगा कब्रिस्तान, रोहाई कब्रिस्तान, कुसरे कब्रिस्तान, पचकेसर कब्रिस्तान सहित अनेक कब्रिस्तानों के मामले को उनके समक्ष रखा गया, पूरे जिले भर में कब्रिस्तानों जहां भी अभी तक घेराबंदी नहीं हो सका है को बैठक में आयोग को अवगत कराया गया।   जिला औकाफ कमेटी अरवल के अध्यक्ष हाजी इसलाम अंसारी एंव सचिव एडवोकेट निसार अख्तर अंसारी ने अंगवस्त्र देकर अल्पसंख्यक आयोग के पदाधिकारियोंका स्वागत किया, उसके बाद जिला औकाफ कमेटी के सचिव एडवोकेट निसार अख्तर अंसारी अपनी बात को रखते हुए कहा कि अरवल जिले में अब तक अल्पसंख्यक छात्रावास, अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय, बहुउद्देश्य भवन यानी अल्पसंख्यकों से संबंधित किसी भी भवन का निर्माण अब तक नहीं हो सका है।   इसके लिए जिला प्रशासन खासकर अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी शिथिल है, अविलम्ब अल्पसंख्यकों से संबंधित भवनों का निर्माण जिले में कराया जाए साथ ही अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी प्रियंका कुमारी के कार्यकलाप पर भी जिले भर आये अल्पसंख्यक समाज के लोगों ने सवाल उठाया और उनकी तबादले की पुरजोर मांग किया बिल्कुल निष्क्रिय पदाधिकारी प्रियंका कुमारी किसी भी तरह की अल्पसंख्यकों की योजनाओं के बारे में अल्पसंख्यक समाज के लोगों के साथ कोई बात नहीं करती है ।   यहां तक की मिलने के लिए भी पूर्व में अनुमति लेने को कहती है उनके रवैया का जुटे सभी लोगों ने एक स्वर से निंदा किया और उनके तबादले की मांग किया, अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष ने सारे लोगों की बात को सुनते हुए इसका समाधान जल्द से जल्द करने का आश्वसन दिया उसके बाद वे लोग जिला प्रशासन के साथ समाहरणालय जिले के पदाधिकारियों के साथ सभी विभाग का समीक्षा किया और आवश्यक निर्देश जिला प्रशासन को दिए।

दिल्ली पब्लिक स्कूल में दीपावली पर्व को लेकर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

अरवल । जिला मुख्यालय के दिल्ली पब्लिक स्कूल विद्यालयों में दीपावली पर्व को लेकर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के छात्र छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। छात्र-छात्राओं द्वारा तरह-तरह की आकर्षक रंगोली बनाई गई। रंगोली बनाने को लेकर विद्यार्थियों में काफी उत्साह देखा गया। एक दूसरे से बेहतर रंगोली बनाने की प्रतिस्पर्धा साफ देखी गई। प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार का वितरण भी किया गया।   शहर के दिल्ली पब्लिक स्कूल में आयोजित रंगोली प्रतियोगिता में बच्चों ने उत्कृष्ट रंगोली बनाई,जिसमें हाउस के आधार पर आयोजित इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राची, द्वितीय हर्षिता, तृतीय खुशी,एवम चौथ रिया शर्मा,ने स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में दिल्ली पब्लिक स्कूल के बच्चों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।   इस अवसर पर विद्यालय के निर्देशक धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि बच्चों में प्रतियोगिता की भावना विकसित करने के लिए इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। बच्चों ने इस प्रतियोगिता के माध्यम से अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित किया है। यह काफी सराहनीय है।   इसी में बृहस्पति को रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा एक से लेकर आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थी शामिल हुए। इधर में दीपावली पर्व के शुभ अवसर पर बृहस्पतिवार को रंगोली बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।   इस कार्यक्रम में उपस्थित लोक जनशक्ति पार्टी रा के प्रवक्ता रवींद्र कनौजिया दिल्ली पब्लिक स्कूल के शिक्षक अविनाश कुमार रोशन कुमार सौरभ कुमार हरबंस कुमार शंकर कुमार रवि कुमार विवेक कुमार अलीशा कुमारी अमीषा कुमारी इत्यादि शिक्षक मौजूद हुए।

औरंगाबाद दाउदनगर मुख्य मार्ग पर गाड़ी चेकिंग के नाम पर रुपया उगाही, प्रशासन कर रही है नजरअंदाज

अरवल । बिहार सरकार शराब पीने वाले एवं शराब माफिया तथा अवैध बालू खनन एवं बालू माफिया पर शिकंजा कसने के आगे रोड पर आतंक मचाने वाले और रोड पर प्रशासन के नाम पर रुपया उगाही करने वाले अपराधी प्रकृति के व्यक्ति पर रोक लगाने में विफल है बताया जाता है कि डी ए वी स्कूल और नासरीगंज जाने वाले सोन नदी पुल के बीच दाउदनगर औरंगाबाद मुख मार्ग एन एच 139 पर गाड़ी का प्रदूषण अन्य कागजात दिन के उजालों में चेक करने के नाम पर अपराधी प्रकृति के युवक तथा असामाजिक तत्व अपने हाथों में डंडा लेकर आतंक मचाए हुआ है।   गाड़ी चालक से दिन के उजालों में रुपया उगाही कर रहे हैं और उस उगाही रुपया में से इलाका के थानेदार को देते हैं जिसके कारण थानेदार कार्रवाई नहीं करते हैं अगर कोई चालक कागजात नहीं दिखता है तो उस से अपराधी प्रकृति के युवक तथा असामाजिक तत्व आए दिन चालक के साथ मार पीट करना आम बात हो गई है, दाउदनगर औरंगाबाद मुख्य मार्ग 139 पर गाड़ी का कागज चेक करने वाले अपराधी प्रकृति के युवक कई बार जेल भी जा चुके हैं।   उसके बाद भी अपने हरकत से बाज नहीं आ रहे हैं चुके किसी न किसी ना किसी का उन लोगों को सह मिलता है और साफ जाहिर होता है कि पुलिस प्रशासन को मिलाकर दिन के उजालों में गाड़ी चेकिंग को अंजाम दिया जाता है और पुलिस एवं प्रशासन कार्रवाई नहीं करती है।   इस संबंध में कई ग्रामीणों ने इलाका के थानेदार के पास शिकायत किया है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं किया गया रोड पर खुले आम गाड़ी प्रदूषण अन्य कागजात चेक करने वाले एवं बजरंग दल के नाम पर मॉब लिंचिंग करने वाले असामाजिक तत्व पर ना इलाका के विधायक ना सांसद हस्तक्षेप कर रहे हैं ना स्पेशल ब्रांच के पदाधिकारी उच्च अधिकारी को इसकी सूचना दे रहे हैं, कभी भी शांति भंग होकर औरंगाबाद दाउदनगर मुख मार्ग एन एच 139 पर कभी भी अप्रिय घटना घट सकता है और शांति भंग हो सकता है

सीडीपीओ ने हड़ताली आंगनवाड़ी सेविकाओं व सहायिकाओं को 24 घंटे के अंदर कम पर लौटने का दिया निर्देश

कुर्था,अरवल। बाल विकास परियोजना पदाधिकारी कुर्था शिप्रा वर्मा ने हड़ताल पर गई आंगनबाड़ी सेविका सहायिकाओं को स्मार पत्र के माध्यम से 24 घंटे के अंदर लौटने का निर्देश दिया है निर्देश में उन्होंने कहा है कि बिहार राज्य आँगनबाड़ी संयुक्त संघर्ष समिति एवं बिहार ऑगनबाड़ी संघ के आह्वान पर आप सभी सेविका / सहायिका दिनांक 29.09.2023 से लगातार हड़ताल पर है।   जिससे आँगनबाड़ी केन्द्रों का संचालन बाधित है, एवं बच्चों तथा गर्भवती/धातृ महिलाओं हेतु पोषाहार एवं अन्य सेवायें अवरुद्ध हैं, जो राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 एवं माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा खाद्य सुरक्षा को सुनिश्चित करने हेतु समय-समय पर निर्गत न्यायादेशों का उल्लंघन है। कुर्था परियोजना अंतर्गत सभी सेविकाओं / सहायिकाओं को कार्यालय के विभिन्न पत्रांक दिनांक द्वारा दिनांक 26.10.2023 एवं ज्ञापांक 699 / दिनांक 04. 11.2023 द्वारा अपने कर्तव्य पर वापस लौटने का अनुरोध किया गया था। परंतु दिनांक 08.11.2023 तक आप अपने कर्तव्य पर वापस नहीं लौटी है। उपरोक्त परिपेक्ष्य में इस सार्वजनिक सूचना के माध्यम से आपको अंतिम स्मार दिया जाता है कि 24 घंटे के अंदर अपने कर्तव्य पर वापस लौंटें अन्यथा बाध्यकारी परिस्थिति में अग्रेतर कार्रवाई की अनुशंसा कर दी जाएगी।