Bakwas News

कुर्था प्राचीन सूर्य मंदिर के प्रांगण 51 सौ मिट्टी के दीप से जगमगाया

कुर्था अरवल प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रचीन सूर्य मंदिर प्रांगण में आज सोमवार को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर संध्या समय देव दीपावली मनाया गया। इस मौके पर प्रांगण स्थित सभी मंदिरों को फूलों एवम रंग विरंगे रोशनी वाली बल्बों से सजाया गया था।कुर्था में देव दीपावली पर लोगों का उत्साह देखते बन रहा था।   कुर्था प्राचीन सूर्य मंदिर प्रांगण को 51 सौ मिट्टी के दीप से सजाया गया जिसको जलाने के लिए शहर वासी शाम 5 बजे से घाट पर मौजूद रहे।   साथ ही वाराणसी के तर्ज पर, सूर्य मंदिर पुरोहित सतीश पांडे द्वारा भव्य गंगा आरती कराई गई।जिसको देखने के लिए कुर्था के हजारों की संख्या में महिला पुरुष पहुंचे हुए थे। इस मौके पर छठ घाट का अलौकिक दृष्य बना हुआ था।देव दीपावली की चर्चा करते हुए मंदिर पुरहित श्री पांडे ने बताया कि,देव दिवाली का सनातन धर्म में बेहद महत्व है।   इस पर्व को लोग बुराई पर अच्छाई की जीत के रूप मनाते हैं। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, भगवान शिव ने इस दिन राक्षस त्रिपुरासुर को हराया था। शिव जी की जीत का जश्न मनाने के लिए सभी देवी-देवता तीर्थ स्थल वाराणसी पहुंचे थे, जहां उन्होंने लाखों मिट्टी के दीपक जलाएं, इसलिए इस त्योहार को रोशनी के त्योहार के रूप में भी जाना जाता है।   इस शुभ दिन पर, गंगा घाटों पर उत्सव मनाया जाता है और बड़ी संख्या में तीर्थयात्री देव दिवाली मनाने के लिए इस स्थान पर आते हैं और एक दीया जलाकर गंगा नदी में छोड़ देते हैं।इस मौके पर उप मुख्य पार्षद रविन्द्र कुमार प्रसाद,कौंग्रेस के राम बिनय सिंह आदि उपस्थित थे वहीं कार्यक्रम को सफल बनाने में प्राचीन सूर्यमंदिर कमिटी,कुर्था के अध्यक्ष अशोक चौरसिया, सचिव पंकज सन्नी,सह सचिव अशोक कुमार मधेशिया,आदित्य कुमार मधेशिया,मेंडिश कुमार,रौशन कुमार,चंदन मधेशिया,अमरनाथ केशरी अलावे कमिटी के काफी संख्या में कार्यकर्ता तथा काफी संख्या में महिला, पुरूष एवम बच्चे मौजूद थे।

कलेर पुलिस ने ट्रक पर लदे 559 कार्टून विदेशी शराब की बरामद,चालक गिरफ्तार

कलेर (अरवल )। बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद भी शराब माफिया अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं इसी कड़ी में सोमवार रात्रि को अरवल जिले के कलेर थाने के पुलिस ने एक ट्रक से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद कि है |   अरवल पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन के नेतृत्व में कलेर पुलिस निरीक्षक संजीत सिंह,थानाध्यक्ष फुलचन्द यादव एवं थाना के सशस्त्र बल के द्वारा कलेर थाना क्षेत्र के एन०एच० 139 पर नंदनी होटल के पास सघन वाहन जाँच अभियान चलाया जा रहा था।   जाँच के क्रम में एक दस चक्का अशोक लिलैण्ड ट्रक जिसका निबंधन सं0-RJ19GB 3240 औरंगाबाद की ओर से आते हुए दिखाई दिया जिसे पुलिस बल के द्वारा रूकने का इशारा किया गया तो वाहन का चालक तेजी से गाड़ी को लेकर भागने लगा तभी उक्त वाहन का पीछा कर पुलिस ने कलेर बाजार तिनमुहानी के पास पकड़ लिया। पकड़ाये ड्राईवर से नाम पता पूछने पर अपना नाम कालू राम, उम्र-39 वर्ष, पिता खेता राम, ग्राम-राजाबेरी, थाना-पचपहरा, जिला-बाड़मेड़ (राजस्थान) बताया तथा भागने का कारण पूछने पर संतोषजनक जवाब नहीं दिया। उक्त वाहन का विधिवत् तलाशी लिया गया, तो तलाशी के क्रम में गाड़ी में भारी मात्रा में विदेशी शराब रखा हुआ पाया गाय।   उक्त वाहन में 559 कार्टून में 14752 बोतल में कुल 4944.9 लीटर इम्पीरियल ब्लू कम्पनी का विदेशी शराब बरामद किया गया। साथ ही ट्रक ड्राईवर कालू राम, उम्र-39 वर्ष पिता खेता राम, ग्राम०-राजाबेरी, थाना-पचपहरा, जिला-बाड़मेड़ (राजस्थान) को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा जा रहा है। इस संबंध में कलेर थाना कांड सं0-177/2023, दिनांक-28.11.2023, धारा-30 (ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद संशो० अधि० 2018 अंकित किया गया है। कांड में संलिप्त फॉरवर्ड लिंकेज एवं बैकवर्ड लिंकेज के अपराधियों का पता लगाया जा रहा है|

ज्योतिबा फुले मार्गदर्शक एवं पथ प्रदर्शक के रूप में जाने जाते हैं —रामकिशोर बर्मा

अरवल जनता दल यूनाइटेड जिला कार्यालय कर्पूरी सभागार में महात्मा ज्योतिबा फुले का पुण्यतिथि जिला अध्यक्ष रामकिशोर वर्मा के नेतृत्व में मनाया गया।   महात्मा ज्योतिबा फुले महाराष्ट्र के माली समाज के साधारण परिवार में जन्म हुआ था, ज्योतिबा फुले शिक्षा के क्षेत्र में काफी काम किये ,सामाजिक सुधार आंदोलन के बदौलत लोगों को रहन-सहन का स्तर को ऊपर उठाया, अंधविश्वास से लोगों को बाहर निकाल कर वैज्ञानिक चेतना का राह दिखाया, उच्च नीच के खाई को काम किया, महिला शिक्षा पर इन्होंने काफी काम किया, हम युवा पीढ़ी के लिए ज्योतिबा फुले मार्गदर्शक एवं पथ प्रदर्शक के रूप में जाने जाते हैं।   इस अवसर पर पार्टी के सम्मानित कार्यकर्ता श्री राज नारायण चौधरी बृजभूषण कुशवाहा गणेश चंद्रवंशी सुजीत रंजन मौर्य वंदना मौर्य पुष्पा देवी लक्ष्मण सिंह लालबाबू यादव के अलावा दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।   सभी कार्यकर्ता ने एक स्वर से महात्मा ज्योतिबा फुले के पद चिन्ह पर चलने का संकल्प लिया एवं जनता दल यूनाइटेड के द्वारा सभी महापुरुषों को सम्मानित करता रहेगा।

औरंगाबाद जहरकांड में अब तक दो लड़की की मौत, 4 सहेलियों ने एक साथ खाई थी सल्फास की गोली, जानिए पूरा मामला

औरंगाबाद । बिहार के औरंगाबाद जिले के कुटुंबा थाना क्षेत्र के संडा बाजार की चार सहेलियों ने एक साथ सलफास की गोली खा ली। इसके बारे में जैसे ही सबके परिजनों को पता चला तो हाहाकार मच गया। आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए औरंगाबाद से सटे झारखंड के हरिहरगंज ले जाया गया। जहां उनकी स्थिति को गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दिया गया।   इलाज के दौरान इनमें से गया में दो लड़की की मौत हो गई।दरअसल, इस मामले में एक युवती लक्की की मौत बीते रात ही हो गई। उसके बाद एक और लड़की नंदिनी कुमारी(20) ने सोमवार को इलाज के दौरान मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल गया में दम तोड़ दिया। जबकि दो अन्य सहेलियों की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है।   ये लोग अम्बा थाना क्षेत्र के संडा बाजार में रविवार को शाम करीब 5 बजे चार सहेलियों ने किसी बात को लेकर आपस में विवाद होने के बाद एक साथ सल्फास(जहर) खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त करने की कोशिश की थी।चारो युवतियों में दो सगी बहनें है।वहीं, इस घटना को लेकर पुलिस अपनी भी कारण तक नही पहुंच पाई है। चारों युवतियों ने किस कारण सल्फास खाकर जीवन लीला समाप्त करने की कोशिश की, इसकी जानकारी परिजन भी अभी तक नहीं दे रहे है। पुलिस और परिजन दोनों ही कह रहे है कि किसी बात को लेकर आपस में झगड़ा होने के बाद ही चारों ने एक साथ जहर खाया है। चारो युवतियों की उम्र 18 से 20 वर्ष है। चारों आपस में सहेली है।   औरंगाबाद सदर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मो. अमानुल्लाह खां ने बताया कि चार युवतियों द्वारा जहर खाने के मामले में अबतक दो की मौत दो की मौत हो गई है। मरने वालों में लक्की और नंदिनी शामिल है। अभी दो युवतियों का मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल, गया में इलाज चल रहा है। उनकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।   आपको बताते चलें कि, अप्रैल 2022 में भी हुई थी ऐसी ही घटना-इसके पहले अप्रैल 2022 में भी औरंगाबाद के रफीगंज के कासमा थाना के चिरैला गांव से अजब प्रेम की गजब कहानी उजागर हुई थी। इस मामले में भी एक साथ 6 सहेलियों ने जहर खा लिया था। जहर खाने से 4 किशोरियों की मौत हो गई थी। उस वक्त कहा गया था कि प्यार में असफल एक किशोरी के जहर खाने के बाद पांच और सहेलियों ने जहर खा लिया था, जिनमें चार की मौत हो गई थी।   इस मामले में प्यार और फिर इनकार की बात सामने आई थी। इस मामले में मृतकों में एक लड़की का प्रेम अपने भाई के साले के साथ था। उसने अपनी सहेलियों के साथ अपने प्रेम का इजहार कर शादी की पेशकश की थी, लेकिन लड़का इनकार कर गया था। प्रेमी द्वारा इनकार के बाद जब सभी सहेलियां अपने गांव आई तो देखा कि वह लड़की, जो लड़के से प्रेम करती थी उसने विषैले पदार्थ का सेवन कर लिया है। इसे देख अन्य सहेलियों ने भी उसका साथ दिया और सब ने भी बारी-बारी से जहर खा लिया था। इसके बाद तीन सहेलियों की मौत हो गयी जबकि चौथी सहेली ने मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल, गया में दम तोड़ दिया था।

सत्तापक्ष नेता के खिलाफ माओवादियों ने पोस्टर चस्पा कर दी धमकी, कहा- परिवार सहित उड़ा दिए जाओगे

औरंगाबाद। नक्सल प्रभावित क्षेत्र में सत्ता पक्ष के नेता के घर के पास धमकी भरा पोस्टर फेंककर जान से मारने की धमकी दी गई है। पोस्टर के अनुसार यह धमकी नक्सली की है। इसको लेकर अब पुलिस की सरगर्मी तेज हो गई है।   माओवादियों ने सत्ता पक्ष के नेता को धमकी दी है। यह धमकी पोस्टर के माध्यम से दी गई है जिसमें धान काटने को लेकर मनाही की गयी है। कहा गया है कि तुम जिसका बटाई खेत जोतते हो, बुनते हो उसे बंद करो अगर तुम जरा भी चालाकी किया तो तेरा सिर धड़ से अलग कर दिया जाएगा। मामला अति नक्सल प्रभावित औरंगाबाद जिले के देव थाना क्षेत्र अंतर्गत सरब बिगहा गांव का है।   पोस्टरबाजी के संबंध में देव थानाध्यक्ष राजगृह प्रसाद ने बताया कि बिगहा गांव निवासी युवा जदयू के देव प्रखंड अध्यक्ष रूपेश कुमार उर्फ रूपेश चौधरी के घर पर लगे ट्रैक्टर पर पर्चा फेंका हुआ था। पर्चा पर मिले धमकी की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पर्चे को बरामद कर मामले की छानबीन में जुट गई। थानाध्यक्ष का कहना है किसोमवार की सुबह धान नहीं काटे जाने को लेकर माओवादियों ने पर्चेंबाजी के माध्यम से उनके पूरे परिवार को जान मारने की धमकी दी है। यह पर्चा उनके घर के पास ट्रैक्टर पर फेंका हुआ मिला है। पर्चें में धान काटने को लेकर मनाही की गयी है। साथ ही ट्रैक्टर को फूंकने तथा घर को उड़ा देने की भी धमकी दी गई है।     देव थानाध्यक्ष राजगृह प्रसाद का यह भी कहना है कि प्रथम दृष्टया यह मामला खेती-बटाईदारी के विवाद का प्रतीत होता है। जदयू नेता का अपने गोतिया परिवार के साथ पूर्व से ही विवाद चला आ रहा है। इसको लेकर पूर्व में दोनों पक्षों में मारपीट भी हुई है। पीड़ित युवा जदयू के देव प्रखंड अध्यक्ष रूपेश कुमार उर्फ रूपेश चौधरी ने बताया कि वह बटाई पर खेती करते हैं। दो साल पहले बटाई पर खेती नहीं करने को लेकर मारपीट हुई थी। इसके बाद पांच दिन पहले भी मेरे बेटे के साथ मारपीट की गई। पर्चेंबाजी का मामला भी इसी विवाद से जुड़ा लगता है।   संभवतः इसी विवाद में माओवादियों के नाम से पर्चांबाजी की गई है। मामले में अभी जदयू नेता की ओर से आवेदन नही मिला है। आवेदन मिलने पर इसके आलोक में अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस नक्सलियों द्वारा पर्चांबाजी किए जाने के एंगल से भी मामले की गहराई से छानबीन में जुटी है। हालांकि पर्चेंबाजी के बाद उनका पूरा परिवार दहशत में हैं।

कार्तिक पूर्णिमा को लेकर के सोन नदी घाटों में लगी श्रद्धालुओं की भीड़, श्रद्धालुओं ने सोन नदी में दीप दान कर लगाई आस्था की डुबकी

अरवल। इस दिन गंगा स्नान का है बड़ा महत्व । आज सोमवार  के दिन देव दीपावली के रूप में भी जाना जाता है।   अरवल जिले के ऐतिहासिक मधुश्रवां घाट, बेलाव सोन नदी, किजंर पुनपुन नदी घाट के अलावे अन्य सभी गंगा घाटों पर कार्तिक पूर्णिमा देव दीपावली को लेकर सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगी हुई है ।   कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान का बड़ा महत्व है । देव दीपावली को लेकर श्रद्धालुओं ने हजारों दिए गंगा में जलाए । कार्तिक पूर्णिमा में गंगा स्नान करने पर ऐसी मान्यता है की साल भर गंगा स्नान करने का फल मिलता है ।   मान्यता है की आज के दिन स्वयं श्रीहरि विष्णु जी गंगा जल में निवास करते है । आज के दिन स्नान करने के बाद तिल , गुड़ , घी ,कपास , फल , अन्न और वस्त्र का दान महा दान माना जाता है ।   ऐसी मान्यता है की आज के दिन गंगा स्नान के बाद किए गए दान दक्षिणा का फल कई गुना हो हमें वापस मिलता है ।

संत एस एन ग्लोबल स्कूल में मनाया गया गुरु प्रकाश पर्व

बिक्रमगंज शहर के डुमराँव रोड स्थित संत एस एन ग्लोबल स्कूल में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी गुरुनानक जयंती धूम-धाम से मनाई गई।   इस अवसर पर छात्र-छात्राओं, शिक्षक-कर्मियों ने गुरुनानक के तैल चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि कर उनकी आरती की।छात्र-छात्राओं ने सिर पर पगड़ी बांधे शब्द-कीर्तन, गुरुवंदना का गान पंजाबी भाषा में किया।   विद्यालय की प्राचार्या सुखविंदर कौर ने गुरुग्रन्थ साहब के महत्व पर प्रकाश डालते हुए गुरुग्रन्थ साहब से गुरुनानक देवजी की वाणियों का सस्वर पाठ किया। इस अवसर पर गुरुनानक देवजी के जीवन-यात्रा को कक्षा सात एवं आठ के छात्र-छात्राओं ने इंटरेक्टिव पैनल के बड़े स्क्रीन के पर पावर प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रस्तुत किया।   गुरुनानक देवजी को समर्पित आकर्षक पेंटिंग्स और पोस्टर प्राथमिक कक्षाओं के छात्र-छात्राओं ने बनाया। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक प्रकाश आनन्द ने गुरुनानक देवजी की जीवन-यात्रा पर प्रकाश डालते हुए उनके उपदेशों से छात्र-छात्राओं को परिचित कराया। उन्होंने बताया कि गुरुनानक देवजी की वाणी है कि जो व्यक्ति अपने धन को किसी और की भलाई के लिए उसके साथ साझा नहीं करता वह धन लाश के समान है।   जब हम ‘एक पिता एकस के हम वारिक’ बन जाते हैं तो पिता की निगाह में जात-पात का सवाल ही नहीं पैदा होता। अतः समाज में जाति-पाति, ऊँच-नीच का भेद विकृत बुद्धि वाले मनुष्यों की देन है। ‘नानक उत्तम-नीच न कोई।’ मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिका और छात्र – छात्रा उपस्थित थे।

शौचालय निर्माण एवं यूजर चार्ज कलेक्शन के लिए ठोस रणनीति करें तैयार – जिला पदाधिकारी

अरवल । जिलापदाधिकारी-सह-अध्यक्ष, जिला जल एवं स्वच्छता समिति, अरवल के द्वारा लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान फेज-2 अंतर्गत सभी मानकों पर प्रगति की समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में जिला परियोजना प्रबंधक, जीविका, अरवल एवं सभी प्रखण्ड परियोजना प्रबंधक अस्वल जिला को निदेशित किया गया कि जीविका समुह से जुड़े हुए परिवारों से अभियान चलाकर उपयोगिता शुल्क संग्रहण की जाय एवं हर संभव प्रयास किया जाय कि शत-प्रतिशत परिवारों द्वारा यूजर चार्ज कलेक्शन ग्रामीणों द्वारा भुगतान की जाये।     जिला पदाधिकारी द्वारा बैठक में उपस्थित सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों को निदेशित किया गया कि स्वयं पंचायतों का भ्रमण करें एवं संबंधित मुखिया की अध्यक्षता में बैठक आयोजित कर डब्लू०पी०यू० से होने वाले फायदे को समझाते हुए ग्रामीणों से यूजर चार्ज कलेक्शन देने हेतु प्रोत्साहित करें।   सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को निदेशित किया गया कि पंचायत एवं वार्ड स्तर पर पदाधिकारी / कर्मियों को यूजर चार्ज कलेक्शन हेतु प्रतिनियुक्ति की जाये। जिला समन्वयक एवं जिला सलाहकार,एल०एस०बी०ए० को निदेशित किया गया कि शौचालय निर्माण एवं यूजर चार्ज कलेक्शन हेतु ठोस रणनीति/कार्य योजना तैयार कर की जाये। प्लास्टीक वेस्ट मैनेजमेंट की स्थापना हेतु प्रखण्ड विकासपदाधिकारी-सह-प्रखण्ड स्वच्छता पदाधिकारी, करपी एवं अरवल को निर्देशित किया गया कि दो दिनों के अन्दर कार्य योजना जिला कार्यालय को उपलब्ध कराया जाय।   सभी निर्माणाधीन डब्लू०पी०यू० को 15 दिसम्बर तक कार्य पूर्ण कराकर उ‌द्घाटन कराने हेतु निदेशित किया गया। वेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट में निर्मित कम्पोस्ट विधिवत जाँच कराकर ब्राण्डिंग करने हेतु जिला स्वच्छता टीम को निदेशित किया गया। इस बैठक में जीविका के सभी प्रखण्ड परियोजना प्रबंधक, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक, जिला समन्वयक, जिला सलाहकार एवं निदेशक, डी०आर०डी०ए० उपस्थित थे।

बिहार राज्य महिला समाज का जत्था अरवल पहुंच किया संवाद

अरवल । बिहार राज्य महिला समाज का जत्था अरवल पहुंच कर हरना में महिलाओं के साथ संवाद किया । महिलाओं को संबोधित करते हुए बिहार महिला समाज के महासचिव कामरेड राजश्री किरण ने कहा कि आज भारत की महिलाएं अनेक संकटों से गुजर रही है इस संकट से निकलने के लिए राह तलाश रही है लेकिन बार-बार पूंजी पतियों के पैसे पर पलने वाले राजनीति के सौदागर महिलाओं को शिक्षा अंधविश्वास धार्मिक कट्टरता सड़े गले सामंती संस्कारों और पूंजीवादी उपभोक्ता अब संस्कृति के अंधेरे में उन्हें धकेल देते हैं अब समय आ गया है कि इस अंधेरे को क्या कर सही रास्ते पर आने के लिए महिलाएं तैयार हो।   सरकार सबके घरों में शौचालय की बात कर रही है महिलाओं का दिल जीतना चाहती है पहले अपना घर तभी ना अपना शौचालय होगा अभी करोड़ परिवार बेघर है बेहद गंदे और प्रदूषण स्थान पर अपनी झोपड़ी बनाकर झोपड़पट्टी में रह रहे हैं उनका अपनी जमीन नहीं है कोई अपना घर बना सके बड़ी संख्या में भूमिहीन गरीब खुले आसमान में अपना जीवन बिता रहे हैं आज भी कितना सालों से जब से केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार सत्ता पर आसीन हुई है तब से महिलाओं के साथ बलात्कार दुर्व्यवहार हत्याएं चरम सीमा पर पहुंच चुका है।     यह जत्था 21 नवंबर 2023 को पटना आरा बक्सर सासाराम औरंगाबाद होते हुए आज अरवल पहुंचकर महिलाओं से संवाद किया जिसमें लोगों ने नारा दिया भाजपा हारावो देश बचाओ और बेटी बचाओ नारा के साथ यह यात्रा पूरी बिहार में 3 दिसंबर तक जन जागरण यात्रा चलाकर महिलाओं को जागृत कर रही है।   आने वाले 2024 के आम चुनाव में महिला विरोधी नरेंद्र मोदी की सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए महिलाओं का सबसे बड़ा योगदान वरदान साबित होगा इस जन जागरण जत्था का अध्यक्षता कामरेड सोनी कुमारी ने किया।

अरवल पुलिस के द्वारा अंग्रेजी शराब बरामद किया गया

अरवल पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम के निर्देश पर जिले के सभी थाना में शराब को लेकर कार्रवाई की जा रही है इस संदर्भ में पत्रकारों को जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम ने कहा कि माणिकपुर ओपी अध्यक्षने रविवार को संध्या में गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम दाउदपुर स्थित शिवनाथ राम के मिट्टी के बना झोपड़ी में विदेशी शराब की बिक्री हो रही है।   प्राप्त सूचना का सत्यापन कर अग्रतर कार्रवाई करने हेतु अवर पुलिस निरीक्षक दीपक कुमार, थाना अध्यक्ष अब्दुल मजीद एवं मानिकपुर गोपी के सशस्त्र बलों के साथ शिवनाथ राम के मिट्टी से बना झोपड़ी के पास छापामारी किया गया जहां अंग्रेजी शराब भी बरामद किया गया शराब विक्रेता अंधेरे का फायदा उठाकर वहां से भागने में सफल रहे जिसकी पहचान पुलिस ने कर ली है वही पता चला कि दो व्यक्ति शराब का बिक्री कर रहे थे शराब छोड़कर भागने में सफल रहे जिसमें 750 मिली लीटर के 23 बोतल जिसका कुल मात्रा 17. 25 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया इस संबंध में स्थानीय चौकीदार के द्वारा फरार हुए व्यक्ति के पहचान कर ली गई है।   जिन पर कुर्था मानिकपुर थाना कांड संख्या 437/23 रविवार को धारा 30 ए बिहार मध्य निषेध उत्पाद अधिनियम संशोधन 2018 के विरुद्ध कांड दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है।   साथ साथ यह भी कहा कि अरवल थाना अध्यक्ष अवधेश कुमार के द्वारा 11 लीटर महुआ से निर्मित शराब कर बेचने के क्रम में एक व्यक्ति अरबिंद कुमार का गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया l