Bakwas News

समकालीन अभियान के तहत अरवल पुलिस ने बारह अभियुक्त को किया गिरफ्तार

अरवल। जिले की पुलिस ने पिछले चौबीस घंटे में वीसीएनबी के अनुसार गाँव चयनित कर विशेष समकालीन अभियान चलाकर बारह अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधीक्षक, अखल मो० कासिम के निर्देशानुसार दिनांक एक दिसंबर को वीसीएनबी के अनुसार गाँव चयनित कर विशेष समकालीन अभियान चलाकर वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया।   निर्देश के आलोक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन, अरवल, के नेतृत्व में प्रहार टीम अखल एवं सभी थाना ओ०पी० अध्यक्ष के द्वारा संयुक्तरूप रूप से विशेष रूप से चयनित किये गाँव में जाकर छापेमारी अभियान चलाया गया इस दौरान भिन्न-भिन्न स्थानों से आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जिसमें वारंटी-तीन, हत्या के प्रयास में- चार और मद्यनिषेध के मामले में-पांच कुल बारह अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा गिरफ्तार किए गए लोगों में रामपुर चौरम थानासे तीन (हत्या के प्रयास में-03 ) कुर्था थाना से तीन- ( मद्यनिषेध के मामलें में-03) शहर तेलपा ओ०पी० से दो ( वारंटी-02) मेहदिया थाना से एक (हत्या के प्रयास में-01) अरवल थाना से एक (वारंटी-01) करपी थाना से एक (मद्यनिषेध के मामलें में-01) किंजर थाना से एक (मद्यनिषेध के मामलें में-01) साथ ही वाहन जांच अभियान के तहत 1000 रु० जुर्माना की राशि वसूल की गई है।

सम्मान समारोह का किया गया आयोजन

कलेर,अरवल। प्रखंड अंतर्गत कामता गांव के यशवंत कुमार को लोक सेवा आयोग इंजीनियरिंग सेवा में 67वीं रैंक लाने पर सामाजिक न्याय संघ संघर्ष समिति कलेर परिसर में शनिवार को स्वागत एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया! समारोह की अध्यक्षता समिति के मुख्य संयोजक संजीव कुमार से के द्वारा किया गया समझ में उपस्थित लोगों ने अंग वस्त्र के साथ पुष्प माला पहनकर उनका स्वागत किया।   मौके पर वक्ताओं ने यशवंत कुमार के इस उपलब्धि की जमकर सराहन की एवं खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि कुमार ने आज पूरे जिले में मान सम्मान एवं गौरव को बढ़ाया है! उनके इस सफलता से क्षेत्र के आनेक युवाओं को प्रेरणा मिलेगी! आने वाले दोनों में युवक इनसे प्रेरणा लेकर अपनी सफलता की ओर अग्रसर होंगे समारोह में बेलवा पंचायत के मुखिया मंटू पटेल, मैनपुर पंचायत के मुखिया अशोक कुमार शर्मा समाजसेवी मुलायम यादव, वशिष्ठ पासवान, सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

अरवल में पुलिस ने 264 काटुन विदेशी शराब किया बरामद चालक एवं उपचालक गिरफ्तार

अरवल। अरवल पुलिस के द्वारा भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया गया। शुक्रवार की रात्रि को मद्य निषेद इकाई, पटना से प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम, अरवल के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अरवल पुलिस के नेतृत्व में पु०अ०नि० मो० अब्बास एवं अरवलथाना के सशस्त्र बल के द्वारा एन०एच० 139 पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था।   जाँच के कम में एक हाईवा ट्रक निबंधन सं0-PB11AG-8106 औरंगाबाद की ओर से आते हुए दिखाई दिया, जिसे सशस्त्र बल के द्वारा रूकने का इशारा किया गया तो वाहन का चालक तेजी से गाड़ी को लेकर भागने लगा तभी उक्त वाहन का पिछा कर सहस्त्र बल के सहयोग खुशी लाईन होटल के पास पकड़ लिया गया।   पकड़ाये ड्राईवर से नाम पता पूछने पर अपना नाम अरविन्द कुमार उम्र 27 वर्ष पे०-शिवप्रसाद यादव, सा०-टिपउ बाना-कोटवा, जिला-मोतिहारी एवं सह-चालक ने अपना नाम हसमुद्दीन अंसारी उम्र 32 वर्ष पे० सलाउद्धीन अंसारी सा०-सिरसियों, थाना-पिपरा कोठी जिला-मोतिहारी (पूर्वी चम्पारण) बताया तथा भागने का कारण पूछने पर संतोषजनक जवाब नहीं दिया।उक्त वाहन का विधिवत् तलासी लिया गया, तो तलाशी के क्रम में गाड़ी में अवैध विदेशी शराब रखा हुआ पाया गाय।   उक्त वाहन में इम्पिरियल ब्लू 180 एम०एल० का 195 कार्टून में 9360 बोतल, मैकडोनाल्ड कम्पनी का 375 एम०एल० का 62 कार्टून में 1488 बोतल, मैकडोनाल्ड कम्पनी का 750 एम०एल० का 7 कार्टून में 84 बोतल कुल-264 कार्टून में 10932 बोतल कुल 2305.8 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया। साथ ही ट्रक ड्राईवर अरविन्द कुमार उम्र-27 वर्ष पे०-शिवप्रसाद यादव, सा०-टिपउ थाना-कोटवा, जिला-मोतिहारी एवं सह-चालक ने अपना नाम हसमुद्धीन अंसारी उम्र 32 वर्ष पे० सलाउदीन अंसारी सा०-सिरसियाँ, थाना-पिपरा कोठी जिला-मोतिहारी (पूर्वी चम्पारण) को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिय्क्षा में जेल भेजा जा रहा है। इस संबंध में अरवल थाना कांड सं0-598/2023, दिनांक 02.12.2023, धारा-30 (2) बिहार मञ्चनिषेध एवं उत्पाद संशो० अधि० 2018 अंकित किया गया है। कांड में संलिप्त फॉरवर्ड लिंकेज एवं बैकवर्ड लिंकेज के अपराधियों का पता लगाया जा रहा है।

साइंस ओलंपियाड में सफल छात्रों को किया गया सम्मानित

साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन द्वारा जारी इंग्लिश ओलंपियाड के परीक्षा परिणाम में द डिवाइन पब्लिक स्कूल बिक्रमगंज के सफल विद्यार्थियों को विद्यालय प्रबंधन द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस परीक्षा के द्वारा कुल 8 विद्यार्थियों ने दूसरे चरण के लिए क्वालीफाई कर लिया है।   विदित हो कि साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन प्रतिवर्ष पूरे विश्व में साइंस, मैथ, इंग्लिश, जीके और कंप्यूटर ओलंपियाड की परीक्षा आयोजित करता है। द डीपीएस प्रबंधन सत्र 2012-13 से ही विद्यार्थियों को इस परीक्षा का फॉर्म भरने के लिए प्रेरित करता है।   विद्यालय से दशवीं की परीक्षा पास करने के बाद वर्तमान में विभिन्न निजी एवं सरकारी पदों को सुशोभित कर रहे विद्यार्थियों ने अपनी सफलता में साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन को एक महत्वपूर्ण भाग बताया है। वह इस बात को स्वीकार करते हैं कि साइंस ओलंपियाड की परीक्षा की तैयारी के दौरान उनके ज्ञान में अभिवृद्धि हुई। कक्षा 3 के आर्यन कुमार, रोहन कुमार, कक्षा चार के आराध्या कक्षा छह के आदित्य कक्षा आठ के शिवानी कक्षा नौ के प्राची कक्षा दस के रौशनी, शिवानी ने दूसरे चक्कर में सफलता हासिल की हैं। इन सभी का जोनल और इंटरनेशनल रैंक इस प्रकार है:- नाम जोनल रैंक इंटरनेशनल आर्यन 260 1424 रोहन 260 1424 आराध्या 447 1711 आदित्य। 144 895 शिवानी 439 2217 प्राची। 179 992 रौशनी 152 1049 शिवानी 152 1049 इन सभी का स्कूल रैंक 1 है। अगले चरण की परीक्षा गया में आयोजित होती है। सभी सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।   द डीपीएस के सह निदेशक अखिलेश कुमार ने अपने संबोधन में सभी को बधाई देते हुए संकल्पित होकर अगले चरण की तैयारी में जुट जाने की सलाह दी। साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन को उन्होंने विद्यार्थियों के लिए ऐसा मंच बताया जहां से उनके लिए भविष्य की अनेकानेक परीक्षाओं में सफलता का मार्ग खुलता है। इसकी परीक्षाओं में भाग लेने को सुनहरा अवसर बताते हुए इंटरनेशनल लेवल तक अपना परचम लहराने की कामना की।

जाम से नहीं मिल रहा लोगों को निजात, जाम में घंटो फंसा रहा एंबुलेंस, प्रशासन बन रहे हैं अनजान

कुर्था अरवल। एक और राज्य सरकार हर जगह रोड बनाने में लगी है ताकि आने जाने वाले लोगों को सुविधा हो सके कम समय में अपने घर सुरक्षित पहुंच सके इसके लिए परिवहन विभाग को भी रखा गया ताकि लोग नियमों का पालन कर सके वहीं दूसरी ओर प्रशासन की लापरवाही कहें या अनदेखी सुबह से ही कुर्था बाजार में जाम देखने को नजर मिल जाती है   स्कूली बच्चे समय पर पहुंच नहीं पा रहे हैं वही हॉस्पिटल में एंबुलेंस की सुविधा कराई गई है उसे भी रोगी को समय पर नहीं पहुंच पा रही है शुक्रवार को शाम मैं एंबुलेंस को भी घंटो जाम का शिकार बनना पड़ा ऐसे में सवाल उठता है कि इसे देखने वाला कौन है इस संबंध में राजद के युवा महामंत्री सुनील सक्सेना ने कहा कि यहां की स्थानीय प्रशासन जानबूझकर जाम का नजारा देख रहा है एक भी पुलिस बल जाम को हटाना मुनासिब नहीं समझता है वहीं उन्होंने जिला प्रशासन से कुर्था बाजार में जगह-जगह पर पुलिस बल की तैनात करने की मांग किया है ताकि जाम से लोगों को निजात मिल सके और दुर्घटना होने से लोग बच सके

समस्तीपुर में आयोजित फेस्टो बॉल टूर्नामेंट में भाग लेने जा रहे हैं खिलाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

अरवल । समस्तीपुर में आयोजित होने वाली प्रथम राज्य स्तरीय सब जूनियर सेस्टोबॉल प्रतियोगिता में अरवल खिलाड़ियों को दिल्ली पब्लिक स्कूल से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया |इस मौके पर उपस्थित संघ के अध्यक्ष सुधीर शर्मा दिल्ली पब्लिक स्कूल के निर्देशक धर्मेंद्र कुमार अरवल प्रमुख कुंती देवी हरबंस कुमार शारीरिक शिक्षक रोशन कुमार सौरव कुमार रवि कुमार शंकर कुमार उपस्थित थे |   इन सभी गणमान्य पदाधिकारी ने सभी खिलाड़ियों को हौसला हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दिए वहीं संघ के अध्यक्ष सुधीर शर्मा ने बताया कि आज हमारे जिले में इस खेल को खेलने वाले खिलाड़ी भारत के लिए भी स्वर्ण पदक जीत के लाए हैं मैं आशा करता हूं कि समस्तीपुर में होने वाले प्रतियोगिता में अरवल जिले के बालक एवं बालिका अरवल जिले के लिए स्वर्ण पदक लेकर आए।   अरवल जिला सेस्टोबॉल एसोसिएशन के सचिव, अविनाश कुमार ने बताया कि समस्तीपुर में प्रथम सब जूनियर राजा स्तरीय सेस्टोबॉल प्रतियोगिता में जो 2 दिसंबर से 3 दिसंबर तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में अरवल जिले के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं जिनका नाम इस प्रकार है महिला वर्ग में, लक्ष्मी प्रिया, कप्तान आस्था कुमारी उप कप्तान प्रिंसी खुशी कुमारी वर्षा कुमारी सोनाली कुमारी सिंपी कुमारी काजल कुमारी दिव्या कुमारी मधु कुमारी (महिला वर्ग ) कोच, नीरज कुमार   पुरुष वर्ग में, इंद्रजीत कुमार कैप्टन, उप कप्तान, रितु कुमार पवन कुमार आदित्य कुमार बॉबी कुमार हर्ष कुमार अंकित कुमार आशिक राज अभिषेक कुमार सोनू कुमार अमित कुमार निखिल कुमार अमित कुमार (पुरुष वर्ग )का कोच, सूरज कुमार इत्यादि अविनाश कुमार में बताया कि हमारे जिले के खिलाड़ी आशा प्रदर्शन करके आए और जिला को सम्मान बढ़ाएं।

जिला पदाधिकारी ने समाहरणालय सभा कक्ष में उत्पाद विभाग से संबंधित समीक्षात्मक बैठक किया

अरवल । अरवल जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह कीअध्यक्षता में समाहरणालय सभा कक्ष में उत्पाद विभाग से संबंधित समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य शराब बंदी को सफल बनाने हेतु पुलिस प्रशासन को आ रही कठिनाईयों को लेकर था। बैठक में उत्पाद विभाग के द्वारा कार्रवाई एवं प्रदर्शन संतोषजनक नहीं रहने के कारण जिला पदाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारी एवं उत्पाद समूह के रोकथाम अधिकारियों को सख्त चेतावनी दी गई।   उन्होंने निदेशित किया कि पुलिस एवं उत्पाद विभाग के द्वारा एक दूसरे के साथ समन्वय स्थापित कर शराब बंदी अभियान को सफल बनायें एवं इसमें संलिप्त लोगों पर कार्रवाई करें। उन्होंने आगे बताया कि शराब तस्करी वाले रास्ते को चिन्हित करते हुए सजग होकर निगरानी करें। नाकेबंदी की भी व्यवस्था करें ताकि अपराधियों को पकड़ने में सहायता मिल सके। शराब बिक्री से जुड़े वैसे अपराधी जो एक से अधिक बार अपराधी घोषित किये जा चुके है।   उनपर धारा 110 के तहत कार्रवाई करें एवं कुर्की जब्ती भी करायें। बाहरी नम्बर की गाड़ियों पर पैनी नजर रखें। बैठक के दौरान पुलिस एवं उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने एक दूसरे के साथ अपने अनुभव साझा किये। इस दौरान पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस उपाधीक्षक द्वारा भी शराब से जुड़े अपराधियों को पकड़ने के लिए कुछ जरूरी सुझाव दिये गये।   बैठक में पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम, अनुमंडल पदाधिकारी राजीव रोशन, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन, विशेष कार्य पदाधिकारी, उत्पाद अधीक्षक सीमा चौरसिया के साथ सभी थानाध्यक्ष एवं अन्य मौजूद रहे।

कर्मचारियों के आपसी दान से बना भारत सरकार का उपडाकघर

कुर्था,अरवल। कुर्था के उप डाकघर का शाखा का निर्माण कर्मचारियों द्वारा निजी चंदे के पैसे से किया गया है । कुर्था डाकघर का जमीन जो कुर्था बाजार के बीच में व्यापारी के कब्जे में था उसे मुक्त तत्कालीन अरवल सहायक डाक अधीक्षक श्री राजीव कुमार के द्वारा करबाया गया था।   कुर्था के डाककर्मी के सहयोग से 13 दिसंबर 2022 को पुनः अरवल डाक सहायक अधीक्षक श्री मनोज कुमार के मार्गदर्शन में एवं मगध प्रमंडल डाक कर्मचारी संघ के सचिव मलवेंद्रु शर्मा मालवीय के निर्देशन में डाकघर बनाने का कार्य आरंभ कर दिया गया कार्य आरंभ के बाद पूरे अरवल अनुमण्डल से सहयोग मिलता गया। अरवल अनुमंडल के सारे कर्मचारी आर्थिक रूप से सहयोग करते गए एवम भवन निर्माण का कार्य संपन्न हुआ।   इस भवन को बनाने में करीब कुल दस लाख रूपया की लागत आई है। वर्तमान में कुर्था उपडाकघर नये भवन में सुचारु रूप से चल रहा है। पुरे भारत वर्ष में कुर्था एक वैसा उपडाकघर है जो कर्मचारियों के सहयोग से बनाया गया।   विदित है कि समाज के लोग चन्दा करके मन्दिर/मस्जिद बनबाते है लेकिन वहा के कर्मचारियों ने भारत सरकार के डाकघर को बनबाया जो आदर्श के प्रतिक है।    

चयन मुक्ति फैसले के विरोध में आंगनबाड़ी कार्यककर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन

कुर्था,अरवल। बिहार राज्य आंगनवाड़ी संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर  बाल विकास परियोजना कार्यालय कुर्था के मुख्य द्वार पर सेविका सहायिकाओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की तथा कहा कि कुर्था प्रखंड की अध्यक्ष फरजाना बानों एवं अन्य ने मिलकर इसकी लिखित जानकारी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी कुर्था को दिया था।   इसके बावजूद भी सरकार के दवाब में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के द्वारा सात आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को चयन मुक्त कर दिया गया इससे हमलोग डरने वाले नही है उन्होंने कहा कि सरकार डराना बंद करे और हमारी मांगो पर विचार करें तथा चयन मुक्त का फैसला वापस ले, नहीं तो आनेवाले दिनो में चक्का जाम करेंगे।   इस मौक़े पर प्रखंड सचिव रिंकू कुमारी ने बताया की विधानसभा चुनाव में महागठबंधन ने अपने घोषणा पत्र में आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायकों का मानदेय दुगना करने की बात कही थी लेकिन हमलोग पहले भी चरण बद्ध आंदोलन कर रहे हैं।   हड़ताल के 62 दिन हो गए लेकिन माननीय उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने आश्वासन देना भी मुनासिब नहीं समझा यहां तक कि कोई मिलने तक नहीं आया है उन्होंने कहा कि जब तक सरकार हमारी मांगों को सरकार मान नहीं लेती हैं तबतक हम सभी सेविका सहायिका विभाग के किसी भी कार्य को नहीं करेंगे। इस मौके पर कोषाध्यक्ष शोभा कुमारी सहित अन्य सेविका सहायिका मौजूद रही।

जिला पदाधिकारी ने किया जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित

कुर्था,अरवल। जिला पदाधिकारी अरवल श्रीमती वर्षा सिंह की अध्यक्षता में सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखण्ड के पंचायत खड़ासीन एवं शेरपुर सरबाली में जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन दीप प्रज्जवलित कर किया गया। सर्वप्रथम जिला पदाधिकारी द्वारा खड़ासीन पंचायत की जनता को कार्यक्रम में भारो संख्या में उपस्थित होने के लिए धन्यवाद दिया गया। उन्होंने बताया कि जनसंवाद कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को पूर्णरूप से अवगत कराना तथा योजनाओं के क्रियान्वयन में आ रही परेशानियों का अनुभव प्राप्त करना है।   उन्होंने आगे बताया कि सरकार के द्वारा बहुत सारी जन कल्याणकारी योजनाएँ चलाई जा रही है जिससे की जिले की जनता लाभांवित हो रही है एवं अपने जीवन को सही दिशा में सकारात्मक प्रभाव के साथ आगे बढ़ा रही है। इन्हीं सब कल्याणकारी योजनाओं का और भी बहतर तरीके से क्रियान्वित करने के लिए एवं योजनाओं का पूर्ण लाभ जनता तक पहुँच सके, इसके लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। उन्होंने आगे बताया कि कार्यक्रम का एक उद्देश्य यह भी है कि जितनी कल्याणकारी योजनाएँ चलाई जा रही है, क्या उसके अलावा और भी कोई योजना चलाई जानी चाहिए, जिससे कि जन कल्याण हो सके यह भी सुझाव प्राप्त करना है।   अगामी लोक सभा चुनाव को लेकर आम जनता के बीच जिला पदाधिकारी के द्वारा संवाद स्थापित किया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि नये मतदाता को जोड़ने के लिए प्रपत्र 06 में आवेदन किये जाना है। वैसे व्यक्ति जिनका 18 वर्ष 2024 के 01 जनवरी, 01 अप्रैल, 01 जुलाई या 01 अक्टूबर को पूर्ण होगा वह भी मतदाता सूची में नाम जोड़वाने हेतु प्रपत्र 06 में आवेदन दे सकते है। किसी प्रकार के संसोधन हेत प्रपत्र 08 का भरा जाना अनिवार्य है। अगर किसी व्यक्ति का इपिक कार्ड खराब हो गया है या गूम हो गया है तो उस दशा में प्रपत्र 08 भरा जायेगा। अगर किन्हीं को अपने वोटर कार्ड में किसी प्रकार का संसोधन करवाना है तो भी प्रपत्र 08 ही भरा जाएगा। दिव्यांग जन को मार्क करने हेतु भी प्रपत्र 08 का भरा जाना अनिवार्य है। जिला पदाधिकारी द्वारा लोोगों से अपील की गई की सभी लोग जल्द से जल्द मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वा लें जिससे अगामी आने वाले चुनाव में वह अपने मतदान के अधिकार का प्रयोग कर सके। उन्होंने इसके बाद प्रत्येक विभाग के पदाधिकारियों को निदेशित किया कि वे एक-एक कर अपने विभाग से जुड़ी कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जनता के बीच जानकारी उपलब्ध करायें   इस क्रम में जिले के विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों द्वारा सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी आम लोगों को दी गई एवं उनसे निवेदन किया गया कि इन योजनाओं का लाभ समुचित प्रकार से उठाएं तथा अपना सुझाव भी जिला प्रशासन के सामने रखें। मौके पर मौजूद लोगों द्वारा राशन कार्ड, जमीन से जुड़े मामलें, आवास योजना, नल जल योजना इत्यादि से संबंधित मामलों के लिए पदाधिकारियों से संवाद स्थापित किया गया।   इस क्रम में सभी लोगों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना गया एवं समस्याओं के निष्पादन के लिए लोगों से लिखित आवेदन प्राप्त किया गया। सभी आवेदनों को विभागानुसार अलग-अलग कर संबंधित विभागों को निष्पादन के लिए निदेशित किया गया। मौके पर जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 35 लाभार्थियों को चश्मा वितरित किया गया।