अरवल। जिला पदाधिकारी अरवल वर्षा सिंह द्वारा समाहरणालय परिसर से राज्य स्तरीय युवा उत्सव 2023 में शामिल होने के लिए युवाओं को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। राज्य स्तरीय युवा उत्सव सारण जिले में 06, 07 एवं 08 दिसम्बर 2023 को आयोजन होने जा रहा है। जिसमें अरवल जिला से चयनित युवा प्रतिभागी अपने भव्य कला का प्रदर्शन करेंगे।
जिला से चयनित 30 प्रतिभागियों की टीम में भिन्न-भिन्न विधाओं के कलाकर शामिल है। जिसमें संगीत, नृत्य, नाटक, पेंटिंग, मूर्तिकला, वासुरी वादन इत्यादि कला से संबंधित प्रतिभागी सम्मलित है। मौके पर जिला पदाधिकारी द्वारा सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया गया एवं शुभकामनाएँ देते हुए रवाना किया गया। इस दौरान जिला खेल पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी के साथ अन्य उपस्थित थे।