कलेर,अरवल। आईसीडीएस के संयुक्त तत्वाधान में आँगनबाड़ी केंद्र भवन का उदघाटन एवं पचायत में खेलों को प्रोत्साहन देने हेतु खेल मैदान का शिलान्यास कलेर प्रखंड के इंजोर उच्च विद्यालय में जिला पदाधिकारी अरवल वर्षा सिंह के द्वारा किया गया ।
इस दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा पंचायत के युवाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहित किया गया एवं खेलों से होने वाले स्वास्थ्य लाभ के बारे में भी बताया गया। समारोह के दौरान विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा, प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार जदयु के प्रदेश सचिव जितेंद्र पटेल, जादयु जिला प्रवक्ता मनोरंजन कुमार उर्फ गुड्डू पटेल, जदयु उपाध्यक्ष साकेत कुमार उर्फ टूटू, पंचायत समिति सदस्य सुनील कुमार सहित सैकड़ो ग्रामीण एवं समाजसेवी उपस्थित थें !