Bakwas News

बम्भई स्कूल में झंडोत्तोलन के दौरान ठंड लगने से बेहोश हुई छात्रा, विद्यालय में अफरा तफरी का रहा माहौल

अरवल। जिले के करपी प्रखंड अंतर्गत बम्भई स्थित राजकीयकृत प्लस टू रामेश्वर उच्च विद्यालय के प्रांगण में शुक्रवार को झंडोत्तोलन के दौरान एक छात्रा के बेहोश होकर गिरते ही विद्यालय में हड़कंप मच गया। छात्रा के बेहोश होने की खबर फैलते ही आसपास के ग्रामीण भी विद्यालय में पहुंच गए।   शिक्षक डाॅ०ज्योति कुमार ने इस आशय की जानकारी देते हुए बताया कि नौवीं कक्षा की छात्रा जुली कुमारी गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने विद्यालय पहुंची थी। विद्यालय में पहुंचने के बाद पूर्व निर्धारित पूर्वाह्न साढ़े दस बजे होने वाले झंडोत्तोलन सह राष्ट्रगान में वह खड़ी हुई थी कि इसी बीच उसके शरीर में कंपन हुआ और अचानक बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ी। छात्रा के बेहोश होते देख शिक्षक-शिक्षिका और छात्र-छात्राएं घबरा गये और अफरातफरी का माहौल हो गया।   इस दौरान विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक एवं शिक्षक-शिक्षिका तुरंत हरकत में आए और आनन-फानन में उसे धूप में लिटाकर और आग जलाकर छात्रा की सेंकाई करने लगे। स्थिति में सुधार न होता देख तुरंत स्थानीय चिकित्सक को इसकी सूचना दी गई। त्वरित तौर पर चिकित्सक विद्यालय में पहुंचकर छात्रा का समुचित इलाज किये तब जाकर छात्रा को होश आया। चिकित्सक रामबिलास यादव ने उसे उपचारित किया। चिकित्सक ने बेहोशी का कारण किशोरी को ठंड लगना और ब्लड सर्कुलेशन में कमी होना बताया। इस बीच परिजनों को भी सूचना देकर उन्हें विद्यालय में बुलवा लिया गया।उन्होंने बताया कि उपचार के बाद छात्रा की स्थिति में सुधार हुआ है।   छात्रा को उसके परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है।परिस्थितिवश, झंडोत्तोलन और राष्ट्रगान के उपरांत विद्यालय में होनेवाले सभी कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया गया। गौरतलब है कि विद्यालय परिवार की तत्परता और सुझ-बूझ से उक्त छात्रा की जान बचाई जा सकी। प्रभारी प्रधानाध्यापक परवेज अहमद अंसारी द्वारा उपस्थित अभिभावकों को निर्देश दिया गया कि इस कड़ाके की ठंड में स्कूल भेजनेवाले बच्चों का आपसब विशेष ध्यान रखें।

पुलिस द्वारा संचालित विशेष अभियान के तहत छः वारंटी गिरफ्तार,भेजे गए जेल

अरवल। जिले के सभी थाने व ओपी की पुलिस ने फरार वारंटियों के विरुद्ध एसपी के निर्देश पर विशेष अभियान का संचालन किया। इस अभियान के तहत छह लोगों को गिरफ्तार किया गया।   गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए एसपी मोहम्मद कासिम ने बताया कि जिन लोगों के विरुद्ध न्यायालय से वारंट निर्गत है उन‌ लोगों को सलाखों के पीछे पहुंचना हम लोगों का कर्तव्य बनता है। इसे लेकर सभी थाने की पुलिस को सख्त निर्देश दिया गया है। जिसके तहत 6 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। गिरफ्तार लोगों में दो शराब कारोबार, तीन मारपीट के आरोपी तथा एक चोरी के मामले में फरार चल रहे थे। इसी तरह लगातार अभियान संचालित किया जाता रहेगा।

केंद्र सरकार के नीतियों के विरुद्ध भाकपा माले ने निकला पदयात्रा

अरवल। भाकपा माले द्वारा लोकतंत्र बचाओ,संविधान बचाओ जन संकल्प अभियान के तहत शनिवार को अरवल प्रखंड के हैबतपुर से पदयात्रा निकली गई। पदयात्रा ढोरहा, राणापुर,रामपुरचौरम, सरौती होते हुए इटवा बाजार में पहुंची जहां यह सभा में तब्दील हो गई।इस पद यात्रा में राज्य कमिटी सदस्य रविंद्र यादव,जिला कमिटी सदस्य गणेश यादव, गोपाल सिंह,प्रखंड कमिटी सदस्य अशोक यादव,विजय पासवान,ब्रजकिशोर सिंह,उपेंद्र पासवान के साथ सैकड़ो कार्यकर्ता शामिल थे।   सभा को संबोधित करते हुए रविंद्र यादव ने कहा कि आज केंद्र की भाजपा सरकार के द्वारा संविधान को खत्म कर मनुस्मृति स्थापित करने की तैयारी में लग गई है।जनता का मौलिक अधिकारों को हनन किया जा रहा है।राम मंदिर का निर्माण कर धर्म की आड़ में जनता के बेरोगारी,महंगाई, शिक्षा जैसी ज्वलंत मुद्दों को भटका रही है। इनके मंसूबों को आज समझने की जरूरत है। इधर कलेर प्रखंड के कोयल भूपत से शुरू होकर महेंदिया बाजार में पदयात्रा पहुंची जहां यह सभा में तब्दील हो गई। इस पद यात्रा का यात्रा का नेतृत्व जिला सचिव जितेंद्र यादव, कलेर प्रखंड सचिव उमेश पासवान,जिला कमेटी सदस्य उमेश कुमार, सूरज नाथ वर्मा, सुरेंद्र प्रसाद कर रहे थे एवं सैकड़ो कार्यकर्ता इस पदयात्रा में शामिल हुए।

एएनएम ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी पर लगाए गंभीर आरोप

अरवल। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करपी अंतर्गत स्वास्थ्य उप केंद्र वाजिदपुर में तैनात एएनएम चंचल कुमारी ने जिला पदाधिकारी से प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी शशिकांत पर फर्जी तरीके से अवैध निकासी का आरोप लगाया है चंचल कुमारी ने आवेदन के माध्यम से बताया की वर्ष 2009 में स्वास्थ्य उपकेन्द्र, बाजितपुर के नाम से राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत जॉइंट खाता खुलवाई थी। जिसमें सचिव के रूप में एएनएम एवं आध्यक्ष के रूप में आबदा खातुन के नाम से खाता संधारित थी। लेकिन मुझे बिना सूचना के किरण कुमारी एएनएम और सीता कुमारी वार्ड सदस्य के रूप में 27 जनवरी 2023 को खाता में हस्ताक्षर का नमुना बदल दी गई उक्त खाता से 90000 रुपए की फर्जी तरीके से निकासी कर ली गई।   घोटाला तब उजागर हुआ जब मेरी प्रति नियुक्ति अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बहादुरपुर कर दी गई प्रभार सौंपने के दौरान मामला उजागर हुआ। हालांकि इस मामले को लेकर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि आरोप बेबुनियाद है एएनएम द्वारा लगाया गया आरोप मनगढ़ंत और बेबुनियाद है हालांकि यह नाम के आरोप पर स्वास्थ्य विभाग और जिला पदाधिकारी द्वारा मामला संज्ञान में लेकर जांच कराई जा रही है।

इंटरमीडिएट परीक्षा की तैयारी में जुटा जिला प्रशासन, बनाए गए 16 परीक्षा केंद्र

अरवल। जिले में 16 परीक्षा केन्द्रों पर इंटरमीडिएट की परीक्षा एक फरवरी से ली जाएगी। इसके पूर्व सभी तैयारी केंद्राधीक्षक करना सुनिश्चितता है । बच्चों को बैठने के लिए परीक्षा केंद्र पर सभी सुविधा उपलब्ध कराएंगे। उन्होंने कहा कि बोर्ड के मिले गाइडलाइन के अनुसार परीक्षा केंद्र पर सभी तैयारी कर लें। केंद्राधीक्षक अपने दायित्व एवं कर्तव्यों का पूरी ईमानदारी से निर्वहन करते हुए परीक्षा केंद्र पर कदाचार मुक्त इंटर की परीक्षा कराएं। परीक्षा में किसी तरह की शिथिलता एवं कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिले में 18439 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे।   जिले में इंटर परीक्षा के लिए 16 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जिसमें प्लस टू उच्च विद्यालय उमैराबाद, प्लस टू जीए उच्च विद्यालय अरवल, प्लस टू बालिका उच्च विद्यालय अरवल, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी गोदानी सिह महाविद्यालय अस्वल, फतेहपुर संडा महाविद्यालय फतेहपुर संडा, प्लस टू उच्च विद्यालय इटवा, प्लस टू उच्च विद्यालय दरियापुर, पायश मिशन स्कूल अरवल, असेंबली ऑफ गॉड स्कूल ऑफ एजुकेशन सकरी अरवल, प्लस टू उच्च विद्यालय मिर्जापुर, प्लस टू उच्च विद्यालय किजर, प्लस टू उच्च विद्यालय करणी, प्लस टू उच्ब विद्यालय शहर तेलपा, प्लस टू उच्च विद्यालय कुखं, शहीद जगदेव प्रसाद महाविद्यालय कुर्गा, रामवरित्र रिसह महाविद्यालय कुर्या शामिल हैं। 18439 परीक्षार्थी में आर्ट्स में 5585, साइंस में 12768 एवं कॉमर्स में 86 हैं ।

खलिहान में लगी आग से 20 हजार का पुआल जलकर खाक, किसान मायूस

अरवल। किंजर थाना क्षेत्र के कोचहासा पोखरा स्थित मजदूर किसान बैजनाथ सिंह एवं जयप्रकाश सिंह के खलिहान में आग लगने के कारण 20 हजार नेवारी जलकर नष्ट हो गया। इस आग एक बच्ची भी जख्मी हो जी। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को दोपहर बैजनाथ सिंह के खलिहान में नेवारी पिटनी कार्य चल रहा था। खलिहान में बनाए गए झोपड़ी में बैठी जयप्रकाश सिंह छोटी बच्ची ने खेल खेल ने माचिस की तीली जला दी। झोपड़ी में आग पकड़ लिया। झोपड़ी के पास घास काट रही महिलाओ ने झोपड़ी से धुंआ निकलते देख शोर मचाई। शोर सुन ग्रामीण दौड़ सबसे पहले बच्ची को निकाली। जो मामूली रूप से जख्मी हो गई थी।   इसके पश्चात मोटर पंप एवम अन्य माध्यम से आग को कड़ी मस्कत के बाद बुझाया गया। लेकिन तबतक नेवारी जल कर नष्ट हो गया था। दोनो मनी बटाई पर खेती किए थे। दोनो के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है। जेडीयू नेता शारदा नन्द सिंह प्रशासन से क्षति का आकलन करते हुए मुवावाजा देने की मांग की है।

मानिकपुर पंचायत के उप मुखिया के विरोध में अविश्वास प्रस्ताव पारित

अरवल। कुर्था प्रखंड क्षेत्र की मानिकपुर पंचायत की उप मुखिया सरिता देवी के विरोध में अविश्वास प्रस्ताव पारित हुआ। मानिकपुर पंचायत में कुल 14 वार्ड में से 9 वार्डो के वार्ड सदस्य उपस्थित हुए। जिसमें उपस्थित सभी 9 सदस्यों ने अपना मत दिया। जिसमे 8 मत उपमुखिया के विरोध में दिया गया। वहीं एक मत उपमुखिया के पक्ष में गया। इस तरह उपमुखिया की कुर्सी गिर गई। इस बाबत पूछे जाने पर मानिकपुर पंचायत के मुखिया अशोक चौधरी ने कहा कि उपमुखिया के विरोध में अविश्वास प्रस्ताव पारित हुआ है।

विजेंद्र सिंह उर्फ फौजी हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, सेना के जवान ने रची थी हत्या की साज़िश, एसपी रोहतास ने प्रेसवार्ता में दी इसकी जानकारी

सूर्यपुरा थाना अन्तर्गत कैलानी गांव के पास नीमा निवासी विजेन्द्र सिंह उर्फ फौजी, पिता श्री भगवान सिंह की हत्या का पुलिस ने खुलासा किया है। एसपी रोहतास विनीत कुमार ने बिक्रमगंज थाना परिसर में प्रेसवार्ता में बताया कि इस हत्या की साजिश उसके हीं गांव के सेना के जवान राजू रंजन ने रच कर सुपारी किलरों की मदद से की थी।   गौरतलब हो कि नीमा निवासी विजेंद्र सिंह उर्फ फौजी को उनके कल्याणी स्थित निर्माणाधीन मकान पर अपराधकर्मियों के द्वारा गोली मारकर हत्या कर दिया गया था। हत्या कर भाग रहे अपराधियों के द्वारा गोशलडीह गाँव में भी गोली चलाई गई, जिसमें अंकित कुमार पिता धर्मराज सिंह को पैर में गोली लगी थी। अपराधियों को आक्रोशित भीड़ के द्वारा घेर लिया गया तथा भाग रहे अपराधियों में से दो आदित्य कुमार पिता प्रमोद कुमार, ग्राम कोढ़‌वाँ टोला, थाना जगदीशपुर मिथलेश कुमार पिता रामबली सिंह, ग्राम चाँद टोला, थाना पिरो को अज्ञात भीड़ के द्वारा मारपीट कर हत्या कर दी गई। सूर्यपुरा पुलिस समय पर पहुँच कर एक अपराधकर्मी अजीत कुमार पिता अशोक सिंह, ग्राम जान टोला, थाना पीरो, जिला भोजपुर को बचा लिया। तथा उसे अस्पताल में भर्ती कराया।   इस संबंध में मृतक विजेन्द्र सिंह की पत्नी उषा देवी के फर्दबयान के आधार पर सूर्यपुरा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। घटना की गंभीरता को देखते हुए हमने एक विशेष अनुसंधान दल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बिक्रमगंज कुमार संजय के नेतृत्व में गठित की गई, जिसमें अंचल पुलिस निरीक्षक, बिक्रमगंज, थानाध्यक्ष सूर्यपुरा तथा अन्य पुलिस पदाधिकारी शामिल थे। विशेष अनुसंधान दल के द्वारा हत्या में शामिल घायल अपराधकर्मी अजीत कुमार से पुछताछ, तकनिकी अनुसंधान से इस काण्ड का सफलतापुर्वक उद्भेदन किया गया तथा घटना में शामिल अपराधकर्मी अजीत कुमार, अनीष कुमार, मधु कुमार उर्फ पिन्टु सिंह, हरिओम कुमार, गोलु कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।   घटना में प्रयुक्त दो देशी पिस्टल, एक जिन्दा कारतुस सात खोखा, तीन मोबाईल एवं एक अपाची मोटरसाईकिल बरामद किया गया। अनुसंधान के क्रम में पता चला कि 23 जनवरी 2020 को नितिश कुमार पिता सच्चिदानंद सिंह की हत्या उसके गांव नीमा में कर दी गई थी। उस हत्याकाण्ड में मृतक के पिता सच्चिदानंद सिंह के द्वारा पाँच लोगों को नामजद प्राथमिकी अभियुक्त बनाया गया था। जिसके विरूद्ध पुलिस के द्वारा अनुसंधान पूर्ण कर आरोप पत्र समर्पित किया गया, लेकिन मृतक के भाई राजु रंजन सिंह उर्फ राजु रंजन कुमार जो 214 बटालियन, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल, लातेहार (झारखण्ड) में आरक्षी के पद पर पदस्थापित है को यह सन्देह था कि उनके भाई की हत्या पंचायत चुनाव में संभावित मुखिया प्रत्याशी होने की वजह से विजेन्द्र सिंह उर्फ फौजी के द्वारा कराया गया है। इस कारण उसने विजेन्द्र सिंह उर्फ फौजी की हत्या करने का षड्यंत्र किया। और इसके लिए अपराधियों को पाँच लाख रूपया की सुपारी तय की तथा अग्रिम स्वरूप एक लाख रूपया आदित्य कुमार के खाता में डाला तथा हथियार खरीदने के लिए एक लाख रूपया नगद दिया।   इस घटना को अंजाम देने के लिए अपराधकर्मियों के द्वारा 09 नवंबर को कल्याणी स्थित निर्माणाधीन मकान पर प्रयास किया गया, लेकिन अपराधियों के द्वारा विजेन्द्र सिंह उर्फ फौजी की सही पहचान नहीं करने के कारण उनकी हत्या नहीं की जा सकी। तब इस काण्ड के मुख्य साजिशकर्ता के द्वारा अपने परिवार के दो भाईयों को लगाया गया। तब 15 नवंबर को जब विजेन्द्र सिंह उर्फ फौजी अपने आवास नीमा से कल्याणी निर्माणाधीन मकान पर जाने के लिए निकले तो अपराधियों को इसकी सूचना मोबाईल से दी गई।   अपराधियों के द्वारा विजेन्द्र सिंह उर्फ फौजी की पहचान की गई एवं कल्याणी स्थित निर्माणाधीन मकान पर उनकी हत्या कर दी गई। इस काण्ड की मुख्य साजिशकर्ता नीमा निवासी राजु रंजन कुमार उर्फ राजु रंजन सिंह पिता सच्चिदानंद सिंह 214 बटालियन, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल, लातेहार (झारखण्ड) से गिरफ्तार कर लिया गया।

एलईडी वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना

अरवल । जिला पदाधिकारी, अरवल वर्षा सिंह द्वारा समाहरणालय परिसर अरवल में आई० सी० डी० एस० निदेशालय बिहार, पटना अन्तर्गत संचालित योजनाओं के जन-जागरूकता हेतु विभाग से भेजी गई एलईडी वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। जागरूकता रथ एलईडी पैन आज दिनांक 25.01.2024 से 23.02.2024 तक अलग-अलग पंचायतो में लोगों को जागरूक करने के लिए निर्धारित रूट चार्ट के अनुसार परिचालित होगी।   इसका मुख्य उद्देश्य आई०सी०डी०एस० विभाग के द्वारा संचालित सभी महत्वाकांक्षी तथा जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाना है। जिससे अधिक से अधिक लोगों को जागरूक एवं लाभान्वित किया जा सके। मौके पर जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आई सी डी एस के साथ अन्य उपस्थित थे।

31 जनवरी तक आंगनबाड़ी केंद्र मैं बच्चों की उपस्थिति नहीं होगी

अरवल। निदेशक,आई०सी०डी०एस० बिहार पटना के द्वारा शीत लहर से बच्चों के बचाव हेतु सभी आँगनबाडी केन्द्रों के संचालन के संबंध में निदेश जारी किया गया है। जिसके अनुसार 31 जनवरी 2024 तक सभी आँगनबाड़ी केन्द्रों पर बच्चों की उपस्थिति नहीं होगी, किन्तु सेविका ,सहायिका केन्द्र पर उपस्थित रहकर अन्य सभी गतिविधियों को आयोजित करेंगे। साथ ही गृह भ्रमण कर सेविकाओं,सहायिकाओं द्वारा बच्चों से संबंधित खाद्य सामग्री आँगनबाड़ी केन्द्र पर पंजीकृत 03-06 वर्ष के बच्चों को आपूर्ति कराया जायेगा।