कुर्था,अरवल। मानिकपुर ओपीक्षेत्र के केन्दारचक गांव के बधार में किसान की समरसेबल चोरी होने गई। मिली जानकारी के अनुसार केन्दारचक गांव निवासी जगेश्वर प्रसाद सिंह की खेत मे पटवन के लिए समरसेबल मोटर लगाया हुआ था जिसे मंगलवार की देर रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गई तथा उसमें लगा पाइप बधार में फेंक दिया गया। जब सुबह में वे खेत पर घूमने गए तो देखा कि समरसेबल में लगा पाईप खेतों में काटकर फेंका हुआ है।
इस संबंध में किसान जगेश्वर प्रसाद सिंह द्वारा मानिकपुर ओपी में आवेदन देने की बात की जा रही है। इस बाबत ओपीअध्यक्ष अनवर अली ने बताया कि किसी के द्वारा आवेदन अभी नहीं दिया गया है जैसे ही आवेदन आता है उसके बाद अग्रेतर कारवाई की जाएगी।