Bakwas News

मोडर्न कीड्स प्ले स्कूल में किया गया राखी निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन

बिक्रमगंज शहर के एएस कालेज रोड स्थित मोडर्न कीड्स प्ले स्कूल में शनिवार को राखी-निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय के निदेशक सीएम चौधरी ने रक्षाबन्धन के इतिहास और महत्व पर प्रकाश डालते हुए किया। प्रतियोगिता में सभी कक्षाओं के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। सभी बच्चों ने एक से बढ़कर एक राखी बनाई। राखी निर्माण के उपरांत सभी छात्राओं ने छात्रों को राखी बांधी।   प्रतियोगिता में कक्षा दो के रोहित कुमार प्रथम, उसी कक्षा का शुभम द्वितीय तथा कक्षा तीन के पियूष कुमार तृतीय स्थान पर रहा। विजेता और उपविजेता के साथ हीं सभी प्रतिभागियों को विद्यालय के प्राचार्य अनिता गुप्ता द्वारा पाठ्य सामग्री देकर सम्मानित किया गया। राखी निर्माण प्रतियोगिता का संचालन उपप्राचार्य अंजली सिन्हा और शिक्षिका सुरभी कुमारी ने किया। मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिका व छात्र छात्रा उपस्थित थे।

विधायक ने पीड़ित परिवार से की मुलाकात

करपी,अरवल । बंसी थाना क्षेत्र के मुन्ना गंज गांव में जाकर स्थानीय विधायक बागी कुमार वर्मा ने मृतक 69 वर्षीय जगदीश यादव के परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दी। जगदीश यादव की मौत हाई टेंशन बिजली के पोल के स्टेक के संपर्क में आने से हो गई । मृतक नेनुआ नाला में स्नान कर अपने घर लौट रहे थे इस क्रम में यह घटना घटी।विधायक ने बिजली विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि कुर्था विधानसभा क्षेत्र में बिजली विभाग की लापरवाही के कारण दर्जनों लोग असमय अपनी जान गंवा रहे हैं। क्षेत्र में भ्रमण के दौरान यह देखा जा रहा है कि कहीं पोल टेढ़ा है तो कहीं बिजली का तार एकदम नीचे से गुजर रहा है।इस प्रकार अन्य कई प्रकार की समस्याएं देखने को मिल रही है।   बिजली विभाग के द्वारा कार्यों में लापरवाही का परिणाम है कि लोग असमय अपनी जान गंवा रहे हैं। विधायक ने ने मृतक के परिवार जनों को दुख कि ईस घड़ी में धैर्य रखने की सलाह दी। सरकार के द्वारा मिलने वाली हर संभव सहायता को उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर राजद के प्रखंड अध्यक्ष महाराणा यादव, राजद नेता दयानंद प्रसाद यादव, सुनील यादव समेत बड़ी संख्या में स्थानीय नेता तथा गांव के लोग उपस्थित थे। 

जिला स्थापना दिवस मनाए जाने को लेकर डीएम ने की बैठक

अरवल। जिला पदाधिकारी, अरवल, वर्षा सिंह द्वारा 20 अगस्त को मनाई जाने वाली जिला स्थापना दिवस की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित की गई। इस दौरान उनके द्वारा स्थापना दिवस के दिन आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों पर सभी पदाधिकारियों से चर्चा की गई एवं योजना बनाए गए। उनके द्वारा निदेशित किया गया कि जिले के सभी विद्यालयों में स्वच्छता कार्यक्रम चलाया जाए एवं सभी से अनुरोध किया गया कि वे अपने आस-पास के क्षेत्रों को भी स्वच्छ एवं साफ रखें।प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों को निदेशित किया गया कि प्रखण्डों में स्कूली बच्चों के साथ प्रभातफेरी का आयोजन किया जाए। आँगनबाड़ी सेविका, जीविका दीदियों एवं बच्चों का रंगोली कार्यक्रम तथा चित्रकला प्रतियोगिता कराया जाए। इस दौरान उनके द्वारा अरवल जिले के उत्थान एवं विकास के लिए बेहतर कार्य करने वाले पदाधिकारियों एवं कर्मियों को सम्मानित करने की बात भी की गई।   उनके द्वारा बताया गया कि दोपहर में कवि सम्मेलन किया जायेगा तदोपरांत संध्या 4 बजे से मुख्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। जिला पंचायती राज पदाधिकारी को निदेशित किया गया कि 20 अगस्त को आयोजित होने वाले प्रत्येक कार्यक्रमों के लिए योजना अंतर्गत समूह बनायें जिससे कि सभी कार्यक्रमों का क्रियान्वयन ठीक ढंग से किया जा सके। मौके पर बंदोबस्त पदाधिकारी, अपर समाहर्ता, उप विकास आयुक्त, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला नाजारत उप समाहर्ता के साथ अन्य उपस्थित रहे।

डीएम ने जनता दरबार में 23 परिवादियों के फरियाद को सुना

अरवल । जिला पदाधिकारी, अरवल, वर्षा सिंह द्वारा जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार में 23 परिवादियों के फरियाद को सुना गया। परिवादियों द्वारा राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, आवास योजना, भूमि विवाद, अनियमितता, मापी, दाखिल खारिज, मारपीट, रोजगार, स्थानांतरण, विद्युत विभाग, परिवहन विभाग, आईसीडीएस एवं अन्य विभागों से संबंधित मामले थे। फरियादियों के आवेदन के शीघ्र निष्पादन हेतु जिला पदाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिये गये। करपी प्रखण्ड स्थित ग्राम अंगारी निवासी शैलेन्द्र कुमार सिंह द्वारा बताया गया कि मैं दिव्यांग व्यक्ति हूँ एवं दूसरे के मकान में निवास करता हूँ मुझे आवास की सख्त जरूरत है। आवास योजना के तहत आवास दिलवाने की कृपा की जाए। इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा प्रखण्ड विकास पदाधिकारी करपी को नियमानुसार जाँच कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने हेतु निदेश दिया गया। कलेर प्रखण्ड स्थित ग्राम अगनूर निवासी रतन चौधरी द्वारा बताया गया कि मेरी माँ दुलारी देवी की मृत्यु दिसम्बर 21 में सड़क दुर्घटना में हो गई थी। सरकार से मिलने वाली मुआवजा राशि अबतक प्राप्त नहीं हुई है। राशि उपलब्ध करवाने की कृपा की जाए।   इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा जिला परिवहन पदाधिकारी अरवल को नियमानुसार निष्पादन हेतु निर्देशित किया गया।मेहन्दिया थाना स्थित बंधु बिगहा के ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि मेरे गाँव के दक्षिण-पश्चिम टोला में विद्युत तार जर्जर होने के कारण विद्युत आपूर्ति बाधित रहता है, विद्युत विभाग को भी शिकायत की गई है पर अबतक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। जर्जर तार को बदलकर विद्युत आपूर्ति चालू करवाने की कृपा की जाए। इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा कार्यपालक अभियंता विद्युत विभाग अरवल को नियमानुसार निष्पादन हेतु निदेशित किया गया। इसी क्रम में द्वितीय अपीलीय प्राधिकार से संबधित आज कुल सात मामलों की सुनवाई हुई जिसमें दो का निष्पादन किया गया एवं पांच मामलों की सुनवाई के लिए अगली तिथि निर्धारित की गई।

केन्द्रीय राज्यमंत्री ने किया पौधारोपण

अरवल । सतीश चन्द्र दुबे, केन्द्रीय राज्यमंत्री, कोयला एवं खान मंत्रालय, भारत सरकार का आगमन आज अरवल जिले में हुआ। इस दौरान जिला पदाधिकारी अरवल द्वारा बुके एवं पौधा प्रदान कर उनका स्वागत किया गया। इस दौरान मंत्री जी द्वारा सर्किट हाउस परिसर में पौधा रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया गया। मौके पर पुलिस अधीक्षक, खनिज विकास पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी के साथ अन्य उपस्थित रहे।

आवासीय प्रशिक्षण की परेड के लिए आयोजित शिविर का समापन

अरवल। भारत स्काउट और गाइड जिला अरवल के द्वारा जी ए उच्च विद्यालय अरवल के प्रांगण में आयोजित 11 अगस्त से 17 अगस्त 24 तक आवासीय प्रशिक्षण की परेड के लिए आयोजित शिविर का समापन किया गया। समापन शिविर में स्वागत भाषण जिला सचिव संजीत कुमार के द्वारा किया गया। जिला पदाधिकारी अरवल वर्षा सिह के द्वारा कैंप में स्काउट गाइड के कैडेट को 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर परेड प्रदर्शन में बेहतर करने वाले को शील्ड और मेडल देकर पुरस्कृत किया गयवहीं जिला पदाधिकारी ने अपने संबोधन में कहीं कि स्काउट गाइड के कैडेट अनुशासित होते हैं। स्काउट गाइड का प्रयास एक सुंदर भविष्य की ओर इंगित कर रहा है।सभी कैडेट देश प्रेम की भावना से जहाओत प्रोत है और राष्ट्र शक्ति के स्रोत के रूप में स्थापित है। वही जी ए उच्च विद्यालय अरवल के प्रधानाध्यापक भिखर रविदास ने बताए कि आप प्रशिक्षण की बातें अपने जीवन में उतर कर आगे बढ़े।   वहीं राजेश कुमार जिला संगठन आयुक्त भारत स्काउट और गाइड जिला अरवल ने बताऐ कि स्काउट गाइड शिक्षा का एक अभी न अंग है जिसके माध्यम से स्काउट गाइड के कैडेट प्रशिक्षण प्राप्त करके देश सेवा समाज सेवा के लिए तैयार रहते हैं वही इस कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन स्काउट गाइड के ट्रेनर अभिषेक कुमार वर्मा के द्वारा किया गया कार्यक्रम में राष्ट्रपति अवार्ड से पुरस्कृत घूपेंद्र कुमार शिक्षक राकेश कुमार सूरज कुमार सतीश कुमार राजा कुमार प्रीति कुमारी सहित स्काउट गाइड के कैडेट इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि मनाई गई

अरवल । पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की छवाँ पुण्यतिथि तुलसी गार्डन परिसर बहादराबाद में मनाई गयी। जिसकी अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष शशि भूषण भट्ट ने किया इस अवसर पर उपस्थित लोगों द्वारा उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा व्यक्त किया गया अपने संबोधन में भट्ट ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी भारत के तीन बार प्रधानमंत्री के पद पर आसीन रहे इस दौरान इन्होंने सभी दलों के साथ राजनीतिक संबंध प्रगाढ़ करते हुए देश को आगे बढ़ने का कार्य किया। इसी कड़ी में इन्होंने स्वर्णिम चतुर्भुज योजना को आकार देकर देश के विकास में चार चांद लगाने का कार्य किया इन्होंने पोखरण परमाणु प्रशिक्षण कार्य विश्व को भारत की मजबूती का संदेश देने का कार्य किया।   हालांकि उसके बाद कई देशों ने भारत पर विभिन्न प्रकार के प्रतिबंध लगाए लेकिन इन्होंने अपने दृढ़ प्रतिज्ञा और साहस का परिचय देते हुए देश के सर्वांगीण विकास को रुकने नहीं दिया जब वे संसद में खड़े होकर भाषण देते थे तो उसे समय सभी सदस्य उनकी बातों को गंभीरता पूर्वक सुनते थे और आत्मसात करते थे आज के दिन में भी विरोधी दल के लोग भी उनकी प्रशंसा करने में नहीं थकते हैं।उनके बताए रास्ते पर चलकर ही देश को विकसित किया जा सकता है इस अवसर पर पूर्व महामंत्री श्रीकांत शर्मा अरवल विधानसभा पूर्व प्रत्याशी दीपक शर्मा भयुमो जिला अध्यक्ष सुजीत चंद्रवंशी पिछड़ा प्रकोष्ठ के चंद्रभूषण चंद्रवंशी के अलावे दर्जनों लोग मौजूद थे।

डीएम ने तकनीकी विभागों के कार्यों की समीक्षा की

अरवल। समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में डीएम वर्षा सिंह की अध्यक्षता में तकनीकी विभागों के कार्यों की समीक्षा की गई। जिला पदाधिकारी द्वारा मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत फेज 1, 2 एवं 3 अंतर्गत सभी अपूर्ण योजनाओं को अविलंब पूर्ण करने का निदेश दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता को नाबार्ड योजना अंतर्गत पुल पहुँच पथ को 15 सितम्बर 24 तक पूर्ण करने हेतु निदेशित किया गया। इसके अंतर्गत मेंटेनेस रोड एवं मुख्यमंत्री सड़क योजना अंतर्गत अवशेष योजनाओं को सितम्बर माह तक पूर्ण करने हेतु निदेशित किया गया।जिला पदाधिकारी द्वारा भवन निर्माण विभाग को 36 स्वीकृत योजनाओं में समाहरणालय परिसर के चाहरदीबारी, शौचालय कम्पलेक्स को एक माह के अन्दर पूर्ण करने हेतु निदेशित किया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा श्रम संसाधन विभाग के अंतर्गत आईटीआई भवन में कमियों को दूर करने हेतु निदेश दिया गया।   जिला पदाधिकारी द्वारा स्थानीय क्षेत्र संगठन के अभियंता को वितीय वर्ष 19-20, 22-23, 23-24 एवं 24-25 के स्वीकृत अवशेष योजनाओं को शीघ्र अति शीघ्र पूर्ण कराने हेतु निदेशित किया गया।कब्रिस्तान घेराबंदी योजना अंतर्गत चयनित 51 योजनाओं में 44 पूर्ण तथा 07 अपूर्ण है। इसपर स्थानीय अंचलाधिकारी के साथ समन्वय स्थापित कर पूर्ण करने हेतु निदेशित किया गया। इसी क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा अपूर्ण पंचायत सरकार भवन के कार्यों को अविलंब पूर्ण करने हेतु निदेशित किया गया। बैठक में उप विकास आयुक्त, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, निदेशक डीआरडीए, कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण विभाग, कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग के साथ अन्य उपस्थित रहे।

विद्यालयों में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

अरवल। हिमालयन पब्लिक रेजिडेंशियल स्कूल में 78 वा स्वतंत्रता दिवस को लेकर समारोह का आयोजन किया गया जिसमें स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ अभिभावक एवं अन्य गणमान्य लोगों ने उत्सवी माहौल में भाग लिया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अशोक मिश्रा ने राष्ट्रीय ध्वज फ़हरा कर सलामी दी राष्ट्रीय पर्व को रोचक बनाने के लिए पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत प्रधानाचार्य के कार्यालय से सममन पूर्वक परेड ग्राउंड अवस्थित मंच तक बैंड बाजा के साथ लाया गया जहां आगंतुक अतिथियों को भी बैठाया गया छात्र-छात्राओं के द्वारा एक से बढ़कर एक देशभक्ति से शराबोर कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया बच्चों के कार्यक्रम इतना मनमोहक ढंग से प्रस्तुत किया गया की परेड ग्राउंड हर छंद तालियो की गड़गड़ाहट से बच्चों का हौसला अफजाई करता रहा। इस अवसर पर बच्चों द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए सम्मान पत्र से सम्मानित भी किया गया।इस अवसर पर अपने संबोधन में विद्यालय के प्राचार्य मिश्रा ने कहा कि हमारे पुरखों ने आजादी के लिए कठिन से कठिन यातनाओ को सहते हुए अपने प्राण निछावर कर दिए लेकिन अंग्रेजों के सामने नतमस्तक होना स्वीकार नहीं किया हमारे वीर पूर्वजो की त्याग और तपस्या से आज हम सभी लोग स्वतंत्र भारत में रह रहे हैं।   विद्यालय के निदेशक रंजीत कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि देश की आजादी की कई मायने हैं आज के दिन स्वतंत्र भारत की याद के साथ-साथ हम अपने कुर्बानी देने वाले पुरखों को भी सम्मान करते हैं।इन्होंने बच्चों द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पेश किए गए कई कार्यक्रमों को देश प्रेम से ओत-प्रोत बताते हुए कहा की युगो युगो तक वीर पुरखो को इस अवसर पर आने वाली पीढ़ी भी याद करते रहेंगे विद्यालय के मैनेजर आदित्य राज ने अपने संबोधन में कहा कि इस विद्यालय के बच्चे राष्ट्रीय पर्व हो या सभ्यता संस्कृति से जुड़कर ही कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति पेश करते हुए अन्य लोगों को प्रेरित करने का कार्य करते हैं इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक शिक्षिका ऐमेन रोज मधु शर्मा छोटी कुमारी प्रियंका कुमारी उमेश कुमार अजय कुमार के अलावे विद्यालय कर्मी मौजूद थे।

ऐतिहासिक गांधी मैदान अरवल में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

अरवल । 78वां स्वतंत्रता दिवस समारोह जिले में धूमधाम से मनाया जा रहा है। मुख्य समारोह का आयोजन जिले के ऐतिहासिक गांधी मैदान अरवल में किया गया जिले के प्रभारी मंत्री हरि सहनी, डीएम वर्षा सिंह एवं एसपी राजेंद्र कुमार भील द्वारा गांधी मैदान में स्थापित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया। तत्पश्चात प्रभारी मंत्री हरि सहनी ने राष्ट्र ध्वज को फहराया और तिरंगे को सलामी दी।उन्होंने पुलिस जवानों द्वारा आयोजित परेड का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ डीएम वर्षा सिंह, एसपी राजेंद्र कुमार भील मौजूद थे। राष्ट्रध्वज फहराये जाने के बाद मंत्री ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए बिहार और देश की विकास की उपलब्धियां को गिनाया। उन्होंने कहा कि भारत देश को परम वैभव के सर्वोच्च शिखर पर ले जाना है।उन्होंने बिहार सरकार की जन कल्याणकारी और विकास योजनाओं की चर्चा करते हुए कहा कि बिहार तेजी से विकास की ओर बढ़ रहा है। सभी क्षेत्रों में काम हो रहा है।   राजकीय समारोह के दौरान जिले मे विभिन्न कार्यक्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पदाधिकारीयों, कर्मियों, गुड सेमेरिटन को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया साथ हीट एंड रन लाभार्थियों को चेक प्रदान किया गया। इस मौके पर नगर परिषद अध्यक्ष साधना कमारी, जदयू केप्रदेश महासचिव जितेंद्र पटेल, जदयू जिला अध्यक्ष मिथिलेश कुमार, भाजपा जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी, जिला परिषद उपाध्यक्ष यादव कुसुम गणेश , जदयू जिला उपाध्यक्ष सकेत शर्मा और टूटू शर्मा बासपा जिला अध्यक्ष मनोज सिंह यादव, गुड्डू पटेल सहित जिलाप्रशसन के अन्य अधिकारी मौजूद थे। समारोह को दखने बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे।