Bakwas News

विद्यालयों में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

अरवल। हिमालयन पब्लिक रेजिडेंशियल स्कूल में 78 वा स्वतंत्रता दिवस को लेकर समारोह का आयोजन किया गया जिसमें स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ अभिभावक एवं अन्य गणमान्य लोगों ने उत्सवी माहौल में भाग लिया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अशोक मिश्रा ने राष्ट्रीय ध्वज फ़हरा कर सलामी दी राष्ट्रीय पर्व को रोचक बनाने के लिए पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत प्रधानाचार्य के कार्यालय से सममन पूर्वक परेड ग्राउंड अवस्थित मंच तक बैंड बाजा के साथ लाया गया जहां आगंतुक अतिथियों को भी बैठाया गया छात्र-छात्राओं के द्वारा एक से बढ़कर एक देशभक्ति से शराबोर कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया बच्चों के कार्यक्रम इतना मनमोहक ढंग से प्रस्तुत किया गया की परेड ग्राउंड हर छंद तालियो की गड़गड़ाहट से बच्चों का हौसला अफजाई करता रहा। इस अवसर पर बच्चों द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए सम्मान पत्र से सम्मानित भी किया गया।इस अवसर पर अपने संबोधन में विद्यालय के प्राचार्य मिश्रा ने कहा कि हमारे पुरखों ने आजादी के लिए कठिन से कठिन यातनाओ को सहते हुए अपने प्राण निछावर कर दिए लेकिन अंग्रेजों के सामने नतमस्तक होना स्वीकार नहीं किया हमारे वीर पूर्वजो की त्याग और तपस्या से आज हम सभी लोग स्वतंत्र भारत में रह रहे हैं।

 

विद्यालय के निदेशक रंजीत कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि देश की आजादी की कई मायने हैं आज के दिन स्वतंत्र भारत की याद के साथ-साथ हम अपने कुर्बानी देने वाले पुरखों को भी सम्मान करते हैं।इन्होंने बच्चों द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पेश किए गए कई कार्यक्रमों को देश प्रेम से ओत-प्रोत बताते हुए कहा की युगो युगो तक वीर पुरखो को इस अवसर पर आने वाली पीढ़ी भी याद करते रहेंगे विद्यालय के मैनेजर आदित्य राज ने अपने संबोधन में कहा कि इस विद्यालय के बच्चे राष्ट्रीय पर्व हो या सभ्यता संस्कृति से जुड़कर ही कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति पेश करते हुए अन्य लोगों को प्रेरित करने का कार्य करते हैं इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक शिक्षिका ऐमेन रोज मधु शर्मा छोटी कुमारी प्रियंका कुमारी उमेश कुमार अजय कुमार के अलावे विद्यालय कर्मी मौजूद थे।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment