अरवल। समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में डीएम वर्षा सिंह की अध्यक्षता में तकनीकी विभागों के कार्यों की समीक्षा की गई। जिला पदाधिकारी द्वारा मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत फेज 1, 2 एवं 3 अंतर्गत सभी अपूर्ण योजनाओं को अविलंब पूर्ण करने का निदेश दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता को नाबार्ड योजना अंतर्गत पुल पहुँच पथ को 15 सितम्बर 24 तक पूर्ण करने हेतु निदेशित किया गया। इसके अंतर्गत मेंटेनेस रोड एवं मुख्यमंत्री सड़क योजना अंतर्गत अवशेष योजनाओं को सितम्बर माह तक पूर्ण करने हेतु निदेशित किया गया।जिला पदाधिकारी द्वारा भवन निर्माण विभाग को 36 स्वीकृत योजनाओं में समाहरणालय परिसर के चाहरदीबारी, शौचालय कम्पलेक्स को एक माह के अन्दर पूर्ण करने हेतु निदेशित किया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा श्रम संसाधन विभाग के अंतर्गत आईटीआई भवन में कमियों को दूर करने हेतु निदेश दिया गया।
जिला पदाधिकारी द्वारा स्थानीय क्षेत्र संगठन के अभियंता को वितीय वर्ष 19-20, 22-23, 23-24 एवं 24-25 के स्वीकृत अवशेष योजनाओं को शीघ्र अति शीघ्र पूर्ण कराने हेतु निदेशित किया गया।कब्रिस्तान घेराबंदी योजना अंतर्गत चयनित 51 योजनाओं में 44 पूर्ण तथा 07 अपूर्ण है। इसपर स्थानीय अंचलाधिकारी के साथ समन्वय स्थापित कर पूर्ण करने हेतु निदेशित किया गया। इसी क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा अपूर्ण पंचायत सरकार भवन के कार्यों को अविलंब पूर्ण करने हेतु निदेशित किया गया। बैठक में उप विकास आयुक्त, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, निदेशक डीआरडीए, कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण विभाग, कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग के साथ अन्य उपस्थित रहे।