Bakwas News

सब्जी के कैरेट के नीचे से 220 पीस लेमन फ्रूटी शराब के साथ एक गिरफ्तार

काराकाट थाना क्षेत्र से शराब तस्करी की अजीबो गजब मामला सामने आया है। पुलिस ने शुक्रवार की शाम एक सब्जी के कैरेट के नीचे रखे 220 पीस लेमन फ्रूटी शराब बरामद करते हुए एक शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया है। मामले की जानकारी देते हुए एसआई रमन कुमार सिंह बताया की नियमित जांच के क्रम में बहुआरा काली मंदिर के समीप एक लूना बाइक चालक को रोका गया। जिसे जांच करने पर उसके बाइक के पीछे बांधे सब्जी की कैरेट से शराब बरामद किया गया। बताया की सब्जी की आड़ में शराब तस्कर 220 पैकेट लेमन फ्रूटी शराब छिपाकर ले जा रहा था। शराब कारोबारी नासरीगंज थाना क्षेत्र के धनाव इंग्लिश गांव निवासी स्व. बैजनाथ गुप्ता के पुत्र जगनारायण गुप्ता बताया जाता है। थानाध्यक्ष फूलदेव चौधरी ने बताया की शराब बनाने, बेचने और सेवन करने वालों के विरुद्ध विशेष छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत शुक्रवार को रघुनाथपुर बाल पर गुप्त सूचना के आधार पर एसआई रविन्द्र कुमार यादव के नेतृत्व में छापेमारी किया गया। जहां से देसी शराब निर्माण के लिए निर्मित करीब एक हजार लीटर महुआ पास के साथ उपकरण व बर्तन को नष्ट किया गया। बताया की पुलिस शराब माफियाओं और तस्करों के विरुद्ध विशेष छापेमारी अभियान चला रही है।

विश्वविद्यालय के निर्देश पर संयोजक अनुज रजक ने महाविद्यालय का किया निरीक्षण गठित टीम के सीनेट सदस्य ने भी हर बिंदुओं पर की सघन जांच

बिक्रमगंज प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न नवसंबंधन, दीर्धीकरण, स्थायी संबंधन हेतु महाविद्यालय का शुक्रवार को वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय, आरा कुलपति के निर्देश पर गठित टीम ने किया जांच। जिसका नेतृत्व टीम के संयोजक प्राचार्य प्रो. अनुज रजक ने की। जांच टीम में सीनेट सदस्य डॉ. मनीष रंजन व संतोष तिवारी शामिल थे। टीम ने शहर के वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय, धारूपुर बिक्रमगंज व मौनी बाबा यमुना दास लखराजो महाविद्यालय, बिक्रमगंज सहित मोहमद सैफ महाविद्यालय घोसिया कलां पहुंच राज्य सरकार द्वारा जारी हर बिंदुओं पर जांच किया। इस संबंध में गठित टीम के संयोजक सह प्राचार्य अंजबित सिंह महाविद्यालय, बिक्रमगंज प्रो.अनुज रजक ने बताया कि जांच में किसी भी महाविद्यालय की मानक प्रारूप तहत भूमि अधिकतम दो स्थानों पर हो सकती है तथा एक भूखण्ड से दूसरे भूखण्ड के बीच की दूरी 5 किमी. के अन्दर होनी चाहिए। जिसकी दूरी का सत्यापन अंचलाधिकारी द्वारा प्रमाणित होना चाहिए। साथ ही भूमि महाविद्यालय, समिति, ट्रस्ट के नाम से हो। एसडीओ द्वारा प्रमाणित मानचित्र संलग्न रहें। महाविद्यालय शहरी क्षेत्र में अवस्थित हाने की स्थिति में नगर निगम, नगर परिषद, नगर पंचायत से प्रमाणित व परिनियमानुसार लीज की भूमि 60 वर्ष के लिए निबंधित अथवा 33 वर्ष के लीज होने पर वन टाइम रिनुअल क्लॉज के साथ निबंधित होनी चाहिए।महाविद्यालय के प्रस्तावित भूमि का नजरी नक्शा संबंधित अंचल कार्यालय के अमीन के द्वारा बना होना चाहिए। वही ट्रस्टी के नाम से भूमि होने की स्थिति में ट्रस्टी द्वारा प्रस्तावित डिग्री महाविद्यालय के लिए ही निर्दिष्ट मापदण्ड अंतर्गत प्रतिवेदन भूमि के चिन्हिकरण संबधित कार्यवाही में स्पष्ट रूप से उल्लेख होनी चाहिए। जबकि सीनेट सदस्य संतोष तिवारी व डॉ. मनीष रंजन ने बताया कि यदि कोई महाविद्यालय जांच में वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय,आरा के अधिनियमों, परिनियम, अध्यादेशों, नियमों विनियमों एवं निर्देशों का पालन नहीं करते हैं तो उसकी रिपोर्ट जल्द ही जांच संयोजन द्वारा भेजी जायेगी। दूसरी तरफ वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय, धारूपुर में संयोजक प्रो. रजक के पहुंचते ही उनका महाविद्यालय द्वारा भव्य स्वागत किया गया। जहां प्रो. अनुज ने महाविद्यालय अंतर्गत प्रायोगिक विषयों से संबंधित उपकरण, शौचालय, पानी, बिजली, गैस प्लांट, फर्निचर, आरओ पेयजल प्लांट, पुस्तकालय, खेल ग्राउंड, शिक्षक कक्ष, वाचनालय, छात्रा कॉमन रूम, चहरदीवारी, औषधालय, कैंटीन, विषय प्रयोगशाला, स्पोर्ट्स रुम सहित महाविद्यालय के मुख्य बिंदुओं की जांचोपरांत स्थित संतोषजनक बताया। जबकि अन्य नवसंबंधन, दीर्धीकरण, स्थायी संबंधन महाविद्यालय का जांच की रिपोर्ट अभी गोपनीय रखा है। वहीं इस जांच अभियान को लेकर अन्य महाविद्यालय में भी मानक अनुपालन को लेकर हड़कंप मची है।

मुख्यमंत्री आदर्श पैक्स में चाँदी पैक्स अध्यक्ष विजय राय को मंत्री ने किया सम्मानित रोहतास जिला में एक मात्र चांदी पैक्स को मिला सम्मान

आदर्श पैक्स योजना के तहत रोहतास जिले के बेहतर कार्य करने वाले पैक्स संझौली प्रखंड के चांदी इंग्लिश पैक्स के अध्यक्ष विजय राय को सहकारिता मंत्री डा. प्रेम कुमार ने सम्मानित किया। विभाग द्वारा यह सम्मान समारोह दशरथ मांझी श्रम एवं नियोजन संस्थान बीआईटी कैंपस पटना में आयोजित किया गया था। इसकी सूचना मिलते हीं इलाके में खुशी की लहर दौड़ गई। लोगों ने कहा कि मंत्री से सम्मान प्राप्त कर संझौली प्रखंड के चाँदी इंग्लिश पैक्स के अध्यक्ष विजय राय प्रखंड क्षेत्र का मान बढ़ाया है। सभी किसानों ने पैक्स अध्यक्ष विजय राय को बधाई दिया है। बताते चलें कि सहकारिता विभाग द्वारा आदर्श पैक्स के चयन हेतु कई बिंदुओं पर प्राप्तांक देने की व्यवस्था की गई है। जिन समितियां में सर्वाधिक सुविधा उपलब्ध है। वैसे समितियों की सूची बनाकर विभाग द्वारा निबंधन कार्यालय को भेजा जाता है। तदोपरांत गहन समीक्षा करके बेहतर कार्य करने वाले जिले के शीर्ष तीन समितियों को सरकार द्वारा आदर्श पैक्स के तहत पुरस्कृत किया जाता है। लेकिन रोहतास से केवल संझौली प्रखंड के चाँदी इंग्लिश पैक्स हीं विभाग के मानक को पूरा किया। जिस पर उसके अध्यक्ष को सम्मानित किया गया। साथ हीं उन्हें मंत्री द्वारा तीन लाख रुपये का चेक पुरस्कार स्वरुप दिया गया। चांदी इंग्लिश पैक्स को विभाग एवं बैंक से सभी प्रकार की सुविधाएं प्राप्त है। चांदी इंग्लिश के पैक्स अध्यक्ष के पद पर विजय राय पहली बार 2009 में निर्वाचित हुए। उस समय से अभी तक अध्यक्ष पद पर बने हुए है। विजय राय ने बताया कि उनके पैक्स में चार गांव है। जिसमें लगभग 4 हजार बड़े छोटे किसान है। जिनसे प्रत्येक वर्ष 30 हजार से 35 हजार क्विंटल धान की अधिप्राप्ति की जाती है। इसके अलावा पैक्स से सभी किसानों को समय पर आवश्यकता अनुसार उर्वरक भी मुहैया कराया जाता है। पैक्स में पीडीएस के तहत राशन वितरण और बैंकिंग की सुविधा भी उपलब्ध है। पैक्स को अपना राईस मिल और पर्याप्त गोदाम भी उपलब्ध है। चांदी इंग्लिश पैक्स को सम्मानित किये जाने पर किसान बिपिन सिंह, बसंत चौधरी, आलोक श्रीवास्तव, मनोज कुमार सहित कई लोगों ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है।

चुनौती बनी फरार कैदी की गिरफ्तारी, पुलिस अफसरों पर हो सकती है कार्रवाई

चुनौती बनी फरार कैदी की गिरफ्तारी, पुलिस अफसरों पर हो सकती है कार्रवाई पुलिस की लापरवाही: पॉस्को एक्ट के दो आरोपियों की पेशी के लिए ले जा रही पुलिस की गिरफ्त से एक आरोपी फरार, पुलिस की कार्यशैली पर उठ रहे है कई सवाल  काराकाट पुलिस की लापरवाही से हिरासत से अपराधियों के भागने की बात नई नहीं है। वही ताजा मामला काराकाट थाना से सामने आया है। जहां पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए दो पॉस्को एक्ट के आरोपियों को गुरुवार को सासाराम कोर्ट में सुपुर्द करने के लिए लेकर जा रही थी, उसी दौरान एक आरोपी पुलिस को चकमा देकर भाग निकला। पुलिस की हिरासत से अपराधी के फरार होने पर पुलिस अधिकारियों के हाथपांव फूल गए है। हालांकि पुलिसकर्मियों ने फरार अपराधी की तलाश में अभियान चलाया, लेकिन सफलता नहीं मिली। वही अभी तक इस मामले में ड्यूटी पर तैनात रहे पुलिसकर्मियों पर किसी तरह की करवाई नही किया गया है। जिससे पुलिस पर कई तरह की सवाल उठ रहे है। जानकारी की मुताबिक काराकाट थाना क्षेत्र के एक गांव में भागलपुर जिला से आए दो युवक ने एक नाबालिग लड़की को उसके घर से जबरन उठाने की कोशिश की। जहां गांव वालों की मदद से लड़की बचा ली गई और पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर के थाने लाई। दोनों गिरफ्तार आरोपी भागलपुर जिला के सनहला थाना क्षेत्र के निवासी दिलीप कुमार सिंह के पुत्र शुभम कुमार और मुनेश्‍वर मंडल के पुत्र राधुराज बताया जाता है। पुलिस की मुताबिक दोनों आरोपियों को गुरुवार को जब कोर्ट में पेशी के लिए लेकर जाया जा रहा था। तभी आरोपी रघुराज ने पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गया। जिसके बाद से पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया है। हालांकि, ड्यूटी पर तैनात सभी पुलिस बल आरोपी की तलाश में जुट गए। लेकिन उसका कही आता पता नही चल पाया। पुलिस की इस लापरवाही ने न केवल कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं, बल्कि आरोपी के फरार होने से आम जनता में भी डर का माहौल बन गया है। इस घटना के बाद से पुलिस प्रशासन पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। की क्या पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था इतनी कमजोर थी कि एक आरोपी उनकी आंखों के सामने से भाग निकला? क्या पुलिसकर्मी सतर्क नहीं थे.? या फिर किसी और कारण से आरोपी को भागने का मौका मिला? इन सभी सवालों के जवाब पुलिस जांच के बाद ही सामने आएंगे, लेकिन इस घटना ने काराकाट पुलिस और कानून-व्यवस्था पर बड़ा प्रश्नचिन्ह लगा दिया है। घटना के बाद से रोहतास पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। रोहतास एसपी रौशन कुमार ने कहा की हमारी प्राथमिकता फरार आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ना है। और इस मामले में जिस किसी पुलिस कर्मी की लापरवाही सामने आएगी, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। हालांकि, अब तक किसी भी पुलिसकर्मी पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। जिससे स्थानीय लोगों में नाराजगी देखी जा रही है। लोगों का कहना है कि अगर पुलिस सतर्क रहती तो कैदी के भागने की नौबत ही नहीं आती। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी को फिर से गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस घटना के बाद से आम जनता में रोष है। और लोगों पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं। पुलिस हिरासत से कैदी के फरार होने की यह घटना ने कानून-व्यवस्था की गंभीर स्थिति को दर्शाती है। पुलिस की सुरक्षा में हुई इस चूक से तरह तरह के सवाल उठ रहे हैं । अब यह देखना होगा कि पुलिस कब तक इस फरार अपराधी को पकड़ पाती है और लापरवाह पुलिसकर्मियों पर क्या कार्रवाई होती है।

अनुमंडलस्तरीय बिहार दिवस समारोह की तैयारी पूरी

स्थानीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिक्रमगंज के प्रांगण में अनुमंडलस्तरीय बिहार दिवस के आयोजन की तैयारी हेतु सुधीरकांत शर्मा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी बिक्रमगंज एवं मनोज कुमार प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सूर्यपुरा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई । इस बैठक में विभिन्न विधाओं में यथा रंगोली,वाद -विवाद,पेंटिंग्स,क्विज,चित्रकला, मूर्तिकला एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगें । सर्वप्रथम प्रातः 6.30 बजे प्रखंड संसाधन केन्द्र बिक्रमगंज से तेन्दुनी चौक होते हुए काली स्थान तक प्रभात फेरी निकाली जाएगी । शाम 5 बजे से अजीत ऑडिटोरियम में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगें । इस बैठक में विभिन्न विधाओं में गठित निर्णायक मंडली को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए । इस बैठक में शिक्षक मो. शमशाद अली, नीरज राय, मो. युसूफ अफरीदी, आशीष कुमार पाठक, भास्कर कुमार सिंह, अभिमन्यु पटेल, अर्चना सिंह, ममता कुमारी, पिंकी सिंह, रत्नेश कुमारी, मधु कुमारी, बीपीएम प्रतीक कुमार, लेखापाल सुभाष कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे ।

आदर्श पैक्स में हुआ है चयन, बेहतर कार्य के लिए पैक्स अध्यक्ष विजय राय को किया जाएगा सम्मानित

आदर्श पैक्स योजना के तहत रोहतास जिले के बेहतर कार्य करने वाले पैक्सो की विभाग द्वारा जारी सूची में शीर्ष तीन स्थान प्राप्त करने वाले पैक्स को शनिवार को दोपहर 12 बजे दशरथ मांझी श्रम एवं नियोजन संस्थान बीआईटी कैंपस पटना में विभाग द्वारा आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में बिहार के सहकारिता मंत्री डा. प्रेम कुमार द्वारा सम्मानित किया जाएगा। इसमें दूसरे स्थान प्राप्त कर संझौली प्रखंड के चाँदी इंग्लिश पैक्स के अध्यक्ष विजय राय प्रखंड क्षेत्र का मान बढ़ाया है। वहीं रोहतास प्रखंड का नवाडीह पैक्स को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है, जबकि संझौली प्रखंड अंतर्गत चांदी इंग्लिश पैक्स को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है। तिलाथू प्रखंड कि हुरका पैक्स को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है। इसकी सूचना मिलने के बाद चाँदी इंग्लिश पैक्स के किसानों में खुशी है। सभी किसानों ने पैक्स अध्यक्ष विजय राय को बधाई दिया है। बताते चलें कि सहकारिता विभाग द्वारा आदर्श पैक्स के चयन हेतु कई बिंदुओं पर प्राप्तांक देने की व्यवस्था की गई है। जिन समितियां में सर्वाधिक सुविधा उपलब्ध है। वैसे समितियों की सूची बनाकर विभाग द्वारा निबंधन कार्यालय को भेजा जाता है। तदोपरांत गहन समीक्षा करके बेहतर कार्य करने वाले जिले के शीर्ष तीन समितियों को सरकार द्वारा आदर्श पैक्स के तहत पुरस्कृत किया जाता है। इसमें प्रथम पुरस्कार के रूप में चयनित समिति को पांच लाख की राशि दी जाती है। द्वितीय को तीन लाख तो तृतीय पुरस्कार में दो लाख की राशि प्रदान की जाती है। रोहतास के प्रथम एवं द्वितीय समिति नावाडीह तथा चांदी इंग्लिश पैक्स को विभाग एवं बैंक से सभी प्रकार की सुविधाएं प्राप्त है। चांदी इंग्लिश के पैक्स अध्यक्ष के पद पर विजय राय पहली बार 2009 में निर्वाचित हुए। उस समय से अभी तक अध्यक्ष पद पर बने हुए है। विजय राय ने बताया कि उनके पैक्स में चार गांव है। जिसमें लगभग 4 हजार बड़े छोटे किसान है। जिनसे प्रत्येक वर्ष 30 हजार से 35 हजार क्विंटल धान की अधिप्राप्ति की जाती है। इसके अलावा पैक्स से सभी किसानों को समय पर आवश्यकता अनुसार उर्वरक भी मुहैया कराया जाता है। पैक्स में पीडीएस के तहत राशन वितरण और बैंकिंग की सुविधा भी उपलब्ध है। पैक्स को अपना राईस मिल और पर्याप्त गोदाम भी उपलब्ध है। चांदी इंग्लिश पैक्स के दूसरे स्थान पर आने पर किसान बिपिन सिंह, बसंत चौधरी, आलोक श्रीवास्तव, मनोज कुमार सहित कई लोगों ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है।

बिक्रमगंज में सेविकाओं ने किया एक दिवसीय धरना प्रदर्शन, अपनी 5 सूत्री मांग पर डटी सेविका-सहायिक

 प्रखंड मुख्यालय बिक्रमगंज के मुख्य द्वार पर बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के आह्वान पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर नारेबाजी करते हुए धरना प्रदर्शन किया। जिसकी अध्यक्षता बिक्रमगंज प्रखंड के आंगनवाड़ी संघ की अध्यक्ष गंगोत्री देवी ने किया। इस संबंध में जानकारी देते हुए आंगनबाड़ी संघ की स्थानीय प्रखंड के आंगनवाड़ी संघ के सचिव मनभावती देवी ने बताया कि केंद्र सरकार और बिहार सरकार आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ दोहरी नीति अपनाते हुए अभी भी सौतेलापन व्यवहार कर रही है। बिहार राज्य कर्मचारी संघ के आह्वान पर सभी सेविकाओं के द्वारा आज पूरे बिहार में अपनी पांच सूत्री मांग गुजरात हाई कोर्ट के निर्णय के आलोक में सेविका-सहायिका को सरकारी कारण किया जाए। सर्वोच्च न्यायालय के आदेश अनुसार ग्रेच्युटी लागू किया जाए। एफ आर एस के तहत टीएचआर वितरण करने के आदेश को निरस्त किया जाए। पोषण ट्रैक्टर पर काम करने के लिए 5 जी नए मोबाइल सेट दिया जाए एवं सिम को रिचार्ज कराने हेतु प्रति वर्ष 5 हजार रुपया दिया जाए। पोषाहार राशि में वृद्धि करने के साथ-साथ पोषाहार सामग्री का दर बाजार दर पर दिया जाए। इस दौरान प्रखंड अध्यक्ष गंगोत्री देवी ने कहा कि सरकार यदि हमारी मांगो को पूरा नही करती है तो आने वाले दिनों में आंदोलन भी किया जाएगा। मौके पर सेविका अनिता देवी, भागमनी देवी, ललिता देवी, तृप्ति देवी, मनी देवी, याशमीन बानो, फरीदा जलाल, मंजू देवी, किरण देवी, संगीता देवी, शकुंतला देवी, रंजू देवी, ज्योति कुमारी, सुधा कुमारी पुष्पा कुमारी, बैजंती कुँवर व सहायिका नीलम देवी, मिथलेश देवी ने सफलता पूर्वक सैकड़ो सेविका व सहायिका मौजूद थी।

जन सुराज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती ने रोहतास में की बैठक, चुनावी रणनीति पर हुई चर्चा

जन सुराज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती ने बिक्रमगंज का दौरा किया, जहां उन्होंने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर पार्टी नेताओं के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। यह बैठक बिक्रमगंज अनुमंडल कार्यालय में आयोजित की गई, जिसमें सभी जिला स्तरीय पार्टी पदाधिकारी शामिल हुए। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती ने संगठन को मजबूत करने और चुनावी तैयारियों को लेकर गहन चर्चा की। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर तक अपनी पकड़ मजबूत करने और जनता के बीच पार्टी की विचारधारा को प्रचारित करने का निर्देश दिया। इस दौरान *जिला अध्यक्ष रंजीत सिंह, जिला मुख्य प्रवक्ता विनोद तिवारी, प्रदेश कोर कमिटी सदस्य पूनम पासवान, और सासाराम किसान अनुमंडल अध्यक्ष अशुतोष कुमार तिवारी** सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। *इफ्तार पार्टी में भी हुए शामिल* बैठक के बाद, *मनोज भारती* ने सासाराम के मुरादाबाद में आयोजित एक *इफ्तार पार्टी* में भी शिरकत की। इसमें बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने भाग लिया। इस मौके पर मनोज भारती ने कहा कि जन सुराज पार्टी सभी धर्मों और समुदायों को साथ लेकर चलने में विश्वास रखती है। उन्होंने कहा कि पार्टी सामाजिक समरसता और विकास के मुद्दों को प्राथमिकता देगी।

शिव गुरु परिचर्चा का किया गया आयोजन

शिव शिष्य हरिद्रानंद फाउंडेशन रोहतास के तत्वाधान में एक आध्यात्मिक परिचर्चा का आयोजन बिक्रमगंज के राजीव गांधी मैदान में किया गया। कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत जागरण भजन एवं कीर्तन से किया गया अपने शिष्यों को चर्चा के माध्यम से प्रोफेसर रामेश्वर मंडल ने कहां की श्री हरेंद्रानंद जी का एकमात्र उद्देश्य है कि जनमानस का बौद्धिक एवं आध्यात्मिक उन्नयन हो सके। हम कृत संकल्पित है उन्नत और स्वच्छ समाज के निर्माण के लिए जहां एक-एक व्यक्ति शिव के गुरु स्वरूप की प्राप्ति में विकास पा सके समृद्ध हो सके। मानव मन संक्रीयताओं से मुक्त हो तथा देश वाटिका में अध्यात्म अवतरित होकर समानता और शांति के सुमन खिला दें प्रेम के पराग से मानवता सुगंधित हो जाए। रामनारायण जी ने शिष्यों से आग्रह करते हुए कहा बनो तो शिव रहो तो शिव जीवो तो शिव। उपस्थित जिज्ञासुओं का प्रश्न का उत्तर भारतीय संस्कृति के अनुरूप वसुधैव कुटुंबकम् के माध्यम से दिया। आओ चले शिव की ओर विषय पर अपने विचार रखने वालों में सर्वश्री अशोक जी श्री रामू जी सुमंत जी राजेंद्र प्रसाद भारत की अंजनी जी सुगंधी दीदी संगीता दीदी मीरा कांति सुमित्रा जी संजू जी एवं गरिमामई उपस्थिति रही नवीन चंद्र शाह अनिल प्रसाद गुप्ता श्रीमती राजपति देवी मनोज गुप्ता जलेनद्र मुनि जी इत्यादि के साथ-साथ मां बहनों की संख्या अत्यधिक रही। कार्यक्रम का समापन आरती प्रार्थना के साथ संपन्न हुआ।

मैथेमेटिक्स ओलंपियाड में द डिवाइन पब्लिक स्कूल के आदित्य ने लाया 11 वां रैंक

तप जितना कठिन होगा परिणाम उतना ही अविश्वसनीय आएगा।इस कथन को “द डिवाइन पब्लिक स्कूल” के कक्षा सातवीं के छात्र आदित्य कुमार ने सच साबित कर दिया है। साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन के तहत आयोजित इंटरनेशनल मैथेमैटिक्स ओलंपियाड की दूसरे लेवल की परीक्षा में आदित्य ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 11वां स्थान प्राप्त करके सफलता की नई गाथा लिख डाली है। बात करें जोनल रैंक की तो आदित्य ने पहला स्थान पाया है। इस प्रकार विद्यालय के इतिहास में यह अभी तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।विदित हो कि साइंस ओलंपियाड के दृष्टिकोण से यह सत्र उपलब्धियों भरा रहा। कुल 238 विद्यार्थियों ने सेकंड लेवल के लिए क्वालीफाई करके नया कीर्तिमान बनाया। इस वर्ष दूसरे लेवल की परीक्षा के लिए साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन द्वारा द डिवाइन पब्लिक स्कूल को परीक्षा केंद्र बनाया गया यह न सिर्फ अनुमंडल क्षेत्र बिक्रमगंज बल्कि पूरे शाहाबाद क्षेत्र के लिए गौरवशाली पल था। हिंदी ओलंपियाड की परीक्षा में छात्र पंकज केशरी द्वारा विश्व स्तर पर पहला स्थान प्राप्त करना एक ऐतिहासिक क्षण रहा। कक्षा सातवीं के छात्र आदित्य कुमार ने पहले चरण की परीक्षा में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 10वां स्थान पाया था। दूसरे स्तर की परीक्षा अपेक्षाकृत कठिन होती है क्योंकि पहले लेवल के द्वारा चयनित परीक्षार्थियों को अपना कौशल उसमें दिखाना होता है।आदित्य ने इस चुनौती को बखूबी पार करते हुए अपनी जीत का परचम लहराया। साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन की ओर से उसे रुपये 5 हजार की इनाम राशि, गोल्ड मेडल और प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। विद्यालय परिसर में आदित्य को फूलों की माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर उसका भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के सह निदेशक अखिलेश कुमार ने आदित्य के सफल, सुखमय और उपलब्धियों भरे जीवन की मंगलकामना की।उन्होंने बताया कि आदित्य का जीवन और व्यक्तित्व उसके नाम के अनुरूप ही प्रकाशित रहेगा।अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ग्यारहवां स्थान लाना निश्चित रूप से विद्यालय परिवार के लिए हर्ष और गौरव का क्षण है। पूरे विश्व के करोड़ो विद्यार्थियों के बीच हमारे इस विद्यार्थी ने ग्यारहवां स्थान लाकर यह साबित किया कि हमारी माटी में भी दम है।जीत का जुनून हो तो कोई लक्ष्य असंभव नहीं।ग्यारह का अंक वैसे भी हमारे यहां शुभ माना जाता है। मैं आश्वस्त हूँ कि आनेवाले समय में हमारे विद्यार्थी पहला स्थान प्राप्त करके नया कीर्तिमान बनाएंगे। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य डॉ बसंत कुमार दास, शिक्षक अखिलेश्वर झा, सोनू कुमार सिंह, वर्ग शिक्षिका अंजनी पांडेय इत्यादि उपस्थित थे।