वैश्य समाज की बैठक बिक्रमगंज नगर के दुर्गा मंदिर मंडप भवन में हुई। बैठक की अध्यक्षता पूर्व नगर सभापति गुप्तेश्वर गुप्ता ने की। बैठक में भारतीय जनता पार्टी के तत्वाधान में 11 जुलाई को डालमिया नगर में आयोजित वैश्य महासम्मेलन की तैयारी एवं सफलता पर विचार विमर्श किया गया। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष मदन प्रसाद वैश्य ने कहा कि इस सम्मेलन में हमें अपनी एकजुटता का परिचय देना है, जबकि व्यापार प्रकोष्ठ के संयोजक राजू गुप्ता ने कहा कि डालमियानगर में वैश्य सम्मेलन ऐतिहासिक होगी। क्योंकि भारतीय जनता पार्टी ने वैश्यों में राजनीतिक चेतना जागृत करने हेतु एक सुनहरा मौका दिया है। जिला प्रवक्ता नवीनचंद्र शाह ने सम्मेलन के स्वरूप पर प्रकाश डालते हुए कहा कि समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया जाएगा। बैठक में वार्ड पार्षद रामजी प्रसाद, ललन साह, मनोज गुप्ता, शिवनाथ प्रसाद, महेंद्र प्रसाद, अनूप कुमार, नीरज कुमार, सुनील गुप्ता, मुखिया प्रतिनिधि पिंटू सेठ, आशीष कुमार सोनी, अशोक कुमार, विवेक कुमार, श्याम बाबू, रामजी शाह, राजा राम ठाकुर, सोमनाथ प्रसाद, विनोद गुप्ता, रवि प्रकाश सहित कई लोग उपस्थित थे।