Bakwas News

मेनू Close
Close

अरवल में युद्ध विरोधी नागरिक मार्च निकाला गया

अरवल। गाजा में निर्दोष नागरिकों – बच्चों पर जारी बर्बर जनसंघार के खिलाफ तत्काल शांति बहाली की मांग को लेकर भाकपा माले के ख्यात नेता कॉमरेड शाह चाँद जी का 9 वें स्मृति दिवस पर ” युद्ध विरोधी सभा ” की गयी ।   अरवल स्थित कर्बला मैदान में आयोजित इस कार्यक्रम में क्षेत्रों के बिभिन्न गाँवों के मजदूर -किसानों के साथ INDIA गठबंधन के प्रतिनिधि शामिल हुए सभा से अरवल ब्लॉक परिसर के समीप “युद्ध विरोधी नागरिक मार्च ” निकाला गया ।   मार्च का नेतृत्व भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव कॉमरेड दीपांकर भट्टाचार्य ,माले पॉलिट ब्यरों सदस्य व अखिल भारतीय किसान महासभा के महासचिव कॉमरेड राजाराम सिंह ,पार्टी मगध जोन प्रभारी कॉमरेड अमर ,अरवल माले विधायक कॉमरेड महानन्द सिंह ,तरारी विधायक कॉमरेड सुदामा प्रसाद ,व पालीगंज के विधायक कॉमरेड संदीप सौरभ समेत अरवल जिला सचिव कॉमरेड जितेंद्र यादव व रवीद्र यादव के अलावे कई वरिष्ठ नेताओं ने किया ।   कॉमरेड शाह चाँद स्मृति संकल्प सभा व “युद्ध विरोधी सभा “की शुरुवात कॉमरेड शाह चाँद समेत गाजा में मारे जा रहे मासूम बच्चों -नागरिकों की स्मृति में एक मिनट की मौन श्रद्धांजली व शाह चाँद की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर शुरू की गयी ।   कार्यक्रम के मुख्य वक्ता माले महसाचिव कॉमरेड दीपांकर भट्टाचार्य ने अरवल की जनता को धन्यवाद दिया कि आज उन्होनों कॉमरेड शाह चाँद के संघर्ष कि विरासत को विस्तार देते हुए -कहा कि गाजा में इजराइयल द्वारा निर्दोष नागरिक -बच्चों को जारी जनसंघार रोकने और तत्काल युद्ध बंद कर अमन बहाली की मांग को लेकर सड़कों पर मार्च निकालकर मांग उठाई है।   साथ ही यह भी कहा कि जब संयुक्त राष्ट्र संघ से लेकर दुनिया के अधिकांश देशों ने इज़राईल द्वारा गाजा में किए जा रहे जनसंघार के खिलाफ खड़े हो रहे है तो इस प्रस्ताव के पक्ष में खड़े नहीं होकर देश के प्रधानमंत्री ने हिंदोस्तान ,जो वर्षों से फिलिस्तीन का समर्थक रहा है । उसे शर्मशार कर अपने पड़ोसियों तक से अलग -अलग कर दिया है । उन्होने ये भी कहा कि अमरेका के शह पर इज़राईल आज फिलिस्तीन में जबरन घुसकर वहाँ के लोगों को अपने ही देश में गुलाम बनाए हुए है । जिसके खिलाफ आज पूरी दुनिया के लोग आवाज उठा रहे है ।   कॉमरेड दीपांकर ने कहा कि कॉमरेड शाह चाँद के संघर्षों की चर्चा करते हुए कहा कि जैसे एक समय में माले को मिटाने के लिए जनसंघार और माले नेताओं की फर्जी मुकदमों में गिरफ्तारी का सिलसिला चलाया गया था ,लेकिन माले नहीं मिटी । कॉमरेड शाह चाँद जनता के जिन सवालों को लेकर भाकपा माले के झंडे तले संघर्ष किया -और जो हमला माले पर किया गया । आज सत्ता का वहीं हमला पूरे विपक्ष को मिटाने के लिए किया जा रहा है । सत्ता का दमन क्या होता है ,माले सबसे अधिक जानती है । इसलिए वह गाजा में फिलिस्तीन की जनता पर हो रहे दमन को समझती है ।   इधर देश में मणिपुर जल रहा है लेकिन मोदी औ उनकी सरकार को कोई चिंता नहीं । इज़राईल के प्रधानमंत्री की वे भी भारत में हमास पर हिन्दू -मुसलमान की चुनावी राजनीति कर रहे है ।   2024 का चुनाव सामने है और बिलकुल आर -पार की लड़ाई है जैसा माहौल है देश की आजादी के आंदोलन से हासिल सविंधान और लोकतन्त्र को खत्म करने पर मोदी सरकार है जो RSS के खतरनाक अजेंडों को लागू कर जैसे फिलिस्तीन में अमेरिका ने इज़राईल को घुसाया भारत के मोदी सरकार खेती किसानों में अडानी -अंबानी को घुसाकर पूरे देश का निजीकरण करना चाहती है ।   इसलिए INDIA गठबंधन को पूरी ताकत से सफल बनाने के लिए भाकपा माले ने भी संकल्प लिया है कि -मिलकर लड़ेंगे और जुड़ेगा भारत जीतेगा “INDIA “के संघर्ष जनता के आपार समर्थन से जीतेगा । कॉमरेड शाह चाँद कि संघर्ष विरासत को सच्ची श्रद्धांजली होगी।   सभा को संबोधित करते हुए स्थानीय सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंदर्वंशी ने कॉमरेड शाह चाँद को संघर्षमय जीवन की चर्चा की । आज के समय मे प्रदेश व देश के समक्ष मौजूद चुनौतियों के वास्तविक समाधान के लिए व्यापक विपक्षी एकता का अहवान किया ।   तरारी से भाकपा माले विधायक कॉमरेड सुदामा प्रसाद ने शाह चाँद के अन्य सहयोगी । कॉमरेड सुदामा ने कहा कि गरीबों वंचित कि लड़ाई लड़नेवाली भाकपा माले को मजबूत बनाकर हम सच्ची श्रद्धांजली दे सकते है ।   पालीगंज के युवा विधायक कॉमरेड संदीप सौरभ ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री इजराइयल को इसलिए समर्थन दे रहे है क्यों कि वे खुद तानाशाही पसंद करते है और पूरी दुनिया के सभी तानाशाहों से गहरी रही है । इस सोच के खिलाफ सड़कों पर संघर्ष खड़ा करना ही कॉमरेड शाह चाँद का वारिस होना है ।   कार्यक्रम में शामिल INDIA गठबंधन दोनों में राजद के प्रदेश सचिव रामईश्वर चौधरी ,राजद के पूर्व विधायक रवीद्र सिंह ,जदयु के नेता राम किशोर वर्मा जी व काँग्रेस के जिला अध्यक्ष धनंजय शर्मा समेत कई अन्य नेताओं ने भी अपना सम्बोधन में कॉमरेड शाह चाँद के संघर्ष जीवन को नमन किया । वर्तमान व्यापक विपक्षी एकता मजबूत करने पर भी ज़ोर दिया । सभा के अध्यक्ष मण्डल में शाह चाँद के लंबे सहयोगी रहे व भाकपा माले के वरिष्ठ नेता कॉमरेड त्रिभुवन शर्मा ,जमीला खातून और माले के जिला सचिव कॉमरेड जितेंद्र यादव ।   सभा का संचालन करते हुए भाकपा माले अरवल के विधायक कॉमरेड महानन्द सिंह ने शाह चाँद जी के लाल झण्डा का आगुआ नायक बताते हुए उनके विचारों और सपने के लिए एकजुट होने का अह्वान किया । सभा को AIPF राज्य संयोजक कमलेश शर्मा व अरवल नगर परिषद अध्यक्ष साधना कुमारी ने भी संबोधित किया ।   सभा में आए लोगों का धन्यवाद ज्ञापन शाह चाँद के बेटे और अरवल जिला परिषद सदस्य शाह शाद ने किया ।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अरवल शहर के गण्यमान्य नागरिक समाज के लोग शामिल हुए ।   जन संस्कृति मंच के भोजपुर -अरवल व औरंगाबाद इकाइयों तथा पुकार टिम और अनुगूँज टिम के जन कलकारों ने जनगीतों से उपस्थित लोगों का जोश बढ़ाया।

कामरेड शाह चांद के 9वीं पूर्णतिथि पर कुर्था से सैकड़ो माले कार्यकर्ता होंगे शामिल

कुर्था,अरवल। 2 नवंबर 2023 को अरवल में कॉमरेड शाह चाँद के 9वीं वर्षी पर कुर्था से सैकड़ों के संख्या में जनता अरवल के कर्बला मैदान में पहुुंचेगी। इसको लेकर कॉमरेड अवधेश यादव कॉमरेड महेश यादव, कॉमरेड दीपक कुमार, कॉमरेड सत्येंद्र दास, कामरेड कारू मांझी, कॉमरेड गणेश यादव आदी साथियों के द्वारा गाँव – गाँव में बैठक – मीटिंग किया जा रहा है तथा इसको लेकर बुधवार शाम में निघमा में मशाल जुलूस भी निकाला गया।   बैठक को संबोधित करते हुए भाकपा माले के प्रखंड सचिव कॉमरेड अवधेश यादव ने कहा कि अरवल के कर्बला मैदान में कॉमरेड शाह चांद के नौवीं बरसी एवं संकल्प सभा पर इजरायल और फिलिस्तीन युद्ध के खिलाफ भी आम सभा के माले महासचिव कॉमरेड दीपंकर भट्टाचार्य मुख्य वक्ता के बतौर शिरकत करेंगे।   शहीद कॉमेडी शाह चाँद 1990 के दशक में गरीबों – दलितों के हक-हकूक एवं सामंती-सांप्रदायिक शक्तियों के खिलाफ की लड़ाई लड़ते हुए तत्कालीन सरकार के द्वारा एक हत्त्या के शाजिस में शाह चाँद सहित 13 साथियों को काला कानून “टाडा” के तहत 2003 में जेल में बंद कर दिया था, जिसमे 07 टाडा बंदी जेल में हीं रहते हुए इस दुनिया से अलविदा हो गए, तथा 5 टाडा बंदी अभी भी जेल में बंद हैं,तथा गरीबो की बराबरी की लडाई का सपना लिए हुए जेल में ही 2 नवंबर 2014 उनका देहांत हो गया था।   आज उनका सपना अधूरा है, उस अधूरे सपने को पुरा करना एवं आज जो पुरा देश आरएसएस एवं फासीवादी हमलो के गिरफ्त में है इसको समाप्त करना हम लोगो के कंधे पर है।

बिहार के साथ साथ अन्य राज्यों के बेरोजगार को नौकरी दिया गया: रामकिशोर वर्मा

अरवल। जनता दल यूनाइटेड के वरिष्ठ नेता जिला अध्यक्ष रामकिशोर वर्मा ने इंदौर स्टेडियम में शिक्षकों के औपबंधिक नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में संबोधित करते हुए कहा के माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज के दिन बिहार के राजधानी पाटलिपुत्र के ऐतिहासिक धरती से 120000 एक लाख बीस हजार शिक्षकों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र देकर नीतीश कुमार ने इतिहास रचा है ।   बिहार के साथ-साथ अन्य राज्य के बेरोजगार को नौकरी देखकर रोजगार दिया जो पुरा हिंदुस्तान देख रहा है।   इस अवसर पर अरवल जिले के प्रभारी मंत्री माननीय तेज प्रताप यादव से इंडोर स्टेडियम नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में जनता दल यूनाइटेड जिला अध्यक्ष रामकिशोर वर्मा _सह_किर्यान्वन समिति उपाध्यक्ष ने भेंट करके अरवल में विभिन्न समस्याओं को समाधान के लिए लिखित पत्र दे कर अरवल सदर अस्पताल के डॉक्टरों की कमी के बारे में जानकारी दिया।   बताया के महिला चिकित्सक कि कमी है प्रभारी मंत्री तेज प्रताप यादव ने भरोसा दिलाया कि सदर अस्पताल में कमी को जल्द दूर किया जाए गया और कमी को पूरा किया जाए गया।

पूर्व मुखिया शाह चांद के 9वी पुण्यतिथि पर भाकपा माले ने चलाया जनसंपर्क अभियान

अरवल, पूर्व मुखिया शाह चांद के 9वीं पुण्यतिथि पर भाकपा माले द्वारा अरवल में गुरुवार को आहूत श्रद्धांजलि सभा को सफल बनाने के लिये पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रखण्ड क्षेत्र में सघन जनसम्पर्क अभियान चलाया।   माले के प्रखण्ड सचिव अवधेश यादव, जिलापार्षद महेश यादव, दीपक कुमार, सत्येंद्र दास, कारू मांझी, गणेश यादव बुधवार को सभा को सफल बनाने के लिये मानिकपुर , राजेपुर , लोदीपुर मखदुमपुर आदि गांवों में बैठक व जनसम्पर्क अभियान चलाया।   वही शाम को निघवा गाँव में मशाल जुलूस निकालकर लोगो से उक्त श्रद्धांजलि सभा मे भाग लेने की अपील किया।   इस संबंध में भाकपा माले के प्रखंड सचिव कॉमरेड अवधेश यादव ने बताया कि उक्त श्रद्धांजलि सभा को भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्या संबोधित करेंगे। उक्त सभा मे कुर्था प्रखण्ड क्षेत्र से भारी संख्या में शामिल होंगे। जिसकी सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है।

शोषित समाज दल मंडल शाखा के बैठक का आयोजन किया गया

अरवल कुर्था: स्थानीय प्रखंड क्षेत्र स्थित कुशवाहा मार्केट में सक समाज दल मंडल शाखा का एक बैठक का आयोजन की गई बैठक की अध्यक्षता सोशल समाज दल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामप्रवेश यादव ने किया दल के पर्यवेक्षक के रूप में राज्य समिति के उपाध्यक्ष राम भजन मानव एवं राज्य मंत्री रामविलास प्रसाद उपस्थित हुए।   इस बैठक में मंत्रिमंडल के रूप में कृष्णा प्रभाकर दिवाकर चुने गए कोषाध्यक्ष सुभाष कुमार को लोगों ने चुना इस मौके पर राष्ट्रीय समिति सदस्य अखिलेश कुमार रामानुज सिंह गौतम राष्ट्रीय मंत्री विजय नंदन सिंह राज्य उपाध्यक्ष चंदन कपूर प्रदेश समिति सदस्य देवेंद्र सिंह समेत कई नेताओं ने बैठक में भाग लिया।

चांद मलिक को अरवल जिला बीस सूत्री सदस्य चुने जाने पर लोगों ने दी बधाई

अरवल कुर्था। जदयू जिला महासचिव चांद मलिक को मुख्यमंत्री माननीय नीतीश कुमार के अनुशंसा पर बिहार के राज्यपाल के आदेश के आलोक में सरकार के संयुक्त सचिव निशीथ वर्मा के द्वारा अरवल जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति 20 सूत्री के सदस्य के रूप में मनोनीत किया गया ।   इसके लिए बिहार के मुख्यमंत्री माननीय नीतीश कुमार जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा जदयू जिला अध्यक्ष रामकिशोर वर्मा पूर्व विधायक सत्यदेव सिंह कुशवाहा एवं पार्टी के वरिष्ठ साथियों को सहृदय आभार प्रकट किया है।   मलिक ने कहा कि मैं जदयू के पंचायत के निकली इकाई से लेकर जदयू जिला प्रखंड प्रभारी एवं जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ से जिला अध्यक्ष व जदयू प्रदेश सचिव के रूप में संगठन को सशक्त एवं अपने नेता नीतीश कुमार के हाथों को मजबूत करने में ईमानदारी पूर्वक निस्वार्थ भाव से संगठन में जो जिम्मेदारी दिया गया है उसे जी तोड़ मेहनत कर अपने पार्टी के प्रति ईमानदारी से कर्तव्य का निर्वहन किया है और करते रहेंगे।   वही बधाई देने वाले में जहानाबाद लोकसभा सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी कुर्था विधानसभा पूर्व विधायक सत्यदेव सिंह कुशवाहा जदयू जिला अध्यक्ष रामकिशोर वर्मा जदयू प्रदेश सचिव जितेंद्र पटेल जदयू वरिष्ठ नेता मिथिलेश यादव जदयू जिला उपाध्यक्ष साकेत कुमार उर्फ टूटू शर्मा जदयू वरिष्ठ नेता सत्येंद्र कुशवाहा जदयू प्रखंड अध्यक्ष डॉ मोहन जदयू पूर्व प्रखंड अध्यक्ष जितेंद्र कुशवाहा जदयू वरिष्ठ नेता अंसार उल हक जदयू नेता अरशद करीम जदयू पिंजरावा पंचायत अध्यक्ष नसीम अहमद जदयू पूर्व विधायक प्रतिनिधि शमीम उल हक जदयू वह किसान प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष रवि शंकर कुशवाहा जदयू नेता राजनाथ महतो आदि शामिल है।

पत्रकार विनोद बाबू का निधन अपूरणीय : निसार अख्तर

अरवल। अरवल के पत्रकार दैनिक भास्कर के ब्यूरो चीफ बिनोद कुमार सिंह के असमय निधन पर आज अरवल जिला कॉंग्रेस मुख्यालय श्रीकृष्ण आश्रम अरवल में कांग्रेस पार्टी द्वारा शोक श्रद्धांजलि दो मिनट मौन रखकर दिया गया।   जिला कोषाध्यक्ष एडवोकेट निसार अख्तर अंसारी ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि पत्रकार बिनोद जी के असमय निधन बहुत ही दुखदायी है.. वर्तमान समय में वे अरवल में एक सच्चे पत्रकार थे जिनकी कलम से दमदार और बिश्वसनिय लेखनी हमे मिलता था. अरवल से अखबारों के लिए समाचार भेजने के प्रारंभिक दौर के पत्रकार स्व बिनोद कुमार जी रहे है जिन्होंने दैनिक आज से पत्रकारिता शुरू किया था जिनकी कलम में आज भी बहुत ताकत था ।   एकदम शांत स्वभाव और मधुर आवाज के धनी पत्रकार का असमय चले जाना बहुत ही दुखद है. मै अपनी ओर से, अपनी पार्टी की ओर से, अपने समाज की ओर से, उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ. ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दें,और परिवार वालों को दुख सहन की शक्ति प्रदान करें।   श्री कृष्ण आश्रम में आयोजित शोक सभा में डॉ धनंजय शर्मा ,निसार अख्तर अंसारी ,प्रो मदन यादव, मो जावेद अख्तर, मोहिउद्दीन अंसारी, सुरेंद्र यादव, बजरंगी कुमार, अरुण भारती, लालमणी भारती, सेजाम खान, सहीत अन्य लोग शामिल हैं।

सरदार वल्लभ भाई पटेल प्रथम उप प्रधानमंत्री के रूप में कार्य किया : रामकिशोर वर्मा

अरवल । सरदार वल्लभ भाई पटेल का जयंती समारोह जनता दल यूनाइटेड जिला कार्यालय अरवल (कर्पूरी सभागार) में जदयू जिला अध्यक्ष रामकिशोर वर्मा के नेतृत्व में धूमधाम से मनाया गया,सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय एकता का सूत्रधार माने जाते हैं, उनके जन्मदिन पर हम सब शत-शत नमन करता हूं।   सरदार वल्लभभाई पटेल 562 रियासतों को एकता के सूत्र में बांधने का काम किया,उन्हें अखंड भारत का निर्माता भी कहा जाता है, उन्होंने भारत के प्रथम उप प्रधानमंत्री के रूप में कार्य किया, सरदार वल्लभभाई पटेल वरिष्ठ अधिवक्ता और राजनेता थे, जो भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता और भारतीय गणराज्य के संस्थापक रहे,उन्होंने स्वतंत्रता के लिए देश के संघर्ष में अग्रणी भूमिका निभाई और एक स्वतंत्र राष्ट्र में अपने एकीकरण का मार्गदर्शन किया, भारत के अलावा अन्य जगहों पर उन्हें अक्सर हिंदी उर्दू और फारसी में सरदार कहा जाता था।   जिसका अर्थ (प्रमुख) उन्हें भारत के राजनीतिक एकीकरण और 1947 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान गृह मंत्री के रूप में कार्य किया,इसलिए भी सरदार वल्लभभाई पटेल को पूरे भारत के 140 करोड़ देशवासियों के तरफ से उन्हें शत-शत नमन करते हैं।   इस अवसर पर प्रदेश सचिव जितेंद्र पटेल अरवल प्रखंड अध्यक्ष निरंजन कुशवाहा पार्टी के उपाध्यक्ष टूटू शर्मा सुजीत कुशवाहा लालबाबू यादव शहाबुद्दीन सिद्दीकी नरेंद्र कुमार शर्मा अमरेश कुशवाहा श्री भगवान वर्मा सैकड़ो कार्यकर्ता इस कार्यक्रम में शामिल हुए।

सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती एवं श्रीमती इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि मनाई गई

अरवल । भारत के प्रथम गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मजयंती एवं प्रथम महिला प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि आज कांग्रेस मुख्यालय श्रीकृष्ण आश्रम अरवल में जिला कोषाध्यक्ष निसार अख्तर अंसारी की अध्यक्षता में मनाया गया।   श्रीकृष्ण आश्रम में आयोजित कार्यक्रम में सर्व प्रथम दोनों महान लोगों के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दिया गया. निसार अख्तर अंसारी ने संबोधित करते हुए कहा कि सरदार पटेल ने लगभग 600 देशी रियासतों को भारतीय गणराज्य में विलय करा कर वर्तमान भारत का नींव डालने का काम किया, उन्होंने राष्ट्रपिता के हत्या के बाद आर एस एस पर प्रतिबंध लगाने का कार्य किया था, तथा राजनीतिक गतिविधियों से दुर रहने की शर्त पर प्रतिबंध हटाया गया था. परंतु आज उस शर्तो का उल्लंघन आर एस एस द्वारा सत्ता के सहयोग से उलंघन किया जा रहा है, पटेल साहब जहां भी होंगे दुखी होंगे।   इसी तरह से पहली महिला प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी ने देश से गरीबी हटाने का नारा देकर देश में अनेक विकासोउन्मुखी कार्य किए, बैंको का राष्ट्रीयकरण करना एक क्रांतिकारी कदम था. उपरोक्त नेताओं द्वारा किए गए कार्यों को आज की केंद्रीय सरकार धुल धुसरित कर रही है जो चिंता की बात है।   कार्यक्रम में मोहिउद्दीन अंसारी प्रो मदन यादव, निसार अख्तर अंसारी, मो जावेद अख्तर, अरुण कुमार भारती, लालमणी भारती, सेजाम खान, बजरंगी कुमार, सुरेंद्र यादव, सुरेश सिंह, राजीव कुमार, ताज मोहम्मद, सहीत दर्जनों कांग्रेसजन उपस्थित होकर अपने नेताओं को श्रद्धांजलि दिए।

अजीत चौधरी युवा राजद के जिला उपाध्यक्ष बनाए गए

अरवल । पासी समाज के कार्यकारी जिलाध्यक्ष अजीत चौधरी को युवा राजद के जिला उपाध्यक्ष पद के जिमेवारी दिया गया। युवा राजद के तमाम साथियो को आशा और विश्वास है कि इनके जिमेवारी मिलने से संगठन में काफी मजबूती मिलेगी।   इस मौके पर प्रवीण कुमार यादव जिलाध्यक्ष, युवा राजद भूषण कुमार,प्रदेश महासचिव, छात्र राजद,वरीय राजद नेता जनार्दन महतो , वरीय नेता अरुण , धनंजय कुमार जिला महासचिव, युवा राजद) बबलू कुमार, राजू चौधरी उपमुखिया, वलीदाद अर्जुन साव पूर्व,सरपंच ,अजय जी, मनोज कुमार पूर्व सैनिक,अशोक कुमार एवं अनेको राजद कार्यकर्ता लोग मौजूद थे।