अरवल । भारत के प्रथम गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मजयंती एवं प्रथम महिला प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि आज कांग्रेस मुख्यालय श्रीकृष्ण आश्रम अरवल में जिला कोषाध्यक्ष निसार अख्तर अंसारी की अध्यक्षता में मनाया गया।
श्रीकृष्ण आश्रम में आयोजित कार्यक्रम में सर्व प्रथम दोनों महान लोगों के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दिया गया. निसार अख्तर अंसारी ने संबोधित करते हुए कहा कि सरदार पटेल ने लगभग 600 देशी रियासतों को भारतीय गणराज्य में विलय करा कर वर्तमान भारत का नींव डालने का काम किया, उन्होंने राष्ट्रपिता के हत्या के बाद आर एस एस पर प्रतिबंध लगाने का कार्य किया था, तथा राजनीतिक गतिविधियों से दुर रहने की शर्त पर प्रतिबंध हटाया गया था. परंतु आज उस शर्तो का उल्लंघन आर एस एस द्वारा सत्ता के सहयोग से उलंघन किया जा रहा है, पटेल साहब जहां भी होंगे दुखी होंगे।
इसी तरह से पहली महिला प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी ने देश से गरीबी हटाने का नारा देकर देश में अनेक विकासोउन्मुखी कार्य किए, बैंको का राष्ट्रीयकरण करना एक क्रांतिकारी कदम था. उपरोक्त नेताओं द्वारा किए गए कार्यों को आज की केंद्रीय सरकार धुल धुसरित कर रही है जो चिंता की बात है।
कार्यक्रम में मोहिउद्दीन अंसारी प्रो मदन यादव, निसार अख्तर अंसारी, मो जावेद अख्तर, अरुण कुमार भारती, लालमणी भारती, सेजाम खान, बजरंगी कुमार, सुरेंद्र यादव, सुरेश सिंह, राजीव कुमार, ताज मोहम्मद, सहीत दर्जनों कांग्रेसजन उपस्थित होकर अपने नेताओं को श्रद्धांजलि दिए।