अरवल । पासी समाज के कार्यकारी जिलाध्यक्ष अजीत चौधरी को युवा राजद के जिला उपाध्यक्ष पद के जिमेवारी दिया गया। युवा राजद के तमाम साथियो को आशा और विश्वास है कि इनके जिमेवारी मिलने से संगठन में काफी मजबूती मिलेगी।
इस मौके पर प्रवीण कुमार यादव जिलाध्यक्ष, युवा राजद भूषण कुमार,प्रदेश महासचिव, छात्र राजद,वरीय राजद नेता जनार्दन महतो , वरीय नेता अरुण , धनंजय कुमार जिला महासचिव, युवा राजद) बबलू कुमार, राजू चौधरी उपमुखिया, वलीदाद अर्जुन साव पूर्व,सरपंच ,अजय जी, मनोज कुमार पूर्व सैनिक,अशोक कुमार एवं अनेको राजद कार्यकर्ता लोग मौजूद थे।