Bakwas News

नप द्वारा अलाव के लिए लकड़ी वितरण महज खानापूर्ति, सर्वाधिक जगहों पर स्वयं की व्यवस्था से जल रहा अलाव ‌

 रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट  हाड़ कपाती ठंड से बचने के लिए शहरवासी विभिन्न तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। कोई पूरे दिन घर में दुख का रह रहा है तो कोई सामूहिक रूप से आपसी सहयोग पर अलाव का व्यवस्था कर ठंड से बचने का प्रयास कर रहा है। वही नगर परिषद बिक्रमगंज द्वारा शहर के कुछ जगहों पर लकड़ी का वितरण कर खानापूर्ति कर लिया गया है।   शहर के लोग ठंड से परेशान है और इस स्थिति में नगर परिषद द्वारा अलाव का व्यापक प्रबंध नहीं कराना चिंता का विषय है। बताते चलें कि 31 दिसंबर से ही क्षेत्र में सूर्यदेव विलुप्त हो गए हैं। सूर्य का प्रकाश बिक्रमगंज अनुमंडल में विगत 6 दिनों से नहीं पड़ रहा है। जिसके कारण तापमान में गिरावट आई है और ठंड का प्रकोप बढ़ा है। बड़े हुए ठंड से बुजुर्ग एवं बच्चे काफी प्रभावित है।   अनुमंडल क्षेत्र सहित बिक्रमगंज शहर में पूरे दिन कोहरा बरकरार रहा। धूप दिखाई तक नहीं पड़ा और लोग ठंड से कांपते रहे। अलाव के लिए लकड़ी वितरण के संदर्भ में कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि उपलब्धता के अनुसार शहर के विभिन्न जगहों पर अलाव जलाने के लिए लकड़ी वितरण किया गया है। आगे भी इस काम को जारी रखा जाएगा।

डीएवी पब्लिक स्कूल सेमरा में शिक्षक प्रशिक्षण सह कार्यशाला का किया गया आयोजन

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट  डी.ए.वी.पब्लिक स्कूल सेमरा में डी.ए.वी.बिहार प्रक्षेत्र-एफ के अंतर्गत हिन्दी व संस्कृत विषयों की दो दिवसीय विषय संवर्धन कार्यशाला का आयोजन हुआ।कार्यशाला का आरंभ विद्यालय पंरपरा के अनुसार वैदिक विधि से हवन तत्पश्चात दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ।डी.ए.वी.पब्लिक स्कूल्स बिहार प्रक्षेत्र -एफ के विभिन्न विद्यालयों से आए शिक्षक-शिक्षिकाओं का स्वागत-संबोधन करते हुए कार्यशाला संमन्वयक प्राचार्य श्री प्रेमचंद त्रिपाठी ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा डी.ए.वी.की पहचान है। बदलते समय और संदर्भ के अनुसार अपने आप को समय-समय पर संवर्धित करना बहुत जरूरी है।इस दो दिवसीय कार्यशाला का यही उद्देश्य है। मुझे उम्मीद है,आप सभी के लिए यह कार्यशाला बहुत व्यावहारिक और उपयोगी साबित होगा।साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि यहां से सीखे शिक्षण कौशलों का उपयोग आप अपने विद्यालय में शिक्षण कार्य के दौरान करेंगे।   डी.ए.वी.तेंदुनी चौक, बिक्रमगंज की प्राचार्या कुमारी प्रिया नें कार्यशाला में आए शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि समय-समय पर अपने शिक्षण कौशल और ज्ञान की पुनरावृति बहुत जरूरी होता है।बच्चों को पढ़ाते हुए उनकी बातों को सुनें और उन्हे अभिव्यक्ति का उचित अवसर दें। इससे बच्चों में सीखने की प्रवृति बढ़ती है। विभिन्न विद्यालयों के पचास से भी अधिक शिक्षक कार्यशाला में हुए शामिल हिन्दी-संस्कृत विषयों के संवर्द्धन के क्रम में कक्षा प्रबंधन,पद-परिचय,छन्द विचार,वाक्य-वाच्य,संन्धि प्रकरण,ई.पाठ योजना व विभिन्न भाषा कौशलों और आधुनिक शिक्षण के विविध नावाचार की व्यावहारिक प्रस्तुति हुई।इस कार्यशाला में डॉ.ब्रजेश कुमार विभूति,डॉ.कुंदन सिंह,जगदीश प्रजापति हिन्दी प्रशिक्षक के रूप में तो डॉ.शशि रंजन पाण्डेय व स्वामीनाथ शुक्ल संस्कृत प्रशिक्षक के रूप में शामिल हुए। इस दो दिवसीय कार्यशाला में लगभग पचास शिक्षक संवर्धित हुए। प्रत्येक दिन एक-एक घंटे का पांच सत्र आयोजित हुआ।   इस तरह दो दिन में कुल दस सत्र के रूप में दस घंटे का शिक्षक प्रशिक्षण का कार्यशाला संपन्न हुआ।विषय- शंका समाधान,अनुभव की साझेदारी व धन्यवाद ज्ञापन के साथ दो दिवसीय कार्यशाला का समापन किया गया।धन्यवाद ज्ञापन शिक्षक डॉ.ब्रजेश कुमार विभूति द्वारा किया गया। विद्यालय में शिक्षकों के ठहरने, जलपान, भोजनादि की उचित व्यवस्था भी विद्यालय प्रबंधन के द्वारा किया गया था।आयोजन को सफल बनाने में सभी शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मियों की सक्रिय भूमिका रही।

भीषण ठंड में अखिलेश ने अपने जन्म दिन पर किया गरीब, असहाय के बीच कंबल का वितरण

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट  भीषण ठंड में गरीब, असहाय लोगों की मदद को लेकर अनाथों के नाथ नाम से प्रख्यात शिक्षाविद द डिवाइन पब्लिक स्कूल के सहनिदेशक अखिलेश कुमार सिंह ने अपने जन्मदिन पर स्कूल के प्रांगण में कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें स्थानीय नगर के अलावा धावां सहित आसपास के विभिन्न गांवों के लगभग एक हजार गरीब, असहाय, जरूरतमंदों को कंबल देकर सभी को भोजन भी कराया गया।   श्री सिंह ने बताया कि चार दिनों से पड़ रही भीषण ठंड से बचने का जहां लोग प्रयास कर रहे हैं, वहीं गरीब, असहयों के पास गर्म वस्त्र नहीं होने से उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में उन जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण कर मैने मानव धर्म का पालन किया है।   मौके पर उपस्थित विद्यालय प्रशासिका अर्चना सिंह, प्राचार्य अभिशेक कुमार, सोनु सिंह सहित विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने अपने-अपने हाथों से गरीबों को कंबल देकर पुण्य का भागी बने।

जयंती पर याद की गई भारत की प्रथम अध्यापिका सावित्रीबाई फुले, तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर लोगों ने किया नमन

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट भारत की प्रथम अध्यापिका सह समाज सुधारक सावित्रीबाई फुले को उनकी जयंती पर लोगों ने याद किया। शहर के सासाराम रोड स्थित मुन्नी सिह मार्केट में उनकी जयंती मनाई गई।तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर लोगों ने उन्हें नमन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षक संतोष कुमार उर्फ संतोष भंडारी द्वारा किया गया।   मौके पर उपस्थित मुख्य अतिथि शहर के प्रसिद्ध होम्योपैथ चिकित्सक डॉक्टर संत प्रसाद ने कहा कि माता सावित्रीबाई फुले का जीवनी संपूर्ण समाज के लिए अनुकरणीय है।जब नारी एवं नारीत्व दोनों को समाज के पाखंडीयो द्वारा पीड़ित रखा जाता था, उस क्रम में माता सावित्रीबाई फुले अपने पति ज्योतिराव फुले के साथ मिलकर उन पाखंडीयों को करारा जवाब देने का काम किया। शोषित, दलित एवं महिलाओं में शिक्षा का ज्योत जगाते हुए समाज के प्रति स्वयं को उन्होंने समर्पित रखा। वहीं विशिष्ट अतिथि अधिवक्ता जयराम प्रसाद ने कहा कि भारत में एक ऐसा दौर था जब नारी शिक्षा को प्रतिबंधित रखा गया था। उस विषमता को तोड़ते हुए सावित्रीबाई फुले ने भारत की प्रथम अध्यापिका होने का गौरव प्राप्त किया। उनके अदम्य साहस से नारी उत्थान के लिए कई विद्यालयों का स्थापना किया और नारियों को पढ़ने का अधिकार प्राप्त हुआ। फुले दंपति ने अपना संपूर्ण जीवन समाज सुधार एवं समाज सेवा में व्यतीत किया। उन्होंने उनका जीवन संपूर्ण समाज के लिए अनुकरणीय बताया। मौके पर राहुल कुमार, मंटू कुमार, विकास फुले,द्विजराज, मनोज फुले, पप्पू मालाकार, अमरनाथ माली, अरविंद कुमार एवं विनोद मालाकार सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।

नए साल पर पिकनिक स्पॉट पर जुटे लोग

नववर्ष 2023 का स्वागत काफी धूमधाम एवं उत्साह के साथ किया गया। कहीं लोग पिकनिक मना कर स्वागत किया तो कहीं क्षेत्र के मंदिरों में पूजा अर्चना कर सुख, समृद्धि, संपन्नता, स्वास्थ्य, धन, यश, मान-सम्मान और उन्नति, प्रगति तथा विकास आदि के मन्नतें मांगे। इस साल नववर्ष का संयोग बहुत ही अच्छा है। नववर्ष का आगमन सप्ताह के अंतिम  दिन यानि रविवार  से हुआ है। सभी कार्य में मंगल होगा। शनिवार रात 12 बजने के साथ ही मोबाइल से हेलो हाय, एसएमएस, वाट्सएप, फेसबुक, मैंसेंजर एवं ई मेल के माध्यम से नववर्ष की बधाई देने में क्षेत्र के लोग दिन भर व्यस्त रहें। आतिशबाजी एवं हैपी न्यू ईयर की आवाज गूंजने लगी। नया साल 2023 का गर्मजोशी एवं काफी उत्साह के साथ स्वागत किया।

पीएम मोदी की मां हीराबेन के निधन पर बिक्रमगंज में भाजपा ने जताया शोक

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट  रोहतास जिला बिक्रमगंज में कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन के 100 वर्ष की उम्र में निधन पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए शोक जताया है। इस दुःख की घड़ी में पूरे बिक्रमगंज अनुमंडल क्षेत्र में भाजपा ने मां हीराबेन के तैलचित्र पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा। दूसरी तरफ दुःख व्यक्त करते हुए भाजपा शिक्षा प्रकोष्ठ प्रदेश महामंत्री सह वीर कुंवर सिंह विश्विद्यालय सीनेट सदस्य डॉ. मनीष रंजन ने कहा कि ” मां होती है अनमोल रतन-आओ हम सब करें जतन ” का लोगों को संदेश देते हुए बताया कि एक पुत्र के लिए मां पूरी दुनिया होती है।   मां का निधन पुत्र के लिए असहनीय और अपूरणीय क्षति होती है। जो प्रधानमंत्री लिए असहनीय और अपूरणीय क्षति है।   ज्ञात हो कि पीएम मोदी की मां हीरा बेन का निधन शुक्रवार को अहमदाबाद के एक अस्पताल में 100 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस लिया। वही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूज्य माता जी के निधन पर देश को संबोधित करते हुए बताया कि पूज्यनीय मां के निधन से मैं अत्यंत दुःखद निधन से स्तब्ध व दुःखी हूं।

गांधीनगर के श्मशान घाट में पंचतत्व में विलीन हुईं पीएम मोदी की मां

पीएम मोदी की मां हीराबा के पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दे दी गई है। गांधीनगर के श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया गया। बता दे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबा का निधन हो गया। पीएम मोदी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से यह सूचना दी गई। पीएम मोदी के ट्विटर हैंडल से पोस्ट करते हुए लिखा गया, ‘शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम… मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है। मैं जब उनसे 100वें जन्मदिन पर मिला तो उन्होंने एक बात कही थी, जो हमेशा याद रहती है कि काम करो बुद्धि से और जीवन जियो शुद्धि से।’ मां के निधन के बाद पीएम मोदी अहमदाबाद पहुंचे। यूएन मेहता अस्पताल के एक बयान में कहा गया है, ‘हीराबा मोदी का निधन शुक्रवार तड़के (30 दिसंबर) 3.30 बजे (सुबह) इलाज के दौरान हुआ। मां का स्थान कोई नहीं ले सकता: नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि नरेंद्र मोदी जी की मां श्रीमती हीरा बेन जी का निधन दुखद। मां का निधन असहनीय और अपूरणीय क्षति होता है। मां का स्थान दुनिया में कोई नहीं ले सकता। दिवंगत आत्मा की चिर शांति तथा प्रधानमंत्री श्री मोदी जी एवं उनके परिजनों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां का निधन, पीएम ने ट्वीट कर दी जानकारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बा मोदी का शुक्रवार को निधन हो गया. वे 100 साल की थीं. हीरा बा ने अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में अंतिम सांस ली. हीरा बा को मंगलवार शाम अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पीएम मोदी ने ट्वीट कर मां हीरा बा को श्रद्धांजलि दी. पीएम की मां हीरा बा को मंगलवार को अचानक से सांस लेने में दिक्कत होने लगी थी. इसके अलावा उन्हें कफ की शिकायत भी थी. इसके बाद उन्हें आनन-फानन में अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल के कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर में भर्ती करा दिया गया. डॉक्टरों ने उनकी मां का एमआरआई और सीटी स्कैन किया. गुरुवार को अस्पताल की ओर से बयान जारी कर बताया गया था कि उनकी तबीयत में सुधार है. लेकिन शुक्रवार सुबह उनका निधन हो गया.

बिक्रमगंज में अपराधियों ने एक व्यवसायी को मारी गोली 

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट  रोहतास जिला के बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के धारुपुर गांव में अपराधियों ने घर लौट रहे एक दुकानदार को गोली मार दी। घटना में दुकानदार बुरी तरह जख्मी हो गया। जिसका ईलाज बिक्रमगंज के एक निजी अस्पताल मे जारी है। जहां ईलाज कर रहें डॉक्टर अरुण कुमार ने बताया कि मरीज के हाथ में दो गोली लगी थी , उपचार के बाद अब वह खतरे से बाहर है।   वही घटना के संबंध में बताया जाता है कि 28 दिसंबर की देर रात धारुपुर निवासी उपेन्द्र सिंह का करीब 43 वर्षीय पुत्र गौतम उर्फ मीकू सिंह शहर के डेहरी रोड स्थित अपनी पंचर की दुकान बंद कर बाइक से घर जा रहा था। इसी क्रम में बाइक सवार हथियार से लैस अपराधियों ने घटना को अंजाम दे फरार हो गए। दूसरी तरफ घटना की सूचना मिलते ही बिक्रमगंज थानाध्यक्ष मनोज कुमार पुलिस बल के साथ अस्पताल पहुंच अज्ञात अपराधियों के खिलाफ पीड़ित दुकानदार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ममलें की छानबीन शुरू कर दी है।

जमीनी विवाद में वृद्ध महिला की लाठी डंडे से पीटकर किया अधमरा, ईलाज के दौरान मौत

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट  रोहतास जिला के काराकाट थाना क्षेत्र के गोरारी गांव में गुरुवार को जमीनी विवाद के दौरान दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में वृद्ध महिला की लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मारपीट की घटना में मृतका के पुत्र भी बुरी तरह जख्मी हो गया। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने डेहरी बिक्रमगंज मुख्य मार्ग को जाम कर दिया जिससे 2 घंटे तक मुख्य मार्ग पर वाहनों का परिचालन पूरी तरह ठप रहा।   आक्रोशित जाम कर्ताओं ने स्थानीय प्रशासन एवं पुलिस की कार्यशैली के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। जानकारी के अनुसार मुन्ना तिवारी एवं राम सिंहासन तिवारी के बीच बहुत दिनों से जमीनी विवाद चला आ रहा था। गुरुवार को जमीनी विवाद में दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई जिसमें विपक्षियों द्वारा लाठी डंडे से मृतिका एवं उनके पुत्र के साथ मारपीट की गई। घटना में 65 वर्षीय मृतका सुनरवासो देवी और 28 वर्षीय मुन्ना तिवारी बुरी तरह जख्मी हो गए। जख्मी अवस्था में वृद्ध महिला को इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान वृद्ध महिला की मौत हो गई। महिला की मौत का समाचार सुनते हैं परिजन व ग्रामीण आक्रोशित हो गए। आक्रोशित ग्रामीणों ने शव के साथ डेहरी बिक्रमगंज मुख्य मार्ग को जाम कर दिया जिससे आवागमन पूरी तरह ठप हो गया। थाना अध्यक्ष ने जाम कर्ताओं को काफी समझाने बुझाने का प्रयास किया लेकिन जाम करता उनकी बात को अनसुना कर दिया।   काफी देर के बाद घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे डीएसपी शशि भूषण सिंह और वीडियो सिद्धार्थ कुमार के समझाने बुझाने पर जाम कर्ताओं ने जाम हटाया। पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया है। थाना अध्यक्ष आदित्य कुमार ने बताया मामले से संबंधित नामजद एफआईआर दर्ज की गई है जिसमें विपक्षी पार्टी के आधा दर्जन लोगों को आरोपित किया गया है। पुलिस मामले की गहन छानबीन कर रही है। त्वरित कार्रवाई करते हुए दो तीन लोगों को हिरासत में पूछताछ के लिए लिया गया है।