Bakwas News

धार्मिक अनुष्ठानों का उद्देश्य हो राष्ट्र की रक्षा-साध्वी लक्ष्मी माता

बिक्रमगंज शहर के आरा रोड स्थित साईं उत्सव हॉल में आयोजित रुद्राक्ष महायज्ञ की तैयारी हेतु बैठक में देर शाम पहुंची साध्वी लक्ष्मी माता ने धार्मिक अनुष्ठानों का उद्देश्य राष्ट्र की रक्षा बताया।   उपस्थित धर्मावलंबियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि राष्ट्र की संपन्नता एवं संस्कृति को नुकसान पहुंचाने के लिए विभिन्न माध्यमों से सनातन के विरुद्ध माहौल बनाया जा रहा है। उनके प्रति दृष्टिगत जागरण के लिए राष्ट्र रक्षा रुद्राक्ष महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। यज्ञ के माध्यम से संपूर्ण वर्ग को एक साथ जोड़ते हुए सनातन विरोधी बिंदुओं से अवगत कराया जाएगा और उनसे बचने तथा हिंदू समाज को बचाने के उपाय सुझाए जाएंगे।   साध्वी लक्ष्मी माता के साथ पहुंचे अरुण ने बताया कि आगामी 25 दिसंबर से 29 दिसंबर तक महाराणा प्रताप महाविद्यालय मोहनिया, कैमूर के प्रांगण में राष्ट्रीय रक्षा रुद्राक्ष महायज्ञ आयोजित होना सुनिश्चित किया गया है। जिसमें सभी हिंदू भाई स्वतंत्र रूप से अपनी सहभागिता सुनिश्चित करेंगे।   यज्ञ के दौरान चित्रकूट की धरती से आए युवा महंत श्री श्री 1008 स्वामी सीताराम शरण जी महाराज के श्रीमुख से श्री राम कथा का आयोजन होगा। वहीं बैठक के आयोजक पूर्व विधायक राजेश्वर राज ने काराकाट विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बनाए गए यज्ञ कमिटी के प्रारूप को बताया। साथ ही यज्ञ में बढ़-चढ़कर भाग लेने की आग्रह लोगों से किया।   बैठक में उपस्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर कार्यवाह संतोष भंडारी, सह जिला कार्यवाह दुर्गेश एवं जिला प्रचारक विभाष ने भी बैठक को संबोधित करते हुए हिंदुत्व के प्रति समसामयिक वातावरण को रखा।

साइंस ओलंपियाड में सफल छात्रों को किया गया सम्मानित

साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन द्वारा जारी इंग्लिश ओलंपियाड के परीक्षा परिणाम में द डिवाइन पब्लिक स्कूल बिक्रमगंज के सफल विद्यार्थियों को विद्यालय प्रबंधन द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस परीक्षा के द्वारा कुल 8 विद्यार्थियों ने दूसरे चरण के लिए क्वालीफाई कर लिया है।   विदित हो कि साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन प्रतिवर्ष पूरे विश्व में साइंस, मैथ, इंग्लिश, जीके और कंप्यूटर ओलंपियाड की परीक्षा आयोजित करता है। द डीपीएस प्रबंधन सत्र 2012-13 से ही विद्यार्थियों को इस परीक्षा का फॉर्म भरने के लिए प्रेरित करता है।   विद्यालय से दशवीं की परीक्षा पास करने के बाद वर्तमान में विभिन्न निजी एवं सरकारी पदों को सुशोभित कर रहे विद्यार्थियों ने अपनी सफलता में साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन को एक महत्वपूर्ण भाग बताया है। वह इस बात को स्वीकार करते हैं कि साइंस ओलंपियाड की परीक्षा की तैयारी के दौरान उनके ज्ञान में अभिवृद्धि हुई। कक्षा 3 के आर्यन कुमार, रोहन कुमार, कक्षा चार के आराध्या कक्षा छह के आदित्य कक्षा आठ के शिवानी कक्षा नौ के प्राची कक्षा दस के रौशनी, शिवानी ने दूसरे चक्कर में सफलता हासिल की हैं। इन सभी का जोनल और इंटरनेशनल रैंक इस प्रकार है:- नाम जोनल रैंक इंटरनेशनल आर्यन 260 1424 रोहन 260 1424 आराध्या 447 1711 आदित्य। 144 895 शिवानी 439 2217 प्राची। 179 992 रौशनी 152 1049 शिवानी 152 1049 इन सभी का स्कूल रैंक 1 है। अगले चरण की परीक्षा गया में आयोजित होती है। सभी सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।   द डीपीएस के सह निदेशक अखिलेश कुमार ने अपने संबोधन में सभी को बधाई देते हुए संकल्पित होकर अगले चरण की तैयारी में जुट जाने की सलाह दी। साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन को उन्होंने विद्यार्थियों के लिए ऐसा मंच बताया जहां से उनके लिए भविष्य की अनेकानेक परीक्षाओं में सफलता का मार्ग खुलता है। इसकी परीक्षाओं में भाग लेने को सुनहरा अवसर बताते हुए इंटरनेशनल लेवल तक अपना परचम लहराने की कामना की।

प्रधानमंत्री के ऐतिहासिक कदम से मजदूरों को मिली नई जिंदगी – डॉ० मनीष

 देश के उत्तराखंड राज्य के सिल्क्यारा सुरंग के अंदर 17 दिनों से फंसे 41मजदूरों के बचते ही देश में खुशी की लहर दौड़ गई। जिन श्रमिकों से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुलाकात कर उनके जज्बे को सलाम किया। वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भावुक हो बताया कि यह जीत हमारे देशवासियों की दुआएं और जबाज रेस्क्यू टीम की है।   जिन्होंने अपनी जान पर खेल 12 नवंबर से फंसे 41 मजदूरों की 28 नवंबर के देर शाम जान बचा ऐतिहासिक कारनामा कर दिखाया। देश के इस नई जिंदगी के जीत पर खुशी व्यक्त करते हुए रोहतास जिला के काराकाट विधानसभा के भावी भाजपा प्रत्याशी सह भाजपा शिक्षा प्रकोष्ठ प्रदेश महामंत्री डॉ० मनीष रंजन ने बताया कि यह जीत देशवासियों की एकता व प्रधानमंत्री के ऐतिहासिक रेस्क्यू कदम की जीत है। जो पूरे विश्व में एक इतिहास रचने का अद्भुत करनामा कर दिखाया है।   वही फंसे मजदूरों को नई जिंदगी देने के लिए प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सीएम धामी के साथ केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, जनरल वीके सिंह सहित पीएम मोदी ने भी दिन-रात इस पर विशेष नजर बनाएं रखा।   जिस मजदूरों को बचाने के लिए प्रधानमंत्री ने विदेश के विशेष एक्सपर्ट्स टीम सहित भारत के एक्सपर्ट्स टीम मद्रास सैपर्स, एनडीएमए,अर्नोल्ड डिक्स को ऐतिहासिक कार्य के लिए बधाई दी। जिस पल को देशवासियों सहित मजदूरों के परिजन कभी नहीं भूल सकेंगे।

बिक्रमगंज रेलवे स्टेशन की उपेक्षा के विरोध में आप कार्यकर्ताओं ने दिया धरना

बिक्रमगंज रेलवे स्टेशन पर आम यात्रियों की सुविधाओं के अभाव और विभाग द्वारा स्टेशन की उपेक्षा किये जाने को लेकर आप के कार्यकर्ताओं ने स्टेशन परिसर में दिया एक दिवसीय धरना।   धरना का नेतृत्व पार्टी के पूर्व जिला सचिव सह काराकाट विधानसभा के पूर्व प्रभारी निर्भय कुमार सिंह ने किया। धरना स्थल पर एक सभा की गई। जिसे संबोधित करते हुए लोगों ने बिक्रमगंज स्टेशन पर ट्रेन संख्या 18639/18640 आरा – राँची – आरा एक्सप्रेस का ठहराव देने तथा देश के महानगरों को जाने वाले नये रेलों का बिक्रमगंज से होकर परिचालन शुरू करने की माँगें रखी।   कहा कि कई पत्र रेलमंत्री, भारत सरकार; महाप्रबंधक, पूर्व मध्य रेलवे, हाजीपुर; मंडल रेल प्रबंधक, पंडित दीन दयाल उपाध्याय रेल मंडल, मुगलसराय; स्टेशन प्रबंधक को दिया गया। पत्र के आलोक में स्टेशन पर विकास के कार्य शुरू हुए हैं और रेलवे ने पत्र द्वारा सूचित भी किया है। जिसके लिए उन्होंने रेलवे का आभार व्यक्त किया है।   परन्तु उपरोक्त अन्य दो माँगों पर विभाग द्वारा न तो समूचित व्यवस्था की गयी है और न ही उनके भेजे पत्रों में संतोषजनक उत्तर दिया गया है। एक माह पूर्व ही पत्र द्वारा माँगे नहीं माने जाने पर धरना-प्रदर्शन करने की सूचना विभाग एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को दे दिया गया था। आरा-राँची-आरा बिक्रमगंज से होकर जाती है, लेकिन ठहराव नहीं होने के कारण यहाँ के लोगों को उसका कोई लाभ नहीं मिलता है। मुख्य अतिथि पूर्व जिलाध्यक्ष तथा काराकाट लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी ग़ुलाम कुन्दनम ने कहा कि देश की आम जनता को दिखावे वाले कुछ रेल नहीं बल्कि पर्याप्त आम ट्रेनें चाहिए ताकि वे सुविधाजनक, ससमय और जरूरत के अनुसार गंतव्य स्थान की यात्रा रेल से कर सकें।   बिक्रमगंज से दिल्ली जाना हो तो कोई सीधी रेल सेवा उपलब्ध नहीं है। इस क्षेत्र के बहुत सारे लोग महानगरों में नौकरी या अन्य कार्य करते हैं, उन्हें आने जाने में कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। दोनों माँगों को लेकर धरना-प्रदर्शन के दौरान स्टेशन प्रबंधन को ज्ञापन देकर पुन: माँग की गयी। इसके बाद भी माँगें नहीं मानी जाती है तो आगे बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा।   धरना कार्यक्रम में डॉ सौरभ कुमार, सैयद शेर जहां, कृष्ण कुमार सिंह, राम मुरत सिंह, बिनोद कुमार, सत्येंद्र कुमार, रामजी पांडेय, सद्दाम, बृज बिहारी सिंह, अवधेश सिंह आदि उपस्थित रहे।

सामाजिक समरसता के प्रतीक है महात्मा ज्योतिबा फुले-डॉ संत ‌

माली (मालाकर) कल्याण समिति रोहतास जिला इकाई के तत्वावधान में मंगलवार को शहर के न्यू मुनी सिंह मार्केट में महान सामाजिक सचेतक महात्मा ज्योतिबा फुले की पुण्यतिथि मनाई गई। मौके पर उपस्थित लोगों ने उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए जीवन चरित्र को वर्णित किया।   शहर के प्रसिद्ध होम्योपैथिक चिकित्सक सह समिति के संरक्षक डॉ. संत प्रसाद ने महात्मा ज्योतिबा फुले को सामाजिक समरसता का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि विषम परिस्थितियों में पिछड़ों को इन्होंने मार्गदर्शन करने का काम किया। जिसके बल पर शिक्षा का संचार हुआ।   जिलाध्यक्ष संतोष भंडारी ने उन्हें नमन करते हुए कहा कि जब आमजनों को शिक्षा का अधिकार नहीं था, उस समय फुले दंपति ने शिक्षा का अलख जगाया।   वही समिति के महासचिव सह अधिवक्ता जयराम प्रसाद ने उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए उनके द्वारा बताए गए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया।   पुण्यतिथि समारोह में अरविंद कुमार दुबे, लल्लू पांडेय, मंटू मल्होत्रा, मिथिलेश कुमार, राहुल मालाकार, बबलू इदरीसी, असगर अली, छोटन शाह एवं सौरभ पांडेय सहित कई अन्य कई लोग उपस्थित थे।

संत एस एन ग्लोबल स्कूल में मनाया गया गुरु प्रकाश पर्व

बिक्रमगंज शहर के डुमराँव रोड स्थित संत एस एन ग्लोबल स्कूल में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी गुरुनानक जयंती धूम-धाम से मनाई गई।   इस अवसर पर छात्र-छात्राओं, शिक्षक-कर्मियों ने गुरुनानक के तैल चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि कर उनकी आरती की।छात्र-छात्राओं ने सिर पर पगड़ी बांधे शब्द-कीर्तन, गुरुवंदना का गान पंजाबी भाषा में किया।   विद्यालय की प्राचार्या सुखविंदर कौर ने गुरुग्रन्थ साहब के महत्व पर प्रकाश डालते हुए गुरुग्रन्थ साहब से गुरुनानक देवजी की वाणियों का सस्वर पाठ किया। इस अवसर पर गुरुनानक देवजी के जीवन-यात्रा को कक्षा सात एवं आठ के छात्र-छात्राओं ने इंटरेक्टिव पैनल के बड़े स्क्रीन के पर पावर प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रस्तुत किया।   गुरुनानक देवजी को समर्पित आकर्षक पेंटिंग्स और पोस्टर प्राथमिक कक्षाओं के छात्र-छात्राओं ने बनाया। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक प्रकाश आनन्द ने गुरुनानक देवजी की जीवन-यात्रा पर प्रकाश डालते हुए उनके उपदेशों से छात्र-छात्राओं को परिचित कराया। उन्होंने बताया कि गुरुनानक देवजी की वाणी है कि जो व्यक्ति अपने धन को किसी और की भलाई के लिए उसके साथ साझा नहीं करता वह धन लाश के समान है।   जब हम ‘एक पिता एकस के हम वारिक’ बन जाते हैं तो पिता की निगाह में जात-पात का सवाल ही नहीं पैदा होता। अतः समाज में जाति-पाति, ऊँच-नीच का भेद विकृत बुद्धि वाले मनुष्यों की देन है। ‘नानक उत्तम-नीच न कोई।’ मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिका और छात्र – छात्रा उपस्थित थे।

उगते सूर्य के अर्घ्य के साथ चार दिवसीय महापर्व छठ संपन्न

बिक्रमगंज प्रखंड क्षेत्र में छठ पर्व ‌श्रद्धा के साथ धूम-धाम से मनाया गया। प्रतःकाल में व्रती महिलाओं ने उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के बाद उनकी और मां छठी मैया की विधि-विधान पूर्वक पूजा-अर्चना की और इसके बाद व्रत का पारण के साथ 36 घंटे का निर्जला उपवास तोड़ा।   इस मौके पर नोनहर सहित कई स्थानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। सभी व्रती महिलाओं ने जगह-जगह घाटों पर अपनी आस्था की उपस्थिति दर्ज करवाई। चार दिनों तक चले पर्व छठ 17 नवंबर को नहाय खाय से शुरू हुआ था और 20 नवंबर को उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने की विधि के साथ पूर्ण रूप से संपन्न हुआ।   चार दिनों के चलने वाले इस पर्व में व्रती महिलाओं ने खरना के बाद से व्रत का संकल्प लिया। यह व्रत कुल 36 घंटे का होता है। बता दें कि, यह व्रत निर्जला रखा जाता है। आज इस व्रत का पारण कर महिलाओं ने छठ के प्रसाद के साथ अन्न-जल को ग्रहण किया।   छठ व्रत में छठी मैया और सूर्य भगवान को समर्पित होता है। मान्यता है कि छठी मैया निसंतान दांपतियों को संतान का वरदान देती हैं और घर की सुख – समृद्धी का भी आशीर्वाद देती है। इस वजह से महिलाएं छठ पर्व का व्रत रखती है।   जिससे उनकी संतान को दीर्घायु की प्राप्ति हो और जिनकी संतान नहीं हैं, उन विवाहित दंपतियों को संतान का सुख मिले। इस व्रत को पूरे नियम के साथ रखना चाहिए तभी इसका फल प्राप्त होता है।

विश्व कप क्रिकेट के मैच में टीम भारत के जीत के लिए किया गया हवन पूजन

 विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में आज भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया खेला जाएगा । भारत के जीत के लिए समाजसेवी सह द डिवाइन पब्लिक स्कूल धावां बिक्रमगंज के संस्थापक अखिलेश कुमार ने अपने विद्यालय प्रांगण में पंडितो के द्वारा विधिवत पूजा अर्चना कर हवन की शुभ प्रक्रिया आरंभ किया ।   क्रिकेट प्रेमी कमलेश कुमार ने कहा कि भारतीय टीम के साथ एक सौ चालीस करोड़ जनता का आशीर्वाद है।   जिस तरह से भारतीय टीम सभी लीग मैच तथा सेमीफाइनल काफी मजबूती से जीत कर फाइनल में पहुंची है और आज भी फाइनल जीतेगी ।   1983 में कपिल देव, 2011 में महेंद्र सिंह धोनी तथा 2023 में रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारतीय टीम विश्व चैंपियन बनेगी ।   हवन पूजन में सोनू सिंह, बिमलेश कुमार, दीपक कुमार, पिंटू मिश्रा, बिट्टू कुमार, निर्भय सिंह, धीरज कुमार, विनय कुमार सिंह तथा अन्य ने शामिल होकर भारत की जीत की कमाना की l

पुलिस ने अंतर जिला गिरोह के 6 अपराधकर्मी को किया गिरफ्तार, मामले में पुलिस ने चोरी के चार बाइक को किया बरामद, एसडीपीओ ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी

बिक्रमगंज पुलिस ने अंतर जिला गिरोह के 6 अपराधकर्मी को किया गिरफ्तार , मामले में पुलिस ने चोरी के चार बाइक को किया बरामद , एसडीपीओ ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी ।   बिक्रमगंज थाना परिसर के थानाध्यक्ष कक्ष में प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए एसडीपीओ कुमार संजय ने कहा कि सरकारी मोबाईल पर पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि कुछ अपराधकर्मी चोरी का मोटर साईकिल बेचने के लिए बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के करियवां बाल नहर शिव मंदिर के पास आये हुए है ।   उन्होंने कहा कि मिली सूचना के आधार पर स्थानीय पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए 06 चोरों को 04 मोटर साईकिल के साथ पकड़ लिया । पूछताछ के क्रम में अपराधकर्मियों के द्वारा बतलाया गया कि हमलोग चोरी किये गये मोटरसाईकिल को बेचने का काम करते है ।   एसडीपीओ ने कहा कि गिरफ्तार अपराधकर्मियों के अनुसार बताया गया कि ग्राम जमोढ़ी थाना हसनबाजार जिला भोजपुर के विकास कुमार एवं उसके सहयोगी के द्वारा मोटर साईकिल चोरी कर हसनबाजार गोलु कुमार के घर रखा जाता है और वहां से मोटर साईकिल बेचने का काम हमलोगों के द्वारा किया जाता है ।   उपरोक्त मोटर साईकिल नासरीगंज, सहार, काराकाट एवं नवानगर थाना से चोरी कर लाये थे, जिसमें एक मोटर साईकिल वर्तमान में गोलु कुमार हसनबाजार के घर पर रखा हुआ है । जिसे बरामद कर लिया गया है । जिसका रजि० नं० बी.आर 24 ए.एच 9550 है । जो ये सभी अन्तर जिला गिरोह के है । इनलोगो के द्वारा बक्सर, भोजपुर एवं रोहतास जिला में मोटर साईकिल चोरी कर बेचने का काम किया करते है ।   उन्होंने कहा कि गिरफ्तार अपराधकर्मियों में सोनू कुमार उम्र करीब 18 वर्ष पिता मदन सिंह, सा० नारायणपुर थाना हसनबाजार(पीरो)जिला भोजपुर , राजेश कुमार उम्र 20 वर्ष पिता तेजनारायण सिंह, सा० लहराबाद थाना पीरो, जिला भोजपुर , छोटु कुमार उर्फ भुआ उम्र 19 वर्ष पिता श्रीभगवान सिंह, सा० अमई थाना हसनबाजार (पीरो) एवं वर्त्तमान पता ग्रामीण बैंक हसनबाजार जिला भोजपुर , अमित कुमार उम्र 19 वर्ष पिता धर्मेंद्र सिंह, सा० लहराबाद थाना पीरो जिला भोजपुर ,नितिश कुमार उम्र 18 वर्ष पिता श्रवण शर्मा सा० रामनगर थाना तरारी सभी जिला भोजपुर एवं वर्त्तमान पता ग्रामीण बैंक हसनबाजार जिला भोजपुर एवं मृत्युंजय कुमार उर्फ छोटु सिंह पिता देवमुनी सिंह सा० मानी थाना बिक्रमगंज जिला रोहतास के रहने वाले मूल निवासी बताए जाते है ।   एसडीपीओ ने कहा कि गिरफ्तार अपराधकर्मियों के पास से चोरी किए हुए चार मोटरसाइकिल को भी बरामद किया गया है । उन्होंने बताया कि गिरफ्तारी के दौरान थानाध्यक्ष मनोज कुमार, पु०अ०नि० उमाशंकर झा, पु०अ०नि० गुड्डु कुमार, पु०अ०नि० विश्वम्भर प्रसाद, परि० पु० अ०नि० प्रदीप कुमार मंडल, पु० अ० नि० शम्भु कुमार एवं गृहरक्षक 120079 सोनु कुमार , गृहरक्षक 121645 रामप्रवेश सिंह सहित अन्य पुलिस बल के जवान लोग मौजूद थे ।

लोकतंत्र के चौथे स्तंभ मीडिया होते हैं देश के सजग प्रहरी : डॉ० मनीष

 राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ प्रदेश महामंत्री सह काराकाट विधानसभा के भावी प्रत्याशी डॉ० मनीष रंजन ने देश के लोकतंत्र के सजग प्रहरी स्वरूप सभी पत्रकार बंधुओं को हार्दिक शुभकामनाएं दी।   इस अवसर पर भाजपा युवा नेता डॉ० मनीष ने बताया कि किसी भी देश के चार मजबूत स्तंभ होते हैं, अगर ये चारो स्तंभ अपनी जिम्मेदारी को पूरी प्रतिबद्धता के साथ पूरा करते है तो वह देश सफलता की नई शिखर पर पहुंच जाता है। जो चार स्तंभों में मीडिया का सबसे अहम योगदान होता है।   जिसके कारण मीडिया की जिम्मेदारी आज काफी बढ़ गई है। जहां राष्ट्रीय प्रेस दिवस इनकी जिम्मेदारी का ऐहसास दिलाता है। वहीं भारत एक लोकतंत्र के चौथे स्तंभ स्वरूप पत्रकारिता का देश माना जाता है।   क्योंकि भारत में प्रेस की स्वतंत्रता भारतीय संविधान के अनुच्छेद-19 में भारतीयों को दिए गए अभिव्यक्ति की आजादी के मूल अधिकार से सुनिश्चित मानी गई है।   ज्ञात हो कि भारत में प्रेस परिषद के औपचारिक कामकाज की शुरुआत 16 नवंबर 1966 ई० को हुई थी। उसी समयकाल से 16 नवंबर को राष्ट्रीय प्रेस दिवस के रूप में इसे मान्यता दी गई। जिसे हर वर्ष इसी तिथि के दिन देश में राष्ट्रीय प्रेस दिवस मनाया जाता है। जिसे मानने का मुख्य देश में मीडिया की आजादी के महत्व के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाना है।