Bakwas News

ट्रक लूट कांड का मास्टरमाइंड शातिर अपराधी ओमप्रकाश गिरफ्तार, एक लाख 10 हजार नगद कैश बरामद ‌

कच्छवां थाना क्षेत्र के दनवार राइस मिल के समीप विगत 8 जनवरी की रात में धान सहित लूटे गए ट्रक कांड का स्थानीय पुलिस ने उद्वेदन कर लिया। जिसमें ट्रक लूट कांड का मास्टरमाइंड शातिर अपराधी ओम प्रकाश को गिरफ्तार किया गया।   शुक्रवार को प्रेस वार्ता करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कुमार संजय ने बताया कि उक्त कांड का मुख्य आरोपी सहार के अनुवा निवासी नंद जी सिंह का 30 वर्षीय पुत्र ओमप्रकाश सिंह को जहानाबाद से गिरफ्तार किया गया। जो धान बेचने के बाद ट्रक को बेचने के फिराक में था। गिरफ्तारी के बाद पूछताछ पर उसने अपने सहयोगी का नाम बताया।   चरपोखरी थाना क्षेत्र के मोनैनी में छापामारी कर दिनेश सिंह को 1 लाख 10 हजार रुपए कैश के साथ गिरफ्तार किया गया। बाकी के पांच लाख रुपए राइस मिल संचालक द्वारा अन्य व्यवसायी के खाते में अपराधी के कहने पर ट्रांसफर किया गया था। जिसे पुलिस द्वारा सील कर दिया गया।   आगे डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी ओमप्रकाश कई ट्रक लूट कांड का अभियुक्त है। इसके द्वारा सितंबर 2022 में चरपोखरी थाना क्षेत्र के नगरांव मोड़ के पास ट्रक सहित 52000 नगद, 5 दिसंबर 2022 को सीकरहटा थाना क्षेत्र के कुरमुरी पुल के समीप से चावल लदा ट्रक, 16 जनवरी 2023 को पीरों किस्मा प्लांट के पास से धान लड़ा ट्रक, 17 जून 2023 को बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के सलेमपुर पुल से ट्रक एवं 22 दिसंबर 2023 को गजराजगंज धमार रोड से गेहूं लदा ट्रक की लूट अपराधी ओमप्रकाश ने किया था। जिसकी तलाश भोजपुरी सहित रोहतास पुलिस को काफी दिनों से थी। जिसकी गिरफ्तारी में कच्छवां थानाध्यक्ष नितेश कुमार सहित रोहतास डीआईओ, प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक मनीष कुमार सहित सशस्त्र बाल का योगदान रहा।

मीटर बाईपास कर अवैध रूप से बिजली जलाने को लेकर 3 पर प्राथमिकी, विभाग ने लगाया जुर्माना

कनीय विद्युत अभियंता बिक्रमगंज, नवदीप गोयल के नेतृत्व में कम खपत वाले एवं बकायेदार उपभोक्ताओं की जांच को लेकर एक दल का गठन कर प्रखंड बिक्रमगंज के अंतर्गत विद्युत ऊर्जा चोरी को लेकर छापेमारी की गई।   जिसमें बाईपास कर अवैध रूप से विद्युत ऊर्जा की चोरी करने को लेकर बिक्रमगंज के गुलजारबाग निवासी मो० रफीक खान पर 10400, ग्राम सेमरा के मुखी पासवान पर 26398 एवं ब्रजभूषण पांडेय पर 40676 रुपये राजस्व की क्षति लगाई गई है। उक्त उपभोक्ताओं के द्वारा मीटर बाईपास कर एक अलग से तार खींचकर अवैध रूप से विद्युत ऊर्जा की चोरी की जा रही थी, जिसके कारण वास्तविक मान पठन अवरुद्ध हो रहा था।   सभी अभियुक्तों के खिलाफ बिक्रमगंज थाना में विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। बताते चले कि सहायक विद्युत अभियंता, बिक्रमगंज राज कुमार के द्वारा बताया गया की बिजली चोरी के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसमे उपभोक्ताओं के परिसर में लगे सर्विस तार, मीटर, बिलिंग एवं बिल के ससमय भुगतान की सघन जांच की जा रही है।   कनीय विद्युत अभियंता, बिक्रमगंज नवदीप गोयल के द्वारा बताया गया कि क्षेत्र में जांच के दौरान मीटर की सील टूटी हुई, टेम्परिंग या बाईपास पाए जाने पर तत्काल प्राथमिकी दर्ज कराया जा रहा है साथ ही साथ बकायेदार उपभोक्ता का मौके पर ही बिजली कनेक्शन काटा जा रहा है। जांच दल में लाइनमैन अविनाश कुमार, जूनियर लाइनमैन संजीव कुमार, महेश सिंह उपस्थित थें।

उपमुखिया के विरुद्ध लाए गए अविश्वास प्रस्ताव के आवेदन को मुखिया ने किया अस्वीकृत

बिक्रमगंज प्रखंड क्षेत्र के नोनहर पंचायत के उपमुखिया विजय कुमार पटेल के विरुद्ध वार्ड सदस्यों द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव के आवेदन को मुखिया आभा देवी ने त्रुटि पूर्ण बताते हुए अस्वीकृत कर दिया है। गौरतलब हो कि नोनहर पंचायत के उपमुखिया विजय कुमार पटेल पर अविश्वास से संबंधित आठ वार्ड सदस्यों का हस्ताक्षर युक्त एक आवेदन पिछले दिनों मुखिया आभा देवी को दिया गया था। मुखिया ने पंचायत सरकार भवन में वार्ड सदस्यों के बैठक में आवेदन को त्रुटि पूर्ण बताते हुए अस्वीकृत कर दिया। मुखिया ने बताया कि वार्ड सदस्यों द्वारा उपमुखिया पर दो आरोप लगाया गया है। जिसमें पहले आरोप में कहा गया है कि उपमुखिया द्वारा पंचायत के बैठक में वार्ड सदस्यों को किसी प्रकार का सहयोग नहीं किया जाता है, वहीं दूसरा आरोप है कि पंचायत के विकास कार्य में उपमुखिया वार्ड सदस्यों से किसी प्रकार का वार्तालाप नहीं करते है। वार्ड सदस्यों द्वारा उपमुखिया पर लगाए गए दो आरोप तर्कसंगत नहीं है। इसके अलावा उपमुखिया पर कोई तथ्य पूर्ण आरोप नहीं होने के कारण अविश्वास प्रस्ताव के लिए दिये गये आवेदन को अस्वीकृत किया जा रहा है। मुखिया के इस फैसले को पक्षपात पूर्ण बताते हुए वार्ड सदस्यों ने नाराजगी जाहिर की है तथा इसे वरीय अधिकारी के समक्ष रखने की बात कही है।

विश्व हिन्दी दिवस पर सेमिनार का आयोजन

बिक्रमगंज शहर के इंदु तपेश्वर सिंह महिला महाविद्यालय, के प्रांगण मे विश्व हिन्दी दिवस के उपलक्ष में एक सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार का उद्घघाटन महाविद्यालय के प्राचार्य डाक्टर विनोद कुमार सिंह एवं अध्यक्षता डाक्टर उपेन्द्र प्रसाद सिंह ने किया। संचालन डा.पुष्पा सिंह (हिन्दी विभागाध्यक्ष ) ने किया।   सेमिनार को सम्बोधित करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डाक्टर विनोद कुमार सिंह ने कहा कि हम सबो को गर्व होता है अपने मातृभाषा हिन्दी पर जो विश्व के कई देशों में बोला जाता है। विश्व के कई देश मेरे भाषा का अनुसरण करते है। सेमिनार मे करने वाले लोगों में प्रो उदय प्रताप सिंह, प्रो दिवाकर पाण्डेय, डा हरेन्द्र सिंह, प्रो इंदल सिंह (यू•आर) प्रो शान्ति प्रकाश सिंह, प्रो चितरंजन सिंह, प्रो इफ्तिखार खा, प्रो साधना सिंह, प्रो सूबी कुमारी, प्रो निरजा सिंह, प्रो पुनम सिंह, प्रो पुष्पा रसिक, डा. अमरेंद्र सिंह सहित महाविद्यालय की छात्रा काजल कुमारी, चन्दा कुमारी, रूबी कुमारी, पुजा कुमारी, नेहा कुमारी सहित कई उपस्थित थे।

सेवानिवृत्ति पर समारोह आयोजित कर दी गई विदाई

बिक्रमगंज शहर के इंदु तपेशवर सिंह महिला महाविद्यालय के प्राध्यापक उषा सिन्हा के सेवा निवृत्त होने पर समारोह आयोजित कर दी गई विदाई।   महाविद्यालय के व्याख्याता कक्ष में आयोजित समारोह की अध्यक्षता व्याख्याता संघ के अध्यक्ष प्रो जाहिद खान व संचालन प्रो शोभा सिंह ने किया।   समारोह को सम्बोधित करते हुए व्याख्याताओं ने प्रो सिन्हा को अपना मार्गदर्शक बताया एवं उनके महाविद्यालय में किये गये अभूतपूर्व कार्य को काफी सराहनीय बताया।   समस्त व्याख्याताओं ने प्रो सिन्हा के सेवानिवृत्त होने पर उनके मृदुल व्यवहार, कार्य दक्षता को काफी सराहा। वही प्रो उषा सिन्हा ने सभी व्याख्याताओं को अपना परिवार बताते हुए रो पडी।   समारोह मे उपस्थित लोगों में इंटर सेक्शन के प्राचार्य प्रो शशिरंजन कुमार, प्रो अनील कुमार सिंह, प्रो राजीव रंजन सिंह, प्रो डा. जीतेन्द्र कुमार सिंह, प्रो अभिषेक कुमार, प्रो निजामुद्दीन खान, प्रो श्रीनिवास सिह, प्रो मनोज सिंह, प्रो उषा सिंह, प्रो रेनूबाला कुमारी, प्रो मेहरे आरा, प्रो शिव शंकर सिंह, कमलेश सिंह, योगेन्द्र प्रताप सिंह, उपेन्द्र सिंह, असगर आलम, सहित सभी व्याख्याता एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

प्रखंड के आंगनबाड़ी केंद्रों पर किया गया गोदभराई का कार्यक्रम 

बिक्रमगंज प्रखंड के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर आंगनबाड़ी सेविकाओं के द्वारा सोमवार को गोदभराई का रस्म विधि विधान के साथ पूरा किया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रभारी सीडीपीओ शशि कुमारी ने बताया कि प्रत्येक महीने में 7 तारीख को सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर गर्भवती महिलाओं का गोदभराई आंगनबाड़ी सेविकाओं के द्वारा किया जाता है। गोदभराई के दौरान गर्भवती महिलाओं एवं केंद्र पर उपस्थित अन्य महिलाओं को स्वास्थ्य व जच्चा बच्चा के स्वस्थ रहने के संबंध में जानकारी दिया जाता है।   इस दौरान प्रभारी सीडीपीओ शशि कुमारी के द्वारा नगर परिषद के आंगनवाड़ी केंद्र संख्या 16 एवं 110 पर निरीक्षण किया गया एवं निरीक्षण के उपरांत अपनी उपस्थिति में सेविकाओं के द्वारा गर्भवती महिलाओं का गोदभराई कराया गया। गर्भवती महिला एवं उनके परिजनों तथा केंद्र पर उपस्थित स्थानीय लोगों को हरी साग-सब्जी एवं पोषण युक्त आहार लेने के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी दिया गया। आंगनबाड़ी केंद्र से जुड़े व पोषक क्षेत्र के अन्य स्थानीय लोगों को समाज कल्याण विभाग द्वारा लागू किए गए योजनाओं से लाभान्वित होने के लिए आग्रह किया गया। मौके पर उक्त केंद्र की सेविका सहायिका व स्थानीय पोषक क्षेत्र के लोग मौजूद रहे।

प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने प्रधानाध्यापकों के साथ की बैठक

उच्च माध्यमिक विद्यालय बिक्रमगंज के प्रांगण में नए पदस्थापित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी बिक्रमगंज सुधीर कांत शर्मा ने शिक्षकों के साथ एक बैठक की।   बैठक में सर्व प्रथम पदाधिकारी उपस्थित सभी प्रधानाध्यापकों को नव वर्ष की शुभकामनाएं दिया गया l   इसके उपरांत जिला शिक्षा पदाधिकारी रोहतास के आदेश के आलोक में आयोजित बैठक में उच्च माध्यमिक विद्यालय घुसिया कलां के प्रधानाध्यापक देवेन्द्र कुमार सिंह, मध्य विद्यालय जमोढी के प्रधानाध्यापक रविन्द्र प्रसाद सिंह, मध्य विद्यालय दुर्गाडीह के प्रधानाध्यापक गुलाबचंद ने शिक्षा पदाधिकारी को फूलों का माला और बुके देकर स्वागत किया।   बैठक में नवनियुक्त बीपीएससी शिक्षकों का रिपार्ट, मिशन दक्ष की स्थिति, कंपोजिट ग्रांट की स्थिति, शौचालय, मूत्रालय की स्थिति आदि पर चर्चाएं की गई l सभी प्रधानाध्यापकों ने अपने अपने विचार प्रकट किये । बैठक में वरिष्ठ शिक्षक मो. शमशाद अली, बीआरपी सुरेन्द्र सिंह, प्रधानाध्यापक अभय कुमार सिंह, नंद कुमार सिंह, शम्भू शरण सुरेश, शशि भूषण लाल, कुमार चन्द्रशेखर, अजीत कुमार सिंह, मनोरमा गुप्ता, प्रतिमा चौधरी, सत्यनारायण सिंह, अलीहुसेन अंसारी, विकास कुमार, मो. यूसुफ अफरीदी, मो. नूरुद्दीन खान, मो. मनौवर खान, अबुल हसन अंसारी जितेन्द्र कुमार सिंह आदि उपस्थित थे l

सहायक अभियंता ने मीटर रीडरों के साथ की समीक्षात्मक बैठक

विद्युत आपूर्ति अवर प्रमण्डल, बिक्रमगंज में सहायक विद्युत अभियंता, बिक्रमगंज राज कुमार ने सभी मीटर रीडरों के साथ एक बैठक की।   जिसमें शीर्ष कंपनी के राजस्व को बढ़ावा हेतु उपभोक्ताओं के परिसर का शत प्रतिशत मीटर पठन (रीडिंग) करते के लक्ष्य के अनुरूप राजस्व संग्रहण के लिए दिये गये निर्देशों की जानकारी दी।   कहा कि सभी मीटर रीडर प्रत्येक दिन सुबह 8 बजे तक लॉगिन करेंगे, प्रत्येक रीडिंग वास्तविक पठन के आधार पर करेंगे, मीटर रीडिंग प्रत्येक माह के 25 तारीख तक पूर्ण करेंगे, मनी रसीद की संख्या में बढ़ोतरी करेंगे, जिससे कि लक्ष्य के अनुरूप राजस्व संग्रहण की जा सके।   प्रत्येक दिन शत प्रतिशत कलेक्शन हेतु लॉगिन करेंगे, सभी पर्यवेक्षक को निर्देशित किया गया कि प्रत्येक दिन गुणवत्तापूर्ण मीटर का फोटो जांच करेंगे, मीटर रीडर के द्वारा किये गए बिलिंग में मीटर का फोटो क्रॉप स्वीकार नहीं है, गलत एम.आर.यू. में उपभोक्ता रहने पर अपने पर्यवेक्षक के सहायता से उस उपभोक्ता को सही एम.आर.यू. में टैग कराना सुनिश्चित करेंगे।   बैठक में कनीय विद्युत अभियंता बिक्रमगंज नवदीप गोयल, कनीय विद्युत अभियंता (राजस्व) गजेंद्र कुमार, कनीय विद्युत अभियंता दिनारा विकास कुमार शर्मा, कनीय विद्युत अभियंता दावथ कौशलेंद्र कुमार, कनीय विद्युत अभियंता संझौली प्रमुदित रक्त पटेल, कनीय विद्युत अभियंता सूर्यपुरा प्रदीप प्रजापति सहित सभी प्रशाखाओं के मीटर रीडर उपस्थित थे।

भगवान श्री राम अक्षत कलश को भक्तों ने घर-घर में पहुंचाया 

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा 1 से 15 जनवरी तक राम मंदिर गृह संपर्क अक्षत कलश वितरण जिलास्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के तहत रोहतास जिला के बिक्रमगंज नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न वार्डों के सैकड़ों घरों में राम भक्तों ने बुधवार को अक्षत कलश का वितरण किया।   कार्यक्रम का संचालन रजिस्ट्री ऑफिस दुर्गा पूजा समिति, धनगाई के सदस्यों ने की। इस मौके पर सदस्यों ने लोगों संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि राम मंदिर का निर्माण नहीं एक सनातन राष्ट्र का उदय निर्माण हो रहा है। जिसको लेकर भारत पुनः विश्व गुरु बनने के पथ पर अग्रेसर हो चला है।   ज्ञात हो कि देश के राम मंदिर के लिए पूर्व में हमारे राष्ट्र भक्तों ने अपने प्राण तक निछावर कर दिए हैं। जो विगत 1992 के कार सेवकों को सच्ची श्रद्धांजलि 22 जनवरी को स्थापित करके सनातनी उन्हें देंगे। साथ ही साथ 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। जिस दिन घर-घर दीप जला राम भक्त भगवान श्री राम को याद कर भक्तिमय दीप जलाएंगे।   इस अवसर पर शहर के विभिन्न मंदिरों में कीर्तन-भजन कार्यक्रम आयोजित होगी। इसके लिए लोगों को एक-दूसरे को जागरुक करने का कार्य भी किया गया ।   मौके पर चंद्र शेखर सिंह, मुन्ना पांडेय, रवि प्रकाश, गुडू कुमार, मंदन कुमार, अंकित कुमार, लल्लू सिंह, पिंटू सिंह, अर्जुन कुमार, राजू सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थें।

आमसभा को सफल बनाने को लेकर हुई फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं की बैठक

 महाराणा फाउंडेशन के तत्वावधान में बिक्रमगंज में आयोजित आमसभा को सफल बनाने को लेकर फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को आरा रोड़ में एक बैठक की। जिसकी अध्यक्षता धनजी राय दलीपुर, और संचालन पिंटू सिंह कर्मा ने किया।   बैठक में आगामी 5 जनवरी को काली स्थान तेंदुनी में होने वाले आम सभा को सफल बनाने पर विचार विमर्श किया गया।   धनजी राय ने बताया कि महाराणा फाउंडेशन द्वारा 28 जनवरी को पटना में राष्ट्रीय स्वाभिमान दिवस सह महाराणा प्रताप स्मृति समारोह का आयोजन होने वाला है। उसको लेकर बिक्रमगंज में 5 जनवरी को काली स्थान तेंदुनी में एक आम सभा रखा गया है।   जिसमें महाराणा फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एम एल सी संजय कुमार सिंह शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि आम सभा में पूरे अनुमंडल क्षेत्र से पंचायत प्रतिनिधि, फाउंडेशन के समर्थक और काफी संख्या में लोगों के भाग लेने की संभावना है। इसको लेकर ग्रामीणों में काफी उत्साह देखा जा रहा है।   उन्होंने कहा कि फाउंडेशन के लोग गांवों का दौरा कर लोगों को आम सभा में शामिल होने का आमंत्रण दे रहे हैं। बैठक में अमित राय तेनुअज, भोला सिंह मेदनी पुर, संजय सिंह बढ़ारी कला, राकेश राय लीलवछ, चिंटू सिंह समहुता, धनंजय सिंह करहसी, मुरलीधर दुबे खनीता, विजय राय खैरा भुतहा, सुनिल सिंह मैधरा, धनंजय सिंह पावरा, सत्येन्द्र सिंह सेमरी, ओमप्रकाश सिंह नोआंव, प्रविन्द्र सिंह पूर्व उपाध्यक्ष नगरपरिषद बिक्रमगंज, रितेश सिंह जयश्री, भोला सिंह कैथी, पिंटू सिंह नारायणपुर, सत्येन्द्र सिंह पंजरी, रवी भेलारी, रूपेश सिंह दिनारा, जनार्दन सिंह औराईं, बीरेंद्र सिंह गरूड़ा, सतीश कुमार सिंह राजपुर, योगेन्द्र सिंह कुरूर, भुटान सिंह दिनारा सहित कई लोगों ने भाग लिया।