Bakwas News

सर्वाइकल कैंसर से जागरूकता ही बचाव – डॉo माधवी, घुसियां में किया गया गर्भाशय ग्रीवा कैंसर जागरूकता का आयोजन

बिक्रमगंज प्रखंड के हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर घुसियाकला में गर्भाशय ग्रीवा कैंसर (सर्वाइकल कैंसर) जागरूकता महीने का आयोजन किया गया। सेंटर प्रभारी डॉo माधवी कुमारी ने बताया कि कैंसर दुनिया भर में मृत्यु के प्रमुख कारणों में से एक है। हर साल तमाम प्रकार के कैंसर के कारण लाखों लोगों की मृत्यु हो जाती है।   लोगों में जागरूकता बढ़ाने, रोकथाम, जांच एवं उपचार के बारे में शिक्षित करना अत्यंत आवश्यक है। इसलिए जनवरी माह में गर्भाशय ग्रीवा कैंसर जागरूकता महीना के रूप में मनाया जाता है। भारत में सर्वाइकल कैंसर महिलाओं में होने वाला दूसरा आम कैंसर एवं महत्वपूर्ण स्वास्थ्य चुनौती है।   सर्वाइकल कैंसर महिलाओं के गर्भाशय ग्रीवा में विकसित होता है। सर्वाइकल कैंसर के लगभग 99% उच्चतम जोखिम ह्यूमन पपलेनुमा वायरस (एचपीवी) के संक्रमण से जुड़े होते हैं। जो यौन संपर्क के माध्यम से फैलने वाला एक आम वायरस है। सर्वाइकल कैंसर की शुरुआत में आमतौर पर कोई लक्षण दिखाई नहीं देती है। यहीं कारण है इसका खतरा अधिक हो जाता है। जैसे-जैसे कैंसर बढ़ता है। कुछ लक्षण स्पष्ट होते हैं।जिन पर ध्यान देना बहुत जरूरी है। संभोग के बाद मासिक धर्म के बीच या राजोनिवृत्ति के बाद योनि से रक्त स्राव तथा सामान्य से अधिक समय तक चलना, दुर्गंध, पेल्विक हिस्से में तेज दर्द इत्यादि लक्षणों पर ध्यान देने की जरूरत है।   साथ ही यौन संचारित संक्रमण एवं धूमपान से कैंसर की खतरा अत्यधिक बढ़ जाता है। उन्होंने बताया इनमें से कोई भी लक्षण आने पर विशेषज्ञों को दिखाएं, सलाह लें । इसके बचाव के उपाय के लिए एचपीवी वैक्सीन लेना महत्वपूर्ण है। टीकाकरण प्राप्त करने से सर्वाइकल कैंसर एवं अन्य संक्रमित बीमारियों में काफी कमी आती है। इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य केंद्र के एएनम दीपमाला कुमारी, संजू कुमारी तथा आम जनों की बड़ी भागीदारी रही ।

इंटर कॉलेज में आयोजित किया गया शिक्षा संवाद कार्यक्रम

इंटर कॉलेज बिक्रमगंज में गुरुवार शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन बीडीओ अमित प्रताप सिंह, बीईओ सुधीर कांत, सीओ आलोक चंद्र रंजन प्राचार्य अनिल सिंह ने संयुक्तरूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम में बीईओ ने शिक्षा के क्षेत्र में सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि इसका लाभ उठाकर गरीब छात्र भी आसानी से उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकते है। प्राचार्य ने विद्यालय की भौतिक स्थिति की जानकारी देते हुए विद्यालय में शिक्षकों की कमी की ओर अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया।   कार्यक्रम में बीपीएम कनिष्क कुमार, एमडीएम प्रभारी जितेंद्र कुमार, वरीय शिक्षक डॉ कन्हैया सिंह, धर्मराज सिंह, रंजन कुमार सहित कई पदाधिकारी, शिक्षक, छात्र-छात्रा और काफी संख्या में अभिभावक उपस्थित थे।

अधिवक्ता के निधन पर सिविल कोर्ट बिक्रमगंज में शोकसभा आयोजित

बार एसोसिएशन बिक्रमगंज के द्वारा संघ के वरीय अधिवक्ता सत्यनारायण सिंह नोटरी एवं पूर्व अध्यक्ष का देहांत होने के सूचना पर सिविल कोर्ट परिसर में संघ द्वारा शोकसभा आयोजित किया गया। उनकी आत्मा की शांति के लिए उपस्थित लोगों ने दो मिनट का मौन रखा गया। शोकसभा के बाद सभी अधिवक्ता अपने को न्यायिक कार्य से अलग रखा। उक्त शोकसभा की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष केदार नाथ सिंह ने किया।   शोकसभा में सब जज सुजीत कुमार, अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी राजीव कुमार, मुंसिफ बिजयंत सिंह अनुमंडल अभियोजन पदाधिकारी मनौअर, महासचिव, दिनेश कुमार सिंह, उपाध्यक्ष राम नरेश सिंह, अधिवक्ता मोहम्मद अली खान, बिनोद मिश्र, किशोर कमल, अशोक कुमार, सुधीर कुमार, श्याम सुंदर मिश्र, शिबू सिंह, कृष्ण सिंह, अनिल तिवारी, अरविन्द सिंह, माना सिंह, बजरंग बलि पांडेय, नरेंद सिंह, चित्तरंजन सिंह, संतोष श्रीवास्तव, अनिल सिंह, रमेश कुमार, कुमार ब्रजेश, राजेश सिंह विजय कुमार, बैजनाथ सिंह, सत्येंद्र सिंह, विजय प्रसाद, मदन सिंह, ध्रुव पांडेय एवं अधिवक्ता लिपिक शामिल हुए।

द डीपीएस ने मैथ ओलंपियाड में सफल प्रतिभागियों को किया सम्मानित

द डिवाइन पब्लिक स्कूल धावां, बिक्रमगंज  प्रांगण में मैथ ओलंपियाड के पहले राउंड में सफलता प्राप्त कर दूसरे राउंड के लिए क्वालीफाई करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। विदित हो कि विद्यालय की स्थापना के वर्ष से ही द डीपीएस प्रबंधन द्वारा साइंस ओलंपियाड (S O F) की परीक्षा आयोजित की जाती है। इस परीक्षा में अंग्रेजी, साइंस, सोशल साइंस जी के, मैथ्स और कंप्यूटर विषय से प्रश्न पूछे जाते हैं। पहले चरण की परीक्षा विद्यालय में ही आयोजित होती है।इसमें निर्धारित अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी दूसरे चरण के लिए क्वालीफाई करते हैं। दूसरे चरण की परीक्षा गया में आयोजित होती है।   विदित हो कि इस वर्ष कुल 62 विद्यार्थियों ने दूसरे राउंड के लिए क्वालीफाई करके इतिहास रच दिया है। महत्वपूर्ण बात यह है कि इस बार कुल चार ऐसे विद्यार्थी भी हैं जिनका इंटरनेशनल रैंक 50 से नीचे है। उनके नाम इस प्रकार हैं:- नाम कक्षा इंटरनेशनल रैंक पंकज 6 32 अभी 6 32 आदित्य 6 32 साहिल 6 49 इंटरनेशनल रैंक अंडर 50 में एक विद्यार्थी पंकज कुमार केशरी वैसा विद्यार्थी है, जिसने बचपन में अपने जन्म के पहले ही पिता को खो दिया और बाद में माँ भी चल बसी। बाद में विद्यालय के सह निदेशक अखिलेश कुमार ने उसे अपनाया और वर्तमान में वह एक मेधावी छात्र के रूप में उभरकर सामने आया है। कुछ ऐसे विद्यार्थी भी हैं जिनका इंटरनेशनल रैंक अंडर 100 है। उनके नाम हैं:- नाम कक्षा इंटरनेशनल रैंक अमन 6 52 राहुल 6 54 प्रीतम 6 54 अल्तमस 4 67 मनु 6 75 सोनू 6 75 हिमांशु 6 75 शुभम 6 75 प्रेमदीप 6 83 अंश 6 95 सभी विजेताओं को SOF की ओर से गोल्ड मैडल और प्रशस्ति पत्र प्राप्त हुआ, साथ ही विद्यालय की ओर से एक-एक कैरम बोर्ड पुरस्कार स्वरूप प्रदान किया गया। आगामी 11 फरवरी को सेकंड लेवल की परीक्षा गया में आयोजित की जाएगी। अपने संबोधन में विद्यालय के सह निदेशक ने सभी विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि ईश्वर प्रतिदिन आपको ऊर्जा प्रदान करता है, आप उस प्रदत्त ऊर्जा का भरपूर उपयोग करते हुए अगले लेवल की तैयारी प्रारंभ करें। अभिभावकों को कहा कि आप अपने छात्रों को भरपूर प्रोत्साहन दें।जिन बालकों ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 50 से कम रैंक लाया है। यकीन मानिए वे बहुत जल्द नीट और जी की परीक्षा में सफलता प्राप्त करेंगे।   उन्होंने बताया कि हमारा उद्देश्य आपको बस पुरस्कृत करना मात्र नहीं है बल्कि हम आपको यह अहसास कराना चाहते हैं कि देश का नंबर वन विद्यालय भी इसी SOF (साइंस ओलंपियाड का फॉर्म) भरवाता है और बिक्रमगंज में भी आप उसी SOF का फॉर्म भरते हैं। हमारी कामना है कि आप अपनी ताकत को पहचानें और अपनी उपलब्धि से इस बिक्रमगंज के इलाके को परम वैभव पर पहुंचाने का कार्य करें। इस अवसर पर विद्यार्थियों के साथ उनके अभिभावक एक विद्यालय के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे।

मुखिया ने जरूरतमंदों के बीच किया कंबल का वितरण

बिक्रमगंज प्रखंड क्षेत्र के नोनहर पंचायत सरकार भवन में मंगलवार को बीडीओ अमित प्रताप सिंह की उपस्थिति में मुखिया आभा देवी और पंचायत के कर्मचारियों ने जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया। गौरतलब हो कि बढ़ते ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी रोहतास नविन कुमार ने जिला के सभी बीडीओ को जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल के वितरण का निर्देश दिया गया है। जिसके तहत बीडीओ अमित प्रताप सिंह ने नोनहर में कंबल का वितरण कराया।   मौके पर पंचायत सचिव अफताब अंसारी, राजस्व कर्मचारी राजीव कुमार, ग्राम कचहरी सचिव अनिल कुमार राम, रोजगार सेवक सुरेश कुमार, आवास पर्यवेक्षक गणेश कुमार, मुखिया प्रतिनिधि मिक्की राज मेहता, डब्ल्यू पासवान, झनू सिंह, बिहारी पासवान सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

व्यापार मंडल के चुनाव को लेकर शुरू हुआ नामांकन, पहले दिन अध्यक्ष पद के लिए एक और सदस्यों के लिए हुए छह नामांकन

व्यापार मंडल बिक्रमगंज के अध्यक्ष और प्रबंधकारिणी समिति को लेकर मंगलवार को नामांकन प्रारंभ हो गया। पहले दिन अध्यक्ष पद के लिए एक तथा सदस्य पद के लिए छह लोगों ने नामांकन दाखिल किया अध्यक्ष पद के लिए निवर्तमान अध्यक्ष सिद्धनाथ सिंह उर्फ जवाहर सिंह ने अपना नामांकन दाखिल किया।   मोहनी पैक्स अध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह, शिवपुर पैक्स अध्यक्ष राहुल कुमार, राम बच्चन चौधरी, लाल बिहारी सिंह, संजय कुमार सिंह, ललन चौरसिया के समर्थन में व्यापार मंडल अध्यक्ष पद के लिए एक सेट में नामांकन पर्चा दाखिल किया। मौके पर राजद के वरीय नेता मुन्ना राय के नेतृत्व में हज़ारों समर्थकों ने फूल माला पहनाकर निवर्तमान व्यापार मंडल अध्यक्ष सिद्धनाथ सिंह स्वागत किया। प्रबंधन कारणों समिति के सदस्यों के लिए 6 लोगों ने अपना नामांकन पर्चा भरा।   ज्ञात हो कि इस चुनाव को लेकर स्थानीय निर्वाची प्रखंड कार्यालय में सभी अध्यक्ष पद सहित 11 लोगों ने एनआर राशिद के कटाया है।   दूसरी तरफ इस संबंध में निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ अमित प्रताप सिंह ने बताया कि गुरुवार को नामांकन उपरांत पर्चा की जांच किया जायेगा। उसके बाद प्रत्याशियों के नाम वापसी और प्रतिक चिन्ह आवंटित की जाएगी। मतदान 30 जनवरी को प्रखंड परिसर में कराया जाएगा। जिसमें 1930 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे।   इस मौके पर पूर्व पैक्स अध्यक्ष बिरेंद्र चौधरी, पैक्स अध्यक्ष सुनील सिंह, विजय राय, कमाता सिंह, कामेश्वर सिंह, भूलेटन सिंह, पूर्व मुखिया विनय चौधरी, लंगट सिंह, पूर्व पैक्स अध्यक्ष रामदास चौधरी, अरुण सिंह, सुनील सिंह, सभापति प्रतिनिधि प्रविंद्र सिंह, हरेंद्र सिंह हरियाली, राजेश्वर सिंह, रामप्रवेश सिंह, नंदा पांडेय, अनिल पांडेय, अनिल पांडेय, श्रीकृष्ण सिंह, रमेश सिंह सहित हजारों लोग उपस्थित थें।

अमन इलेवन ने मैच जीत कर जमाया ट्रौफी पर कब्जा

काराकाट प्रखण्ड के मूंजी गांव के खेल मैदान पर शांति चैंपियन्स ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच रविवार को खेला गया। जिसमें अमन इलेवन ने अतुल इलेवन को छह विकेट से हराकर ट्राफी पर कब्जा जमाया। फाइनल मैच अमन इलेवन और अतुल इलेवन के बीच खेला गया। फाइनल मैच में अतुल इलेवन की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया‌ पहले बल्लेबाजी करते हुए अतुल इलेवन की टीम ने निर्धारित आठ ओवर में आठ विकेट खोकर 81 रन बनाई। अतुल इलेवन के तरफ से बल्लेबाजी करते हुए रौशन 33 व अतुल 27 रन बनाए, जबकि अमन इलेवन के तरफ से गेंदबाजी करते हुए पवन तीन, रबाडा और मंगल ने दो-दो विकेट लिया।   जबकि सिंटू को एक विकेट मिला। 82 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए अमन इलेवन की टीम ने 7.4 ओवर में चार विकेट खोकर लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। अमन इलेवन के तरफ से बल्लेबाजी करते हुए सिधु 43, क्षितिज 21 रन बनाए। जबकि अतुल इलेवन के तरफ से गेंदबाजी करते हुए प्रिंस दो और धोनी को एक विकेट मिला। इस तरह से शांति चैंपियन्स ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में अमन इलेवन की टीम ने अतुल इलेवन की टीम को छः विकेट से हराकर ट्राफी पर कब्जा जमाया। फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अमन इलेवन टीम के सिधु को दिया गया। जबकि मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार अतुल इलेवन टीम के रौशन को दिया गया। वही बेस्ट बैट्समैन का पुरस्कार अमन इलेवन टीम के सिधु और बेस्ट बॉलर का पुरस्कार अमन इलेवन टीम के सिंटू को दिया गया।   फाइनल मैच का उद्घाटन पूर्व विधायक संजय यादव ने फीता काटकर किया। फाइनल मैच में अंपायर की भूमिका में मोहम्मद रिजवान और रामाशंकर थे। जबकि स्कोरिंग की भूमिका में रविरंजन और चंद्रभान थे तो वही कमेंट्री का कार्यभार दीपू,भोला कुमार और सच्चिदानंद ने संयुक्त रूप से संभाला।   ।इस टूर्नामेंट के स्पॉन्सर के रूप में बिके स्पोर्ट्स करूप, मां वैष्णो गारमेंट्स बिक्रमगंज, समाजसेवी गुंजन पाल और सरफराज आलम थे। अमन इलेवन टीम के कप्तान अमन तिवारी ने इस जीत का श्रेय पूरी टीम के खिलाड़ियों को दिया।   मौके पर कमिटी के अध्यक्ष दीपक कुमार रौशन उर्फ शंकर, सचिव शशि कुमार, प्रमुख राकेश कुमार लाली, मुखिया रामेश्वर यादव, गजाधर सिंह,विजय कुमार, सच्चिदानंद, अनिल, जयप्रकाश सिंह, सुशील सिंह, रंजन, दीपू, भोला कुमार, ओमप्रकाश सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

3 निजी क्लिनिकों के विरुद्ध अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक ने प्राथमिकी दर्ज कराई, निजी अस्पताल संचालक ने कार्रवाई को गलत बताया

बिक्रमगंज अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ ओम प्रकाश ने तीन निजी अस्पतालों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी के लिए दिए गए लिखित प्रतिवेदन में उपाधीक्षक ने बिक्रमगंज के दीपांजली हॉस्पिटल बिक्रमगंज के संचालक विशाल कुमार, माही मेडिकेयर बिक्रमगंज के संचालक डॉ ब्रजेश कुमार एवं रूबी जांच घर एवं अस्पताल कोआथ के विरुद्ध अनिवार्य पंजीयन शर्तों के विरुद्ध संचालन करने का आरोप लगाया है।   उपाधीक्षक ने कहा है कि यह कार्रवाई असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी रोहतास के पत्रांक 3037 दिनांक 14 अक्टूबर 2023 के आलोक में जांच किया गया। इधर दीपांजली हॉस्पिटल के संचालक विशाल कुमार ने बताया कि उनके हॉस्पिटल का रजिस्ट्रेशन 21 दिसंबर 2022 को ही हुआ है। करीब डेढ़ माह पूर्व 29 नवंबर 2023 को रिन्यूवल (नवीनीकरण) एक वर्ष के लिए हुआ है। उनके अस्पताल में डॉ विजय प्रताप सिंह मरीजों की जांच व नियमित इलाज करते हैं।   उन्होंने बताया कि उनसे आवश्यक कागजात की मांग व जांच किए बगैर दुर्भावना से ग्रसित होकर उपाधीक्षक ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। वे इस संबंध में वरीय अधिकारियों को अवगत कराएंगे और जरूरत पड़ा तो बेवजह परेशान व मानहानि के विरुद्ध वे न्यायालय के दरवाजा खटखटाएंगे। बता दें कि बिक्रमगंज अनुमंडल क्षेत्र में काफी संख्या में निजी अस्पताल, अल्ट्रासाउंड व जांच घर चलते हैं। इसमें कई क्लिनिक सरकारी अस्पताल के चिकित्सकों के भी हैं।   आश्चर्य की बात यह है कि इन जांच घरों में जांच के लिए पर्ची देकर चिकित्सक भेजते हैं। पर्ची पर जिस जांच घर का नाम होता है वहीं मरीजों को जांच कराना होता है। इसको लेकर आए दिन कमीशनखोरी के आरोप भी लगते हैं। इसमें कौन क्लिनिक व जांच घर वैध है या अवैध यह तो जांचोपरांत ही स्पष्ट होगा।

द डिवाइन पब्लिक स्कूल के नन्हे वैज्ञानिकों ने अपने प्रतिभा से किया सबको हैरान

द डिवाइन पब्लिक स्कूल बिक्रमगंज के प्रांगण में विज्ञान और कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें नन्हें वैज्ञानिकों ने अपनी प्रतिभा से सबको हैरत में डाल दिया। कार्यक्रम का उद्घाटन अधीनस्थ न्यायाधीश, बिक्रमगंज संजय सिन्हा ने दीप प्रज्ज्वलित करके तथा गुब्बारे उड़ाकर किया।   इस अवसर पर उनके साथ द डीपीएस के सह निदेशक अखिलेश कुमार, आईआईटीएन अमितेश्वर आनंद एवं रिबेल स्पोकन इंग्लिश के संचालक आलोक कुमार ने मंच साझा किया। अपने संबोधन में संजय कुमार ने सभी प्रतिभागियों के कौशल की खूब सराहना की। उन्होंने विज्ञान की महत्ता बताते हुए विद्यालय प्रबंधन को साधुवाद दिया। कहा कि इस प्रकार के आयोजन से बालकों के अंदर वैज्ञानिक चिंतन को बढ़ावा देने का अवसर प्राप्त हो रहा है। विद्यालय के एक नन्हें विद्यार्थी ने गीता पाठ किया। उसे सुनकर मुख्य अतिथि ने कहा कि इस विद्यालय में मैं विज्ञान और कला के साथ-साथ आध्यात्म का भी संगम देख रहा हूँ।   वैसे तो सभी प्रतिभागियों ने एक से बढ़कर एक प्रोजेक्ट बनाया फिर भी कुछ प्रोजेक्ट को प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।नर्मदा हाउस के छात्र शुभांशु, पवन, रवि प्रकाश, सोनू मिश्र इत्यादि के द्वारा राम मंदिर का डिज़ाइन तैयार किया गया था। इस प्रोजेक्ट को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। टीम गंगा के प्रोजेक्ट “जीएसएलवी-3” को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। इस प्रोजेक्ट को सिंघवी श्री, दिव्यांका, आरजू, अनन्या, सिमरन और कुमार दुष्यंत की टीम ने तैयार किया। यमुना हाउस के प्रोजेक्ट को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। इस हाउस के प्रोजेक्ट “चंद्रयान-3,विक्रम लैंडर, प्रज्ञान ग्रोवर” को आयुष, ईशु, तस्लीम, सोनू और शोएब के ग्रुप ने तैयार किया। इनके अलावा विज्ञान और कला से संबंधित कुछ अन्य परियोजनाओं को भी सराहा गया।सानिया खान, राजश्री, ज़ोया फिरदौस और अंकिता कुमारी द्वारा बनाये गए शेरशाह के मकबरे को दर्शकों ने खूब सराहा। सरस्वती हाउस के कृष, विवेक और गौरव द्वारा प्रदर्शित चंद्रयान को भी खूब वाहवाही मिली। 3 डी प्रोग्राम प्रोजेक्ट जो कि चंदन, आदर्श, अंश और अंकित के ग्रुप ने तैयार किया। उसने भी दर्शकों का ध्यान आकृष्ट किया। भावना, अभया, सिन्नु और शाम्बवी के साइंस हैक प्रोजेक्ट को भी सराहा गया।आराध्या, पदक और अनु द्वारा निर्मित होम डेकोरेशन स्टेम को भी खूब वाहवाही मिली। एक अनाथ बालक पंकज केशरी ने विद्यालय के सह निदेशक अखिलेश कुमार के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए अपने मनोभाव को लेखनी बद्ध किया, उसे पढ़कर अभिभावक भावुक हो गए।   विद्यालय के सह निदेशक अखिलेश कुमार ने बताया कि व्यवस्थित ज्ञान को विज्ञान कहते हैं। जिस समय से विद्यालय की नींव रखी गई है, उसी समय से शिक्षा का बेहतरीन संचार और व्यावहारिक परीक्षण का सामंजस्य और अन्य कलाओं का ध्यान रखा गया है, ताकि बच्चे जिस क्षेत्र में अपनी कला की चमक बिखेरना चाहें जा सकते हैं।   छात्रों के अंदर वैज्ञानिक चिंतन को बढ़ावा देने के लिए इस प्रकार का आयोजन किया जाता है। आशा है आज के कार्यक्रम से छात्र लाभान्वित होंगे। प्रदर्शनी में छात्र-छात्राओं द्वारा फ़ूड स्टॉल भी लगाया गया था। पूरे विद्यालय परिसर में उत्सव का माहौल रहा।

राम भक्तों ने बांटा अक्षत और भगवान श्री राम का फोटो

 काराकाट प्रखंड क्षेत्र में श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर पूरे देश में बांटे जा रहे अक्षत और भगवान श्री राम के फोटो कार्यक्रम के तहत प्रखंड के सकला एवं सोनवर्षा पंचायत के पांडेयडीह व मोथा पंचायत के संसार डिहरी में राम भक्तों ने अयोध्या से आये अक्षत और भगवान श्री राम के फोटो का वितरण घर-घर जाकर किया। साथ हीं सभी लोगों से 22 जनवरी को अपने अपने घरों में दीप जलाकर दीपोत्सव मनाने और अपने आसपास के मंदिरों को हीं राम मंदिर मानकर सजाने की अपील की।   रामभक्तों ने बताया कि सकला में 11 हजार दीप जलाएं जाएंगे। इसके लिए लोगों के बीच दीप का भी वितरण किया जा रहा है। श्री राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा से लोगों में अपार हर्ष है, लोग उस शुभ दिन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लोग उस दिन अपने अपने घरों में दीप प्रज्वलित कर भगवान श्री राम की अराधना करेंगे। दोनो पंचायत में मौके पर कन्हैया कुमार सिंह, रामाशंकर सिंह,अजय कुमार चौधरी, कमल कान्त सिंह, स्यामन्नदान चौधरी, अरुण कुमार मिश्रा, रंजित तिवारी, राम प्रसाद सिंह, श्रीकान्त गिरी, सौरभ नंदन, रजनीश साह, ओम कुमार, सागर कुमार, अंकित कुमार, रितेश कुमार, श्री राम कुमार, जयनाथ साह, शिव कुमार, दिव्य कुमार, मुन्ना पांडेय, रजनी कान्त पाण्डेय सहित सैकड़ो राम भक्त भाग लिए।