Bakwas News

सेवानिवृत्ति पर समारोह आयोजित कर दी गई विदाई

बिक्रमगंज शहर के इंदु तपेशवर सिंह महिला महाविद्यालय के प्राध्यापक उषा सिन्हा के सेवा निवृत्त होने पर समारोह आयोजित कर दी गई विदाई।

 

महाविद्यालय के व्याख्याता कक्ष में आयोजित समारोह की अध्यक्षता व्याख्याता संघ के अध्यक्ष प्रो जाहिद खान व संचालन प्रो शोभा सिंह ने किया।

 

समारोह को सम्बोधित करते हुए व्याख्याताओं ने प्रो सिन्हा को अपना मार्गदर्शक बताया एवं उनके महाविद्यालय में किये गये अभूतपूर्व कार्य को काफी सराहनीय बताया।

 

समस्त व्याख्याताओं ने प्रो सिन्हा के सेवानिवृत्त होने पर उनके मृदुल व्यवहार, कार्य दक्षता को काफी सराहा। वही प्रो उषा सिन्हा ने सभी व्याख्याताओं को अपना परिवार बताते हुए रो पडी।

 

समारोह मे उपस्थित लोगों में इंटर सेक्शन के प्राचार्य प्रो शशिरंजन कुमार, प्रो अनील कुमार सिंह, प्रो राजीव रंजन सिंह, प्रो डा. जीतेन्द्र कुमार सिंह, प्रो अभिषेक कुमार, प्रो निजामुद्दीन खान, प्रो श्रीनिवास सिह, प्रो मनोज सिंह, प्रो उषा सिंह, प्रो रेनूबाला कुमारी, प्रो मेहरे आरा, प्रो शिव शंकर सिंह, कमलेश सिंह, योगेन्द्र प्रताप सिंह, उपेन्द्र सिंह, असगर आलम, सहित सभी व्याख्याता एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

CHANDRAMOHAN CHOUDHARY
Author: CHANDRAMOHAN CHOUDHARY

Bio*

Leave a Comment