Bakwas News

भोजपुर : ईमादपुर पुलिस ने 25 लीटर महुआ निर्मित शराब के साथ 2 धंधेबाजों को किया गिरफ्तार, भेजा जेल

ईमादपुर पुलिस ने छापेमारी अभियान के दौरान 25 लीटर महुआ निर्मित शराब के साथ दो धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया। ईमादपुर थानाध्यक्ष प्रभाष कुमार ने बताया कि चारुग्राम गांव नहर से 25 लीटर महुआ शराब के साथ बिहटा गांव निवासी चंदन कुमार और उपेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार दोनों धंधेबाजों का तरारी पीएचसी में मेडिकल जांच कराए जाने के बाद संघन पूछताछ कर जेल भेज गया।

भोजपुर : पीरो के ब्रह्मर्षि सहजानंद सरस्वती महाविद्यालय बचरी में शिक्षक प्रतिनिधि का हुआ चुनाव

पीरो अनुमंडल मुख्यालय स्थित ब्रह्मर्षि सहजानंद सरस्वती महाविद्यालय बचरी में शिक्षक प्रतिनिधि का चुनाव शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हुआ। जिसमे वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ० रविंद्र नारायण राय को महाविद्यालय के शिक्षकों ने सर्व सम्मति से एक वर्ष के लिए अपना शिक्षक प्रतिनिधि चुना। जिसके प्रस्तावक पूर्व शिक्षक प्रतिनिधि प्रो0 गुप्तेश्वर राय एवम समर्थन जनेश्वर राय सहित सभी शिक्षकों ने किया। चुनाव महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० एनएम ठाकुर के देखरेख में शांति पूर्ण रुप से संपन्न हुआ। चुनाव के उपरांत महाविद्यालय के शिक्षकों ने स्वामी सहजानंद सरस्वती के मूर्ति पर माल्यार्पण किया। वही नवनिर्वाचित शिक्षक प्रतिनिधि प्रो ० रविंद्र नारायण राय ने शिक्षको को संबोधित करते हुए कहा की मैं महाविद्यालय के विकास एवं शिक्षको के हक एवं सम्मान के लिए हमेशा तत्पर एवं संघर्ष करता रहूंगा। बतौर शिक्षक प्रतिनिधि महाविद्यालय परिवार के सभी शिक्षकों का मान सम्मान की रक्षा करना हमारा प्रथम कर्तव्य होगा। हमारा महाविद्यालय सरकार के द्वारा स्थाई संबंधन प्राप्त कर चुका है, परंतु अभी भी महाविद्यालय के विकास के लिए बहुत सारे रचनात्मक कार्यों को करना है जिसे मैं माननीय प्राचार्य एवम सचिव महोदय के सहयोग से आगे बढ़ाऊंगा। मौके अवसर पर नव निर्वाचित शिक्षक प्रतिनिधि को बधाई देने वाले में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० एनएम ठाकुर, सचिव प्रो रामजन्म शर्मा,  डॉ० निर्मल राय, प्रो धनंजय राय, प्रो योगेंद्र राय,  डॉ० युगल किशोर, डॉ रंजय चौधरी, प्रो विंकटेश चौधरी, प्रो पुष्पा ठाकुर, प्रो पिंकू राय, प्रो धर्मेंद्र पाण्डेय, प्रो रामानंद, प्रो अभिषेक राय, उमेश राय, ललन शर्मा, मिक्की कुमारी, सृष्टि कुमारी, उपेंद्र सिंह, चितरंजन पाण्डेय, पवन कुमार सहित अन्य शिक्षक एवम शिक्षकेतर कर्मचारी प्रमुख है ।  

अपराधियों का मचा तांडव : भोजपुर में दो वृद्ध लोगों का हाथ – पैर बाँध किया हत्या

बिहार में वारदातों का सिलसिला कम होने का नाम नहीं ले रहा है। भोजपुर जिले से डबल मर्डर का मामला सामने आया है। सहार थाना इलाके के एक गांव में एक बुजुर्ग दंपती का बेरहमी से कत्ल कर दिया गया। संपत्ति के चलते हत्या की आशंका जताई जा रही है। वारदात का खुलासा शुक्रवार सुबह हुआ। पुलिस जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक यह वारदात भोजपुर जिले के सहार थाना इलाके के एकवारी गांव में हुई। यहां रहने वाले विश्वनाथ राय और उनकी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी गई। उनकी उम्र 80 से 85 साल के बीच थी। दोनों के हाथ-पैर और मुंह को रस्सी से बांध दिया गया और फिर गला दबाकर उनकी जान ले ली गई। दोनों की कोई संतान नहीं थी। आशंका है कि प्रॉपर्टी के चलते उनका मर्डर किया गया।

भोजपुर : देव के मुखिया के खिलाफ ग्रामीणों का तरारी प्रखण्ड कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन 

तरारी प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी के कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन कर देव पंचायत के ग्रामीण और कुछ वार्ड सदस्य ने देव पंचायत के मुखिया शोभा देवी और मुखिया प्रतिनिधि अनिल गुप्ता पर आवास योजना में रिश्वत लेने का आरोप लगाया गया ह्रै।    ग्रामीणों का कहना है कि मुखिया शोभा देवी और मुखिया प्रतिनिधि अनिल गुप्ता के द्वारा आवास योजना का लाभ देने के नाम पर 25 हजार से ₹30 हजार रिश्वत लिया जाता है। वही रिश्वत नहीं देने पर आवास योजना का लाभ नहीं देने की बात कही जाती है।   वही मुखिया शोभा देवी ने इस तथ्य को आधारहीन बताया है। साथ ही आवास सहायक नन्द कुमार पर पाँच – पाँच हजार रूपया लेकर विचौलियो के माध्यम से करीब दर्जनों अभ्यर्थियो का बिना धरातल पर कार्य कराये ही दो से तीन किस्त दे दिया गया है जबकि धरातल पर कार्य किये लाभुको का दुसरे किस्त का पैसा नजराना नही देने की स्थिति में नही दिया जा रहा ह्रै। स्थल पर अवास सहायक खुद जाँच पडताल करने के बजाए अपने निजी सहायक के माध्यम से फोटो करा किस्त देते है। इसी का विरोध करने पर आवास सहायक के सहायक व उनके समर्थको द्वारा प्रर्दशन किया गया है।   मुखिया शोभा देवी ने आवास योजना कें सभी लाभुको का आवास जाँच करने की मॉग की है। वही सहायक से दूरभाष पर संपर्क करना चाहा तो मोबाईल बंद पाया गया। वही कुछ ग्रामीणों का आवास सहायक पर फोन नही उठाने का आरोप लगाया गया है। वही आवास पर्यवेक्षक रंजीत कुमार से दूरभाष पर बातचीत में पता चला की आवास सहायक अपने से सिनियर पदाधिकारीयो का फोन भी उठाना मुनासीब नही समझते है। कुल मिलाकर मुखिया व आवास सहायक के आपसी प्रतिस्प्रधा के बीच पीस रहे ह्रै लाभुक। प्रदर्शन में बबलू सिंह, वार्ड सदस्य प्रतिनिधि सुनील राम, लोजपा जिला महासचिव रमेश पासवान, सुनील कुमार, धना मुन्नी देवी, बैजू कुमार ,उर्मिला देवी ,अजीत शर्मा, अवधेश पासवान सहित दर्जनों ग्रामीण शामिल थे।

भोजपुर : तरारी व्यापार मंडल के अध्यक्ष पद पर निर्विरोध काबिज होंगे मदन जी तिवारी

भोजपुर जिले के तरारी व्यापार मंडल के निवर्तमान अध्यक्ष मदन जी तिवारी व्यापार मंडल के अध्यक्ष पद पर इस बार  निर्विरोध चुने जायेंगे। बता दे कि इसके लिए 22 और 23 अगस्त  को नामांकन भरे जाने थे। लेकिन दोनों दिन और किसी अभ्यर्थी  ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन नहीं भरा। जबकि मदन जी तिवारी ने सोमवार को नामांकन भर दिया था। ऐसे में किसी अन्य अभ्यर्थी  के चुनाव मैदान में न होने की वजह से निर्विरोध अध्यक्ष घोषित किया जायेगा। निर्विरोध अध्यक्ष चुने जाने की सूचना पर मदन जी तिवारी ने सभी का आभार व्यक्त किया। कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि सभी किसानों को साथ लेकर चलेंगे और हर सुख – दुःख में शामिल रहेंगे।

भोजपुर : तरारी में व्यापार मंडल अध्यक्ष पद के लिए मदन जी तिवारी ने किया नामांकन

तरारी मे व्यापार मंडल अध्यक्ष पद के लिए निवर्तमान अध्यक्ष मदन जी तिवारी के द्वारा अपने समर्थकों के साथ सोमवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी तरारी के कार्यालय में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया गया। नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद बाहर निकलते ही उनके समर्थकों के द्वारा उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया गया। मदन जी तिवारी ने बताया कि सभी लोगों का सम्मान एवं उनकी सेवा सदैव मेरे द्वारा किया गया है और आगे भी करता रहूंगा। प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार जिज्ञासु ने बताया कि सोमवार से व्यापार मंडल के चुनाव के लिए नामांकन शुरू हो गया है। व्यापार मंडल के लिए 22 और 23 अगस्त को नामांकन पत्र दाखिल किया जाएगा। उम्मीदवार का नामांकन की समीक्षा 24 और 25 अगस्त को किया जाएगा। वहीं 27 अगस्त को उम्मीदवार अपना नाम वापसी कर सकते हैं और उसी दिन उम्मीदवारो को प्रतीक चिह्न भी आवंटित किया जाएगा। 3 सितंबर को व्यापार मंडल के अध्यक्ष के लिए मतदान कराया जाएगा। प्रखंड मुख्यालय पर ही 3 सितंबर को ही चुनाव के बाद मतगणना होगा। उन्होंने बताया कि अभी तक अध्यक्ष पद के लिए एक आवेदन प्राप्त किए गए हैं।

भोजपुर : बरनी गाँव के पास आमने- सामने बाइक की टक्कर में 2 जख्मी, 1 की हालत गंभीर

चरपोखरी प्रखंड अंतर्गत बरनी गांव के समीप बाइक के आमने सामने टक्कर में 2 लोग जख्मी हो गए। जख्मी तेतरिया गांव निवासी स्वर्गीय लाल जी भगत के 70 वर्षीय पुत्र हरिहरनाथ भागवत तथा एकौनी गांव निवासी ददन शाह के 25 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार बताए जाते हैं। घटना तब हुई जब हरिहरनाथ भगत अपने गांव तेतरिया से चरपोखरी किसी कार्य के लिए आ रहे थे तो चरपोखरी के तरफ़ से जा रहे बाइक चालक दीपक कुमार से टक्कर हो गई जिसमें दोनों जख्मी हो गए। वहां मौजूद वार्ड प्रतिनिधि राम प्रताप सिंह के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चरपोखरी लाया गया लेकिन दीपक कुमार की हालत नाजुक होने के कारण चिकित्सकों के द्वारा आरा सदर अस्पताल भेज दिया गया। वही हरिहरनाथ भगत को इलाज कर घर भेज दिया गया

भोजपुर : निर्माण को तरस रहा है तरारी विधानसभा के गड्ढे में तब्दील पीरो-तरारी नहर सड़क

तरारी विधानसभा अंतर्गत पीरों – तरारी नहर सड़क के गड्ढे में तब्दील हो जाने से लोगों को पैदल चलने में भी मुश्किल हो रहा है। इस सड़क के संबंध में लोगों ने स्थानीय विधायक सुदामा प्रसाद को कई बार अवगत कराया गया है लेकिन निर्माण कार्य की दिशा में कोई पहल नहीं हुआ। इस समय क्षेत्र के जनता सोशल मीडिया पर सड़क के बारे में खूब चर्चा कर रहे है। कई लोगों ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि सात वर्षो से स्थानीय विधायक क्षेत्र के सड़कों पर कोई ध्यान नहीं दिए है। इनके क्षेत्र के कई सड़के गड्ढे में तब्दील हो चुकी है। बरसात के मौसम में तो इन सड़कों पर वाहन तो क्या पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। पीरो – तरारी नहर सड़क की बदहाल स्थिति को देखकर ग्रामीण जनता स्थानीय प्रतिनिधि को कोसते हुए नजर आ रहे है जबकि पीरो से तरारी नहर सड़क की दूरी 15 किलोमीटर है। सड़क निर्माण नहीं होने से लोगों को पीरो, फतेहपुर बाजार, कुरमुरी, चंदा , बंधवा होते हुए तरारी जाना पड़ता है। गड्ढे में तब्दील इस सड़क से लोग आना जाना छोड़ दिए है। दूसरे मार्ग से लोग प्रखंड मुख्यालय आते और जाते है।

भोजपुर : सिकरहटा व ईमादपुर पुलिस ने अलग-अलग मामले में 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार, भेजा जेल

सिकरहटा पुलिस ने छापेमारी छापेमारी अभियान के दौरान अलग-अलग जगह से चार आरोपियों  को गिरफ्तार किया । सिकरहटा थानाध्यक्ष आशीष कुमार और विधि व्यवस्था प्रभारी विजय सिंह के नेतृत्व में छापेमारी अभियान के दौरान पूर्व के मामले में फरार वारंटी कुरमुरी गांव निवासी जय कुमार यादव उर्फ भदोखन यादव, फतेहपुर गांव निवासी अमीर खान के पुत्र मोहम्मद साजिद खान और शराब के नशे में हंगामा करते हुए फतेहपुर बाजार से सिकरौल बाल टोला गांव निवासी कृष्णा चौधरी के पुत्र सियाराम चौधरी तथा चंदा गांव निवासी नारायण सिंह के पुत्र अमित सिंह को गिरफ्तार किया गया। सिकरहटा थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से संघन पूछताछ कर जेल भेज दिया गया।   वहीं दूसरी तरफ ईमादपुर पुलिस ने छापेमारी अभियान के दौरान पूर्व के मामले में फरार आरोपी को गिरफ्तार किया । ईमादपुर थानाध्यक्ष प्रभास कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी  बिहटा गांव निवासी नारायण सिंह के पुत्र अमित सिंह और शंभू रजवार को गिरफ्तार किया गया। ईमादपुर  पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से संघन पूछताछ कर जेल भेज दिया गया।

भोजपुर : ध्रुवडीहाँ में बिजली करंट की चपेट में आने से बिजली मिस्त्री गंभीर रूप से झुलसा

चरपोखरी प्रखंड अंतर्गत ध्रुवडीहाँ गांव में बिजली के पोल पर कार्य कर रहा बिजली मिस्त्री अचानक आई बिजली की परवाह से नीचे गिर गया और गंभीर रूप से झुलस गया वहां मौजूद ग्रामीणों के सहयोग से बिजली मिस्त्री को चरपोखरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया लेकिन चिकित्सकों ने चिंताजनक स्थिति होने के कारण आरा सदर अस्पताल भेज दिया। बिजली कर्मी चांदडिहरी गांव निवासी गिरजा सिंह का 30 वर्षीय पुत्र आनंद कुमार है जो काफी दिनों से बगुसड़ा सब स्टेशन के माध्यम से बिजली मिस्त्री का कार्य करता था। परिजनों के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार आनंद जैतपुरा फिटर में आई तकनीकी खराबी को ठीक करने के लिए बिजली के खंभे के ऊपर चढ़ा था कि अचानक करंट प्रवाहित की वजह से झटका लगा वह नीचे गिर गया। जिससे बुरी तरह से झुलस गया जिससे बिजली मिस्त्री के परिवार में अफरा- तफरी का माहौल मचा हुआ है