तरारी विधानसभा अंतर्गत पीरों – तरारी नहर सड़क के गड्ढे में तब्दील हो जाने से लोगों को पैदल चलने में भी मुश्किल हो रहा है। इस सड़क के संबंध में लोगों ने स्थानीय विधायक सुदामा प्रसाद को कई बार अवगत कराया गया है लेकिन निर्माण कार्य की दिशा में कोई पहल नहीं हुआ।
इस समय क्षेत्र के जनता सोशल मीडिया पर सड़क के बारे में खूब चर्चा कर रहे है। कई लोगों ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि सात वर्षो से स्थानीय विधायक क्षेत्र के सड़कों पर कोई ध्यान नहीं दिए है। इनके क्षेत्र के कई सड़के गड्ढे में तब्दील हो चुकी है। बरसात के मौसम में तो इन सड़कों पर वाहन तो क्या पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है।
पीरो – तरारी नहर सड़क की बदहाल स्थिति को देखकर ग्रामीण जनता स्थानीय प्रतिनिधि को कोसते हुए नजर आ रहे है जबकि पीरो से तरारी नहर सड़क की दूरी 15 किलोमीटर है। सड़क निर्माण नहीं होने से लोगों को पीरो, फतेहपुर बाजार, कुरमुरी, चंदा , बंधवा होते हुए तरारी जाना पड़ता है। गड्ढे में तब्दील इस सड़क से लोग आना जाना छोड़ दिए है। दूसरे मार्ग से लोग प्रखंड मुख्यालय आते और जाते है।