चरपोखरी प्रखंड अंतर्गत बरनी गांव के समीप बाइक के आमने सामने टक्कर में 2 लोग जख्मी हो गए। जख्मी तेतरिया गांव निवासी स्वर्गीय लाल जी भगत के 70 वर्षीय पुत्र हरिहरनाथ भागवत तथा एकौनी गांव निवासी ददन शाह के 25 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार बताए जाते हैं।
घटना तब हुई जब हरिहरनाथ भगत अपने गांव तेतरिया से चरपोखरी किसी कार्य के लिए आ रहे थे तो चरपोखरी के तरफ़ से जा रहे बाइक चालक दीपक कुमार से टक्कर हो गई जिसमें दोनों जख्मी हो गए। वहां मौजूद वार्ड प्रतिनिधि राम प्रताप सिंह के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चरपोखरी लाया गया लेकिन दीपक कुमार की हालत नाजुक होने के कारण चिकित्सकों के द्वारा आरा सदर अस्पताल भेज दिया गया। वही हरिहरनाथ भगत को इलाज कर घर भेज दिया गया