Bakwas News

भगवान भास्कर के प्रथम वर्षगांठ पर विशाल भंडारा का आयोजन

बिक्रमगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत निज ग्राम जोन्ही में भगवान भास्कर के प्रथम वर्षगांठ पर विशाल भंडारा का आयोजन किया गया । आपको बताते चलें कि एक वर्ष पूर्व में भगवान भास्कर के मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा भारत के महान मनीषी संत श्री श्री 1008 श्री त्रिदंडी स्वामी जी महाराज के परम शिष्य श्री लक्ष्मी प्रपन्न जीयर स्वामी जी महाराज के सानिध्य में संपन्न हुआ था । उसी के उपलक्ष्य में एक वर्ष होने के उपरांत भगवान भास्कर का प्रथम वर्षगांठ ग्रामीणों के सहयोग से हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । जिस आयोजन में आचार्य विवेक पांडेय द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ मुख्य यजमान जोन्ही पैक्स अध्यक्ष सह काराकाट जिला परिषद 22 के भावी प्रत्याशी अरुण दुबे एवं उनकी पत्नी पिंकी देवी के द्वारा भगवान भास्कर,नगर की कुलदेवी समेत सभी देवी देवताओं का पूजन अर्चन किया गया । उसके उपरांत पूजन, अर्चन,हवन एवं ध्वजारोहण किया गया । साथ ही साथ उसके उपरांत विशाल भंडारा का आयोजन किया गया । जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने भगवान भास्कर के प्रथम वर्षगांठ का महाप्रसाद ग्रहण किया । मौके पर नगर के डॉ नागेंद्र झा महिला महाविद्यालय बिक्रमगंज के संस्थापक सचिव सह भारतीय जनता पार्टी के वरीय नेता डॉ बलिराम मिश्रा, काराकाट पूर्व विधायक राजेश्वर राज , ब्राह्मण समाज सेवा संघ शाहाबाद रोहतास के मार्गदर्शक नन्दजी पांडेय,प्रकाश तिवारी,पिंटू तिवारी,दशरथ मिश्रा,श्रीकांत गिरी उर्फ शिशु बाबा,सुधीर पाण्डेय(मास्टर),मनोज तिवारी,प्रियरंजन दुबे उर्फ बड़क बाबा,बलिराम मिश्रा ,राकेश मिश्रा ,बड़क बाबा,गोदइल बाबा,विकाश तिवारी,रजनी कान्त तिवारी, पं. शेषनाथ तिवारी,हरेराम तिवारी , समेत हजारों की संख्या अनुमंडल क्षेत्र से आए अन्य जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे ।

Leave a Comment