बिक्रमगंज शहर के विख्यात एवं मनोकामना पूर्ण मंदिर मां आस्कामिनी मंदिर के प्रांगण में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मां आस्कामिनी स्थापना दिवस के पावन अवसर पर 21 मार्च से श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है । जो 28 मार्च को पूजन,हवन एवं विशाल भंडारा के साथ श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन संपन्न होगा । इसकी जानकारी देते हुए मां आस्कामिनी मंदिर के अध्यक्ष सह महंथ गया प्रसाद सिंह ने बताया कि मां के प्रांगण में 21 मार्च से राष्ट्रीय कथा वाचक श्री ब्रजकिशोर चंद्र शास्त्री जी के द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का रसपान कराया जाएगा । जिसका समापन हवन,पूजन एवं विशाल भंडारा 28 मार्च को होगा । श्री सिंह ने बताया कि श्रीमद् भागवत कथा का प्रारंभ 3 बजे से संध्या 7 बजे तक संपन्न होगा । उन्होंने स्थानीय नगर समेत आसपास के लोगों से श्रीमद् भागवत कथा में उपस्थित होने के लिए आग्रह किया । उन्होंने श्रोताओं से आग्रह करते हुए कहा कि श्रीमद् भागवत कथा में उपस्थित होकर पुण्य के भागी बने ।