Bakwas News

अंतराष्ट्रीय मैथमेटिक्स ओलंपियाड में द डीपीएस के बच्चों ने लहराया परचम

जीत का जुनून और दिल में कुछ कर गुजरने की तमन्ना हो तो आदमी अपनी ताकत से फौलाद का भी बल निकाल सकता है।अंतर्राष्ट्रीय मैथमेटिक्स ओलंपियाड (IMO) के परीक्षा परिणाम में द डिवाइन पब्लिक स्कूल धावां बिक्रमगंज के विद्यार्थियों ने सफलता की नई गाथा लिख डाली है। इस बार कुल 140 विद्यार्थियों ने इस विषय की परीक्षा के दूसरे चरण के लिए क्वालीफाई किया है।कुल 5 विद्यार्थी ऐसे रहे जो अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर टॉप 10 में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे। कक्षा सातवीं के अंश कश्यप 98.33 परसेंटेज के साथ अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर दूसरा रैंक लाने में कामयाब रहे। सभी विजेताओं को विद्यालय की प्रातःकालीन सभा में आकर्षक पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस प्रकार गणित ओलंपियाड की परीक्षा में साल दर साल अप्रत्याशित बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। पिछले वर्ष जहां दूसरे चरण के लिए क्वालीफाई करने वालों की संख्या 58 थी, वहीं इस बार यह संख्या दुगुने से भी ज्यादा बढ़कर 140 हो गई। कक्षा सातवीं से सबसे ज्यादा 40 बच्चे क्वालीफाई किये। विद्यालय के सह निदेशक अखिलेश कुमार ने कहा कि मजबूत इच्छाशक्ति में यदि दृढ़ संकल्प की शक्ति जुड़ जाती है तो फिर सफल होने से कोई नहीं रोक सकता। किसी भी लक्ष्य की प्राप्ति के लिए परिश्रम आवश्यक है। भविष्य में यदि डॉक्टर, इंजिनीयर बनना है तो आज परिश्रमी होना है। आज मुझे यहां अनेक ऐसे विद्यार्थी दिखाई दे रहे हैं जो भविष्य में एयरलाइन्स के मालिक बनेंगे।जब वे जहाज पर उड़ेंगे तो मैं गर्व से कहूँगा कि देखो मेरा विद्यार्थी आसमान का सीना चीरकर सफलता की उड़ान भर रहा है।उन्होंने सभी विद्यार्थियों को मेहनत बढ़ाने के लिए संकल्पित किया।
नाम अंतराष्ट्रीय स्तर
अंश कश्यप 02
मनीष पाल 06
अनुराग कुमार 08
आदित्य कुमार 10
जितांशु कुमार 10

CHANDRAMOHAN CHOUDHARY
Author: CHANDRAMOHAN CHOUDHARY

Bio*

Leave a Comment